Blog

  • मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सरकार पर साधा निशाना

    मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सरकार पर साधा निशाना

    वाराणसी। भैंसासुरघाट राजघाट के समीप मैनहोल में उतरे सफाईकर्मी की मौत को लेकर शहर में सियासत भी उबलने लगी है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां सोशल मीडिया के जरिए भाजपा सरकार को घेरा। वहीं, शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के वाराणसी प्रत्याशी अजय राय पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मृत सफाईकर्मी के मछोदरी स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक के बेटे और पत्नी से बातचीत कर उन्हें हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया।

    इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी में स्मार्ट सिटी के नाम पर खोखला विकास जनमानस के सामने है। पूरे काशी की सीवर व्यवस्था ध्वस्त है। इसी कारण एक सफाईकर्मी भाई की मृत्यु हो गयी। वाराणसी नगर निगम सुरक्षा कवच उपलब्ध नहीं करा पा रहा है और बातें स्मार्ट सिटी की होती है।

    अजय राय ने कहा कि सरकार अपने कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था संसाधन नहीं उपलब्ध करा पा रही है। कांग्रेस परिवार इंडिया गठबंधन के लोग मजदूर भाई स्व. घूरेलाल के परिजनों के साथ खड़े है। उनके परिवार का हर सम्भव मदद किया जाएगा। मृतक की भरपाई तो नहीं हो सकती। पर यह जरूर विश्वास दिलाते हैं कि जब कभी उनके परिजनों को मेरी जरूरत पड़ेगी मेरा दरवाजा हर सम्भव मदद के लिए 24 घंटे खुला है। काशी के लोग मेरे परिवार के सदस्य है। हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक घूरेलाल के पत्नी और बच्चे को एक करोड़ का मुआवजा व उनके परिवार में एक सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाए। मृतक अपने पीछे 2 बेटी – 2 बेटा छोड़ गए। जिनका जीवनयापन घूरेलाल के ऊपर ही निर्भर था।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय, डॉ राजेश गुप्ता, मनीष मोरोलिया, साजिद अंसारी, आशिष गुप्ता, आदिल सैय्यद, अजय गुप्ता, आंनद चौबे आदि भी रहे।

  • सुखोई 30 लड़ाकू विमान पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट के विमानतल पर उतरा

    सुखोई 30 लड़ाकू विमान पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट के विमानतल पर उतरा

    – एटीसी प्रभारी ने पायलटों का किया स्वागत, प्रयागराज के लिए रवाना

    वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को पहली बार भारतीय वायुसेना का सुखोई 30 लड़ाकू विमान उतरा। विमानतल पर पायलटों के उतरते ही बाबतपुर के एटीसी प्रभारी अजय पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों लड़ाकू विमानों को वाराणसी और आसपास के हवाईपट्टी में चक्कर काटते देख लोगों में भी उत्सुकता रही। लड़ाकू विमानों के उतरने के पहले रनवे को खाली कराया गया। बरेली से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर वायु सेना के युद्धाभ्यास में शामिल होने आए सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। लगभग एक घंटे तक लैडिंग के बीच सुखोई ने ईंधन लिया और प्रयागराज के लिए उड़ान भरी।

    माना जा रहा है कि लड़ाकू विमान सुखोई 30 का वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग युद्ध अभ्यास का एक हिस्सा रहा। जिसे पायलटों ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभ्यास के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट के निर्धारित रनवे पर अन्य विमानों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा ।

    भारतीय वायु सेना का शनिवार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ‘गगन शक्ति’ युद्धाभ्यास का आगाज हुआ। इसमें साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी पर विमान रिहर्सल कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे के आसपास युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों में विमानों की लैंडिंग का रिहर्सल किया जा रहा है। ‘गगन शक्ति’ अभ्यास में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान जगुवार, सुखोई, मिराज-17, एमआई सहित अन्य अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल है।

  • ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    – अपराध शाखा ने दस पिस्टल चार कारतूस बरामद

    ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। अपराध शाखा ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है जो बाहर से हथियार लाकर शहर और डबरा में उसे बेचते थे। गिरोह के पास से पुलिस ने दस पिस्टलें, चार कारतूस बिना नम्बर की मोटर साइकिल सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने किनको अभी तक हथियारों की सप्लाई की है।

