Blog

  • आगरा में कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार के खिलाफ केस दर्ज

    आगरा में कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार के खिलाफ केस दर्ज

    आगरा। आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे इंडी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। उनके अलावा 60-70 समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

    कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार का गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोड शो के दौरान सरकारी जेसीबी से पुष्पवर्षा की जा रही है। साथ ही प्रत्याशी बिना अनुमति के करीब 30 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार कर रहे थे। इस मामले में पूरे वीडियो की जांच के बाद शुक्रवार को पिनाहट थाने में उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

    नोडल अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि वीडियो से रैली में शामिल 30 गाड़ियों के नम्बर की पहचान की जा रही है। सभी गाड़ियों और जेसीबी को सात मई तक के लिए सीज करने के आदेश दिए गए हैं।

    कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार ने कहा है कि वह रोड शो में वाहनों की अनुमति के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें सिर्फ एक गाड़ी की इजाजत मिली है। वह अपने वाहन से चलते हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का काफिला भी उनके साथ चलता है।

    पुष्प वर्षा पर उन्होंने कहा कि जब बीजेपी नेताओं पर इस तरह से फूल बरसाए जाते हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी पर जेसीबी से फूल बरसाए गए थे तो क्या उन्होंने इसकी इजाजत ली थी?

  • अब भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

    अब भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

    बांदा,। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ ही घंटे के अंदर जेल अधीक्षक को फोन के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। इधर अब एक भाजपा के वरिष्ठ नेता को हिंदू आतंकवादी बताते हुए व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा कि बांदा के पंडितों ने अतीक भाई जान और मुख्तार अंसारी की हत्या की है। अब अब तुम सब निशाने पर हो। यह सनसनीखेज धमकी मिलते ही भाजपा नेता और उसका परिवार भयभीत है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    शहर के ट्रैफिक चौराहे के पास रहने वाले अधिवक्ता मुदित शर्मा भाजपा क्षेत्रीय कानून व विधि प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड के सहसंयोजक हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 92 34 3585 3673 नंबर से मेरे मोबाइल नम्बर पर सुबह के वक्त तीन बार व्हाट्सएप कॉल आई। जिसके जरिए बात करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा नाम हिंदू आतंकवादी संगठन के सदस्य के तौर पर निकला है। हमारे अतीक भाई जान की हत्या में तुम्हारे शहर के पंडितों का हाथ था और अब मुख्तार भाई जान की हत्या में भी पंडितों का हाथ है। हम लोग बता रहे हैं । हमारे निशाने पर तुम लोग हो, तेरे घर की लोकेशन हमारे पास है। इस तरह की धमकी मिलते ही मुदित शर्मा बुरी तरह भयभीत हो गए उन्होंने फौरन घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

    भाजपा नेता ने धमकी के बाद जान माल की सुरक्षा करने की मांग की है। कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

  • बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी पर पथराव, दो अधिकारी घायल

    बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी पर पथराव, दो अधिकारी घायल

    कोलकाता। पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में पहुंची एनआईए की टीम पर शनिवार को उपद्रवियों ने घेर कर हमला कर दिया। एनआईए अधिकारियों की कार पर पथराव किया गया जिसमें दो अधिकारियों को चोटें आई हैं। इससे पहले 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी की टीम पर तृणमूल नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था।

    दिसंबर 2022 को भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 2 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे भीषण बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गई। पुलिस ने अपनी पहल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने घटना की जांच अपने हाथ में ले ली।

    सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने विस्फोट के सिलसिले में भूपतिनगर के रहने वाले बलाई मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो लोगों को तलब किया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। एनआईए ने दोनों के घरों पर छापेमारी की थी। जैसे ही पूछताछ के लिए ले जाए जाने के लिए दोनों को कार में बिठाया गया, उसके समर्थक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय एजेंसी के वाहन को घेर लिया।

