Blog

  • उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बराबर बदलाव देखा जा रहा है । कभी तेज धूप तो कभी आसमान बादलों से घिर रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल रही है जबकि तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बना हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। मौसम की इन गतिविधियों से पूर्वोत्तर प्रदेशों और ओडिशा व झारखण्ड में बारिश की संभावना है लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी और आसमान में बादलों की आवाजाही अभी बनी रहेगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 41 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 19 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। तेज हवाओं का रुक रुक कर चलना जारी रहेगा।

  • सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह

    सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह



    विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल ने लगाया विविध चिकित्सा शिविर
    मऊः अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही घातक हो सकती है। बीमारी होने की प्रथम अवस्था में ही उपचार करने से उसके बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। सेहत को लेकर सचेत रहने के साथ ही नियमित रुप से जांच कराना आवश्यक होता है। मौसमी बदलाव के दौरान सांस फूलना, हृदय रोग सहित लू लगने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। शारदा नारायण संस्थान द्वारा संचालित चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में मसरदह यादव बस्ती में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रविवार को व्यक्त किया।
    मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगत नारायण हास्पिटल द्वारा मुबारकपुर, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल द्वारा इब्राहिमपट्टी, इंदिरा आईवीएफ एवं शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा बलिया तथा घरिहां गाजीपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ जनजागरुकता के माध्यम से अपने सेहत की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ सतीश सिंह, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ राजीव शर्मा, डॉ एसपी सिंह ने तत्परता मरीजों का उपचार किया। इस दौरान 1134 मरीजों का उपचार किया गया।

  • जांच दल पर हमले को लेकर एनआईए का बयान- हमले के बावजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया

    जांच दल पर हमले को लेकर एनआईए का बयान- हमले के बावजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया

    कोलकाता। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ की ओर से जांच एजेंसी की टीम पर हमला किए जाने के बीच 2022 के विस्फोट मामले में शनिवार को दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

    एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ के हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया और जांच एजेंसी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता मिली। एनआईए ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ के हमले के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। दिसंबर 2022 में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।’’

    प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों बलाई चरण माइती और मनोब्रत जाना को व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया। एनआईए टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने एनआईए की टीम के काम में बाधा डालने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

    भूपतिनगर में तीन दिसंबर 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच बाद में एनआईए को सौंप दी गई थी।

  • देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    नई दिल्ली। देश विरोधी साजिश मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

    एनआईए ने बिहार के कैमूर जिले में एक स्थान पर आरोपितों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर भी छापे मारे। एनआईए के मुताबिक मूल रूप से एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) उत्तर प्रदेश द्वारा दर्ज मामले के संबंध में यह छापेमारी की गई थी।

    एनआईए द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शनिवार को छापेमारी के बाद तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पर्चे जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

  • तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    नई दिल्ली। पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यु) ने संज्ञान लिया है। शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक्स प्लेटफार्म पर कहा कि पंजाब के तरनतारन के वल्टोहा गांव में हुई भयावह घटना से अत्यंत व्यथित हूं। 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्धनग्न परेड भयावह है।

    रेखा शर्मा ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और पंजाब के पुलिस महानिदेशक को त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके साथ महिला का वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया है।

    उल्लेखनीय है कि पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी।

  • तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव में शनिवार को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। एक दिन पूर्व पीड़ित अमित मिश्र की तहरीर पर शुक्रवार को गांव में तमंचे से फायर करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 151 में निरुद्ध किया था।

    थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव निवासी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। उसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की नियति से तमंचे से तीन फायर किया था। लेकिन संयोग अच्छा था कि वह बाल-बाल बच गया।

    थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप-निरीक्षक सुभाष यादव ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आरोपी आशुतोष मिश्र को एक नाजायज .32 बोर देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

  • जौनपुर में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

    जौनपुर में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

    जौनपुर। बक्शा पुलिस ने शनिवार को 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

    थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र हकारीपुर महरापुर गांव के पास चेकिंग के दौरान थाना और स्वॉट टीम ने एक युवक को पकड़ लिया। वह पुलिस को देखकर भागने लगा शक होने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। चेकिंग के दौरान हाथ में पकड़े झोले के करीब चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी युवक की पहचान आजमगढ़ में रहने वाले मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के प्रयास में वांछित है जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

  • गैर इरादतन हत्या में पत्नी, प्रेमी सहित पांच लोगों को 10 साल की सजा

    गैर इरादतन हत्या में पत्नी, प्रेमी सहित पांच लोगों को 10 साल की सजा

    – अदालत ने दो पर आठ-आठ हजार व तीन पर पांच-पांच हजार का लगाया अर्थदंड

    हमीरपुर)। पति की गैर इरादतन हत्या के सात साल पुराने मामले में शनिवार को अदालत ने फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश स्वाती की अदालत ने दोषी पत्नी व प्रेमी सहित ससुर, साला व साली को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक पर अलग-अलग जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंद्रप्रकाश गोस्वामी ने शनिवार को बताया कि सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मौहर गांव निवासी पीड़ित भाई बीरबल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर 156 (3) के तहत बताया कि वह अपने पिता के जीवित रहते अपने छोटे भाई बहुगुणा व पत्नी सहित अलग मकान में रहने लगा था। उसकी मां बृजरानी छोटे भाई के साथ उसी मकान में रहती थी। उन्होंने बताया कि छोटे भाई की पत्नी दोषी संध्या का गांव के रामबाबू (प्रेमी) से अवैध संबंध थे। जिसे पूरा गांव जानता है। जिसके चलते दंपति में आए दिन खटपट होती रहती थी। उसके भाई ने अपने ससुर दोषी रामडाक्टर को दो लाख रुपये घटना के छह माह पूर्व उधार दिए थे। रुपयों को लेकर भाई व ससुर के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था।

    उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर 2016 को उसका ससुर अपनी पुत्री पूनम, पुत्र बालेंद्र के साथ गांव आया और दिन में ही उसके भाई का ससुर से रुपयों को लेकर विवाद होता रहा। उसी दिन रात में करीब 12 बजे मोहल्ले का मूलचंद्र मां के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचा तो टार्च की रोशनी में देखा कि उसके भाई को दोषी रामबाबू, ससुर रामडॉक्टर, साला बालेंद्र, साली पूनम अटारी वाले कमरे में गिराकर पकड़े हुए थे। उसी समय उसकी पत्नी संध्या ने लोहे के राड से उसके सिर पर जोर से वार कर दिया। जिससे वह चोंट खाकर तड़पने लगा। तभी गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए। जिनसे दोषियों ने बताया कि उसके भाई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं ससुर ने मूलचंद्र को धमकी दी कि यदि गांव में किसी को बताया तो तुम्हें मामले में फंसा देंगे।

    कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कर आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक के सिर व अन्य जगह चोंट के निशान पाए गए थे। मामले में अदालत ने दोषी पत्नी संध्या, प्रेमी रामबाबू, ससुर राम डॉक्टर, साला बालेंद्र व साली पूनम को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं दोषी पत्नी व प्रेमी पर आठ-आठ हजार व ससुर, साला व साली पर पांच-पांच हजार का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना जमा न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

  • आठ बार जीत का कारण प्रतिद्वंदी को कभी नहीं समझा कमजोर : मेनका गाँधी

    आठ बार जीत का कारण प्रतिद्वंदी को कभी नहीं समझा कमजोर : मेनका गाँधी

    सुलतानपु। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने शनिवार को अपने चुनावी दौरे के छठवें दिन लंभुआ विधानसभा अंतर्गत पूर्व निर्धारित एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। श्रीमती गांधी ने कहा आठ बार जीत का कारण प्रतिद्वंदी को मैंने कभी कमजोर नहीं समझा । शमीगंज बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभाओं कों संबोधित करते हुए कहा मैं राजनीति में सेवा के लिए आई हूं। मैं अन्याय व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं। अगर किसी के साथ भी अन्याय हो तो मेरे दरवाजे आपकी मदद के लिए हमेशा खुले हैं।