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की बुलट मोटर साइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए तस्कर सिकरौदा तिराहे जय गुरुदेव आश्रम के सामने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा एएसपी षियाज केएम को तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया। षियाज ने तत्काल मौके पर अपराध शाखा निरीक्षक अजय पवार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। टीम तत्काल आगरा मुम्बई हाइवे पर पुलिस जय गुरुदेव आश्रम के पास पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान रामवीर पुत्र इन्द्रवीर गुर्जर 24 वर्ष निवासी झाड़ौली हाल गुप्तापुरा के पास डबरा, राकेश पुत्र कैलाश गुर्जर 27 वर्ष निवासी ग्राम चिटौली डबरा देहात, हरप्रीत उर्फ सोनू पुत्र परमजत सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम इटायल डबरा देहात हाल सोनी की बगिया चीनौर रोड और विजय प्रताप उर्फ सोनू पुत्र श्यामसिंह गौर 32 वर्ष निवासी शिवगनर घोसीपुरा के रुप में हुई।

    पुलिस को चारों युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से 32 बोर की 8 पिस्टलें, 1 नाइर्न एमएम और एक 30 बोर की पिस्टल कुल दस पिस्टलें चार कारतूस मिले। पुलिस पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह पंजाब से अवैध हथियार 10-25 हजार रुपए में खरीदकर लाते हैं और यहां पर उसे 50 से 1 लाख रुपए में बेच देते हैं। पुलिस को संदेह है कि उक्त हथियार लोकसभा में इस्तेमाल किए जाने के लिए खपाने आए थे लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे हथियारों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

  • पेंशन का 25 फीसदी गुजारा भत्ता देना अधिक नहीं : हाईकोर्ट

    पेंशन का 25 फीसदी गुजारा भत्ता देना अधिक नहीं : हाईकोर्ट

    -पति की गुजारा भत्ता घटाने की याचिका खारिज

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि पति की पेंशन का पत्नी को 25 फीसदी गुजारा भत्ता देना अधिक नहीं है। कोर्ट ने याची पति को हर माह की दस तारीख को सात हजार रुपये गुजारा भत्ता पत्नी को भुगतान करने तथा बकाये का छह माह में भुगतान करने का निर्देश दिया है।

    कोर्ट ने परिवार अदालत प्रयागराज के गुजारा भत्ता कम करने की याची पति की अर्जी को खारिज करने के आदेश को सही माना। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पेंशन का 25 फीसदी गुजारा देने को सही माना है और याची अपनी पत्नी को 25 फीसदी से कम गुजारा दे रहा है। कोर्ट ने अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार अदालत के आदेश की वैधता की चुनौती में दाखिल आपराधिक पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी।

    यह आदेश न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह ने माताफेर की याचिका पर दिया है। परिवार अदालत में विपक्षी पत्नी दुर्गा देवी ने धारा 125 में अर्जी दी। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने सात हजार प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। पति ने धारा 127 में भत्ता कम करने की मांग की। कहा कि उसकी कृषि से कोई आय नहीं है और विपक्षी उसकी वैध पत्नी नहीं है। दोनों बच्चे भी उसके नहीं हैं, जिसे कोर्ट ने नहीं माना। कोर्ट ने कहा कि परिवार अदालत ने आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर बच्चे याची के माने और याची की डीएनए जांच की मांग अस्वीकार कर दी। कहा कि याची 34656 रुपये पेंशन पा रहा है और पत्नी को केवल सात हजार ही देने हैं, जो अधिक नहीं है।

  • भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं इसलिये दलबदल करवा रही

    भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं इसलिये दलबदल करवा रही

    रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं की क्षमता पर भरोसा नहीं रह गया। इसलिये वह लोकसभा चुनाव में दल बदल करवा कर आयातित कार्यकर्ता खोज रही है। यही नहीं भाजपा ने दल बदल को अपने राजनैतिक कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा बना लिया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक महामंत्री को दल बदल कर प्रभार दे रखा है, उसने एक महामंत्री को भाजपा प्रवेश की जवाबदारी दी है। जिनका काम है वार्ड स्तर के जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को खोज कर उन पर दबाव डालकर प्रलोभन देकर भाजपा प्रवेश कराना है। भाजपा कुछ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर सरकार का दबाव बनाकर भी भाजपा प्रवेश करवा रही है। जिस प्रकार से भाजपा दल बदल करवा रही उसके मूल कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा का भाव है। उनके मूल कार्यकर्ता भी दल बदल के अपने पार्टी की नीति से यह मानने लगे है कि उनकी उपेक्षा हो रही है।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा भ्रम फैलने और अपने पक्षा का झूठा माहौल दिखाने के लिये कुछ कार्यकर्ताओ को प्रलोभन देकर दल बदल करवा रही है, लेकिन उसके इस झूठ के गुब्बारे की हवा मतदान के बाद निकल जायेगी। जनता मोदी से उनके 10 सालों के कामों का हिसाब मांग रही, लोग महंगाई, बेरोजगारी, किसानो की आय पेट्रोल-डीजल के दाम राशन सामग्री के बढ़ते दामों के मुद्दो पर मतदान करेगी। 10 सालों तक मोदी जी ने केवल जुमलेबाजी की सरकार चलाया है। अब भाजपा झूठ के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही। उसके पास 10 सालों के मोदी सरकार की उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता भी मोदी के दस साल की विफलता से परेशान है। उनमें लोकसभा चुनाव में जनता का सामना करने का साहस नहीं बचा है। इसीलिये वह दल बदल करवा कर कार्यकर्ता खोज रही है।

  • एक देश, एक चुनाव लागू होने से और मजबूत बनेगा भारतः राजनाथ सिंह

    एक देश, एक चुनाव लागू होने से और मजबूत बनेगा भारतः राजनाथ सिंह

    – रक्षा मंत्री ने सिंगरौली और सीधी में भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को किया संबोधित

    भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विरोधी लहर के कारण भाजपा विफल रहेगी, लेकिन जनता का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। भाजपा का मानना है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ होना चाहिए, जिससे तहत लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी होना चाहिए, जिसका नतीजा यह होगा कि जनता का पैसा और बहुमूल्य समय दोनों व्यर्थ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए समिति का गठन किया। यदि एक देश, एक चुनाव लागू होगा तो भारत और भी मजबूत बनेगा। लोगों की आशा और उमंग देखकर यह लगता है कि जनता ने भी ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए मन बना लिया है।

    रक्षा मंत्री सिंह शनिवार को सिंगरौली और सीधी में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत जनता के आशीर्वाद और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के प्रभावी कार्यों का परिणाम है।

    उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाता था, मगर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बीमारू से विकसित राज्य बनाया। देश के विकास के लिए मध्यप्रदेश भी अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जनता से जो भी बोलते हैं वह करके दिखाते हैं। भारतीय जनसंघ के समय से लेकर भाजपा के सभी घोषणापत्र की घोषणाओं को मोदी सरकार ने पूर्ण किया है। 1984 में भाजपा का नारा था कि रामलला आएंगे मंदिर अयोध्या में बनाएंगे और यह कुशल कार्य भी मुमकिन हो गया। प्रभु श्रीराम अपने कुटिया से उठकर अपने महल में विराजमान हो गए हैं और अब रामराज्य का भी आरम्भ हो चुका है। नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 की बेड़ियों से भी मुक्त कर दिया।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह और नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कहती है नागरिकता (संशोधन) अधिनियम मुसलमानों के खिलाफ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जाति, पंथ और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती, बल्कि भाजपा इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम से भारत का कोई भी मुसलमान भारत के बाहर नहीं जाएगा, जो भारत का नागरिक है, वह नागरिक रहेगा।

    उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है, कांग्रेस पार्टी ने लम्बे समय तक देश पर हुकूमत की, मगर जनता की सेवा नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने जनता की सेवा करने का काम किया है। देश में लगभग सभी को कच्चे मकान से मुक्त करके पक्के मकान प्रदान किए जा रहें हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ निश्चय किया कि सभी घर में नल से जल पहुंचना चाहिए और यह कार्य भी प्रगति पर है।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि वह भी एक किसान परिवार से हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए सेवाभाव से जो कार्य किए हैं, वह अब तक की कोई भी पिछली सरकार ने नहीं किया। मोदी सरकार सवा लाख करोड़ रुपये खर्च करके किसानों के अनाज भन्डारण की व्यवस्था की कर रही है, जिससे किसानों को अपना अनाज लंबे समय तक भंडारण करने में सहायता मिली है। आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के माध्यम से 20 लाख जनता को मालिकाना हक दिया गया है, यह दर्शाता है भाजपा जमीनी स्तर से कार्य कर रही है। गरीबों को हर मुसीबत से बचाना मोदी की गारंटी है, जिससे भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है, मगर 10 साल से सत्ता में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा पर एक भी आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस नेताओं को सत्ता में रहते हुए जेल की हवा खानी पड़ी थी। प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था होती है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी चाहते थे कि जो पैसा गरीबों का है वो उनकी जेब तक पहुंचे। लेकिन उनकी खुद की पार्टी के लोग वह पैसा गरीबों तक पहुंचने नहीं देते थे। इसको चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनाधार व्यवस्था शुरू करके जनता के लिए जितना भी पैसा आवंटित किया उतना पूरा पैसा जनता को प्राप्त होता है। मोदी ने अपने कार्यकाल में जनता का एक भी रूपया भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने दिया।