    सूत्रों का दावा है कि वे बलाई और मनोब्रत को कार से उतारने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। दो अधिकारियों को चोटें आई हैं। हमले के बाद एनआईए टीम थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि एनआईए की ओर से लिखित शिकायत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

  • लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश की शेष तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार

    लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश की शेष तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार

    भोपाल,। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शेष बची तीन संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेन्द्र पटेल और मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ प्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के लिहाज से स्थिति साफ हो चुकी है।

    गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पूर्व तीन सूचियां जारी की थी। जिसमें एक सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी तीसरी सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इस तरह कांग्रेस ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। वहीं, तीन सीटों पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को तीन राज्यों के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

    कांग्रेस ने मुरैना-श्योपुर सीट से सत्यपाल सिकरवार ‘नीटू‘ को उम्मीदवार बनाया है। सिकरवार सुमावली से भाजपा विधायक रहे हैं। उन्हें 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भितरघात के आरोपों के चलते भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सत्यपाल सिकरवार के बड़े भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस विधायक और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर महापौर हैं। वहीं, ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मौका दिया गया है, जबकि खंडवा से नरेन्द्र पटेल को टिकट दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एक खजुराहो सीट इंडी गठबंधन के तहत हुए समझौते के चलते समाजवादी पार्टी को दी गई। सपा ने खजुराहो से मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

  • कांग्रेस की सोच पर मुस्लिम लीग और वामपंथी हावी : मोदी

    कांग्रेस की सोच पर मुस्लिम लीग और वामपंथी हावी : मोदी

    – हमने खत्म किया तीन तलाक, सदियों तक मुस्लिम बेटियां देंगी आशीर्वाद

    – दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म को फिर से रिलीज कर रहा इंडी गठबंधन

    – गरीब कल्याण हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं बल्कि मिशन

    सहारनपुर, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां कहा है कि शक्ति उपासना हमारी स्वाभाविक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है, मगर इंडी एलायंस के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। उन्हें शायद नहीं पता कि जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है वो इतिहास और पुराणों में अंकित है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच पर मुस्लिम लीग और वामपंथी हावी हो चुके हैं। भारत की आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले ही खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सहारनपुर से बीजेपी उम्मीदवार राघव लखन पाल और कैराना से उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के लिए जनता से रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत दिलाने की अपील की।

    भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है। हमारे लिए देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं है।

    उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं बल्कि मिशन है। जबकि, कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। इंडी एलांएंस कमीशन के लिए है और एनडीए व मोदी सरकार मिशन के लिए है।

    लाभार्थियों को उसका हक मिलना ही सच्चा सेक्युलरिज्म

    मोदी ने बताया कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं बल्कि हमारा मिशन था। इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु श्रीराम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। ये हमारी पीढ़ी के लिए कितने बड़ा गौरव है। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है। ये मिशन भी पूरा हो चुका है। कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे वो सारे पत्थर जुटाकर मोदी उन्हीं से विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। हमारी सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे। लाभार्थियों को उसका हक मिलना ही सच्चा सेक्युलरिज्म और सामाजिक न्याय है।

    मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी

    प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा का अंत करके करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी और किसी की बहन होती है। जब मां बाप बेटी को ब्याह करके भेजते हैं तो भी मन में चिंता रहती थी कि कहीं दामाद तीन तलाक बोलकर वापस न भेज दे। इसलिए तीन तलाक के कानून की परंपरा को खत्म करके सिर्फ मुस्लिम महिला ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम परिवार को बचाने का काम किया है। ये एक काम इतना बड़ा किया गया है कि आने वाली कई सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी।

