Blog

  • लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी। मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही हड्डी के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी अब लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। जिले में पहला अर्ध कूल्हा प्रत्यारोपण असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक्स सर्जन की टीम द्वारा किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क किया गया है। जिस सभी उच्च अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसी के साथ अब कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण व हड्डी रोग से जुड़े तमाम ऑपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलना शुरू हो गई है।

    सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जनपद वासियों को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम बेहतर सेवाएं मिलने लगी हैं। विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया है। किसी कड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉ श्रीराम सहित एनेस्थेटिक टीम में डॉ एसके मिश्रा व डॉ अभिषेक पांडे के द्वारा खीरी के ईशानगर में रहने वाले राम लखन (60) वर्ष का अर्थ कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। यह ऑपरेशन 28 जनवरी को किया गया और 31 जनवरी को मरीज चलने भी लगा है। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और खास बात यह भी है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क था। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत यह प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज 13 जनवरी को भर्ती हुआ था और उसके बाद जरूरी जांचों के साथ कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने कहा कि हड्डी रोग विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर आवश्यकता को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह ही लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं मिल सके और उन्हें अपने-अपने जनपद से बाहर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए दौड़ ना लगानी पड़े। इससे पहले किसी भी छोटे से छोटे हड्डी प्रत्यारोपण के लिए लोगों को लखनऊ या आसपास के महानगरों में बने मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए लाखों रुपए भी खर्च करने पड़ते थे, जबकि मेडिकल कॉलेज में यह उपचार बेहद सस्ता है और प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। अर्ध कुल्हा प्रत्यारोपण पर सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।

  • हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार। राज्य सरकार ने हिसार को महानगर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही हिसार प्रदेश का पांचवा महानगर प्राधिकरण होगा। महानगर बनाने की मंजूरी के साथ ही अब हिसार मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथ्योरिटी (एचएमडीए) होगी।

    सरकार ने हाल ही में एचएमडीए यानि हिसार महानगर विकास प्राधिकरण गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही अब हिसार में महानगर की तर्ज पर विकास होगा। सरकार का मानना है कि एचएमडीए बनने के बाद हिसार की तस्वीर बदलेगी व विकास में और तेजी आएगी।

    बड़े प्रोजेक्ट आने से शहर का तेजी से विकास होगा। सबसे पहले हरियाणा में गुरुग्राम में जीएमडीए बनाया गया था।

    हिसार में हरियाणा शहरी विकास और नगर निगम ही डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करते हैं। अब शहर में एचएसवीपी और नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास और मरम्मत कार्य एचएमडीए के साथ मिलकर करेंगे।

    माना जा रहा है कि एचएमडीए बनने से केवल हिसार शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले का विकास होगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के दायरे में गांव भी आएंगे, जिससे देहात के इलाकों का भी विकास होगा। मास्टर प्लान 2041 के लिए एचएमडीए की अहम भूमिका होगी। इसमें हिसार, हांसी, अग्रोहा शहर को शामिल करने की तैयारी है। जिले की आबादी फिलहाल करीब 17 लाख है, जबकि हिसार नगर निगम क्षेत्र की कुल आबादी चार लाख के आसपास है।

    इसके अलावा हिसार में एयरपोर्ट अथॉरिटी अलग से काम करेगी। यह एयरपोर्ट के विकास की योजना बनाएगी। एयरपोर्ट के पास नए एरिया विकसित करने के लिए एचएमडीए काम करेगा। हिसार में नया बस अड्डा बनाने, बहुमंजिला अस्पताल बनाने, शहर के बड़े सीवरेज लाइन, मास्टर पेयजल लाइन, मेन हाइवे एचएमडीएम के अधीन होंगे, वहीं प्रदूषण को घटाने व हरियाली को बढ़ाने के लिए एचएमडीए काम करेगा। इसके अलावा शहर में कूड़े के निष्पादन के लिए एचएमडीए सॉलिड वेस्ट प्लांट को जल्द चालू करवाने और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा।

    वर्तमान में हिसार शहर में सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर जोर देगी। इससे पूरे शहर को फायदा मिलेगा। हिसार में सिटी बस सर्विस सेवा को मजबूत किया जाएगा। महानगर बनने के बाद नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी भी एचएमडीए की होगी। एचएमडीए का बजट एचएसवीपी और नगर निगम के कई गुना ज्यादा होगा। बजट ज्यादा होने से बड़े प्रोजेक्ट पर जल्दी काम होगा।

    हिसार के विधायक एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बुधवार को सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हिसार प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में यह प्राधिकरण बन चुके हैं। एचएमडीए बनने से हिसार के विकास में तेजी आएगी। हिसार की मांग पूरी करने वे पूरे हिसार जिला की ओर से मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

