Blog

  • सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं बिना बुलाए शादी में मेहमान बन गया

    सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं बिना बुलाए शादी में मेहमान बन गया

    संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक संत कबीरनगर के दौरे पर पहुंचे। यहाँ वह सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे। यहाँ स्वयं के अचानक पहुँचने पर चुटकी लेते हुए कहा, ”मै बिना बुलाये शादी में मेहमान बन गया।”

    दरअसल, जब योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे तो वहां गोरखपुर का भी एक लड़का जिसकी शादी हो रही थी। इसे साझा करते हुए और लड़के की ओर देखते हुए चुटकी लेने के अंदाज में कहा, ”तुमने अपने शादी का कार्ड नहीं दिया, लेकिन सरकार की योजना मुझे यहां खींच लाई। मैं बिना बुलाए मेहमान की तरह आपकी शादी में शामिल हो गया।”

    इस दौरान योगी ने नवदंपत्तियों से पूछा कि किसी की बारात में इतनी संख्या आती है। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर समेत समाज का हर तबका भी यहाँ है। इतनी भीड़ मैंने बरात में देखी ही नहीं है, लेकिन सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से इन गरीब बालिकाओं के शादी-विवाह के कार्यक्रम पर ईश्वर संत कबीर की कृपा और डबल इंजन सरकार का प्रभाव है। कबीर महोत्सव के अवसर पर मगहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दहेज मुक्त 600 बालक-बालिकाएं दांपत्य जीवन में जुड़ रही हैं। हर जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च कर रही है।

    मुख्यमंत्री ने कबीर महापरिनिर्वाण स्थली पर बने मंदिर पर चढ़ाई चादर

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संत कबीरनगर में थे। यहां कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली पर गए। उन्होंने यहां पुष्प अर्पित किए और चादर भी चढ़ाई।

    यहां मुख्यमंत्री के साथ सांसद इंजी. प्रवीण निषाद, कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक अंकुर राज तिवारी, घनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, अष्टभुजा शुक्ला, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

  • निजी और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर डीएम की नजर टेड़ी

    निजी और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर डीएम की नजर टेड़ी

    – प्राइमरी व बेसिक स्कूलों के सत्यापन के लिए अधिकारियों को नामित न करने पर बीएसए को लगाई फटकार

    झांसी। तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने निजी और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।

    जिलाधिकारी भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने मूल कार्यों में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें। भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करें।

    उन्होंने बताया कि धारा145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने धारा 24, सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें गंभीरता से लिया और मौके पर संयुक्त टीम को रवाना करते हुए निर्देश दिए की जांच आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

    जिलाधिकारी ने पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देशों के क्रम में अधिकारियों को प्राइमरी एवं बेसिक स्कूलों के सत्यापन हेतु नामित किया जाना था, परंतु बीएसए द्वारा स्कूल की सूची अधिकारियों उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अधिकारियों को विद्यालयों की सूची देते हुए विद्यालयों का सत्यापन करने के निर्देश दिये।

  • भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी

    भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी

    हरदोई। जनपद में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी एवं गरीबों की जमीन पर आयी अवैध शिकायतों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में सरकारी एवं गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

    जिलाधिकारी ने कानूनगों और लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में अवैध भूमि कब्जों एवं अन्य शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें। सरकारी भूमि पर अगर भूमाफियों द्वारा फसल लगायी गयी है तो उसे ट्रैक्टर से जुतवा कर खाली कराया जाय। जनपद में किसी सरकारी एवं गरीब की जमीन व मकान पर कब्जा नहीं होने दिया जायेगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

    जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अपने हल्के के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें और अगर किसी बूथ पर पेयजल, बिजली, रैम्प आदि की व्यवस्था में कमी दिखें तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत करायें।

    जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक करें। पुलिस अधीक्षक केशव गोस्वामी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भूमाफियों के साथ-साथ क्षेत्र के दबंग, आसामाजिक, अपराधी तत्वों की गतिविधियों के सम्बन्ध में प्रत्येक दिन गांव के चौकीदार और बीट सिपाहियों के माध्यम से जानकारी लेते रहें। समय-समय पर ऐसी अपराधियों की थाने पर हाजिरी भी लें।