    योगी जी ने सुरक्षा के साथ साथ निवेश के लिए भी माहौल बनाया

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे योगी जी कानून व्यवस्था के विषय में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले। भाजपा ने अपराधियों दंगाइयों को काबू किया है। सुरक्षा के साथ साथ निवेश के लिए भी माहौल बनाया है। ये क्षेत्र अपने कृषि उत्पादों के लिए भी जाना जाता है। हमारी सरकार 10 साल से किसान भाइयों के लिए काम कर रही है। किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। देश में छोटे किसानों को पीएम किसान निधि के जरिए मदद की जा रही है। अकेले सहारनपुर में तीन लाख किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं।

    इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं मगर विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये देश का पहला चुनाव है जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा। बल्कि विपक्ष सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ रहा है कि भाजपा की सीटें 370 से कम और एनडीए की 400 से कम की जा सके। सपा को तो यहां हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं और कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी वहां भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही। हालत ये है कि जिसे उन्होंने टिकट दिया उसने दूसरे दिन अपना इस्तीफा दे दिया। इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है। इसलिए देश उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है। यूपी के लोग बहुत जानकार और समझदार हैं। यहां दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है उसे इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। पीएम ने कहा कि काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।

    कांग्रेस आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह से कट चुकी है

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और देश के दिग्गज नेता कांग्रेस के साथ जुड़े थे, मगर आज देश एक स्वर से कह रहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली वो कांग्रेस दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है उसके पास न देशहित के लिए नीतियां हैं, न राष्ट्र निर्माण का विजन। कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह से कट चुकी है। उसके घोषणा पत्र में वही सोच झलक रही है, जो सोच आजादी के वक्त मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इस घोषणापत्र में जो कुछ हिस्सा बचा रह गया उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कुल मिलकार कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक नहीं दिखाई पड़ रही। ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती।

    आपका सपना ही मोदी का संकल्प है

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने मेरा काम देखा है, जोकि हर पल देश के नाम है। ये 24X7 फॉर 2047 है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता के बेहतर भविष्य के लिए ही भ्रष्टाचार पर आज कड़ा प्रहार किया जा रहा है। ये भ्रष्टाचारी गरीब के सपनों को तोड़ते हैं, आपको लूटते हैं, आपके अधिकारों को लूटते हैं। आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं। आपका बेटा या बेटी नौकरी के लिए योग्य है, मगर किसी और को नौकरी दे दी जाए तो आपके बेटे बेटी का भविष्य का क्या होगा। आपके बेटे बेटी के भविष्य को बचाने के लिए मोदी इतनी गालियां खा रहा है। ये भ्रष्टाचारी एकजुट होकर मोदी को धमकी दे रहे हैं। मगर हमारा मिशन साफ है, भ्रष्टाचार हटाओ, उनका कमिशन साफ है ‘भ्रष्टाचारी बचाओ’। लेकिन, ये मोदी है जो पीछे हटने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी ये मोदी की गारंटी है।

    अभी तो बस ये ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ है, उसकी सराहना आज बच्चा बच्चा कर रहा है। मगर मोदी के मन में जो सपना है उस हिसाब से ये काम अभी ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है और देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। ऐसे विराट संकल्पों के लिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी, सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सांसद व कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • इंदौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलेट मोटरसाइकिल लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा युवक

    इंदौर में संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलेट मोटरसाइकिल लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा युवक

    इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान इंदौर में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

    सरसंघचालक डॉ. भागवत शुक्रवार रात इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान यहां एक युवक बुलेट मोटर साइकिल लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलेट में लगे मॉडिफाई साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज सुनाई पड़ी तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अधिकारी भी हैरान रह गए। हालांकि, युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला।

    सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को खंडवा जिले ओंकारेश्वर से इंदौर पहुंचे थे। इंदौर रेलवे स्टेशन से उन्हें गांधीनगर ट्रेन से रवाना होना था। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। डॉ. भागवत रात में इंदौर से रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलेट से पटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। जैसे ही बुलेट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है।

    जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम इंदर राज दांगी बताया है। वह मूल रूप से विदिशा जिले के नानकपुरा का रहने वाला है और सांवेर रोड स्थित कारखाने में सुपरवाइजर का काम करता है। वह बुलेट से स्टेशन क्यों आया था, इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

