Blog

  • एनडीए एवं सपा प्रत्याशी सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

    एनडीए एवं सपा प्रत्याशी सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

    आज 3 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन संबंधित नहीं होगा कोई कार्य।

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज नामांकन के चौथे दिन लोकसभा क्षेत्र 70 घोसी में कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से एनडीए प्रत्याशी सुभाषपा से श्री अरविंद राजभर एवं सपा से राजीव कुमार राय सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने तीन सेट एवं सपा प्रत्याशी राजीव कुमार राय ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों का विवरण निम्न प्रकार है, जिसमें लीलावती राजभर मूल निवास समाज पार्टी, चंदन चौहान निर्दल, याकूब अंसारी पीस पार्टी, मदन राजभर मांग समाज पार्टी दो सेट, ज्योतिर्मा पाठक अखिल भारतीय परिवार पार्टी, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल निर्दल, अवधेश कुमार चौहान जनता क्रांति पार्टी, सुनील राजभर राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी एवं प्रेमचंद ने बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा आज तीन नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई। जिसमें उज्जवल कुमार मिश्रा निर्दल, संतोष जय गोविंद सिंह नागरिक विकास पार्टी एवं भानु प्रताप उपाध्याय निर्दल पार्टी हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया।
    दिनांक 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है तथा 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जानी है। दिनांक 17 मई तक नामांकन वापसी हो सकेगी।

  • चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों दिए निर्देश

    चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों दिए निर्देश

    – सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे तीन सफाई कर्मी और एक युवक समेत चार लोगों की हुई मौत

    चंदौली। उप्र के चंदौली में एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

    उल्लेखनीय है कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए बुधवार को रात तीन सफाई कर्मी पहुंचे थे। कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा करीब 12 फुट सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे और अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने से गिर गए। बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल टैंक में दाखिल हुआ और वह भी गैस की चपेट में आ गया। चारों को किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की।

    मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए तीन सफाई कर्मी और एक युवक समेत चार लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे। चारों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कारवाई की जा रही है। पीड़ितों के परिजनों से शांत कराते हुए हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।

    उधर, चंदौली सेप्टिक टैंक घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने चार लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पीड़ित परिजनों को मिलकर राहत कार्य कराते हुए सहायता के निर्देश दिए हैं।

  • परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    लखीमपुर खीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। सपा मुखिया के परिवार की पांचों सीटों पर हार सुनिश्चित है।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खीरी सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में गोला में आयोजित जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। देश में एक ही स्वर गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग कह रहे हैं कि राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ है। चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दो चीजें साफ हो गई हैं। एक तरफ भारत के विकास, गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ देने वाले रामभक्त हैं। दूसरी तरफ भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने वाले, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले रामद्रोही हैं।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा देश को बांटने की साजिश रच रही हैं। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकाल में जहां देश की सीमाएं असुरक्षित थीं, आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर थे वहीं दूसरी तरफ सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी और आतंकियों के केस वापस लेती थी। मगर इस बार पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। मुख्यमंत्री ने बाबा गोला गोकर्णनाथ की पावन धरा को नमन करते हुए महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या नई अयोध्या बन गई है। काशी विश्वनाथ धाम जगमगा रहा है। ऐसे ही छोटी काशी को भी हम लोग उसी सुंदरीकरण के साथ जोड़ने का काम करने जा रहे हैं। फोरलेन के साथ यहां सुंदर गलियारा होगा। एक-एक व्यापारी को बसाने का काम होगा, किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। यह केवल रामभक्त ही कर पाएंगे रामद्रोही नहीं कर पाएंगे। रामद्रोही सपा सरकार के समय दंगा, कर्फ्यू होता था, व्यापारी और बेटी असुरक्षित थीं। कांग्रेस के समय में देश में घुसपैठ होती थी। आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोल रहा था, विकास का कार्य ठप था। गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में बंदरबांट होता था। आज तो 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा अध्यक्ष ने कोई संवेदना जाहिर नहीं की, जबकि एक माफिया मरा तो उसके घर फातिहा पढ़ने चले गये। उन्होंने कहा कि सपा के पास गरीबों के कल्याण के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। माफिया को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश को अराजकता की भट्ठी में झोकने का कार्य करते रहे है। आज देश में जो परिवर्तन दिख रहा है, उसके महानायक मोदी हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत कहता है कि हम किसी से भिड़ेंगे नहीं, मगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है और भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट।

