Blog

  • जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    लखनऊ,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने चित्रकूट व फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो बैठकें की। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भाजपा विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चौथे व पांचवे चरण की सीटों को जीतने की रणनीति पर मंथन हुआ।

    जगत प्रकाश नड्डा सायं 06 बजे के करीब बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

    वहीं दूसरी बैठक लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज एवं रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिलाप्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों के साथ की। जेपी नड्डा ने कहा कि समय कम है सभी लोग समन्वय बनाकर काम करें।

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठकों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व मंत्री रामपति शास्त्री, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी अंगद सिंह व मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

  • समय से उपचार ही अस्थमा रोग का बचावविश्व अस्थमा दिवस

    समय से उपचार ही अस्थमा रोग का बचावविश्व अस्थमा दिवस



    मऊः अस्थमा फेफड़ों से संबंधित एक पुरानी बीमारी है जो सभी उम्र के लोगों में पाई जाती है। यह सूजन व मांशपेशियों की जकड़क के कारण होता है जिससे सांस लेने मे परेशानी होती है। इसमें खांसी, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ तथा सीने में जकड़न हो जाता है। अस्थमा रोगियों को समय से इनहेलर लेने के साथ ही एलर्जी से बचना चाहिए। धूल व तेज धूप से बचाव के साथ ही अस्थमा के मरीज को ज्यादा नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। यह सुझाव शारदा नारायण हास्पिटल के चेस्ट फिजीशियन डॉ शमसाद अहमद ने दिया। विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को हास्पिटल में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने अस्थमा से बचाव एवं उपचार पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

  • सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह

    सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह



    शारदा नारायण नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज तथा यातायात प्रशासन ने निकाली रैली, किया जागरुक
    मऊः सड़क पर यात्रा करने दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है। यात्रा के बीच हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ ही चौराहे अथवा मोड़ पर गाड़ी को धीरे से टर्न करना चाहिए। आये दिन सड़क दुर्घनाओं में हो रही वृद्वि चितांजनक है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करने बचना चाहिए। सड़क पर दुर्घटना होने के बाद तत्कार सीपीआर के माध्यम से मरीज को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही निकट चिकित्सालय में मरीज को पहुंचाना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गाजीपुर तिराहा पर आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली में व्यक्त किया। मंगलवार को शारदा नारायण नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा गड़वा तथा जिला यातायात प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पांडेय, प्रचार्या ए मंजू, पुरुषार्थ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान मनीष कुमार सिंह, उमाकांत मौर्य, सौरभ यादव, संजय यादव, अभिजीत, अमीरचंद, गोपाल कृष्णा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, पूजा विश्वकर्मा आदि व्यवस्था में लगे रहे।

  • प्रयागराज मे अबैध हॉस्पिटलो की भरमार, अफसर मौन

    प्रयागराज मे अबैध हॉस्पिटलो की भरमार, अफसर मौन


    प्रयागराज । जिला प्रशासन की नाक के निचे रिहायसी भवनो मे निजी नर्सिंग होम के संचालन की खबर है।

    झूंसी से लेकर मुख्यालय के अधिकांश इलाको मे रिहायसी भवनो मे नियम विरुद्ध नर्सिंग होम का संचालन देखा जा रहा है। मजे की बात यह है की नेशनल बिल्डिंग कोड के वगैर निर्मित भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल मरीजों को १० मिनट देने पर ४०० रुपये तक की वसूली कर रहे है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरे जिले मे विना नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार निर्मित रिहायसी भवनो मे न तो अग्नि समन की ब्यबस्था है और न ही पर्याप्त पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति है।

    जिला मुख्यालय के अधिकांश गलियों मे रिहायसी भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल नियमों के खिलाफ है। खरी दुनिया ने सीएमओ के मोबाइल नम्बर पर इसका कारण जानने के लिए जब फोन किया तो उनके द्वारा मोबाइल नही पिक किया गया।

  • e-paper 07 May 2024

    [dflip id=”10251″ type=”thumb”][/dflip]

  • भाजपा और सुहेलदेव मे सब ठीक, पर शंसय, ओपी का बयान हुआ वायरल

    भाजपा और सुहेलदेव मे सब ठीक, पर शंसय, ओपी का बयान हुआ वायरल



    मऊ। भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मे सब कुछ ठीक चल रहा है पर लोगो को शंसय दिखने लगा है। ओम प्रकाश राजभर के उस कथन ने इस शंसय को बल देने लगा है, जिसमे ओपी का यह कहना कि वे “भाजपा से जरूर समझौता कर चुनाव मैदान मे है लेकिन जिस दिन आंच आएगी, वह सबसे पहले भाजपा गठबंधन से इस्तीफा दे देंगे”। समझौते मे कही न कही उनकी कडुआहट की ओर इशारा करता है।

    ओम प्रकाश राजभर ने दलित परिचय सम्मान के आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। बताते चले कि भाजपा गठबंधन मे शामिल होने के बाद लोक सभा चुनाव पूर्व सरकार मे शामिल हुए सुभसपा के ओम प्रकाश राजभर तुरंत के कई बयानो को लेकर दुबार चर्चा मे वापस आ गये थे।