  • मप्रः बॉर्डर चेकिंग के दौरान बस में मिली 1.28 करोड़ की नगदी एवं 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली

    मप्रः बॉर्डर चेकिंग के दौरान बस में मिली 1.28 करोड़ की नगदी एवं 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली

    भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में झाबुआ पुलिस और एसएसटी की टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बड़ी संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा पर एक बस से एक करोड़ 28 लाख रुपये की नकदी और 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली बरामद की है।

    पुलिस विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी अशीष शर्मा ने शनिवार को बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण जोन) अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) निमिष अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश पर नाकों पर एवं गुजरात सीमा से लगे हुए चेक पोस्ट पर मुस्तैदी से अवैध परिवहन पर एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के लिए वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि करीब दो बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान पिटोल नाके पर इंदौर से राजकोट गुजरात की ओर जा रही राहुल ट्रैवेल्स की बस क्रमांक एमपी-13, जेड-6432 की जांच की गई।

    उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दौरान बस में बोरियां रखी हुई मिलीं, जिनमें 500-500 रुपये गड्डी तथा एक छोटी थेली में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे संयुक्त टीम द्वारा समक्ष पंचानों के नोटों की गड्डियों की गणना करने पर एक करोड़ 28 लाख नगद रुपये होना पाया गया। चांदी की सिल्लियों का वजन करने हेतु तोल कांटा बुलाया गया। चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया। बस के चालक विनोद पुत्र राधेश्याम हिरवे व योगेश डडोरे पुत्र लखन से उक्त नकदी और चांदी के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने उक्त राशि एवं चांदी किसकी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। यात्रियों से भी पूछताछ करने पर इसके बारे कोई जानकारी नहीं होना बताया। किसी ने भी उक्त राशि और चांदी पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की। नगदी एवं चांदी को एएसटी टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया है, जिसे कोषालय झाबुआ में रखवाया गया है। उक्त नगदी व चांदी किसकी है व कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

    उक्त कार्रवाई में मेघनगर थाना प्रभारी रमेश चंद्र भास्करे, पिटोल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पल्लवी भाबर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सत्येंद्र, रिंकु, प्रवीण, विक्रम, सोपनील एवं एसएसटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

  • मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ, । मेरठ में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे युवक ने अपने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक से डीजल की बोतल छीन ली और परिवार को सिविल लाइन लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

    हस्तिनापुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र शुक्रवार को पत्नी और तीन बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने कार्यालय के सामने अपने साथ लाई बोतल से खुद और परिवार पर डीजल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को जलाने का प्रयास किया। यह देखकर कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर नरेंद्र से डीजल से भरी बोतल छीन ली और पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर परिवार को उन्हें सौंप दिया।

    पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त पवन गुर्जर, सुंदर शर्मा, राजन शर्मा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का बिजनेस शुरू किया था। इसी के चलते नरेंद्र ने बैंक से 60 लाख लोन लेकर जमीन खरीद ली थी। नरेंद्र के अनुसार जमीन की कीमत करोड़ों में है लेकिन उसके दोस्त उसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। जमीन में कोई हिस्सा नहीं दे रहे है। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर ही उसने डीजल खरीदा और आत्मदाह करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

  • EG HUPR 64

    EG HUPR 64

    दलित वोट बैंक में सेंध लगाने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर, वनवासियों के घर खाया खाना

    मऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर दलित वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटे हुए हैं। वह शुक्रवार को मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत सगड़ी गांव में वनवासियों के घर पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और उनके घर पर उनके साथ भोजन किया।

    उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं। ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के समर्थन में जिले में विभिन्न जगहों पर संपर्क करने के साथ ही जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।