    इस अवसर पर मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी वसुधैव मौर्य, विधायकगण अमन गिरी, रोमी साहनी, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, शशांक वर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • सम्पत्ति बटवारे के विवाद में भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

    सम्पत्ति बटवारे के विवाद में भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

    गाजियाबाद। नन्दग्राम पुलिस टीम ने गुरुवार को सम्पत्ति विवाद में अपने सगे भाई की हत्या करने के मामले में आरोपित को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

    हिन्डन विहार निवासी शाहरुख खान ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचाओं ने छुरे से एक राय होकर उसके पिता हाजी मूसा उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या कर दी है। जाते समय जान से मारने की धमकी देकर भाग गये हैं। इस पर तत्काल थाना नन्दग्राम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

    घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। हिन्डन मैट्रो स्टेशन के पास से गुलज़ार को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पूछताछ में गुलजार उर्फ सुंदर ने बताया कि मृतक हाजी मूसा मेरा सगा भाई था। हमारी पुस्तैनी जमीन मकान व घर, गांव सैदपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद में स्थित है। जिसमें मेरे तीन भाई इदरीश, बिल्लू व शेरू रहते हैं। गांव के मकान व घर का बटवारा नहीं हुआ है। मैं व मेरा भाई अहसान गांव के मकान व घेर के हिस्से को बेचना चाहते थे। जिसके लिए अपने बडे भाई हाजी मूसा से बार-बार हिस्सा बंटवारे की बात कही लेकिन हाजी मूसा हिस्सा बांटने को मना कर देता था। मेरे मन में तभी से हाजी मूसा को सबक सिखाने की बात आ गयी थी। मैंने अपने भाई अहसान को भी इस बारे में कई बार कहा था। हाजी मूसा के पास अच्छी खासी प्रापर्टी है। मैं व अहसान, अपने भाई हाजी मूसा के पास दो मई की शाम को आये व हिस्सा बटवारा करने के लिए कहने लगे। तो हाजी मूसा ने बटवारा करने से मना कर दिया। तब मैने गुस्से से हाथ में लिए चाकू से हाजी मूसा पर कई वार किये और हम दोनो भाई वहां से भाग गये।

  • बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन गुरूवार को बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। दोनों संसदीय क्षेत्रों से बसपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास दिन भर गहमा-गहमी रही।

    बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से ओमप्रकाश पांडेय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड ने रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

    वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर व अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से नारायण मिश्र ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी भीम राजभर पर कोई भी मुकदमा नहीं है। वे तीन लाख 28 हजार के मालिक हैं। जबकि दो लाख 28 हजार के जेवरात हैं। पत्नी कैंपस भी दो लाख 85 हजार के जेवरात हैं। भीम राजभर के पास 48 लाख 65 हजार की कृषि भूमि है। 78 लाख 18 हजार कीमत की आवासीय भूमि है।

    उधर, एक साथ कई दलों द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

  • सत्ता के इशारे पर प्रशासन कर रहा एक तरफा कार्यवाही: शिवपाल

    सत्ता के इशारे पर प्रशासन कर रहा एक तरफा कार्यवाही: शिवपाल

    इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महेवा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से पार्टी उम्मीदवार को वोट करने की अपील की। शिवपाल यादव ने जनसभा में मंच से भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

    शिवपाल ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। भाजपा के लोग झूठ बोलकर जनता से वोट लेकर सरकार बनाना चाहते हैं लेकिन अब जनता इनके झूठ को समझ चुकी है। इसलिए जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

    उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार रही है और आने वाले चरणों में भाजपा को जनता हराने वाली है। सपा महासचिव ने सपा कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि मतदान वाले दिन बिना कोई झगड़ा किए ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है और सपा के उम्मीदवार को जितवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रशासन और पुलिस काम कर रहा है। खुलेआम गुंडई हो रही है लेकिन प्रशासन एक तरफा कार्यवाही कर रहा है।

    शिवपाल ने मंच से जनसभा में आई जनता और कार्यकर्ताओं से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में जनता से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान पार्टी उम्मीदवार के साथ नेतागण, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

