Blog

  • ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेवा में मंगलवार की देर रात एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस मृतक के शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।

    मीरजापुर-मुगलसराय रेल मार्ग पर बरेवां गांव के समीप मंगलवार की रात लगभग 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

  • पाकिस्तान में पीटीआई की रैली में विस्फोट, चार की मौत, छह घायल

    पाकिस्तान में पीटीआई की रैली में विस्फोट, चार की मौत, छह घायल

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सिबी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की चुनाव रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में चार लोग मारे गए जबकि छह घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

    प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह बम विस्फोट मंगलवार को हुआ। सिबी में जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। यह घटना आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले हुई। सिबी के एसएचओ जकाउल्लाह गुज्जर के अनुसार, घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अधिकतर की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

    पीटीआई ने कहा है कि बम विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन की चुनावी रैली में हुआ। तरीन एनए-253 (जियारत) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। मृतकों में तीन कार्यकर्ता शामिल हैं।

  • रायपुर: पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख कैश जब्त किया

    रायपुर /दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नकद कैश जब्त किया है।इसके साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी आयकर विभाग को दे दी है।

    पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भठ्ठी थाना क्षेत्र में भिलाई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर वन भिलाई ब्रांच के सामने से थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कारों की देर रात पुलिस ने तलाशी ली । इस दौरान वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।कार में सवार तीनों की पहचान गोविंद चंद्राकर (57), विशाल कुमार साहू (28) और पंकज साव (30 ) के रूप में हुई है। तीनों से जब पुलिस ने कैश के बारे में पूछताछ की तो वे सही जानकारी नहीं दे सके। करोड़ों रुपये नकदी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। आयकर विभाग के अधिकारी तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

  • जेडीए की जमीन-रेलवे का कब्जा, आमजन भुगतेंगे सजा

    जेडीए की जमीन-रेलवे का कब्जा, आमजन भुगतेंगे सजा

    जयपुर। राजधानी के टोंक फाटक क्षेत्र के पास स्थित एक जमीन का विवाद आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। रेलवे और जयपुर विकास प्राधिकरण के बीच चल रहे जमीनी विवाद के चलते सडक़ चौड़ी नहीं हो पा रही है। इस कारण आमजन को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। सरकारी रिकॉर्ड में जमीन को जेडीए के नाम दर्शाया गया है, जबकि जमीन पर रेलवे का कब्जा है। इस बेशकीमती जमीन को खाली करवाने के लिए जेडीए ने उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन को पत्र भी लिखा है, लेकिन रेलवे प्रशासन कब्जा खाली करने को तैयार नहीं है। रेलवे का यह कब्जा आमजन के यातायात को सुगम बनाने के काम में बाधा बन रहा है।

    जेडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात को सुगम बनाने के लिए जेडीए लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर दो अंडरपास बना रहा है। इस तिराहे को ट्रेफिक लाइट मुक्त करवाने की दिशा में किए जा रहे काम के तहत गांधी नगर की तरफ से आने वाला यातायात टोंक फाटक पुलिया के नीचे से होकर सहकार मार्ग पर जाएगा। इसके लिए टोंक फाटक पुलिया के नीचे सडक़ मार्ग को चौड़ा किया जाना है। लेकिन इस जमीन पर लम्बे समय से रेलवे प्रशासन ने कब्जा कर रखा है। इसके चलते जेडीए द्वारा किए जा रहे यातायात सुगम बनाने के काम में बाधा आ रही है।

    साढे तेरह सौ स्क्वायर मीटर जमीन की जरुरत

    यातायात को सुगम बनाने की दिशा में रोड चौड़ी करने के लिए जेडीए को यहां 1350 स्क्वायर मीटर जमीन की जरुरत है। खास बात यह है कि गांधी नगर स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम भी चल रहा है। यहां पर जब पूरी तरह से लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा तो जमीन नहीं मिलने की सूरत में टोंक फाटक पुलिया के नीचे लगने वाले जाम की समस्या और विकराल रूप धारण कर लेंगी।

