Blog

  • ध्वज जलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी,डीएम व एसपी ने मामला कराया शांत

    ध्वज जलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी,डीएम व एसपी ने मामला कराया शांत

    सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी हनुमान मंदिर के बाहर में लगे हुए ध्वज को विगत रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा जला दिया गया। इस घटना पर स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया गया।उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौजूद लोगों को समझाकी लोगों शांत कराया।

    घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु आसपास के सीसीटीवी को भी जिला आसूचना टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।साथ ही साथ घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस समय वर्तमान में स्थित सामान्य तथा नियंत्रित है। घटना पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शांति एवं सद्भाव को कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान करने की अपील की गई है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि अवांछित तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी है। लेकिन समय रहते लोगों ने सभी समुदाय के साथ बैठकर पूर्व में भी इसका निराकरण किया गया है।जिला प्रशासन ने अवांछित तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शांति के हर संभव प्रयास आवश्यक है।

  • कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार। नेशनल जूनियर शैम्बो चेम्पिनशीप में बरारी प्रखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दो खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक हासिल कर राज्य व अपने जिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।

    चैंपियनशिप में करिश्मा कुमारी ने 50 क्रिलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, आशिष रमन ने 64 किलोग्राम में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सुभाष कुमार यादव ने 61 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, रुपेश कुमार ने 41 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही विष्णु कुमार ने 71 किलोग्राम में सिल्वर पदक, निशा कुमारी ने 62 किलोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया।

    सभी खिलाड़ियो को शैम्बो के जिला सचिव शतीस कुमार सिह व वरिष्ठ शैम्बो खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा ने सम्मानित कर बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी खिलाड़ी बरारी प्रखंड अर्न्तगत बरारी नगर पंचायत के रहने वाले है।

  • रक्सौल में चार लाख जाली नोट,उपकरण व मादक द्रव्य के साथ चार गिरफ्तार

    रक्सौल में चार लाख जाली नोट,उपकरण व मादक द्रव्य के साथ चार गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। जिले से सटे नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल से जाली नोट के साथ चार को रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, इंक व कागज मादक पदार्थ व कई जाली नोट बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किया गया है। सभी आरोपी सीवान जिले के रहने वाले है।

    गिरफ्तार होने वालों में सीवान नवलपुर का मोहम्मद यूसुफ, लक्ष्मीपुर का नीरज कुमार, सूरज कुमार गिरी और रवि कुमार सोनी शामिल है। इन सभी को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने शहर के ब्लॉक रोड के एक घर से जाली नोट समेत गिरफ्तार किया है।

    एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले मे एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के आलोक मे कारवाई की गयी है। पकड़े जाली नोट करीब चार लाख बताये गये है।सभी नोट 100 व 200 के शक्ल मे है।

    उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के चलते इस सीमा पर जाली नोट का कारोबार दशको से फलता फूलता आ रहा है। हालांकि जिला पुलिस की सक्रियता से इन तस्करो के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है,साथ ही जाली नोट के धंधे से जुड़े फारवर्ड और बैकवार्ड लिंकेज की तलाश कर रही है।

  • मप्रः 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला, भरत यादव बने मुख्यमंत्री के सचिव

    मप्रः 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला, भरत यादव बने मुख्यमंत्री के सचिव

    MP: 15 IAS officers transferred, Bharat Yadav

    भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी किया है।

    2008 बैच के आईएएस भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है, जबकि मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव की और ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 1989 बैच के विनोद कुमार, अनिरुद्ध मुखर्जी, नवनीत मोहन कोठारी, रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भरत यादव, तरुण कुमार, अभिजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर वालिंम्बे, चंद्रमौली शुक्ला, गौतम सिंह, अदिती गर्ग और अंशुल गुप्ता का विभाग बदला गया है।

    जारी आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में महानिदेशक बनाया गया है, जबकि आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में महानिदेशक अनिरुद्ध मुकर्जी को लोक परिसंपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंड कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को मछुआ एवं मत्स्य कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है।

    इसी तरह गृह विभाग के सचिव रवीन्द्र सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में आयुक्त-सह-संचालक, आवकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग का सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव को मुख्यमंत्री का सचिव, मप्र सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक तरुण कुमार पिथोड़े को चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त और राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

