Blog

  • राष्ट्रीय ताईक्वांडो में खेलेंगी कानपुर की मान्डवी व वंशिका

    राष्ट्रीय ताईक्वांडो में खेलेंगी कानपुर की मान्डवी व वंशिका

    कानपुर। राजस्थान के जयपुर में छह फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नगर से छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने के लिए प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जिला का ताइक्वांडो एसोसिएशन की मानसी शुक्ला ने दी।

    उन्होंने बताया कि इन्डिया ताईक्वांडो के तत्वाधान में 06 से 09 फरवरी के मध्य में होने जा रही राष्ट्रीय ताईक्वाण्डा चैम्पियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानपुर के छह खिलाडियों का चयन किया गया है। क्योरूगी सब जूनियर वर्ग में माण्डवी पाठक, व कल्पना यादव बालिका वर्ग में तथा मोहित कश्यप व आदित्य राकेश बालक वर्ग में क्योरूगी कैडेट बालिका वर्ग में वंशिका सिंह तथा बालक वर्ग में कार्तिक चौरसिया चैम्पियनशिप में जूनियर बालिका वर्ग में पलक सरोज प्रतिभाग करेगी। कानपुर के ही नीरज सिंह का चयन रेफरीशिप हेतु किया गया है। शैलेन्द्र खरे, अमि श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, मानशी शुक्ला, अनूप कुमार, उदय प्रताप सिंह, धीरेंन्द्र मौर्या, सती व अरविन्द ने शुभकामनाएं दी।

  • इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर युवक को टॉर्चर करने का केस दर्ज

    इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर युवक को टॉर्चर करने का केस दर्ज

    – आत्महत्या के पूर्व युवक ने वीडियो बनाकर पुलिस यातना की बताई थी पूरी कहानी

    फतेहपुर। जिले में एक युवक ने पुलिस प्रताड़ना के बाद आत्महत्या करली थी। युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व पुलिस प्रताड़ना की दर्दभरी कहानी का वीडियो बनाया था जो युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच की जा रही है।

    विगत 16 नवंबर को थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रामरतन नामक एक शख्स की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी अनोखे लाल के 20 वर्षीय पुत्र रामरूप लोधी पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाते हुए उसे थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर किया था। बाद में आहत युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर मामले में जांच बैठा दी थी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    मृतक के पिता अनोखे लाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 16 नवम्बर को रामरतन रैदास की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की पुलिस छानबीन कर रही थी। इस दौरान अनोखे लाल का 20 वर्षीय बेटा रामरूप लोधी शहर में था। 2 जनवरी को वापस गांव आया था। थरियांव पुलिस 27 जनवरी को रामरूप को थाने उठा ले गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने युवक पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया।

    थाना प्रभारी थरियांव रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तत्कालीन इंस्पेक्टर और हसवा चौकी पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • मेरठ में दो महिलाओं की मौत, पतियों पर हत्या के आरोप

    मेरठ में दो महिलाओं की मौत, पतियों पर हत्या के आरोप

    मेरठ,। मेरठ जनपद में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला के मायके वालों ने उसके पति पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया तो दूसरे मामले में महिला की हत्या करने के बाद पति फरार हो गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

    मवाना नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में गुरुवार की देर रात विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने महिला के पति पर उसकी जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पति समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी। हीरालाल मोहल्ला निवासी रियाजुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी कौशर का निकाह लगभग 12 वर्ष पहले मोहल्ला मुन्नालाल निवासी नदीम पुत्र मकसूद के साथ हुआ था। उनके दो बेटे व एक पुत्री है, लेकिन इस दौरान पति की मृत्यु हो गई थी। लगभग चार माह पहले 15 सितंबर को कौैशर का निकाह पति के भाई मुस्तकीम के साथ कर दिया। तभी से दो लाख रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। गुरुवार रात को उन्हें सूचना मिली कि पुत्री कौशर को उल्टियां होने लगी हैं तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह के अनुसार, शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में शुक्रवार को पत्नी की हत्या करने के बाद पति फरार हो गया। महिला डिंपल अरोड़ा की गला दबाकर हत्या की गई और उसके शव पर धारदार हथियार के निशान मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर नौचंदी महेश राठौर के अनुसार, मृतक महिला का पति कमल अरोड़ा हत्या करने के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

