Blog

  • कांग्रेस के न्याय पत्र से बदलेगी देश की तस्वीर : अनुग्रह नारायण सिंह

    कांग्रेस के न्याय पत्र से बदलेगी देश की तस्वीर : अनुग्रह नारायण सिंह

    प्रयागराज,। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी न्याय पत्र को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने पांच न्याय और 25 गारंटियों को उत्तर प्रदेश के लिए विशेष प्रासंगिक बताया। कहा कि इससे कांग्रेस देश की तस्वीर बदलेगी।

    शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि वर्क, वेल्थ और वेलफेयर अर्थात रोजगार आर्थिक समृद्धि और जनकल्याण इसके बुनियादी आधार तत्व हैं। जहां युवा न्याय के तहत शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप के जरिये वार्षिक एक लाख रुपये की उनकी पहली पक्की नौकरी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं केंद्र सरकार के 30 लाख रिक्त पदों को अविलम्ब भरा जाएगा। युवाओं के स्वरोजगार को प्रेरित करते हुए 5000 करोड़ का स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा तथा नौकरियों के लिए भरे जाने फार्म को निःशुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 1-12 तक के छात्रों की निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य को आग में झोंकने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अपने पूंजीपति मित्रों के साथ नरेंद्र मोदी खुद तो राजपथ पर चलना चाहते हैं और ऐसी योजनाओं के माध्यम से नौजवानों के भविष्य के लिए अंगारे बिछा रहे हैं। कांग्रेस के सत्ता में आते ही इसे खत्म कर स्थायी भर्ती सुनिश्चित की जाएगी। कांग्रेस के नारी न्याय पर उन्होंने कहा कि पार्टी महिला आरक्षण लागू करेगी और सरकारी नौकरियों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी।

    महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि श्रमिक न्याय के माध्यम से कांग्रेस देश के श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। समाज के सभी वर्गो की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता हो, इस उद्देश्य से कांग्रेस ने भागीदारी न्याय के तहत जाति जनगणना कराने आरक्षित वर्गों के सभी रिक्त पदों को एक वर्ष में भरने, संविदाकर्मियों को नियमित करने, शिक्षा, रोजगार, स्वस्थ आदि में अल्पसंख्यकों को बिना किसी भेदभाव के अवसर उपलब्ध कराने की गारंटी शामिल है।

    इस दौरान उज्ज्वल रमण सिंह, शेखर बहुगुणा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कांग्रेस से प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पार्टी ने अभी फैसला नहीं लिया है, जो भी उम्मीदवार घोषित होंगे उन्हें जिताने का प्रयास किया जायेगा।

  • सपा उम्मीदवार का नोटों की गड्डी वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

    सपा उम्मीदवार का नोटों की गड्डी वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

    सुलतानपुर। सुलतानपुर लोक सभा गठबंधन के सपा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है। उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह की जांच रिपोर्ट में सपा उम्मीदवार भीम निषाद का प्रथमदृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाया गया।

    कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर (टेढुई) स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ताहिर खान को 500 रुपये के नोटों की गड्डी थमाते सपा के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था। दारोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर सपा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    ज्ञातव्य हो कि लोकसभा सुलतानपुर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार भीम निषाद द्वारा सपा विधायक ताहिर खान को पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियां देते वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने की मांग की है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए वर्मा ने कहा था कि हमारे जितने भी विपक्षी पार्टियां हैं। वे इसी तरह गलत कार्यों को कर चुनाव जीतने का मन बनाए हैं। पहले भी वह ऐसे करते चले आए हैं। मेरा जिला प्रशासन से व्यक्तिगत आग्रह है कि इस मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। वही चर्चा में आए वीडियो और भाजपा की तरफ से सपा उम्मीदवार के खिलाफ कार्यवाही करने का मांगपत्र जिला प्रशासन को दिए जाने के बाद जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने भी मामले की जांच करने के लिए एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को निर्देश दिया था।

    एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने वायरल वीडियो के मामले में सपा उम्मीदवार श्री निषाद को नोटिस जारी किया था।

  • लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    -तीसरे चरण में नामांकन के पहले दिन 01 प्रत्याशी ने किया नामांकन

    लखनऊ,। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन करने की प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य की जा सकेगी। तीसरे चरण के पहले दिन केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23-बदायूं में भारतीय जनता पार्टी से दुर्विजय सिंह शाक्य ने नामांकन किया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत सम्भल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली कुल 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। इस चरण की 10 लोकसभा सीटों में 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली सहित 12 जिलों के अंतर्गत तीसरे चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं।