    वहीं, राजस्व विभाग के अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे को मुख्यमंत्री का अपर सचिव, गृह निर्माण मंडल के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन में प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक गौतम सिंह को मप्र स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के परियोजना संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की संचालक अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री की उप सचिव और पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अंशुल गुप्ता को मुख्यमंत्री का उप सचिव पदस्थ किया गया है।

  • ममता ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, कहा- शिशु क्या होता है जानते हो

    ममता ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, कहा- शिशु क्या होता है जानते हो

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई के सिलसिले में बंगाल में मौजूद राहुल गांधी का मजाक ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उड़ाया है। गुरुवार को राहुल गांधी ने मुर्शिदाबाद में बीड़ी बना रही महिला के साथ बैठकर बातचीत की थी और बच्चे को दुलारा था। इस पर शुक्रवार को राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए ममता ने कहा कि जीवन में कभी उसने बीड़ी बांधा है? शिशु क्या होता है यह भी उसको नहीं पता होगा।

    ममता ने कहा कि जिसने जीवन में कभी गरीबी नहीं देखी वह बीड़ी बनाने वाले मजदूरों के साथ बैठकर फोटोशूट कर रहा है। ममता ने फिर दोहराया कि कांग्रेस को जो करना है करें लेकिन बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे। ममता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक नया फैशन चल पड़ा है। केवल फोटोशूट के लिए कुछ भी कर लो। जीवन में कभी चाय दुकान पर नहीं बैठने वाला श्रमिकों से बात कर रहा है। बच्चों को पुचकार रहा है। उसे तो यह भी नहीं पता होगा कि शिशु क्या होता है।

    ममता शुक्रवार को केंद्र के खिलाफ कोलकाता के बी. आर. अंबेडकर मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं। यहीं से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया था कि आप लोग पूरे देश में 300 सीटों पर लड़िए, बाकी 243 सीटें क्षेत्रीय दलों को दे दीजिए लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।

  • ‘फाइटर’ में देशभक्ति वाले डायलॉग्स पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का खुलासा

    ‘फाइटर’ में देशभक्ति वाले डायलॉग्स पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का खुलासा

    डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी लेकर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही कुछ सीन की वजह से ये फिल्म विवादों के भंवर में भी फंस गई। फिल्म में ऋतिक दीपिका, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    ‘फाइटर’ में हमें उसी तरह के डायलॉग का अनुभव होगा, जैसा हम देशभक्ति फिल्मों में देखते हैं। फिल्म के हीरो को अपने हर डायलॉग के जरिए देशभक्ति का डोज देते देख कई लोगों के रोंगटे भी खड़े हो गए। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

    मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, “मैं भले ही मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मैं एक कट्टर देशभक्त हूं। मैं भारत-चीन युद्ध पर आधारित“हकीकत’ जैसी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। जब मैंने ‘बॉर्डर’ के गाने सुने तो मैं रो पड़ा। ‘फाइटर’ में पैटी का संवाद मेरे अपने स्वभाव का चित्रण है। ये सभी डायलॉग मेरे हैं।”

    इस इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने मुकुल आनंद की ‘अग्निपथ’ और टीनू आनंद की ‘हम’ का उदाहरण देकर अपनी बात रखी। फिल्म के डायलॉग्स मेरे पसंदीदा हैं। मुझे अपनी फिल्मों में ऐसा करने का मौका कम ही मिलता है।” सिद्धार्थ ने इस फिल्म की काल्पनिक कहानी और हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन’ से इसकी तुलना पर भी टिप्पणी की।

  • पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत

    पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत

    मशहूर मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की असमय मौत से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। पूनम की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत को भी सदमा लगा है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

    शुक्रवार सुबह पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की खबर शेयर की गई। पूनम के मैनेजर ने भी इस खबर की पुष्टि की है। पूनम के निधन की खबर चारो तरफ फैल गई। इस खबर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “यह बहुत दुखद है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी कम उम्र की लड़की को कैंसर है। ओम शांति।”

    पूनम पांडे ने कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के सीजन 1 में हिस्सा लिया था। यहीं पर कंगना और उनकी मुलाकात हुई। इस शो में भी पूनम अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया था।

  • एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ करार किया है।

    एवन साइकिल्स ने पहले 2020 में पंजाब किंग्स के साथ साझेदारी की थी और क्रिकेट लीग सीज़न 2024 के लिए अपनी साझेदारी को नवीनीकृत किया है।