    रेलवे से मांगे स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, कई पत्र लिखे लेकिन मिला जबाब

    जेडीए ने रेलवे को पत्र लिखकर स्वामित्व संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। जेडीए द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया है कि रामपुरारूपा के खसरा नम्बर 280/490 और 280/291 टोंक पुलिया से रेलवे लाइन के बीच का भाग आता है। सरकारी रिकॉर्ड में यह जमीन जेडीए के नाम दर्ज है। जबकि लम्बे समय से इस पर जमीन रेलवे ने कब्जा कर रखा है। स्वामित्व संबंध दस्तावेज जमा करवाने को लेकर जेडीए कई बार रेलवे को पत्र लिख चुके है, लेकिन रेलवे ने एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया।

    इस संबंध में जेडीए में डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) अजय गर्ग का कहना है कि ट्रेफिक मूवमेंट के लिए टोंक फाटक पुलिया और रेलवे लाइन के बीच का हिस्से की जमीन चाहिए। इस सम्बंध में जोन डीसी से जानकारी ली थी तो उनका कहना था कि यह जमीन रिकॉर्ड में जेडीए के नाम है। जबकि इस जमीन पर कब्जा रेलवे का है। जमीन को लेकर विवाद क्यों है इस में बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता है।

    उधर इस मामले में पूछे जाने पर सीपीआरओ, उत्तर-पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जमीन को लेकर रेलवे और जेडीए का क्या विवाद है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं पता करके बताता हूं।

  • किसानों की जमीन को उपजाऊ बना रहा स्लज

    किसानों की जमीन को उपजाऊ बना रहा स्लज

    जयपुर। शहर में चल रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बनने वाली स्लज से किसानों की जमीन उपजाऊ हो रही है। स्लज के उपयोग से किसानों को उनके खेतों से ज्यादा उपज मिल रही है। शहर में विभिन्न स्थानों पर बने एसटीपी का संचालन जयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

    शहर में जेडीए द्वारा करीब सात एसटीपी का संचालन किया जा रहा है। इसमें पांच एसटीपी द्रव्यवती नदी और एक गजाधरपुरा तथा दूसरा रलावता में है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा देहलावास और ब्रह्मपुरी में एसटीपी का संचालन किया जा रहा है। खास बात यह है कि एसटीपी से निकल रहे इस खाद के लिए किसानों से कोई खास खर्चा नहीं करना पड़ रहा है।

    चार माह में 220 डम्पर स्लज पहुंचा खेतों में

    जेडीए द्वारा द्रव्यवती पर पांच एसटीपी बनाए गए है इनमें चार एसटीपी चल रहे है और एक बंद है। पिछले चार माह में इन एसटीपी से निकले वाला 60 फीसदी स्लज आमजन और किसानों के खेतों में पहुंच गया और इससे उनकी जमीन उपजाऊ हो रही है। 100 एमएलडी के एसटीपी से रोजाना 7 से 8 ट्रक स्लज निकलता है। द्रव्यवती नदी पर 170 एमएलडी के एसटीपी बने हुए है।

    द्रव्यवती नदी पर आमजन के लिए तीन पार्क बनाए गए है और साथ द्रव्यवती के दोनों और एक ग्रीन पट्टी भी विकसित की गई है। खाद के रूप में पार्कों के साथ इन ग्रीन पट्टी में स्लज का उपयोग किया जा रहा है। पार्कों सहित करीब 5 लाख वर्गमीटर एरिया में स्लज खाद के रूप में डाला जा रहा है।

    कृषि विश्वविद्यालय ने भी मंगवाया स्लज

    जोबनेर स्थित कृषि विश्वविद्यालय ने भी अपने खेतों में खाद के रूप में स्लज का उपयोग किया है। इसके लिए जेडीए के एसटीपी से विश्वविद्यालय ने स्लज मंगवाया था। विशेष बात यह है कि इस खाद की गुणवत्ता को लेकर फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई स्टडी नहीं की गई है।