  • उप्र बजट सत्र : विधायकों के निधन पर शोक प्रस्ताव, विधान सभा 5 फरवरी तक स्थगित

    -पांच फरवरी को सुबह योगी कैबिनेट की बैठक के बाद पूर्वाह्न 11 बजे विधान सभा में पेश होगा बजट

    लखनऊ। उप्र विधान मण्डल का बजट सत्र के दूसरे दिन शनिवार को विधान सभा में दो विधायक और छह पूर्व विधायकों के निधन पर नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री समेत सभी दलीय नेताओं और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। अंत में पूरे सदन ने मौन रखकर अपनी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के प्रति व्यक्त की। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

    शोक प्रस्ताव रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे बीच के वरिष्ठ सदस्य मानवेन्द्र सिंह दो बार विधानसभा सदस्य के रूप में चुने गए। 2017 में पहली बार विधान सभा पहुंचे। 2022 में भी वह चुनकर आए। वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। नेता सदन ने कहा कि वह विधान सभा की विभिन्न कमेटियों में भी रहे हैं। वह जिला पंचायत अध्यक्ष शाहजहांपुर भी रहे। प्रदेश और हमारी पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी कमी सदैव बनी रहेगी। उनके परिवार के प्रति अपनी एवं सदन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। पीठ से आग्रह है कि उनकी संवेदनाएं शाेक संतप्त परिवार तक प्रेषित की जांए।

    इसके बाद मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के गैसड़ी से विधायक शिवप्रताप यादव (73) के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक के रूप में अपने जीवन का शुभारंभ किया। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने बढ़चढ़कर कार्य किया। शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता के लिए शिव प्रताप यादव ने पूरे जीवन कार्य किया। उनके जाने से हम सब ने एक अच्छा राजनीतिक और समाज सेवी खो दिया है।

    नेता सदन ने पूर्व विधायकों आजमगढ़ के मोबीन अहमद आजमी, आगरा के सतीश चंद्र, बहराइच के जटाशंकर सिंह, लखनऊ के मो. इरशाद खां, सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक अलीगढ़ के जगदीश गांधी और मुजफ्फर नगर के डॉ. सुरेश संगल के निधन पर शोक संवेदनाए व्यक्त कीं।

    नेता सदन के बाद मुख्य विपक्ष दल के नेता मनोज पांडेय ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अपूर्णीय क्षति बताया। साथ ही पीठ से शोकाकुल परिवार तक अपनी संवेदनाएं भेजने का आग्रह किया। इसके अलावा विधान सभा में कांग्रेस की नेता विधान मण्डल दल आराधाना मिश्रा मोना, सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर, जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया समेत अन्य दलीय नेताओं ने नेता सदन के बयान से खुद को संबद्ध करते हुए शोक व्यक्त किया। अंत में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोकसंवेदनाएं व्यक्त कीं और दो मिनट का मौन रखने के उपरांत सोमवार पांच फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

    पांच फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पांच फरवरी को बजट पेश करेगी। बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना विधान सभा पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत करेंगे। योगी सरकार उप्र के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी।

  • कागज पर सड़क! 27 लाख गए डकार, अब लटकी तलवार

    कागज पर सड़क! 27 लाख गए डकार, अब लटकी तलवार

    – 1.95 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे 27 लाख

    – जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के जिम्मेदार तीन अधिकारियों के विरूद्ध प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

    मीरजापुर। जमीन पर भ्रष्टाचार की उखड़ती परते योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की याद दिला रही हैं। नगर विधानसभा मीरजापुर के कोन विकास खंड में पीडब्लूडी विभाग की ओर से बनाई गई 1.95 किलोमीटर की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। विभागीय जांच में फर्जी सड़क बनाने की बात सही पाई गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिम्मेदार तीन अधिकारियों के विरूद्ध प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।

    चिंदलिक से टेढ़वा तक एक किलोमीटर और मल्लेपुर से यादव बस्ती में 0.95 किलोमीटर सड़क पास हुआ। निर्माण कार्य के लिए 27 लाख रुपए की स्वीकृति भी हो गई। 24 जून 2021 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसका शिलान्यास किया था और सड़क के किनारे शिलापट्ट भी लगा दिया लेकिन अधिकारियों ने कागज पर ही सड़क निर्माण कार्य को पूरा दिखा दिया। इस कार्य में विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार का भरपूर सहयोग किया और सड़क बने बिना ही भुगतान भी कर दिया।

    जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 2021-22 में दोनों संपर्क मार्ग का निर्माण स्वीकृत किया गया था। जांच में शिकायत सही पाई गई। सड़क निर्माण हुए बिना ही भुगतान करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता सुशील कुमार और अधिशासी अभियंता सुनील दत्त जिम्मेदार हैं। इन सभी पर कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है।

  • लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे रालोद और सपा

    लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे रालोद और सपा

    – 12 फरवरी को मेरठ से छपरौली जाएंगे रालोद कार्यकर्ता

    – पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यकों को साधेगी सपा

    मेरठ। समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तर प्रदेश में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए दोनों ही दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शनिवार को दोनों दलों के नेताओं की मासिक बैठकों में कई निर्णय लिए गए।

    राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक शनिवार को मॉल रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। इस बैठक में बूथ, सेक्टर कमेटी के साथ ही एक माह की गतिविधियों की समीक्षा हुई। इसके साथ ही 12 फरवरी को छपरौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण पर होने वाली जनसभा की तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि रालोद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की छपरौली में प्रतिमा स्थापित हो रही है। जिसका अनावरण 12 फरवरी को होगा। इस अवसर पर पूरे देश से राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठनों के लोग आ रहे हैं। मेरठ से भी बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने रालोद की बूथ और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और प्रत्येक बूथ पर कमेटी को मजबूत करे। जिस तरह अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाना है, उसी शिद्दत से गठबंधन के प्रत्याशी को भी चुनाव लड़ाना है। बैठक में युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, छात्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बालियान, संजय पनवाडी, नरेंद्र खजूरी, सतीश त्यागी, रणवीर दहिया, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोइया, जिला पंचायत सदस्य अजीत चौधरी, रतन सिंह, भूरा चिंदौडी, विकास, दीपक तोमर आदि उपस्थित रहे।

    समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जेल रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पीडीए (पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक) पर पकड़ मजबूत करने पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पिछडा, दलित और अल्पसंख्यकों पर पकड़ मजबूत बनानी है। इसके लिए हर घर, हर गांव में जाकर कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा। ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

    महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि हर कोई आपसी मतभेद और मनभेद भुलाकर इस चुनाव में पूरे मन से सहयोग दे। क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही और चूक पांच साल पीछे धकेल देगी। बैठक में कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मृदुला यादव, रविंद्र प्रेमी, हरप्रीत आहूजा आदि उपस्थित रहे।

  • इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने पर यशस्वी के घर जश्न

    इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने पर यशस्वी के घर जश्न

    भदोही एवं गृहनगर सुरियावां में लोगों ने बैंडबाजे के साथ मनाया जश्न

    पिता भूपेंद्र जायसवाल बोले यह उपलब्धि यशस्वी की मेहनत का कमाल

    भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के युवा क्रिकेट यशस्वी जायसवाल की सफलता में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट मैच में युवा फ़िरकी यशस्वी ने दोहरा शतक लगाया है। जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर गृहनगर और घर पर जश्न का माहौल है। लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटने के साथ भांगड़ा डांस भी किया।

    भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावांनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम के विरुद्ध शानदार लम्बी पारी खेलते हुए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इसके बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है।

    यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि मेरे परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है, यह उनके लिए बड़े ही गर्व और गौरव की बात है कि उनके बेटे ने दोहरा शतक जड़ा। वह बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। अपनी पेंट की दुकान में बैठ कर पिता मोबाइल पर खुद बेटे का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देख रहे थे।

    भूपेंद्र ने कहा कि हमारे उप्र के लिए यह गौरव की बात है कि एक हीरा मिला है। यशस्वी प्रदेश और भदोही नाम रौशन कर रहा है। हमारे जनपद और घर में उसकी इस उपलब्धि पर ख़ुशी का माहौल है। यह उसकी मेहनत और क़ाबिलियत का परिणाम है। यशस्वी के नगर के रहने वाले लोगों ने इस मौके पर जमकर पटाखे फोड़े और डांस किया। उत्साहित लोगों का कहना है कि हम सभी के लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि यशस्वी ने शानदार पारी खेली है और सबका मान बढ़ाया है। यह भदोही और देश के लिए गौरव की बात है।