    लोक सभा टिकट बटवारे का मामला रहा हो या फिर ग्राम प्रधानों के बींच उनकी उपस्थित मे पहुचे बयान और इसी बींच उनके बेटे अरविन्द राजभर को घोसी लोकसभा सीट से टिकट मिलने की खुद की घोषणा बाद चुनाव को धार देने मे जुटे ओम् प्रकाश राजभर के इस ताजा ब्यान से लोगो मे भाजपा और इनके बींच के संबंधो को लेकर लोगो मे कयासबाजी का दौर है।

    बहरहाल लोगो की नजर भाजपा और सुभासपा के प्रचार अभियांन पर टिकी हुई है।अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।

  • मऊ मे भाजपा सभासद की गुंडई को घटना के दूसरे दिन भी पुलिस ने नही किया रजिस्टर, घटना का फुटेज हुआ वायरल

    मऊ मे भाजपा सभासद की गुंडई को घटना के दूसरे दिन भी पुलिस ने नही किया रजिस्टर, घटना का फुटेज हुआ वायरल


    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय )
    मऊ। भाजपा सभासद की गुंडई से परेशान महिला के साथ हुई घटना को दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा पंजीकृत नही किये जाने की खबर है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार हेमलता चौरसिया पत्नी श्री कन्हैया लाल चौरसिया वार्ड नंबर 12 की निवासनी है इनका मकान, भाजपा सभासद राजीव सैनी के मकान के सामने है |

    वार्ड नंबर 12 से सभासद माधुरी देवी, सभासद प्रतिनिधी राजीव सैनी व पूर्ण सभासद परिवार पर इनके उपर हमला किये जाने के साथ छेड़छाड़ के अपराध का आरोप है। पीड़िता के अनुसार सभासद द्वारा अतिक्रमण की कोशिश का विरोध करना है जिससे राजीव सैनी व उसके परिवार को गुस्सा आ गया और वह और उसका पुरा परिवार पीड़िता और उसके बेटे और बेटी पे हमला कर दिया जिसका साक्ष्य यह विडियो है, मुझे राजीव सैनी व उसके पिता ने धक्का दिया व छेड़खानी की और हम तीनो पे जानलेवा हमला किया ।


    यह अतिक्रमण हटाने को अभी भी तैयार नही है और हम पर हमला करने के कुछ दिन बाद फिर से गली मे कब्ज़ा करने का प्रयत्न किया जिसकी तैयारी मे उसने गुंडे बुला रखे थे |

  • मऊ मे १८ ग्राम पंचायतो से विना टेंडर हुए निर्माण का ५० लाख से अधिक का भुगतान, अधिकारी मौन

    मऊ मे १८ ग्राम पंचायतो से विना टेंडर हुए निर्माण का ५० लाख से अधिक का भुगतान, अधिकारी मौन


    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय- अधिवक्ता, उच्च न्यायालय)


    मऊ। जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से नियम विरुद्ध विना टेंडर कराये ५ ब्लाको के कुल १८ ग्राम पंचायतो से ५० लाख रुपये से अधिक की धनराशि का भुगतान किये जाने की खबर है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की मिली भगत से जिले पांच विकास खंडो मे शामिल कोपागंज, रानीपुर, रतनपुरा, फतेहपुर मंदाव और घोसी मे क्रमशः २५ लख २५ हजार से अधिक रानीपुर मे ४ लाख ९८ हजार से अधिक, ५ लाख ३२ हजार से अधिक , ८ लाख ३८ हजार से अधिक और घोसी मे १२ लख ९२ हजार से अधिक की राशि का भुगतान विना टेंडर प्रकाशन के ही कर दिया गया है। कोपागंज के बसारतपुर, चिरयाखुर्द, गरजहुल्ली, मुहम्मदपुर, सहरोज बिकास खंड रानीपुर का भिखम पुर, सोनिशा, उतरेजपुर, रतनपुरा का बड़ागांव, छिछोड़करोंदी, गहना, विकास खंड फतेहपुर मंडव का गागौपुर, रसूलपुर आदमपुर, और विकास खंड घोसी का मौरबोझ, मानिकपुर असना, मूरनपुर, तराडीह और जामदीह शामिल है। इब गांवो के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरीयो ने मिलकर विना तेंदर हुए निर्माण कार्यो पर ५६ लाख से अधिक का भुगतान कर दिया है। खरी दुनिया की अभी पड़ताल जारी है, इस संख्या को खरी दुनिया बढ़ने से इंकार नही है।

    ग्राम पंचायत देवदह के बाद खैराबाद और मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान ने उतरी है मजदूरी की लाखो की रकम


    मऊ। ग्राम प्रधानों मे ग्राम पंचायत के सरकारी खाते से मजदूरी के नाम पर धन निकालने की होड़ लग गई है। विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत देवदह के बाद खरी दुनिया ने मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ग्राम पंचायत खैराबाद और रहिमाबाद मे मजदूरी के नाम पर गवह के ग्राम प्रधानों के द्वारा सचिव से मिलकर लाखो रुपये हड़प लिए गये है।

