Blog

  • सीबीआई ने कोर्ट में बताया -नियुक्ति भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड पार्थ चटर्जी ही थे, तय करते थे सबकी भूमिका

    सीबीआई ने कोर्ट में बताया -नियुक्ति भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड पार्थ चटर्जी ही थे, तय करते थे सबकी भूमिका

    कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आखिरकार अलीपुर कोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौपी है। इस मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की भूमिका के बारे में खास तौर पर बताया गया है। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद पार्थ चटर्जी है । हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए वह पर्दे के पीछे से सारा खेल खेलते थे। किसे किस पद पर नियुक्त किया जाएगा, किसे किस पद से हटाया जाएगा, ये पार्थ तय करते थे लेकिन वह हर चीज की योजना इस तरह से बनाते थे कि वह खुद ”पिक्चर” में न हों।

    पार्थ की जमानत मामले पर शनिवार को अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। यहीं पर सीबीआई ने जमानत का विरोध किया था और कहा था कि पार्थ शिक्षा संबंधी मामलों में किसे नियुक्त किया जाएगा और किसे हटाया जाएगा, इस प्रक्रिया को नियंत्रित करते थे। जिन लोगों ने इस काम में उनकी मदद नहीं की, उन्हें पूर्व शिक्षा मंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्हें पद से हटा दिया गया।

    सीबीआई के मुताबिक, पार्थ ने अपने घर पर बैठकें कीं और कई लोगों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। केंद्रीय एजेंसी के वकील ने कोर्ट से कहा, ””पार्थ भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त थे। वह इस तरह से अपराध करते थे कि सामने न आए।”” यदि डॉक्टर गलती करता है तो मरीज को नुकसान होता है। लेकिन जिस तरह के अयोग्य शिक्षकों को रुपये लेकर नियुक्त किया गया है, उससे समाज किस दिशा में जायेगा, यह ठीक नहीं है।

    हालांकि, पार्थ के वकील ने सीबीआई के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ””सीबीआई की दूसरी चार्जशीट में भी पार्थ का नाम नहीं था। तीसरे में, सीबीआई ने एसएससी की एक महिला को मास्टरमाइंड बताया और अब पूर्व शिक्षा मंत्री को लपेट रहे हैं।

  • रिमांड मिलने पर ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुरू की पूछताछ

    रिमांड मिलने पर ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुरू की पूछताछ

    रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से लेकर शनिवार को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू कर दी है।

    उल्लेखनीय है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर दो फरवरी को ईडी कोर्ट ने तीन फरवरी से पांच दिनों तक हेमंत सोरेन को ईडी रिमांड पर भेजा दिया था।

    कोर्ट ने ईडी को पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया था। साथ ही किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने को भी कहा था। इसके अलावा कोर्ट ने पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को परिवार के सदस्य और वकील से मुलाकात करने की छूट दी थी। मुलाकात की अवधि 30 मिनट निर्धारित है।

  • अरविंद केजरीवाल के घर दोबारा पहुंची पुलिस

    अरविंद केजरीवाल के घर दोबारा पहुंची पुलिस

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम दूसरे दिन इस संबंध में आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के घर नोटिस लेकर पहुंची। इससे पहले शुक्रवार शाम को भी दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची थी। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने अपराध शाखा के एसीपी पंकज अरोड़ा से नोटिस को लेकर तीखी बहस भी की।

    दरअसल, गत 27 जनवरी को अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर यह आरोप लगाया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय में मंत्री आतिशी, विधायक दुर्गेश पाठक व अन्य ने प्रेस वार्ता कर इस आरोपों को दोहराते हुए कहा था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के हर एक विधायक को 25-25 करोड़ देने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा था कि इसकी उनके पास ऑडियो क्लिप है, जिसे सही वक्त आने पर जारी किया जाएगा। मंत्री आतिशी ने कहा था कि सभी विधायकों ने इस ऑफर को साफ मना कर दिया है। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए हैं लेकिन हर बार असफल हुए हैं। हमारे सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़े हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।

    आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली के सांसद व विधायकों ने 30 जनवरी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। अब इस संबंध में जांच में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को ये दोनों अपने घर पर नहीं मिले थे। जिस वजह से पुलिस टीम लौट आई थी। आज दोबारा नोटिस देने के लिए टीम पहुंची है।

  • संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा- आतंकी संगठन टीटीपी को तालिबान और अलकायदा का मिल रहा समर्थन

    इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देने में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अफगान तालिबान, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों से समर्थन मिल रहा है।