  • डॉक्टर को घर से बुलाकर मारी गोली, मौत

    गांव ईस्माइला में अलसुबह हुई वारदात, मकान का गेट खुलते ही चलाई गोली

    पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण

    रोहतक। सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार तड़के आरएमपी डॉक्टर को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई भेज दिया।

    पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे गांव ईस्माइला आरएमपी डॉ आशीष को किसी ने आवाज दी। आवाज सुनकर जैसे ही आशीष ने मकान का दरवाजा खोला तो सामने खड़े हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। गोली आशीष की छाती में लगी और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आकर देखा कि आशीष लहूलुहान हालत में पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब दस दिन पहले डॉक्टर का गांव में ही किसी के साथ झगड़ा भी हो गया था। पुलिस कई पहलुओं को आधार मानकर जांच में जुटी है।

  • जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    -नवादा में बिहार राज्य नौंवीं सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू

    नवादा। बिहार राज्य नौवीं सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप नवादा में बुधवार को स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद स्टेडियम में आयोजित की गई।

    बिहार राज्य के लगभग सभी जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम नवादा पहुंची। जिसका उद्घाटन शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार ने की। नवादा रग्बी फुटबॉल संघ के विक्रम कुमार के नेतृत्व में और रग्बी फुटबॉल के सभी जिला के खेल अधिकारियों के सहयोग से इस खेल का आयोजन नवादा में बड़े धूमधाम से किया गया ,जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल समारोह का उद्घाटन नवादा के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी ,मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया।

    उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेल में भी आप सभी अपना कैरियर बना सकते हैं। आज बिहार सरकार भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को कई प्रकार की नौकरियां दे रही हैं। चाहे दरोगा की नौकरी हो अथवा डीएसपी और एसडीओ की नौकरी हो, सरकार ने देने की घोषणा की है जो की एक सराहनीय कदम है। इससे आप सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। सभी खिलाड़ी मन से खेलें और अपने स्वास्थ्य और अनुशासन का ध्यान रखें।

    राष्ट्रपति पदक प्राप्त अलख देव प्रसाद ने कहा कि अनुज सिंह जी हमेशा नवादा जिला के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में कोई भी खेल हो अनुज सर का सहयोग हमेशा रहता है। इस अवसर पर नवादा के चर्चित खिलाड़ी संतोष वर्मा ,खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, एक गुरु, प्रसिद्ध खिलाड़ी रिचा, कई जिला से आए हुए रग्बी फुटबॉल के सचिव, कांग्रेस नेता बदामी देवी, संजय कुमार ,विपिन कुमार, दिलीप कुमार सहित कई अतिथि मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल और जीवन में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।

  • चार सूत्री मांगों को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों का धरना प्रदर्शन

    चार सूत्री मांगों को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों का धरना प्रदर्शन

    भागलपुर। जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को चार सूत्री मांग को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता राज कुमार, जदयू नेता सुधीर कुमार प्रोग्रामर, भाजपा नेता संजय चौधरी, जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार मौजूद थे।

    धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चार सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में सभी ट्रेन का ठहराव, पैसेंजर ट्रेन में कोरोना काल के दौरान बढ़ाए गए भाड़ा को कम करना, सीनीयर सीटीजन कि सुविधा बहाल करने और देवघर सुलतानगंज परियोजना का कार्य होने पर सुलतानगंज से देवघर जाने के लिए रेल यात्रियों को सुविधा बहाल करने की मांग शामिल हैं। इस दौरान जदयू नेता मुकेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद विभूति यादव, विनोद रजक, समाजसेवी पंकज यादव, सिकन्दर कुमार, मनीष कुमार, सुनिल रामुका सहित समाजिक संगठन के लोग मौजूद थे।

  • राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कटिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल रवाना

    राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कटिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल रवाना

    कटिहार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी। की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार सुबह कटिहार शहरी क्षेत्र से होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना हो गई। न्

    याय यात्रा को लेकर जिले के खेरिया, कोलासी, मिर्चाईबारी, शहीद चौक, डीएस कॉलेज रोड, प्राणपुर के लाभा (कटिहार और पश्चिम बंगाल सीमा) तक सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। राहुल गांधी का न्याय यात्रा कटिहार के जिस रूट से गुजरा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अन्य लोगों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया गया था।

    यात्रा के क्रम में कटिहार के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी शाहिद चौक पर समाचार संकलन को लेकर खड़े थे, परंतु राहुल गांधी मीडिया कर्मियों से बात किए बिना बंगाल के लिए रवाना हो गए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कटिहार के कोढ़ा से पूर्व विधायक पूनम पासवान ने बताया कि राहुल गांधी देश और देश की जनता को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहे हैं, उनकी यह यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक देश को न्याय नहीं मिल जाता।

    उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी सहित उनका काफिला 30 जनवरी को पूर्णियां में रैली के बाद शाम को कटिहार जिले खेरिया गांव में सड़क किनारे पंडाल में भारी सुरक्षा के बीच रात्रि विश्राम किया था।

  • मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी

    – माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश-2024 राजपत्र में प्रकाशित

    भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स वसूलेगी। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है।

    जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने मंगलवार को बताया कि विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश-2024 को राजपत्र (असाधारण) में 27 जनवरी को प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधि और विधायी कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यादेश की प्रतियाँ मध्यप्रदेश केन्द्रीय मुद्रणालय भोपाल की वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in पर अपलोड की गई हैं।

    दरअसल, जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन मप्र के अधिनियम में अभी तक इसको लेकर प्रावधान नहीं था। जीएसटी काउंसिल में निर्णय के बाद शिवराज कैबिनेट ने सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश के प्रारूप का अनुमोदन किया था, लेकिन इसे विधानसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सका था, इसलिए फिर से अध्यादेश लाया गया है। आगामी सात फरवरी से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में अध्यादेश के स्थान पर संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।

    विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत जुआ खेलना टैक्स के दायरे में है। ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी में अलग से कोई एंट्री नहीं है। कुछ राज्यों ने ऑनलाइन गेमिंग को जुआ मानकर टैक्स लगा दिया है। मामला उच्चतम न्यायालय गया और कहा गया कि ऑनलाइन गेमिंग को जुआ नहीं कह सकते हैं। इस तरह उस पर टैक्स भी नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए संशोधन करके अलग से एंट्री लाई गई है और फिर उस पर टैक्स लगाया गया है। जीएसटी परिषद की अनुशंसा पर केंद्र सरकार टैक्स लगा चुकी है। इसकी परिधि में दांव लगाना, कैसिनो, ध्रूतक्रीड़ा, घुड़दौड़, लाटरी, आनलाइन धनीय गेम शामिल हैं।

  • रायसेन: बारातियों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, 20 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

    रायसेन। भोपाल-रायसेन मार्ग पर मंगलवार देर रात बारातियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 20 लोग घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें ईलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जाचं में जुट गई है।

    जानकारी अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। बस में सवार बराती शादी में शामिल होने के लिए भोपाल से रायसेन की ओर जा रहे थे। इस दौरान भोपाल- रायसेन रोड पर ग्राम खरवाई के घाट पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में दूल्हा समेत करीब 50 से अधिक लोग सवार थे। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी जिला अस्पताल रायसेन से एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे में घायल करीब 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य को मामूली चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मौके पर अनुभागीय अधिकारी मुकेश सिंह सहित पुलिस बल पहुंच गया था। घटना के संबंध में सिविल सर्जन रायसेन द्वारा बताया गया कि ”बारातियों से भरी हुई बस अचानक पलट गई थी, इसमें घायल हुए यात्रियों का इलाज रायसेन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं, तीन लोगों को भोपाल रेफर किया गया है।

    सड़क पर लगा लंबा जाम

    इधर बीच सड़क पर बस पलटने से सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा किया, तब कहीं जाकर जाम खुला। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रायसेन कोतवाली थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

    भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय में शुरू होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिन पर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

    कैबिनेट को लेकर ऐसा माना जा रहा है, कि आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है। बता दें कि आज होने वाली बैठक में करीब दर्जनभर से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद कई मुद्दों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात आज मिल सकती है।

  • उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी राधा रतूड़ी

    उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी राधा रतूड़ी

    देहरादून। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी। धामी सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव बनाकर मातृ शक्ति को बड़ा सम्मान दिया है। सचिव शैलेश बगोली ने नए मुख्य सचिव को लेकर आदेश जारी किया है। मौजूदा मुख्य सचिव एसएस संधू की सेवाएं आज ( 31 जनवरी ) समाप्त हो रही हैं।

    धामी सरकार ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाने पर मुहर लगाई है। राधा रतूड़ी आज मुख्य सचिव संधू की सेवानिवृत्ति पर पदभार ग्रहण करेंगी।

    आईएएस राधा रतूड़ी अपने 36 वर्ष के कार्यकाल में कई अहम पदों पर रही हैं। वो राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर अलग राज्य बनने के बाद आसीन होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी होंगी। 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य वर्ष 2004 में राज्य की पहली महिला डीजीपी बनी थीं। आईएएस राधा रतूड़ी के पति 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल रतूड़ी भी डीजीपी रहे हैं। यह संयोग राज्य में पहली बार होगा, जब पति व पत्नी, दोनों ही प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरिष्ठतम पद पर आसीन रहे हों।