    उपयोग के बाद बचा शेष स्लज डालते सेवापुरा डिपो में

    शहर में चल रहे एसटीपी से रोजाना भारी मात्रा में स्लज निकलता है। किसानों और आमजन द्वारा ले जाने के बाद जो स्लज बचता है उसे सेवापुरा में बनाए गए निगम के डिपो में डाल दिया जाता है।

    एक्सईएन द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट दीपक माथुर ने बताया कि द्रव्यवती नदी पर चल रहे एसटीपी से निकलने वाले स्लज का उपयोग किसान खेतों में खाद के रूप में कर रहे है। किसानों ने स्लज के उपयोग से खेती की उपज में बढ़ोत्तरी की बात कहीं है।

    नगर निगम ग्रेटर एक्सईएन, देहलावास एसटीपी उमंग राजवंशी का कहना है कि देहलावास एसटीपी में स्लज लेने के लिए आमजन के साथ किसान भी आ रहे है। इस स्लज का उपयोग खाद के रूप में किया जा रहा है।

  • दो जिलों के एसपी समेत 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले

    शिमला। लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दो जिलों के एसपी समेत 29 पुलिस अधिकारियों को बदला गया है। इनमें 6 आईपीएस और 23 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी नियुक्तियां मिली हैं। इस सम्बंध में शासन की ओर से बुधवार को आदेश जारी हुए हैं।

    ऊना और हमीरपुर जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। सीआईडी शिमला के एसपी पदमचंद को हमीरपुर का नया एसपी लगाया गया है। पदमचंद 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हमीरपुर की एसपी रही डॉक्टर आकृति को प्रथम आईआरबीएन बटालियन बनगढ़ का कमांडेंट लगाया है। इसी तरह पांचवीं आईआरबीएन बटालियन बस्सी के कमांडेंट राकेश सिंह ऊना के नए एसपी होंगे। ऊना के एसपी रहे डॉक्टर अर्जित सिंह ठाकुर को एसडीआरएफ शिमला में एसपी के पद पर भेजा गया है। तनाती का इंतजार कर रहे विमल गुप्ता को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का आईजी लगाया गया है। इसी तरह डीआईजी पदोन्नत सौम्या साम्बशिवन को पीटीसी डरोह का प्रिंसिपल तैनात किया है। जी शिवकुमार को डीआईजी सेंटर रेंज मंडी, डॉ मोनिका को छठी आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं का कमांडेंट तैनात किया है।

    वहीं एचपीएस अधिकारियों में अशोक कुमार को एएसपी हमीरपुर से एएसपी बद्दी, रतन सिंह को एएसपी शिमला, धर्मचंद को एएसपी नूरपुर, खजाना राम को एसडीपीओ बद्दी, अरुण मोदी को डीएसपी प्रथम एचपीएपी जुन्गा, सुशांत शर्मा को एसडीपीओ चौपाल, प्रियंक गुप्ता को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर, नितिन चौहान को डीएसपी हेडक्वार्टर हमीरपुर, मनीष चौधरी को डीएसपी लीव रिजर्व बिलासपुर स्थानांतरित किया है।

    इसके अलावा विजय कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा, प्रवीण कुमार ठाकुर को एएसपी छठी आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं, राजकुमार को एएसपी सोलन, बबीता राणा को एएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा, सुनील दत्त को एएसपी सी एंड टीएस शिमला, योगेश रौलटा को एएसपी सिरमौर, विकास कुमार धीमान को डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन बटालियन जंगलबेरी, तैनाती का इंतजार कर रहे लालमन को डीएसपी पांचवी आईआरबीएन बटालियन बस्सी, विद्याचंद को एसडीपीओ राजगढ़, रॉबिन डोगरा को डीएसपी सुरक्षा दलाईलामा, गीतांजलि ठाकुर को डीएसपी द्वितीय आईआरबीएन बटालियन सकोह, ओम प्रकाश को डीएसपी प्रथम एचपीएपी जुन्गा, राजकुमार को डीएसपी हैडक्वार्टर केलांग लाहौल स्पीति, अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी लीव रिजर्व राजभवन शिमला, तनाती का इंतजार कर रहे मनविंदर ठाकुर को डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन बटालियन जंगलवेरी और भूपेंद्र सिंह को डीएसपी तृतीय आईआरबीएन बटालियन पंडोह में तैनाती मिली है।

  • मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    वाराणसी। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को गंगा निर्मलीकरण के लिए ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा फिर से बुलंद हुआ। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने संयोजक राजेश शुक्ला घाट के नेतृत्व में घाट किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन, खाद्य सामग्रियों के पैकेट, शीशे की तस्वीरें, बोतलें इत्यादि बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। आमजन को जागरूक करते हुए गंगा तट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की गई।

    गंगा में पॉलिथीन, कपड़े, शीशे की तस्वीरें एवं अन्य बेकार हो चुके धार्मिक निर्माल्य को प्रवाहित न करने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। लोगों को सजग करते हुए बताया कि ‘कबिरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर’ यानि गंगाजल को ही निर्मलता की सबसे बड़ी कसौटी माना गया है। आज हम सबका दायित्व बन जाता है कि गंगा को एक बार फिर हम निर्मलता के उसी स्तर पर ले जाएं जिसका विवरण हम संत कबीर, संत रविदास तथा प्राचीन काल के ऋषि मुनियों की वाणी में पाते हैं।

  • मुठभेड़ में हत्यारोपित इनामी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

    मुठभेड़ में हत्यारोपित इनामी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

    फिरोजाबाद। जसराना थाना पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात को हत्या में वांछित इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बुधवार को यह बताया कि थाना जसराना प्रभारी विनय कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ खेरिया अहमद तिराहे से दिनौली गोरवा जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा।

    घेराबंदी व मुठभेड़ में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शिकोहाबाद निवासी हरिकांत उर्फ टिंकू उर्फ रिंकू बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, पांच कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।

    एएसपी ने बताया कि छह जनवरी को सोनू यादव की उसकी पत्नी प्रीती उसके प्रेमी सुरदीप तथा अन्य तीन लोगों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका दिया था। मृतक की मां ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त हरिकांत भी इस हत्याकांड में वांछित था। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था। वह शिकोहाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस हत्याकांड में मृतक सोनू की पत्नी प्रीति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

  • Ellen DeGeneres to Hand Out ‘Millions’ Of Dollars in Bonuses As Hit Talk Show Ends

    Ellen DeGeneres to Hand Out ‘Millions’ Of Dollars in Bonuses As Hit Talk Show Ends

    We all know that Oscar nominees get treated to incredible swag bags every year which are always filled with amazing things from luxurious trips to delectable snacks, to all kinds of must-have beauty and skincare. If you’ve ever wondered what’s actually included in these amazing gift bags, you’re in luck! We’ve got all the info on the over 50 gift items that Oscar nominees like Will Smith, Andrew Garfield, Denzel Washington, Jessica Chastain, Olivia Colman, Kristen Stewart, J.K. Simmons, Jesse Plemons, Ariana DeBose, Kirsten Dunst, Jane Campion and Steven Spielberg will be receiving this year.

    Los Angeles-based entertainment marketing company, Distinctive Assets, created the “Everyone Wins” Nominee Gift Bags for 2022. This year, they put together a swag bag that’s sure to be a hit with recipients. After all, the gifts include plots of land in Scotland (and a title of Lord or Lady of Glencoe) from Highland Titles, the world’s first ever flavor wrapped popcorn kernels from Opopop which are sure to be delicious, and a deluxe skincare gift set from Byroe.

    In addition to these stellar gifts, nominees will also receive vouchers for cosmetic procedures, personal training sessions, life coaching and so much more. Clearly, everyone’s going to go home a winner this Sunday night.