    एक रिपोर्ट में यह जानकारी अलकायदा, तालिबान निगरानी टीम की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति को सौंपी गई 33वीं रिपोर्ट से सामने आई है। पाकिस्तान के विरुद्ध प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीपीपी को मिल रहे सहयोग में न केवल हथियार और उपकरण शामिल हैं, बल्कि उसे सक्रिय बुनियादी समर्थन भी मिल रहा है।

    पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार टीटीपी के प्रति अफगान तालिबान के उदासीन रवैये को लेकर इस्लामाबाद निराशा व्यक्त कर चुका है। टीटीपी ने 2023 के मध्य में खैबर पख्तूनख्वा में एक नया अड्डा बनाया, जहां बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात रहे कि पाकिस्तानी सीमा पर आए दिन टीटीपी समर्थित आतंकियों के हमले से पाक सेना के जवान मारे जा रहा हैं।

  • जहाज को निशाना बनाकर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल दागी

    जहाज को निशाना बनाकर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल दागी

    यरुशलम,। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में लाइबेरिया के झंडा लगे एक कंटेनर जहाज को निशाना बनाकर दो बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला।। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। हूती विद्रोहियों ने ऐसे वक्त मिसाइल दागी है, जब अमेरिका ने उन्हें निशाना बनाकर हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

    मध्य-पूर्व के जलमार्गों की सुरक्षा से जुड़े ब्रिटिश सैन्य समूह यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि यह हमला यमन के एक बंदरगाह शहर होदेइदा के पश्चिम में हुआ, जिस पर लंबे समय से विद्रोहियों का कब्जा है। समूह ने कहा कि चालक दल और जहाज सुरक्षित है।

    अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कंटेनर जहाज की पहचान कोई के रूप में की। फिलहाल हूती ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। निजी सुरक्षा फर्म एंब्रे ने बुधवार रात बताया कि लाल सागर और अदन की खाड़ी के बीच बाब अल-मंडेब जलसंधि के पास, एक जहाज को मिसाइल से निशाना बनाया गया।

    हमास के खिलाफ गाजा में इजराइल के हमले को लेकर नवंबर से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों को बार-बार निशाना बनाया है। हमले की वजह से एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच वैश्विक व्यापार के प्रमुख जल मार्ग में जहाजों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

  • अमेरिका के मध्य पेनसिल्वेनिया के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

    अमेरिका के मध्य पेनसिल्वेनिया के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

    वेस्ट कैलन। अमेरिका के मध्य पेनसिल्वेनिया के पास वेस्ट कैलन में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान सवार एकमात्र पायलट की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1ः30 बजे वेस्ट कैलन में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    एनबीसी न्यूज ने वेस्ट कैलन टाउनशिप पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में पायलट सैम गानो के मरने की पुष्टि की है। ऑक्टोरा एरिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधीक्षक डॉ. स्टीवन लेवेर ने वेबसाइट पर घोषणा की है कि गानो स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष थे। गानो ने 26 वर्ष तक स्कूल बोर्ड के सदस्य के रूप में ओक्टोरारा समुदाय की सेवा की।

  • पाकिस्तान का बलूचिस्तान बम और ग्रेनेड हमलों से दहला

    पाकिस्तान का बलूचिस्तान बम और ग्रेनेड हमलों से दहला

    क्वेटा,। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार को कम से कम 10 जगह बम और ग्रेनेड से हमला किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने कई पुलिस स्टेशनों और उपायुक्त कार्यालयों को निशाना बनाया। हमले में एक पुलिस अधिकारी और एक जेल वार्डन सहित छह लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा समेत पूरे बलूचिस्तान में कम से कम 10 स्थानों पर बम और ग्रेनेड से हमला किया गया।

    क्वेटा के एसएसपी (ऑपरेशंस) जवाद तारिक के अनुसार, क्वेटा के स्पिनी इलाके में सीपीईसी रोड पर फुटपाथ पर रखा एक बम फट गया। इससे एक राहगीर की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, शक्तिशाली विस्फोट से प्रांतीय राजधानी के कई इलाके दहल गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के समय बम के करीब होने के कारण पीड़ित का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। मृतक की पहचान 84 वर्षीय अब्दुल खालिक शाह के रूप में हुई।

