Blog

  • लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर पीसी से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

    लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी। दाखिल 2633 नामांकनों की जांच में 1428 नामांकन वैध पाए गए। सभी 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 08 अप्रैल थी।

    दूसरे चरण में केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए अधिकतम 500 नामांकन किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन हैं। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।

    आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए 2633 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से 1428 सही पाए गए। नाम वापसी के बाद संख्या 1206 रह गई। राज्यवार आंकड़ों के अनुसार इस चरण में असम 61, बिहार 50, छत्तीसगढ़ 41, जम्मू-कश्मीर 22, कर्नाटक 247, केरल 194, मध्य प्रदेश 88, महाराष्ट्र 204, राजस्थान 152, त्रिपुरा 9, उत्तर प्रदेश 91 और पश्चिम बंगाल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

    उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

  • अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब्बास को पुलिस सुरक्षा के बीच आज शाम ही कासगंज से गाजीपुर ले जाया जाएगा, क्योंकि कल फातिहा पढ़ा जाना है।

    अब्बास आजकल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद है। उसके पिता मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन किया गया था। अब्बास अपने घर वालों से 11 और 12 अप्रैल को मुलाकात कर पायेगा। हालांकि, उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल आना होगा। इस दौरान अब्बास मीडिया से कोई बात नहीं करेगा।

  • यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप

    यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप


    प्रयागराज /वाराणसी। यूपी मे राम राज्य की तस्वीर एक्स हेंडल पर वायरल हो रही है जो समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव द्वारा अपने ट्विटर हेंडल से जारी किया गया है।


    इस वायरल वीडियो मे हिंदूवादी संगठन के लोगो के द्वारा एक इंस्पेक्टर की लात घुसो से स्वागत किया जा रहा है। इसी विडिओ मे दरोगा द्वारा थाने मे रिपोर्ट लिखवाने का भी उल्लेख किया गया है।

    मामले मे पुलिस ने चर युवकों को हिरासत मे भी लिया लेकिन उपर से आये दबाव के कारण पुलिस पर उन्हे छोड़ने का आरोप भी लग रहा है। मामला वाराणसी के गोदौलिया चौराहे का है। दरोगा का नाम आनंद प्रकाश बताया जा रहा है

  • संत समाज से भाजपा मोह हुआ भंग , एक संत ने मीडिया से बातचीत मे किया खुलासा

    संत समाज से भाजपा मोह हुआ भंग , एक संत ने मीडिया से बातचीत मे किया खुलासा


    प्रयागराज। संत समाज मे भी भाजपा का विरोध शुरु हो गया है। समाज इसे ऐसी वाशिंग मशीन बता रहा है, जिसमे एक तरफ से दागियो को डालने के बाद वही दागी अंधभक्त बनकर निकलता है।


    संत समाज का भाजपा की नीतियों से मोहभंग होना भाजपा की कथनी और करनी मे अंतर का कारण बनते देखा जा रहा है।

    समाज मे भाजपा की अग्निवीर योजना सबसे अधिक विरोध का कारण बनती दिखाई दे रही है तो वाही पर बेरोजगारो द्वारा मांगी जा रही नौकरी के बदले मे उन्हे मिल रही लाठिया भी कम विरोध का करण नही बन रही है।

    भाजपा की कथनी और करनी को और जानने के लिए @Murti_Nain द्वारा एक्स हैंडिल पर वायरल फुटेज को देखे और सुने।

  • केंद्र मे सरकार बनने बाद बदल जायेगा देस का नक्शा और संविधान..प्रभाकर

    केंद्र मे सरकार बनने बाद बदल जायेगा देस का नक्शा और संविधान..प्रभाकर


    — केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के पति परकला प्रभाकर का खुलासा, जीत बाद भाजपा बदल देगी संविधान और देस का नक्शा

    मऊ। भाजपा चुनाव जितने के बाद संविधान के साथ देस का नक्शा बदल देगी और फिर कभी भारत मे नही होगा चुनाव ! इस बात का खुलासा कोई और नही खुद केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पति परकला प्रभाकर द्वारा एक पत्रकार से की गई वार्ता मे किया गया है।


    “खरी दुनिया” ने प्रभाकर के इस खुलासे को देशहित मे @ranvijaylive के ट्विटर वाल से उठाकर सुधी पाठको तक पहुचाने का निर्णय लिया है।

    ट्विटर हेंडल पर वित्त मंत्री नितमला सीता रमन के पति पर कला प्रभाकर का यह फुटेज तेजी वायरल हो रहा है। इस फुटेज के मुताविक देस के साथ उसका संविधान भी खतरे मे है। बताते चले कि अभी लद्दाख के लेह मे चिनियों की दखंदाजी को लेकर वांग चुक की विडिओ वायरल हो रही है।

    अब खुद केंद्र मे मौजूद भजपा सरकार मे वित्त मंत्री के पति प्रभाकर के खुलासे के बाद से भजपा सरकार की अभी तक मौजूद चुप्पी भी क्या साबित कर रही है? विचारने की जरूरत को दे रहा बल

  • मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    हाल ए जिला विकास अभिकरण मऊ
    मऊ। जिले के एक विकास खंड मे स्थापना बाबू के पद पर तैनात एक ब्यक्ति द्वारा तथ्यगोपान और जालसाजी की बदौलत मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी हथियाये जाने की खबर है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार एक ब्यक्ति के द्वारा मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हथियाये ब्यक्ति के द्वारा चाचा के मरने के बादक्ष् तथ्यगोपण और जलसाजी कर नौकती हथियाने को लेकर शासन मे शिकायत दी जा चुकी है।

    इस शिकायत के बाद विभाग मौन साधे बचाव मे है जबकी मामला फ़्रॉड करते हुए सरकारी धन को हड़पने का है।

    सूत्रों पर यकीन करे तो बाबू दूरदृष्टि रखने वाले ब्यक्ति है। बाबू ने अपने चाचा की मौत के बाद खुद को उनका दत्तक पुत्र बताकर जिला बिकास अभिकरण मे नौकरी हथियाने मे सफल रहे है वर्तमान मे वह जिला मुख्यालय से दूर दो विकास खंडो मे अवस्थापना बाबू के पद पर तैनात है। एक भजपा नेता द्वारा इस मामले मे शासन मे शिकायत भी की गई है।

  • शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने बीती रात अपने पुत्र के हॉस्पिटल की सेवा ले दुनिया से विदा हो गये । वे करीब ८७ साल के थे।


    सूत्रों के अनुसार शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता की बीती रात आचानक तबियत खराब हुई थी। उनके डाक्टर पुत्रो ने आनन फानन मे अपने हॉस्पिटल मे ला कर उन्हे बचाने की भरपुर कोशिश की लेकिन उपर वाले की मर्जी के आगे वे बेबस साबित हुए।

    शारदा नारायण हॉस्पिटल मे ही इलाज दौरान उन्होंने अपने डॉक्टर पुत्रो के सामने दुनिया से विदाई ले ली। वे करीब ८७ सल के थे।

  •  मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

     मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

    – पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी तो इस बार मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे कांग्रेसी

    – सेना के शौर्य और प्रभु श्रीराम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का गिर चुका है चरित्र

    देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर कोई अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगा है। कोई केंद्र में पीएम इन वेटिंग है तो कोई राज्य में सीएम इन वेटिंग है।

    बागेश्वर के दुगनाकुरी में सोमवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात की थी। कांग्रेस के लोग आज मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरा देश अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था, तब कांग्रेस राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रही थी। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को भी नकारने का काम किया है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कोर्ट में प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। सेना के शौर्य और बलिदान की भूमि है, लेकिन राजनीति में अंधी कांग्रेस का चरित्र इस कदर गिर चुका है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक और सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाती है।

  • देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    नई दिल्ली,। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में फरवरी महीने में बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।

    ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई, जो जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 फीसदी है। इनमें रिलायंस जियो 52.2 फीसदी, भारती एयरटेल 29.41 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 13.80 फीसदी, बीएसएनएल 2.69 फीसदी, और एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24 फीसदी शामिल हैं।

    दूरसंचार नियामक की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज हुई है। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई। ट्राई के अनुसार लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, फरवरी में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर  जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करने के दिए निर्देश।

    आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ईद एवं नवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में एक-एक कर जिलाधिकारी को अवगत कराया। सदस्यों ने बताया कि नवरात्री त्योहार के दौरान वनदेवी एवं हनुमान घाट मंदिर पर बृहद मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता पड़ती है। सदस्यों ने शीतला मंदिर के प्रांगण में खराब लाइटों को ठीक कराने एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही। समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद के दिन बड़े-बड़े ईदगाह एवं मस्जिद जो नदी के किनारे स्थित हैं वहां पर प्रतिबंधित पशुओं के आवाजाही की समस्या रहती है, उन्होंने इस समस्या का निराकरण करने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के दौरान मुख्य मार्गो से मंदिरो पर आने-जाने वाले रास्तों मे खुले मे मांस मछली की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया।
    बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को नोट कर त्योहार से पूर्व इसका निराकरण अवश्य करा ले। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को त्योहार के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सुअरवाड़ो के मालिको के साथ बैठक कर ईद के त्यौहार के दौरान सूअरो को ईदगाह एवं मस्जिदों से दूर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु दवाओ के छिड़काव एवं फागिंग कार्य कराने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्योहार से पूर्व जो भी समस्याएं शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई हैं उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा।
    पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने पूर्व में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने पर शांति समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जो भी समस्याएं संज्ञान में आई है उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा त्योहार से पूर्व कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार के दौरान निर्धारित स्थानों पर ही नमाज अदा की जाएगी किसी भी ऐसी जगह नमाज अदा न करें जहां विवाद होने की आशंका हो। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान कोई भी नई परंपरा को शुरू न करें पूर्व में निर्धारित परंपरा एवं शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनाए।
    बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने भी शांति समिति के सदस्यों को शासन के निर्देशानुसार सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहारों को मानने को कहा।
    बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर क्षेत्राधिकार सहित संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।