  • उप्र में बादलों से घिरेगा आसमान, बारिश की संभावना

    उप्र में बादलों से घिरेगा आसमान, बारिश की संभावना

    कानपुर। पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे । चार से लेकर सात फरवरी तक स्थानीय स्तर पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट होगी और पछुआ हवाओं के चलने से सर्दी भी बरकरार रहेगी।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभ मंडल में एक निम्न दवा की रेखा के रूप में देखा जा सकता है जो औसत स्तर से 5.8 किलोमीटर ऊपर है और लगभग 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रही है। उत्तर भारत में 12.6 किलोमीटर ऊपर यानी स्तर पर 140 नॉट तक की जेट स्ट्रीम हवाएँ निरंतर चलती रह हैं। पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान पर है और राजस्थान के कुछ हिस्सों से जुड़ रहा है। एक ट्रफ रेखा बांग्लादेश से गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है।

    ताजा पश्चिमी विक्षोभ तीन फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 4-7 फरवरी को स्थानीय स्तर पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 4.8 किमी प्रति घंटा रही।

  • उपलब्धि:डॉ. अनुवेदिता सिंह बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, परिजनों में खुशी का माहौल

    उपलब्धि:डॉ. अनुवेदिता सिंह बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, परिजनों में खुशी का माहौल

    मऊ। अगर किसी में कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो हर कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है चाहे वह शिक्षा हो चाहे खेल हो चाहे कोई अन्य क्षेत्र। ऐसा ही कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश में जन्मी डॉ. अनुवेदिता सिंह ने जो ग्रामीण परिवेश से निकलकर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के साहूपुर हलधरपुर निवासी डॉ. अनुवेदिता सिंह का अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इनकी कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    डॉ. अनुवेदिता सिंह शुरुआती समय से ही मेधावी छात्रा रही हैं। नगर स्थित सोनीधापा बालिका इंटर कालेज से इंटरमीडिएट तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वर्ष 2013 में इविंग क्रिश्चियन कालेज प्रयागराज से बीएससी किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी किया। बीएचयू वाराणसी से मैथ से पीएचडी किया। वर्ष 2015 में नेट तथा जेआरएफ क्वालीफाई किया। इस वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर जिले को गौरवांवित किया है। पिता शिवकुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। डॉ. अनुवेदिता सिंह की कामयाबी पर बधाई देने वालों में नीरज सिंह, गणेश सिंह, बृजेश गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय आदि शामिल रहे।

  • ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से दबे दो भट्टा कर्मी, एक की मौत

    ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से दबे दो भट्टा कर्मी, एक की मौत

    वाराणसी, । राजातालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में नीचे दबकर उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाते हुए शव को कब्जे में ले लिया।

    मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला अजीत (20) अपने साथी ननकू राम (21), पिता बेनीराम, माँ मंगरी देवी के साथ मिर्जापुर जिले के नंदूपुर स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। आज अपरान्ह ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईटें लादने के बाद दोनों भदरासी गांव इसे पहुंचाने गए थे। ईंटे गिराने के बाद दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर भट्ठा पर लौट रह थे। भदरासी रोड पर पहुंचते ही ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में अजीत की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ननकू राम घायल हो गया।

    घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर को जेसीबी से सीधा कराकर उसके नीचे दबे मजदूर अजीत का शव निकलवाया। इसके बाद घायल ननकू राम को जक्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा। ग्रामीणों के अनुसार सामने से आ रही स्कूल बस के पास से गुजरते समय सकरी रोड होने की वजह से किनारे गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया। घटना की जानकारी पाते ही अजीत के माता-पिता बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।

  • लखनऊ में जमीन की पैमाईश को लेकर बेटे संग दंपति की गोली मारकर हत्या

    लखनऊ में जमीन की पैमाईश को लेकर बेटे संग दंपति की गोली मारकर हत्या

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जमीन के पैमाइश के विवाद में चचेरे भाई ने भाई, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद से आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें नाकाबंदी करके दबिश दे रही है।

    मोहम्मदनगर के रहमतनगर में रहने वाले मुनीर (45) का गांव से एक किलोमीटर दूर मीठे नगर में तीन बीघे की जमीन को लेकर दुबग्गा निवासी आरोपी लल्लन खां (75) का विवाद चल रहा था। परिवार की पीड़ित फरीद खां ने बताया कि लल्लन ने इस जमीन पर अपना कब्जा जमाया हुआ था। इस जमीन की पैमाइश के लिए मुनीर की ओर से मलिहाबाद तहसील में वाद दायर हुआ था। शुक्रवार को जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल आने वाले थे। यह बात लल्लन को नागवार गुजरी और शु्क्रवार को वह अपने बेटे फराज के साथ घर आ धमके। दोनों में बातचीत के दौरान गाली-गलौज शुरू हो गयी और विवाद होने लगा। शोर शराबा सुनकर मुनीर की पत्नी फरहीन और बेटा हंजला आया और बीच-बचाव शुरू कर दिया। इस दौरान लल्लन ने लोडेड राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मुनीर, उसकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हत्यारोपित पिता-पुत्र भाग गये।