    एवन साइकिल्स के सीएमडी, ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, “इस सीजन 2024 में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने और उसके साथ आने के लिए हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम एक ऐसी टीम के लिए आभारी हैं जो खेल कौशल, लचीलेपन की सच्ची भावना का प्रतीक है। हम साइकिल, खेल और फिटनेस में अग्रणी होने की एवन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, हम राष्ट्र के लिए मूल्यों को प्रतिबिंबित करने के लिए उत्साहित हैं।”

    करार पर सतीश मेनन, सीईओ, केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “हमें एवन को अपना भागीदार पाकर बहुत खुशी हो रही है। हमारे लिए खुशी कई गुना है, पहली बात यह कि हमारे पास एक पंजाब-आधारित ब्रांड है और दूसरी बात यह कि उन्होंने फिर से हमारे साथ चलने का फैसला किया है।”

    साइकिल उद्योग की अग्रणी कंपनी एवन साइकिल्स ने लगातार उच्च स्तर पर स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दिया है। वर्षों की उत्कृष्टता के साथ, वे विश्वसनीय और टिकाऊ आवागमन समाधान चाहने वाले भारतीयों के लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरे हैं।

  • फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    नई दिल्ली। फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम, जो 3 दिसंबर, 2023 को ओडिशा के कटक में जवाहर नवोदय विद्यालय में शुरू हुआ था, अब यह ओडिशा के अंगुल, ढेंकनाल-देवगढ़, गोवा में उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नागर हवेली व दमन-दीव तक पहुंच गया है।

    स्कूलों के लिए फीफा फुटबॉल के बड़े प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई एफ4एस पहल को स्कूल के भीतर छात्रों के लिए फुटबॉल की पहुंच बढ़ाने, खेल के प्रति प्रेम बढ़ाने और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गई एक परिवर्तनकारी यात्रा है।

    एफ4एस कार्यक्रम के लिए नोडल संगठन के रूप में कार्यरत जवाहर नवोदय विद्यालय के कुशल नेतृत्व में, इस पहल का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रासंगिक अधिकारियों और हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करके लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है। इस कार्यक्रम से भारत के 1.5 लाख से अधिक स्कूलों को लाभ होगा।

    सहयोग, एकीकरण, नोडल संगठन और लैंगिक समावेशिता फीफा एफ4एस कार्यक्रम के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं। कार्यक्रम, अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ, न केवल छात्रों को फुटबॉल खेलने की खुशी से परिचित कराने की इच्छा रखता है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को भी विकसित करता है, जो उनके समग्र विकास में योगदान देता है।

    कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, क्षमता-निर्माण/ट्रेन-द-ट्रेनर कार्यक्रम पहले अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु, पुणे और संबलपुर में आयोजित किए गए थे, जहां पूरे भारत के राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, केवीएस, एनवीएस और एआईएफएफ से लगभग 300 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षुओं ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

  • विशाखापत्तनम टेस्ट: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी का बड़ा नाबाद शतक

    विशाखापत्तनम टेस्ट: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी का बड़ा नाबाद शतक

    विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 336 रन बना लिये हैं। यशस्वी 177 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

    इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम को रोहित और यशस्वी ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित का खराब फार्म इस मैच में भी रहा और वे केवल 14 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे शोएब बसीर का शिकार बने। शोएब ने रोहित को लेग स्लिप में ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि जब लग रहा था कि गिल ने लय हासिल कर ली है, तभी जेम्स एंडरसन ने उन्हें विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गिल ने 46 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 34 रन बनाए।

    यहां से यशस्वी ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। जब लग रहा था कि ये जोड़ी बड़ी साझेदारी करेगी, तभी अय्यर 179 के कुल स्कोर पर 27 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने। अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार ने यशस्वी का अच्छा साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 249 के कुल स्कोर पर पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए।

    इसके बाद यशस्वी और अक्षर पटेल ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान यशस्वी ने अपने डेढ़ सौ रन पूरे किए। 301 के कुल स्कोर पर शोएब बशीर ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। अक्षर ने 27 रन बनाए। इसके बाद 330 के कुल स्कोर पर केएस भरत 17 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 336 रन बना लिये हैं। यशस्वी 177 और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

    इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर और रेहान अहमद ने दो-दो, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया।

    उल्लेखनीय है कि इस मैच में भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने पदार्पण किया जबकि मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया। सिराज की जगह मुकेश कुमार को और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया। जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर ने पदार्पण किया और मार्क वुड की जगह अनुभवी जेम्स एंडरसन को मौका मिला।