    एसएसपी तारिक ने कहा कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में लगभग आठ किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। क्वेटा के बाहरी इलाके के पास एक अन्य हमले में एक सहायक उप निरीक्षक गुलाम रजा घायल हो गए। अज्ञात हमलावरों ने शालकोट पुलिस स्टेशन पर हथगोला फेंका। हथगोला पुलिस स्टेशन के प्रांगण में फट गया। इससे थाने की इमारत और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल पुलिस अधिकारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    मस्तुंग में केंद्रीय जेल पर हथगोले से हमला किया गया। यह हथगोला जेल के अंदर फट गया। इससे इमारत को नुकसान पहुंचा। हमले में जेल वार्डर घायल हो गया। क्वेटा, खुजदार और तुरबत में हुए हमलों में पीएमएल-एन और नेशनल पार्टी के कार्यालयों और बीएनपी-एम और जेयूआई-एफ के संयुक्त कार्यालय को ग्रेनेड से निशाना बनाया गया। धादर और पंजगुर में उपायुक्तों के कार्यालयों को भी हथगोले से निशाना बनाया गया।

    रिपोर्ट के अनुसार, काछी डिप्टी कमिश्नर के घर पर हुए एक अन्य ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। तुरबत बाजार इलाके में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि पुलिस और एफसी चौकियों पर ग्रेनेड भी फेंका गया। अज्ञात हमलावरों ने हब सिटी पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया। पाकिस्तान तट रक्षक कार्यालय के गेट से एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। हमलों के बाद बलूचिस्तान सरकार ने पूरे प्रांत के सभी शहरों और कस्बों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

    पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा कि हमलों का संज्ञान लेते हुए बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक और मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीनेटर समीना मुमताज जेहरी ने आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है और जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है।

  • भारत के साथ बिजली व्यापार समझौते पर नेपाली सुप्रीम कोर्ट का कारण बताओ नोटिस

    भारत के साथ बिजली व्यापार समझौते पर नेपाली सुप्रीम कोर्ट का कारण बताओ नोटिस

    काठमांडू। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने भारत के साथ हुए दीर्घकालिक विद्युत व्यापार समझौते को लेकर नेपाल सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    मुख्य विपक्षी दल नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के करीबी सूर्यनाथ उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस विद्युत समझौते पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस नहकुल सुवेदी ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार 15 दिनों के भीतर इस समझौते के संदर्भ में लिखित जवाब दाखिल करे।

    याचिका में कहा गया है कि नेपाल-भारत के बीच हुए दीर्घकालिक विद्युत व्यापाल समझौते में सिर्फ बिजली खरीद-बिक्री की ही बात नहीं है बल्कि जलविद्युत परियोजना के जरिए इसके उत्पादन और ट्रांसमिशन लाइन निर्माण की भी बात कही गई है।

  • हरियाणा में 14 जिलों के एडीसी और 30 शहरों के एसडीएम बदले

    22 आईएएस और 94 एचसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर

    13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद के सीईओ व पालिका आयुक्त भी शामिल

    चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को प्रदेश में 22 आईएएस व 94 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बदले गए अधिकारियों में 14 जिलों के एडीसी, 30 शहरों के एसडीएम और 13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसी तरह से कई जिला पालिका आयुक्त व जिला परिषद के सीईओ भी बदले हैं।

    लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग की ओर से अधिकारियों के तबादलों के निर्देश सरकार को दिए गए हैं। गृह जिलों, एक ही जगह तीन साल से अधिक कार्यरत अधिकारियों की बदली के अलावा उन अधिकारियों को फील्ड से हटाने के निर्देश दिया गया है, जिनके रिटायरमेंट नजदीक है।

    सरकार ने कांफैड के एमडी सुजान सिंह को स्टेट ट्रांसपोर्ट का निदेशक बनाया गया है। डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को पंचकूला व डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को पलवल का एडीसी बनाया गया है। स्वप्न रविंद्रा पाटिल को नगर निगम फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है। साहिल गुप्ता अब जींद, डॉ. वैशाली शर्मा कुरुक्षेत्र, अखिल पिलानी करनाल, अनुपमा अंजलि रेवाड़ी व वैशाली सिंह रोहतक की एडीसी होंगी। डॉ. बलप्रीत सिंह को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है।

    रेणु सोगन गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक होंगी। साथ ही, उन्हें गुरुग्राम में शहरी संपदा की निदेशक का भी कार्यभार सौंपा है। प्रदीप सिंह को नूंह, दीपक बाबूलाल कारवां को महेंद्रगढ़, पंकज को पानीपत, सी. जयश्रद्धा को कैथल, हर्षित कुमार को भिवानी व राहुल मोदी को फतेहाबाद का नया एडीसी लगाया है। इसी तरह से आईएएस सोनू भट्ट को साऊथ गुरुग्राम का एसडीम लगाया है। उन्हें श्रीमाता शीतला देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ की भी जिम्मेदारी दी है।