    उन्होंने बताया कि इस चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी। 22 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तीसरे चरण का मतदान 07 मई को होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी। 06 जून से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी। इस चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.01 करोड़ पुरुष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केन्द्र तथा 20415 पोलिंग बूथ हैं।

  • अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    लखनऊ। कुछ दिनों पहले ही तिहाड़ जेल से छूटे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव के पीछे अपनी पूरी ताकत झोकने का संजय सिंह ने वायदा किया।

    आम आदमी पार्टी के प्रभारी के रुप में संजय सिंह ने बीते दो वर्षो से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और इस दौरान शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद रहे। शर्तो पर मिली जमानत के बाद संजय सिंह जेल से छूटे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमाने में जुट गए। संजय सिंह शुक्रवार को अखिलेश यादव से मिले।

    अखिलेश से मिलने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केन्द्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को जहां भी लोकसभा सीट पर हमारे कार्यकर्ताओं की आवश्कता पड़ेगी, हमारे नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक कर प्रत्याशी को जीतायेंगे।

    इस पर अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से संजय के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं हैं, देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। देश की बदनामी हो रही है। यह पहला चुनाव होगा, जिसमें जनता चुनाव लड़ रही है। संजय सिंह ने समाजवादी लोगों का समर्थन किया है। इसके लिए आभार है।

    उन्होंने कहा कि संजय सिंह को जेल में भेजा गया, परेशान करने की कोशिश हुई। फिर वह कमजोर नहीं पड़े। देश में बदलाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया है। इसमें नये साथियों का भी स्वागत है।

  • फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद,। जनपद में लोकसभा चुनाव तृतीय चरण में संपन्न होगा। जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने केवल नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

    लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ शुक्रवार से प्रारंभ हुए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। हाईवे से कलेक्ट प्रवेश द्वार पर नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस कोर्स तैनात रहा। जहां से आम लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। प्रवेश द्वार से केवल नामांकन करने वालों को ही नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है।

    नामांकन के प्रथम दिवस कोई नामांकन नहीं हुआ, लेकिन 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए। जिनमें राजवीर सिंह निर्दलीय, प्रेम दत्त राष्ट्रीय उदय पार्टी, विद्याराम वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, नाजरीन निर्दलीय, उपेंद्र सिंह राजपूत भारती किसान परिवर्तन पार्टी, भगवान दास निर्मल निर्दलीय, दिनेश सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अक्षय यादव समाजवादी पार्टी, सत्येंद्र कुमार जैन बहुजन समाज पार्टी, कैलाश लोधी निर्दलीय, विनीत यादव सर्वजन सुखाय पार्टी, शशिकांत परिवर्तन समाज पार्टी, रजनेश कुमार लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, मोहित बंसल निर्दलीय, महेंद्र सिंह यादव आदर्श जनता पार्टी, एतराम अली पर्चम पार्टी ऑल इंडिया, महेश चंद्र शर्मा निर्दलीय, बलबीर सिंह मौलिक अधिकार पार्टी, रेखा देवी निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, रामगोपाल निर्दलीय रहे।

  • यूपी के पांच जिला जजों का तबादला, संजीव पांडेय बने वाराणसी के जिला जज

    यूपी के पांच जिला जजों का तबादला, संजीव पांडेय बने वाराणसी के जिला जज

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने पांच जिलों के जिला जजों का तबादला कर दिया है। संजीव पांडेय को वाराणसी का जिला जज बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य जिला अदालतों को नए जिला जज मिले हैं।

    महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में बागपत के जिला जज संजीव पांडेय को अब वाराणसी का जिला जज बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के जिला जज संजय कुमार मलिक को बागपत की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बस्ती के पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह को सिद्धार्थनगर का जिला जज बनाया गया है। जबकि, ललितपुर के जिला जज चंद्रोदय कुमार को कन्नौज का, झांसी वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी रवींद्र विक्रम सिंह को सोनभद्र का जिला जज बनाया गया है।

  • तेज आंधी में बिजली के तार से निकली चिंगारी में गेहूं की फसलें खाक

    तेज आंधी में बिजली के तार से निकली चिंगारी में गेहूं की फसलें खाक

    हमीरपुर,। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के डामर गांव में शुक्रवार को आई आंधी से विद्युत आपूर्ति के दौरान तार से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे तीन किसानों का नुकसान हुआ है। वही ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाया। तथा दमकल दस्ते को घटना की जानकारी दी।

    कुरारा क्षेत्र के डामर गांव में आज शाम पांच बजे के लगभग आई आंधी से कुतुबपुर खोड़ जाने वाले सड़क किनारे खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में विद्युत आपूर्ति के दौरान हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाया।