    श्रीमती गांधी ने शनिवार को मंडल भदैंया एवं कन्धईपुर की बैठक हनुमानगंज, मंडल लंभुआ एवं अर्जुनपुर की बैठक चंदन मैरिज लान लंभुआ एवं पीपी कमैचा व अमरुपुर की बैठक लाल जी सिंह महाविद्यालय कोथराकला में संबोधित किया।

    संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बूथ विजय का मंत्र दिया। उन्होंने कहा मेरे इलेक्शन का मालिक बूथ अध्यक्ष और उसकी टीम है। उन्होंने कहा मैं 8 बार जीती हूं कारण मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी को कभी कमजोर नहीं समझा।उन्होंने कहा हर बूथ पर जीत का परचम लहराना होगा। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पीपी कमैचा में संतोष दूबे प्रधान के आवास पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार जायसवाल के संयोजन में प्रधान व बीडीसी की समन्वय बैठक आयोजित हुई। यहां उन्होंने कहा यह इलेक्शन मेरा नहीं आपका है।तब बैठे लोगों ने 4 जून को 4 लाख पार की जीत का नारा लगाया।सुल्तानपुर ने मुझे बहुत प्यार और इज्जत दी है।

    उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मैंने पांच सालों में 70 से 80 हजार लोगों के विवादों को सुलझाया है।और मैं अकेली सांसद हूं जिसने सभी ब्लॉकों में सरकारी अफसर और कर्मचारियों को बैठाकर दो-दो बार चौपाल लगाई और लोगों को 2 घंटे में न्याय दिलाया है। आज विभिन्न कार्यक्रमों में लंभुआ विधानसभा प्रभारी के के जायसवाल, विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, शिवाकांत मिश्रा, व्यापारी नेता विजय प्रताप सिंह, एलके दूबे,विजय सिंह रघुवंशी,राम मूर्ति वर्मा, राजेश चतुर्वेदी,राजेंद्र मिश्रा,सलीम फौजी,सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,शिव नारायण वर्मा,प्रवीण सिंह,कैलाश दूबे, संजय सरोज,शेर बहादुर सिंह,मधू अग्रहरि,अभिनव सिंह, अनिल यादव, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।

  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल तिवारी व अखिलेश आगे

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल तिवारी व अखिलेश आगे

    प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के समस्त मत पत्रों की 5 एवं 6 अप्रैल को छंटाई के बाद मतगणना सायं 5 बजे तक हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अनिल तिवारी एवं महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं।

    चुनाव अधिकारी चन्दन शर्मा एवं वशिष्ठ तिवारी ने बताया है कि कल 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लाइब्रेरी हाल में मतगणना की जायेगी। आज तक की मतगणना के अनुसार अध्यक्ष के लिए अनिल तिवारी 626, राकेश पाण्डेय 533, वीर सिंह 291, महेन्द्र बहादुर सिंह 129, प्रभा शंकर मिश्र 85, अविनाश चंद्र 63, लाल बहादुर राजभर 29, मंगला प्रसाद राय 26 एवं देवी प्रसाद सिंह 9 वोट प्राप्त कर चुके हैं। इसी प्रकार महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा 417, विक्रान्त पाण्डेय 395, राय साहब यादव 315, शशी प्रकाश सिंह 204, संतोष कुमार मिश्र 136 सहित 11 कंडीडेट हैं। मतगणना के दौरान चुनाव अधिकारी चन्दन शर्मा एवं वशिष्ठ तिवारी के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी वी.एम जैदी, आर.सी सिंह, विनोद कान्त, प्रभाकर अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, कृष्ण कान्त सिंह उपस्थित रहे।