  • जातीय समीकरण के फेर में गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

    जातीय समीकरण के फेर में गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

    –संसदीय सीट से बसपा ने दशकों बाद पहली बार ब्राह्मण प्रत्याशी पर लगाया दांव

    हमीरपुर। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट पर पहली बार मायावती ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार बनाया है। क्षेत्र के रहने वाले निर्दाेष दीक्षित पहली बार सांसद बनने के लिए हाथी पर सवार हुए हैं। जिससे यहां चुनावी महासमर में भाजपा और कांग्रेस, सपा गठबंधन के प्रत्याशी टेंशन में आ गए हैं। बसपा प्रत्याशी पिछली बार विधानसभा के चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं। अब उनके चुनाव मैदान में आने से यहां चुनावी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।

    लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पहले ही मौजूदा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी, जबकि कांग्रेस और सपा गठबंधन ने अजेन्द्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। इधर बसपा ने प्रत्याशी घोषित करने में जातीय समीकरणों को लेकर हफ्तों मंथन किया। पार्टी पहले जैमिनी सर्कस मालिक मोहम्मद फतेह खान पर दांव लगाने की तैयारी में थी लेकिन ऐन वक्त पर उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई जा सकी। महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले निर्दाेष दीक्षित ने कांग्रेस से नमस्कार किया और बसपा में आनन फानन इन्ट्री की।

    इन्हें यहां की सीट से प्रत्याशी बनाने के लिए फिर से बसपा के शीर्ष नेतृत्व में मंथन चला और आखिरकार उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित भी कर दिया। सूत्र बताते है कि हाल में ही सर्कस मालिक के नाम पर फैसला न होने के कारण पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल की पत्नी राजकुमारी चंदेल के नाम को लेकर बसपा में चर्चा हुई थी। सूत्र बताते है कि भाजपा को सीधे तौर पर झटका देने के लिए कार्यकर्ता भी चाहते थे कि इन्हें संसदीय सीट से चुनाव लड़ाया जाए। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार घोषित कर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को झटका दिया है। चुनावी महासमर में हाथी और साइकिल एक दूसरे के गढ़ में शह और मात का खेल भी खेल रहे हैं।

    –हाथी की चाल से भाजपा समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों की उड़ी नींद

    हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में अबकी बार भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल यहां की सीट पर हैट्रिक लगाने को बेताब हैं। वहीं साइकिल और हाथी की रफ्तार पकड़ने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। इंडी गठबंधन में सपा से अजेन्द्र सिंह राजपूत ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी लोधी बिरादरी में मजबूत पकड़ बताई जा रही है। इस बिरादरी से इस बार यहीं चुनाव मैदान में है जिससे जातीय समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं। इस बार मायावती ने साइकिल को झटका देने के लिए पहली बार ब्राह्मण बिरादरी से निर्दाेष दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है। जिससे भाजपा और सपा प्रत्याशियों की नींदें उड़ने लगी है। बता दे कि मायावती के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले से 1999 और 2009 के आम चुनाव में ठाकुर बिरादरी से दो बार यहां की सीट से सांसद बने थे।

  • जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के खीरी लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के लिए लखीमपुर और कस्ता में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखीमपुर में अभी कुछ देर पहले लखनऊ से एक छोटे नेता आए थे, इससे पहले दिल्ली से आए नेता से भी छोटा पंडाल जीआईसी मैदान में आज लगा।

    खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और निघासन कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि थार से किसानों की हत्या हुई थी। जिसका जवाब अब वोट से देना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेपर लीक होता है, पुलिस भर्ती पेपर लीक का हमारे यह मुख्यमंत्री रोक नहीं पा रहे हैं। आज फौजी की नौकरी 4 साल की हो गई है। अगर तीसरी बार भाजपा सरकार आई तो खाकी वर्दी वालों की भी नौकरी 3 साल की कर देगी। गाड़ी महंगी हो गई है, रिफाइंड तेल महंगा हो गया है, सरसों का तेल महंगा हो गया है, लगातार सरकार द्वारा की जाने वाली महंगाई से आम जनमानस तृस्त है। बीजेपी वालों का पता नहीं कहां से चोरी सीखी है। हमारे लोगों ने जब पता लगाया तब पता चला कि पारले-जी बिस्किट की तरह यह लोग चोरी करते हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर भी तंज करते हुए कहा कि सुनने में आया है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। उनको सबसे पहले दिल की बीमारी होगी। इस बार लखीमपुर की जनता जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी। भाजपा सरकार लखीमपुर के लोगों को बाढ़ का समाधान भी नहीं कर पाई है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को जीतने के लिए कहा कि खतरा इंजन हटाकर नए इंजन उत्कर्ष वर्मा को जिताओ। उनकी दोनों जनसभा में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और आनंद भदौरिया सहित पूर्व खीरी सांसद जफर अली नकवी और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

  • राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल

    कानपुर। कानपुर लोकसभा चुनाव दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में राजनीतिक दलों के मुखिया से लेकर बड़े-बड़े नेतागण कानपुर की ओर रुख करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में 10 मई को कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के लिए चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जनसभा करेंगे। इसको लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    लोकसभा चुनाव की आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। कानपुर में मतदान 13 मई को होना है। जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को शहर में आएंगे और चुनावी जनसभा करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सपा और कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं में जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। इस चुनावी सभा को गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है, जिसमें पार्टियां यूपी की सीटों पर सेंधमारी करके बढ़त हासिल करना चाहती हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

    जेसीपी ने लिया जायजा

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव की होने वाली जीआईसी मैदान में जनसभा को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मैदान के चारों तरफ का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मैनपुरी की रैली में हुए धक्का मुक्की और जबरदस्ती बैरिकेटिंग कूदने की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया के आगमन पर वो अपने उत्साह को नियंत्रित रखें और अव्यवस्था होने पर सख्ती की जाएगी।

    जनता सिखाएगी सबक

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नफरत की दीवार को गिराने और मोहब्बत की दीवार बनाने के लिए आ रहे हैं। इस बार चुनाव जनता ने अपने हाथों पर ले लिया है। समाज को बांटने वालों को जनता खुद सबक सिखाने का काम करेगी। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि अबकी बार चुनाव संविधान बचाने का है। देश की जनता भली-भांति जान चुकी है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान करना है। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद आलम, कुलदीप सिंह वोहरा, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर के साथ अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी और समाजवादी जन मौजूद रहे।

  • हाई कोर्ट शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की हुई आम बैठक

    हाई कोर्ट शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की हुई आम बैठक

    नैनीताल। हाई कोर्ट के लिए जगह का चयन कर उसका प्रस्ताव मुख्य न्यायाधीश को देने के संबंध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में गुरुवार को अधिवक्ताओं की आम बैठक हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए एकमत होकर कहा कि हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाए। अगर कोर्ट के लिए जगह की कमी है तो सरकार से मेट्रोपोल, टेलीफोन एक्सचेंज, कुमाऊं विश्वविद्यालय और एटीआई को लिया जा सकता है। इस मामले मे शुक्रवार को भी बैठक जारी रहेगी। उसके बाद ही मुख्य न्यायाधीश को रेज्युलेशन दिया जाएगा।

    कोर्ट की एक बैंच को आईडीपीएल में बनाए जाने का प्रपोजल अव्यहारिक है। इसका हाई कोर्ट बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट को हरहाल में नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाए। हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी कांडपाल ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट शिफट करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने कभी भी हाई कोर्ट की एक बैंच कहीं और स्थापित करने की मांग कभी नहीं की थी। उन्होंने कहा हाई कोर्ट जहां भी जाए पूरी जाए वरना इसे जहां स्थापित है वहीं रहने दिया जाए।

    सभा का संचालन सचिव सौरभ अधिकारी ने किया। सभा में डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल, पुष्पा जोशी, डीएस मेहता, विजय भट्ट, विनोद तिवारी, सैयद मून सहित भारी संख्या में अधिवक्तागणों ने अपने अपने विचार रखकर कहा कि हाइकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नही होने दिया जाएगा।

    बता दें कि 8 मई को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हाईकोर्ट की एक बैंच आईडीपीएल ऋषिकेश में खोलने के लिए शासन से इस मामले में रिपोर्ट देने के मौखिक आदेश दिए थे। जिससे हाईकोर्ट बाद एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को भारी आक्रोश दिखा। जिसमें अधिवक्ताओं ने सभा में कहा कि यदि इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पडता तो वे जाते। मुख्य न्यायाधीश ने बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागणों से हाईकोर्ट के लिए जगह का नाम प्रस्तावित करने को कहा था। इसलिए इस मुद्दे पर शुक्रवार को भी सभा में विचार विमर्श जारी रहेगा।