    मीरपुर रहिमाबाद मे केवल १० वाउचर के माध्यम से ३ लाख ४७ हजार से अधिक की निकासी के साक्ष्य है तो खैराबाद मे भी कुल १० वाउचर के माध्यम से ३ लाख ९९ हजार से अधिक की रकम को वाहा के ग्राम प्रधानों के द्वारा सचिवों से मिलकर धन हड़पने के साक्ष्य है। ग्राम प्रधानों ने सरकारी खाते से अपने ब्यक्तिगत खाते मे यह धन उतारा है।

    बताते चले की विकास खंड रतनपुर के देवदाह ग्राम पंचायत मे भी व्हा की ग्राम प्रधान ने मजदूरिंकी रकम को अपने खाते मे उठतरने के बाद खरी दुनिया ने मा उच्च न्यायालय से जाँच के आदेश कराये है जिसमे जाँच आधुकत के. द्वारा जानबूझकर जाँच आंख्या देने मे आनाकानी की जा रही है। जाँच समिति के अध्यक्ष / मुख्य पशु चिकिताधिकारी मऊ के द्वारा जाँच आंख्या देने मे जानबूझकर देरी की जा रही है।

  • मऊ के ग्राम पंचायत खैराबाद मे केवल १० वाउचर के माध्यम से ग्राम प्रधान ने सचिव को पटा मजदूरी मद से हड़प लिए ४ लाख

    मऊ के ग्राम पंचायत खैराबाद मे केवल १० वाउचर के माध्यम से ग्राम प्रधान ने सचिव को पटा मजदूरी मद से हड़प लिए ४ लाख


    मऊ। जिले ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों मे मजदूरी का धन हडपने के लिए होड़ मचा हुआ है। विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत मीरपुर रहिमाबाद के बाद खैराबाद के ग्राम प्रधान ने सरकारी खाते से सचिव को पटाकर अपने ब्यक्तिगत खाते मे मजदूरी के नाम पर लाखो रुपये उतार लिए है। खरी दुनिया इनके काले कारनामो मे केवल १० वाउचर्स को प्रमाण के तौर पर लिया है जिसके माध्यम से मजदूरी का धन करीब ४ लाख् रुपये निकाला गया है।

    जाँच की जरूरत


    विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड मुहम्दाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खैराबाद के ग्राम प्रधान सुमाइना खातून ने भी खुद को मजदूर बता कर लाखो रुपये अपने ब्यक्तिगत खाते मे सचिव को पटा कर निकाल लिए है। इस अवैध निकासी मे दिनांक २५/६/२०२३ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/१० और पी/१७ के माध्यम से क्रमशः २७६००,२४८०० की निकासी तो दिनांक ८/२/२०२४ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३५ के माध्यम २३९९० रुपये तो दिनांक १६/१/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/१६ के माध्यम से ७१५७० रुपये तो ८/२/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/११ के माध्यम से ४६०९० रुपये तो दिनांक ४.२/२०२४ को वाउचर संख्या ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३१ के माध्यम से २०१३० रुपये तो दिनांक १५.३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४के माध्यम से ५०९७० रुपये की निकासी तो दिनांक दिनांक २७/२/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/ २०के माध्यम से ७२६६० रुपये की निकासी हुई है तो दिनांक १९/३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४//पी/२५ के माध्यम से ३७२८३ रुपये तो दिनांक ३१/३/२०२४ को ५ टी एच एफसी /२०२३-२४/पी/४३ के माध्यम से २७७८० रुपये की निकासी साहित करीब कुल सरकारी रकम को मजदूरी के मद दिखा कर ग्राम प्राधन और सचिव ने चार लाख रुपये हड़प लिए है। ग्राम प्रधान का नम सुमाइना खातून है और सचिव का नाम राकेश है।

  • भयावह गर्मी से हार्ट अटैक का बढ़ा खतराः डॉ दीपक

    भयावह गर्मी से हार्ट अटैक का बढ़ा खतराः डॉ दीपक



    शारदा नारायण में हृदय रोग की जांच में 30 प्रतिशत छूट, ओपीडी निःशुल्क
    मऊः इन दिनों मौसमी प्रतिकूलता के बीच तापमान में बहुत तेजी से वृद्वि हुई है। भयंकर गर्मी के बीच सेहत का ध्यान नहीं रखने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। पुरुषों में 40 वर्ष और महिलाओं में 50 वर्ष के उपरांत हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है पर इन दिनों मौसम में आये परिवर्तन के कारण युवाओं पर भी यह संकट बढ़ गया है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब के कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक राय ने यह बातें शनिवार को बताई। डॉ राय ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब में मई माह भर हृदय रोग संबंधी सभी प्रकार की जांच में 30 प्रतिशत की छूट के साथ ओपीडी निःशुल्क किया जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने हृदय संबंधी सभी प्रकार की जांच कराते हुए उसका सम्यक ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे गर्मी के कारण हृदय रोग के खतरे को टाला जा सके।