  • हार हमारी कमजोरियों को परखने का एक मौका है: शारजाह वॉरियर्स कोच जेपी डुमिनी

    हार हमारी कमजोरियों को परखने का एक मौका है: शारजाह वॉरियर्स कोच जेपी डुमिनी

    अबू धाबी। शारजाह वॉरियर्स को शुक्रवार को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईएलटी20 मैच में एमआई अमीरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

    वकार सलामखिल गेंद से एमआई अमीरात के हीरो रहे, लेकिन अंत में, सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की बदौलत अमीरात ने 11.1 ओवर में 130 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया।

    हार के बाद शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कहा, “टूर्नामेंट में आपके सामने हमेशा चुनौतियां आती रहती हैं। ये क्षण आपकी टीम और उनके चरित्र को परिभाषित करने वाले हैं। मैं उन्हें हमेशा एक उपहार के रूप में देखता हूं। दुर्भाग्य से, हम पिछली रात पिछड़ गए, लेकिन यह हमें अपनी लचीलेपन का परीक्षण करने का एक शानदार अवसर देता है क्योंकि हम टूर्नामेंट के वास्तविक महत्वपूर्ण भाग के लिए संयोजन बनाते हैं।”

    छह मैचों में तीन जीत ने शारजाह वॉरियर्स को प्लेऑफ़ में जगह बनाने का मौका दिया है, दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज को यकीन है कि उनकी टीम इसे हासिल करेगी, उन्होंने कहा, “हम अभी भी खुद को अंतिम चार में पहुंचने का अच्छा मौका दे रहे हैं। हमारे लिए, वास्तव में, यह गति पाने की कोशिश करने और उससे आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है।”

    उन्होंने आगे कहा, “हमें जल्दी से बदलाव लाना चाहिए। हमारे पास एक दिन का ब्रेक है और फिर हम रविवार और सोमवार को बैक-टू-बैक गेम खेलते हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम एक बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं और इसे टूर्नामेंट के बैकएंड में ले जा सकते हैं।”

    डुमिनी ने भी आईएलटी20 की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा, “आईएलटी20 टूर्नामेंट में दुनिया भर से अलग-अलग खिलाड़ी अद्भुत प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह न केवल टी20 क्रिकेट के लिए, बल्कि समग्र रूप से वैश्विक क्रिकेट के लिए एक शानदार दृश्य है।”

  • अमेजन के 50 मिलियन शेयर अगले साल बेचेंगे जेफ बेजोस

    अमेजन के 50 मिलियन शेयर अगले साल बेचेंगे जेफ बेजोस

    नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन (5 करोड़) शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर अमेजन के इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर है।

    अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के एक फाइलिंग में दी जानकारी के अनुसार अमेजन के अरबपति संस्थापक के पास अधिकतम 50 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी। एसईसी फाइलिंग के मुताबिक जेफ बेजोस अमेजन स्टॉक के करीब एक अरब शेयरों के मालिक हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद अमेजन के शेयर में शुक्रवार को करीब 8 फीसदी का उछाल देखा गया।

    कंपनी की एक नई वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन के शेयरों की यह बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू हुई थी, जो 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 फीसदी की उछाल के साथ 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी।

    उल्लेखनीय है कि जेफ बेजोस ने 1994 में ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की स्थापना की थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार बेजोस वर्तमान में 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

  • लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग, कारगिल रहा बंद, लेह में निकाली रैली

    कारगिल। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और अन्य मांगों को लेकर शनिवार को कारगिल जिले में पूर्ण बंद रहा जबकि लेह जिले में विरोध रैली निकाली गई। इन विरोध-प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख के मुद्दे पर चर्चा के लिए 19 फरवरी को नई दिल्ली में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आहूत की है।

    लद्दाख में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, छात्र संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) और लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने अपनी मांगों को लेकर कारगिल बंद और लेह चलो का आह्वान किया था। उनकी प्रमुख मांगों में लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा उपाय, शीघ्र नौकरी भर्ती प्रक्रिया समेत अन्य मांगें हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार कारगिल जिले में पूर्ण बंद रहा और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, अन्य निजी कार्यालय बंद रहे। इसी तरह लेह एपेक्स बॉडी के तहत लेह में एक विरोध रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

    केडीए के सदस्य सज्जाद हुसैन कारगिली ने कहा कि चार मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। सरकार को लद्दाख के लोगों की बात सुननी चाहिए और बिना किसी देरी के उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।