    उन्होंने कहा कि केवल भाषण देकर भ्रष्टाचार समाप्त नहीं किया जा सकता,इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना पड़ता है, जो भाजपा ने स्वीकार किया है। देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आपके देश की सीमाएं पूरे तरीके से सुरक्षित हैं। उन्होंने 2008 मुंबई हमले में कांग्रेस के तत्कालीन गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंकी देश में आकर हमला कर दिए थे और उस समय कांग्रेस के तत्कालीन गृहमंत्री का बयान था कि ऐसा आतंकवादी हमला होता रहता है, यह देश की सुरक्षा के लिए कांग्रेस की नीति को दर्शाता है। अंत में राजनाथ सिंह ने कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

  • भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने श्रीलंकाई मछुआरे को निकाला, चेन्नई के अस्पताल में कराया भर्ती

    भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने श्रीलंकाई मछुआरे को निकाला, चेन्नई के अस्पताल में कराया भर्ती

    चेन्नई (तमिलनाडु)। भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने एक श्रीलंकाई मछुआरे को निकाल कर चेन्नई ले आए। जिसकी नाव इंजन में खराबी के कारण भारतीय जल सीमा में आ गया और हृदय रोगी होने से उसकी हालत काफी खराब हो गई। ऐसी दशा में भारतीय तटरक्षक के अधिकारी उसे हवाई मार्ग से चेन्नई ले आए और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है।

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को एमआरसीसी कोलंबो से श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाले जहाज (एसएलएफवी) ‘कालपेनी’ के बारे में इमरजेंसी वार्निंग मिली, जिसमें यह बताया गया कि मछली पकड़ने वाले जहाज में खराबी के कारण समुद्र में दूर निकल गया। यह जहाज मार्च में ही श्रीलंका से कॉड बे मछली पकड़ने के बंदरगाह से 6 सदस्यों के साथ रवाना हुई थी, लेकिन 28 मार्च को संपर्क टूट गया और बहुत कोशिश करने के बाद संपर्क नहीं हो सका।

    भारतीय तट रक्षक ने जब पुडुचेरी से लगभग 40 एनएम दूर नाव देखी तो इसके गतिविधियों पर अधिकारियों को शक हुआ। इस बीच एक तकनीकी दल ने इसकी मरम्मत करने की कोशिश भी की, लेकिन स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। तब मछुआरों ने श्रीलंकाई अधिकारियों को बेस हार्बर तक पहुंचने के लिए सहायता मांगी और इसकी जानकारी भारतीय तटरक्षक को दी गई।

    इस दौरान, नाव निगरानी में थी और चेन्नई से 60 एनएम तक बह गई थी। चालक दल के एक सदस्य 44 वर्षीय पीएम सुमित ललिता को सांस लेने में तकलीफ हुई और उस समय उसका जीवन खतरे में देखकर भारतीय तटरक्षक ने उसे हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया और चेन्नई लाइव अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

    आईसीजीएस रानी अब्बक्का नाव पर पहुंचीं और कुछ ही घंटों में मरीज को बाहर निकाल लिया। मछुआरे को बुनियादी चिकित्सा उपचार दिया गया और उसे एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर चेन्नई के तटरक्षक वायु स्टेशन पर ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • बीना के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन में लगी आग