    If you want to see what kind of gifts nominees will get this year, check out the 50-plus gift list below.

    2022 Oscars Nominee Swag Bag

    Highland Titles

    Highland Titles was created to help conserve Scotland “one square foot at a time.” Nominees can become Lords and Ladies of Glencoe when they receive a gift sized plot of land that they can actually visit at any time.

    Bahlsen Biscuits

    An assortment of delicious Bahlsen Biscuits will also be included in this year’s swag bag. Their premium chocolate biscuits and wafers are sustainably sourced and crafted in Germany, and each pack comes with 10 biscuits for recipients to indulge in.

    Byroe

    Nominees will receive a carefully curated gift set from Byroe, which is a women-led skincare brand that uses their platform to give back and empower women. The nominee gift set includes best-sellers like the Bitter Green Essence Toner, the Tomato Serum, and the Salmon Cream.

    Whipped Drinks

    This kit contains everything you need to make the perfect whipped coffee at home in just 60 seconds.

    Opopop

    Opopop created the world’s first Flavor Wrapped Popcorn kernels where each kernel is individually “pre-wrapped” in flavor. Some of their most popular flavors include Fancy Butter, Cinnalicious, Maui Heat, and Lightly Salted, and nominees will get a chance to try these tasty treats.

  • Eurovision Hopeful Sam Ryder Says ‘Cliquey Scoreboard’ Nearly Put Him Off Competition

    Eurovision Hopeful Sam Ryder Says ‘Cliquey Scoreboard’ Nearly Put Him Off Competition

    We all know that Oscar nominees get treated to incredible swag bags every year which are always filled with amazing things from luxurious trips to delectable snacks, to all kinds of must-have beauty and skincare. If you’ve ever wondered what’s actually included in these amazing gift bags, you’re in luck! We’ve got all the info on the over 50 gift items that Oscar nominees like Will Smith, Andrew Garfield, Denzel Washington, Jessica Chastain, Olivia Colman, Kristen Stewart, J.K. Simmons, Jesse Plemons, Ariana DeBose, Kirsten Dunst, Jane Campion and Steven Spielberg will be receiving this year.

    Los Angeles-based entertainment marketing company, Distinctive Assets, created the “Everyone Wins” Nominee Gift Bags for 2022. This year, they put together a swag bag that’s sure to be a hit with recipients. After all, the gifts include plots of land in Scotland (and a title of Lord or Lady of Glencoe) from Highland Titles, the world’s first ever flavor wrapped popcorn kernels from Opopop which are sure to be delicious, and a deluxe skincare gift set from Byroe.

    In addition to these stellar gifts, nominees will also receive vouchers for cosmetic procedures, personal training sessions, life coaching and so much more. Clearly, everyone’s going to go home a winner this Sunday night.

    If you want to see what kind of gifts nominees will get this year, check out the 50-plus gift list below.

    2022 Oscars Nominee Swag Bag

    Highland Titles

    Highland Titles was created to help conserve Scotland “one square foot at a time.” Nominees can become Lords and Ladies of Glencoe when they receive a gift sized plot of land that they can actually visit at any time.

    Bahlsen Biscuits

    An assortment of delicious Bahlsen Biscuits will also be included in this year’s swag bag. Their premium chocolate biscuits and wafers are sustainably sourced and crafted in Germany, and each pack comes with 10 biscuits for recipients to indulge in.

    Byroe

    Nominees will receive a carefully curated gift set from Byroe, which is a women-led skincare brand that uses their platform to give back and empower women. The nominee gift set includes best-sellers like the Bitter Green Essence Toner, the Tomato Serum, and the Salmon Cream.

    Whipped Drinks

    This kit contains everything you need to make the perfect whipped coffee at home in just 60 seconds.

    Opopop

    Opopop created the world’s first Flavor Wrapped Popcorn kernels where each kernel is individually “pre-wrapped” in flavor. Some of their most popular flavors include Fancy Butter, Cinnalicious, Maui Heat, and Lightly Salted, and nominees will get a chance to try these tasty treats.