    विवेक आर्य अब गोहाना के नये एसडीएम होंगे। उन्हें गोहाना शुगर मिल का एमडी भी लगाया है। यश जलुका को नारायणगढ़ का एसडीएम और यहां की शुगर मिल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी अश्विनी गुप्ता को एचएसआईआईडीसी का एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर लगाया है। वीणा हुड्डा सोनीपत मेट्रोपोलिटन डेवलेेपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल सीईओ होंगी।

    गुरुग्राम में चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ को मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है। जगनिवास को गुरुग्राम में जिला परिषद का सीईओ तथा महावीर प्रसाद को महेंद्रगढ़ में जिला पालिका आयुक्त यानी डीएमसी लगाया है। सतपाल शर्मा एचएसवीपी, पंचकूला मुख्यालय के प्रशासक होंगे। सुशील कुमार-। को कैथल का जिला पालिका आयुक्त और वर्षा खंगवाल को पंचकूला में एचएसवीपी की प्रशासक और शहरी संपदा की निदेशक लगाया है। इसी तरह वीरेंद्र सिंह सहरावत जींद के पालिका आयुक्त होंगे। सतबीर सिंह को फरीदाबाद तथा नवीन कुमार आहूजा को अंबाला जिला परिषद का सीईओ लगाया है।

    पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा को यहां से बदल कर मॉडल संस्कृति स्कूल की एडिशनल डायरेक्टर लगाया है। अमित कुमार-। फरीदाबाद के एसडीएम होंगे और अन्नु को गुरुग्राम में हरेरा की सचिव नियुक्त किया है। विवेक चौधरी को करनाल में जिला परिषद का सीईओ, सतीश यादव को बादली का एसडीएम लगाया है। वहीं पब्लिक रिलेशन के एडिशनल डायरेक्टर विवेक कालिया को कला एवं संस्कृति मामले के अतिरिक्त निदेशक का भी कार्यभार सौंपा है। गौरव कुमार को पानीपत जिला परिषद का सीईओ, मीनाक्षी दहिया को मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त सचिव, रिचा को सैकेंडरी स्कूल एजुकेशन की एडिशनल डायरेक्टर तथा मीनाक्षी राज को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव नियुक्त किया है।

    वीरेंद्र चौधरी पर्यटन निगम के जीएम

    सरकार ने मीनाक्षी राज की जगह वीरेंद्र चौधरी को पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक (जीएम) लगाया है। सतीश कुमार सिंगला को नागरिक उड्डन विभाग का संयुक्त निदेशक, जितेंद्र कुमार-।। को एचएसवीपी गुरुग्राम-।। का ईओ, पंकज कुमार को यमुनानगर जिला परिषद का सीईओ, अल्का चौधरी को हिपा गुरुग्राम की संयुक्त निदेशक, सुमित कुमार को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का ज्वाइंट सीईओ, संदीप अग्रवाल को हथीन का एसडीएम, जितेंद्र कुमार-।।। को फरीदाबाद नगर निगम – एनआईटी का संयुक्त आयुक्त, सतेंद्र सिवाच को स्वास्थ्य विभाग का उप-सचिव, संजीव कुमार को महेंद्रगढ़ का एसडीएम तथा राकेश सैनी को झज्जर का नया एसडीएम बनाकर भेजा है।

    नूंह जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत-।। को हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट का ज्वाइंट डायरेक्टर लगाया है। श्वेता सुहाग को बहादुरगढ़ एसडीएम, गजेंद्र सिंह को फरीदाबाद नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, आशीष कुमार को रोहतक का एसडीएम, सुरेंद्र सिंह-।।। को सिरसा में जिला पालिका आयुक्त, अदिति को इसराना की एसडीएम, विकास यादव को जींद में एसडीएम, रविंद्र कुमार को रेवाड़ी का एसडीएम, सोनू राम को जगाधरी का एसडीएम, राहुल मित्तल को एचएसएएमबी, हिसार में जोनल प्रशासक, सुमन भांकर को हिपा, गुरुग्राम में संयुक्त निदेशक तथा अनुपमा मलिक को गुरुग्राम में चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर नियुक्त किया है।

    दिनेश गुरुग्राम में ट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड के ज्वाइंट सीईओ

    सरकार ने मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश को गुरुग्राम में मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड का ज्वाइंट सीईओ लगाया है। धीरज चहल उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के उप-सचिव, दर्शन यादव मानेसर के एसडीएम, हरबीर सिंह तोशाम के एसडीएम, ज्योति खरखौदा की एसडीएम, मयंक भारद्वाज नांगल-चौधरी के एसडीएम, मुकंद रोहतक में एचएसवीपी के ईओ, सिमरनजीत कौर पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त, प्रवेश कादियान झज्जर के जिला पालिका आयुक्त, अजय सिंह जुलाना के एसडीएम, राकेश कुमार घरौंडा के एसडीएम, दवाजा होडल के एसडीएम, अमन कुमार पिहोवा के एसडीएम तथा सुरेश जींद शुगर मिल के एमडी होंगे।