    यह पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गये। डीसीपी पश्चिम राहुल राज भी पहुंच गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल फरीद को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है।

  • छात्रा को अगवाकर दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को पांच वर्ष की सजा

    छात्रा को अगवाकर दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को पांच वर्ष की सजा

    फिरोजाबाद। न्यायालय ने शुक्रवार को नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म के प्रयास के एक दोषी को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उस पर अर्थ दंड लगाया। अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। दो सितम्बर 2016 को कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना की तरह सुबह आठ बजे स्कूल गयी थी। शाम को चार बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी तो छात्रा के पिता ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

    छात्रा के पास जो नम्बर था, उस पर उसने फोन करके देखा तो वह बंद था। पिता ने अपनी पुत्री के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह अजय नाम के लड़के से बात करती थी। जब वह उसके घर पर गया तो वहां उसके घर पर कोई नहीं था। तब पिता इस घटना की रिपोर्ट करने थाना उत्तर गया तो वहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। वह थाना रामगढ़ गया तो वहां भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। तब उसने एक प्रार्थनापत्र एसएसपी को दिया तब उसका मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने विवेचना के बाद अजय कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया।

    मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम अवधेश कुमार यादव की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक अवधेश भारद्वाज ने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने अजय को दोषी माना। न्यायालय ने उसे पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 15 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उसे एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

  • बरेली : आलू के पराठे में निकली हड्डी, छात्र ने पुलिस से की शिकायत

    बरेली : आलू के पराठे में निकली हड्डी, छात्र ने पुलिस से की शिकायत

    बरेली। होटल में नाश्ता करने पहुंचे एक छात्र के आलू पराठे में हड्डी निकली है। इसके बाद छात्र ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक करते हुए होटल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है।

    सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एक युवक ने खुद को छात्र बताते हुए कहा कि वह अक्सर शहर के जंक्शन पर बने प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने आता है। शुक्रवार को भी वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ यहां पर आया और खाने में आलू के पराठा की डिमांड की। पराठा उसके पास पहुंचा तो जैसे ही खाने के लिए निवाला तोड़ा तो पराठे में हड्डी निकली। इसके बाद छात्र ने जब इसकी शिकायत मैनेजर से की तो वह मामले को समझौता करते हुए पैसे माफ करने की बात कहने लगा। छात्र नहीं माने और इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद छात्र ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

    कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि नाश्ते के दौरान पराठे में हड्डी निकलने को लेकर एक छात्र की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस जांच कर रही है।

  • प्रशासन अपराधी और अराजक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करे : ऑक्टा

    प्रशासन अपराधी और अराजक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करे : ऑक्टा

    प्रयागराज। ऑक्टा सामान्य सभा की एक आपात बैठक डॉ उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में हुई। जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ एन के शुक्ला पर अराजक तत्वों द्वारा स्याही जैसा विषैला पदार्थ फेंकने और हमला करने की निंदा की गई।

    ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर लगातार हो रहे हमले और जान से मारने की धमकी जैसे कृत्यों को जिला प्रशासन गम्भीरता से ले और इस प्रकार के अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

    ऑक्टा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक नहीं चाहते कि वह सड़क पर उतरें और आंदोलन करें। क्योंकि विद्यार्थियों की परीक्षाएं नजदीक है। लेकिन यदि प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करता है, तो हमें आगे आना पड़ेगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि रजिस्ट्रार पर जहरीला पदार्थ फेंकने वाले और हमला करने और धमकी देने वाले अपराधी व अराजक तत्वों को यदि जिला प्रशासन गिरफ्तार नहीं करता है, परिसर में अशांति फैलाने वाले बाहरी तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई नहीं करता है तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। रविवार को आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करेंगे।

    बैठक में प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा शिक्षकों के साथ की गई अभद्रता पर भी चर्चा की गई और इस संकल्प को दोहराया गया कि जब तक सीडीओ माफी नहीं मांगते हैं तब तक शिक्षक चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे। बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में 4 फरवरी को ‘रन फॉर ओपीएस रैली’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

    बैठक का संचालन महासचिव डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र यादव ने किया। सभा में दोनों उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश त्रिपाठी तथा डॉ अंशु माला मिश्रा, पूर्व ऑक्टा अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह एवं डॉ सुनीलकांत मिश्रा, डॉ केएल पांडे, डॉ सरोज सिंह, डॉ दीनानाथ, डॉ आभा तिवारी, डॉ ंगीता, डॉ मार्तंड सिंह, डॉ जस्टिन मसीह, अमित सिंह, डॉ एस पी श्रीवास्तव सहित सभी 11 संघटक महाविद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।