    बीना के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन में लगी आग

    सागर। सागर जिले में बीना की तरफ आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन में सेमरखेड़ी गांव के पास शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। घटना बीना-गुना रेलवे ट्रैक पर हुई, जिसके बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। आनन-फानन में आग बुझाने के लिए बीना रिफाइनी, जेपी पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, लेकिन एप्रोच रोड नहीं होने के कारण दोनों समय पर नहीं पहुंच गई। नगरपालिका की फायर लारी किसी तरह वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, काफी देर बाद बीना रिफाइनरी और जेपी पावर प्लांट की दमकलें भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    जानकारी के अनुसार, पीसीएमसी गुड्स ट्रेन दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर गुना से बीना की ओर जा रही थी। इसी दौरान शनिवार शाम करीब सात बजे ट्रेन के एक इंजन में एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार उठने लगे। अच्छी बात यह रही कि बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर आग लगते ही सेमरखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी कर लोको पायलट उससे नीचे उतर गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी। साथ ही नजदीकी बीना रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया।

    इंजन में आग की सूचना लगते ही बीना स्टेशन से सीएंडडब्ल्यू, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियिरिंग, टीआरडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। बीना से ब्रेक यान भी रवाना किया गया। इसी बीच बीना नगरपालिका की फायर लारी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन हवा के साथ आग बढ़ती ही जा रही थी। बाद में बीना रिफायनरी और जेपी प्लांट की दमकलें भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेलवे तथा स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल इंजन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के दौरान एक लाइन का यातायात रोक दिया गया, जबकि दूसरी लाइन से रेलवे द्वारा एक सवारी गाड़ी वहां से निकाली गई, जिसके यात्रियों ने ट्रेन रुकने के बाद जलते इंजन के साथ सेल्फी भी ली।

    रेल अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि मध्य रेल भोपाल से हुई बातचीत में उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल आग बुझा ली गई है। आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मियों की तत्परता से तुरंत ही इंजन से कोयला लदी बोगियों को अलग कर दिया गया। इसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। साथ ही आग से ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ। मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी, जो कोटा डिवीजन जा रही थी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

  • सपा मुख्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी के हिमायत में लगी विवादास्पद होर्डिंग, पुलिस ने हटवाई

    सपा मुख्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी के हिमायत में लगी विवादास्पद होर्डिंग, पुलिस ने हटवाई

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यालय के बहार एक बार फिर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के बीच विवादास्पद होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग पर मुख्तार अंसारी की हिमायत में लगाया गया है। इसकी होर्डिंग की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे हटवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दरअसल, समाजवादी पार्टी के बाहर मुख्तार अंसारी की तस्वीर लगी विशाल होर्डिंग लगवाई गई। सपा नेता राम सुधाकर यादव द्वारा लगवाई गई होर्डिंग में बीते दिनों तबीयत बिगड़ने से हुई मुख्तार अंसारी की मौत के लिए मुस्लिम समाज से ईद न मनाने की अपील की गई थी। साथ ही होर्डिंग के माध्यम से ईद में मुख्तार के लिए दो मिनट का मौन रखने की बात कही गई थी।

    आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बाद इस तरह की विवादस्पद होर्डिंग लगाए जाने की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और उसे हटवा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    उल्लेखनीय है कि सपा मुख्यालय के बाहर यह पहला मामला नहीं है जब किसी न किसी जातीय और वर्ग को बांटने और विवादास्पद पोस्टर-बैनर न लगाए जाते रहे हों। इससे पूर्व भी विवादित पोस्टर और होर्डिंग लगाकर शांति और अमन को नुकसान पहुंचाने की सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कोशिशें की जाती रही हैं। मुख्तार की होर्डिंग लगाने के मामले में पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी में है।

  • श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक, अश्लील फोटो की गई पोस्ट

    श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक, अश्लील फोटो की गई पोस्ट

    वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज शनिवार को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। लगभग आधा घंटा तक पेज को हैक करने के बाद अश्लील फोटो पोस्ट किया गया था। तब न्यास को पेज हैक होने की जानकारी हुई। न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी। प्रशासन ने त्वरित गति से कार्रवाही की।

    विश्वनाथ मंदिर न्यास की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने विशेषज्ञों की मदद से पेज को रिकवर कर लिया है। मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार शरारती तत्वों ने न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया। न्यास ने प्रशासन से सम्पर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया। साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाही के लिए साइबर शिकायत फाइल किया जाना प्रक्रिया में है। दर्शनार्थियों को हुई असुविधा के लिए न्यास की ओर से खेद प्रकट किया गया है।