    गौरव चौहान होंगे पंचकूला के एसडीएम

    चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव चौहान को पंचकूला का एसडीएम लगाया है। हरप्रीत कौर को पानीपत में एचएसवीपी का ईओ, मंगल सैन को हिसार में रोडवेज डिपो का जीएम, दीपक कुमार को हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी का ज्वाइंट सीईओ, विवेक कुमार यादव को सेवा का संयुक्त निदेशक, शीतल को झज्जर में सिटी मजिस्ट्रेट, मन्नत राणा को पंचकूला में सिटी मजिस्ट्रेट, कुंवर आदित्य विक्रम को गुरुग्राम में सिटी मजिस्ट्रेट, गुरमीत सिंह को हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड का सचिव तिाा अर्पित गहलावत को रोहक में कंसोलिडेशन ऑफ हॉल्डिंग का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया है।

    विपिन कुमार होंगे भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट

    इसी तरह विपिन कुमार को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट, अप्रीतम सिंह को पलवल का सिटी मजिस्ट्रेट, अशोक कुमार को नूंह का सिटी मजिस्ट्रेट, अंकित कुमार-। को फरीदाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट, मयंक वर्मा के स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का जवाइंट स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, हन्नी बंसल को हिसार का सिटी मजिस्ट्रेट, टीनू को पानीपत का सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरन को गुरुग्राम मंडलायुक्त का ओएसडी, मनजीत कुमार को महेंद्रगढ़ का सिटी मजिस्ट्रेट, पारस भगौरिया को सिरसा का सिटी मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की संयुक्त निदेशक, प्रमेश सिंह को फतेहाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट तथा हरीराम को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का डिप्टी सीईओ लगाया है।

  • हाई कोर्ट में ईडी की याचिका, राशन से जुड़े सभी मामले सीबीआई को सौंपे जाएं

    हाई कोर्ट में ईडी की याचिका, राशन से जुड़े सभी मामले सीबीआई को सौंपे जाएं

    कोलकाता । राशन भ्रष्टाचार की जांच में राज्य पुलिस की भूमिका से ईडी बेहद नाराज है। जांच करने पर उन्हें पता चला कि भले ही राशन भ्रष्टाचार से संबंधित छह एफआईआर की जांच राज्य पुलिस द्वारा की जा रही है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, दोषियों को गिरफ्तार करना तो दूर की बात है। इसके अलावा कुछ मामलों में सबूत हाथ में होते हुए भी जांच बंद कर दी गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शुक्रवार को इस संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि राशन से संबंधित सभी मामले, जिनकी जांच राज्य पुलिस द्वारा की जा रही थी, उन्हें सीबीआई को सौंप दिया जाए।

    ईडी बंगाल में राशन से जुड़े वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। उन्होंने जांच के बाद राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मंत्री के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी और चावल-गेहूं मिल के मालिक बकीबुर रहमान और बनगांव के पूर्व मेयर शंकर आध्या को भी गिरफ्तार किया गया है। राशन मामले में ईडी को संदेशखाली के तृणमूल के प्रभावशाली नेता शाहजहां शेख की भी तलाश है। हालांकि 2016 से 2023 के बीच राशन भ्रष्टाचार से संबंधित छह एफआईआर पुलिस में दर्ज की गईं, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। ईडी ने हाई कोर्ट से कहा, ””राज्य की ओर से राशन भ्रष्टाचार की जांच एकतरफा तरीके से आगे बढ़ी है क्योंकि राशन बांटने और धान खरीदी में राजनीतिक हस्तियां और मंत्री शामिल थे। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उचित दस्तावेज़ और सबूत मौजूद होने के बावजूद जांच बंद कर दी गई।””

    इतना ही नहीं, ईडी ने हाई कोर्ट को बताया कि उसे राशन संबंधी मामलों में राज्य पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला है। राशन से जुड़े छह मामलों में से दो एफआईआर कोलकाता में दर्ज की गईं। शेष चार नादिया जिले में दायर किए गए थे। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। उन्होंने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को बताया, “उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामलों की प्रगति जानने की मांग की है। साथ ही इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र भी भेजा था लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया।”” तो केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाई कोर्ट को बताया कि राज्य पुलिस राशन भ्रष्टाचार की जांच करने में विफल रही और इसी आधार पर उन्होंने राशन भ्रष्टाचार से जुड़े राज्य पुलिस के सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा है।