    इस आग की घटना में गांव निवासी महेश कुमार की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल, राधे कृष्ण की दो बीघा गेंहू की फसल, सुखदेव की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई। जिससे गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन विद्युत तार टूटने की घटनाएं बढ़ रही है। एक सप्ताह पूर्व कुशौली पुरवा गांव में भैंसा पाली गांव को गई विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर जाने से ओमप्रकाश की एक बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई थी।

    डामर गांव निवासी पंकज के चना की फसल विद्युत तार टूटने से जल गई थी। मजदूर मौके पर होने पर फसल बच गई थी। कुरारा देहात फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली विद्युत लाइन के तार पुराने व जर्जर हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में आंधी तूफान आने से तार से चिंगारी निकल कर गेंहू की फसल में गिर रही है। जिससे फसल जल रही है।

    किसान बाबू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति शाम पांच बजे तक बंद रहती थी। लेकिन आज दिन भर विद्युत आपूर्ति होती रही है। जिससे आगजनी की घटना हो गई है। वही दमकल दस्ते भी एक घंटा देरी से मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

  • वाराणसी : दरोगा पर हमले के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण, भेजे गए जेल

    वाराणसी : दरोगा पर हमले के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण, भेजे गए जेल

    वाराणसी,। दशाश्वमेध थाने में तैनात दरोगा आनंद प्रकाश के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने और बिल्ला नोचने के मामले में आरोपित तीन हमलावरों ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। अदालत ने रिमांड बनाने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

    अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सप्तम) वर्तिका शुभानंद की कोर्ट में आरोपित नीतीश सिंह, सनी गुप्ता और संतोष सिंह उर्फ़ गप्पू सिंह के अधिवक्ताओं ने तीनों का न्यायिक रिमांड बनाए जाने का कोर्ट से अनुरोध किया। जिस पर अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, बृजेश पटेल और विजय पाण्डेय ने आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित आख्या मंगवाने की बात कही। इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और उच्च न्यायालय की नजीरें दाखिल की। दशाश्वमेध थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश ने दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    आरोप था कि 7/8 अप्रैल 2024 की रात्रि को वह क्षेत्र में गस्त करते हुए गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे, जहां पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक नारंगी रंग की बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर एक व्यक्ति बांसफाटक से दशाश्वमेध की तरफ जा रहा था। जब उसे रोककर नम्बर प्लेट न होने, हेलमेट न लगाने, गाड़ी का कागजात मांगा गया, तब वह वाहन सवार अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। उसी दौरान दो मोटर साइकिल से कुछ युवक आए जो इनके साथी थे। फिर वहां 10-15 अन्य अज्ञात युवक बुलाने पर पहुंचे। सभी मिलकर मुझे, हमराही पुलिस वालों को गालीगलौज देते हुये धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद सभी अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद हमलावरों ने मेरे वर्दी के बटन बिल्ला स्टार नोच दिया तथा सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की। वीडियो फुटेज को देखने के बाद पता चला कि नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानियां, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, संतोष सिंह उर्फ़ गप्पू सिंह तथा अन्य अज्ञात लोग हैं। दरोगा आंनद प्रकाश की तहरीर पर नीतीश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह सहित 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है।

  • लोकसभा चुनावः मप्र में तीसरे चरण के लिए पहले दिन सात अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

    लोकसभा चुनावः मप्र में तीसरे चरण के लिए पहले दिन सात अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

    भोपाल,। लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन सात अभ्यर्थियों ने आठ नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।

    उन्गोंने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-4 गुना एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में 1-1 अभ्यर्थी द्वारा 1-1 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र और लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में दो अभ्यर्थियों द्वारा तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। शेष लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 सागर और लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। संसदीय क्षेत्र क्र. 29 बैतूल के लिये केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा जाना है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियाँ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

  • आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर ज्वाइंट को छह विकेट से हरा दिया है। इस सीजन में अपने घर में लखनऊ की यह पहली हार है।

    शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही। 24 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा। 63 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हुए। इसके बाद पंत और जेक फ्रेजर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अपने डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर मैक्गर्क 55 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच जिता दिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि यश ठाकुर और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

    इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने महज 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बडोनी (55) अरशद खान (20) ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया। इन दोनों ने 42 गेंद में 73 रन की नाबाद साझेदारी की। कुलदीप यादव ने मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने लोकेश राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (8) और निकोल्स पूरन (0) के अहम विकेट चटकाए। खलील अहमद ने दो विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।