    ओमप्रकाश राजभर ने वनवासियों के घर भोजन के बाद पत्रकारों से कहा कि उनको मंत्रिमंडल में जो विभाग मिला है उसी के तहत वनवासियों की समस्याओं को जानने और समझने के लिए उनके घर आया हूं। उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने, भाईचारा बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क करने आया हूं। चुनाव का समय है आचार संहिता लगी है, इसलिए अभी इन लोगों को कोई लाभ नहीं दे सकता, लेकिन चुनाव के बाद अभी तक इन लोगों के उपेक्षा क्यों हुई, इसका लेखा-जोखा निकलाऊंगा तथा इस समाज को सरकारी योजनाओं से जोडूंगां। उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी शबरी के घर पहुंच कर जूठा बैर खाए थे तो ओमप्रकाश राजभर इन लोगों के घर खाना क्यों नहीं खा सकता है।

    गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनके बेटे और एनडीए के उम्मीदवार अरबिंद राजभर को भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दंडवत व क्षमा मांगने के प्रकरण पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि राजभर समाज को अपमानित किया है। इस सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ना समझी का परिचय दे रहे हैं। डॉक्टर अरविंद राजभर के बढ़ते लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है।

    उन्होंने कहा कि जनता से नेता अगर आशीर्वाद एवं सहयोग नहीं मांगेगा तो किससे मांगेगा। लोकतंत्र में जनता जर्नादन है। विपक्ष, बेवजह विरोध कर रहा है, वह अपने पार्टी में छिड़े युद्ध को खुद देंखे। प्रदेश में सिन बदल चुके हैं, उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। यह विरोधियों का हताशा और निराशा है। अखिलेश जी को तो सोचना चाहिए जब उन्होंने मुझे एक पत्र भेजा था जिसमें लिखा था कि अब आपकी जरूरत नहीं है, आप स्वतंत्र हैं जहां चाहे जा सकते हैं मैं उसे पत्र को तलाक के रूप में स्वीकार कर लिया और उनका तलाक भिजवा दिया और हमने कबूल कर लिया तो आज उन्हें दर्द क्यों हो रहा है।

  • नगर पालिका परिषद् एकाउंटेंट व सहयोगी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

    नगर पालिका परिषद् एकाउंटेंट व सहयोगी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

    जौनपुर । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को फिर भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण टीम ने छापामारी कर एकाउंटेंट टीएन सिंह सहित उसके सहयोगी बाबू शनी बाल्मीकि को एक लाख 65 हजार रुपए का घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही है।

    नगर पालिका के ठेकेदार के भुगतान के लिए एकाउंटेंट टीएन सिंह ने रमेश गुप्ता नामक ठेकेदार से घूस मांगा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की। टीम शुक्रवार को जौनपुर आयी और पूरी योजना तैयार कर घूस की राशि 1 लाख 65 हजार रुपए एकाउंटेंट टीएन सिंह की दिलवाया। रिश्वत लेते ही छापामार कर रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और एकाउंटेंट को लेकर सीधे लाइन बाजार थाने ले गयी वहां पर विधिक कार्रवाई करते हुए घूसखोर को लेकर वाराणसी चली गई है।

    लाइन बाजार थाना अंतर्गत बीते बुधवार को शिकायतकर्ता रामानंद गुप्ता निवासी जहांगीराबाद कोतवाली ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी में शिकायती पत्र द्वारा आरोप लगाया था कि मेरी आनंद कंस्ट्रक्शन फर्म जो निर्माण का कार्य करती है।नगर पालिका परिषद जौनपुर में पचास लाख का निर्माण कार्य कराया गया जिसका बकाया बिल भुगतान बकाया है । जिसके भुगतान के लिए अधिशासी अधिकारी पवन कुमार नगर पालिका परिषद जौनपुर से मिला। अधिशासी अधिकारी द्वारा साढ़े 16 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। प्रथम किस्त 10 लाख जारी करने के लिए साढ़े 16 प्रतिशत की दर से एक लाख 65 हजार रुपए देने के लिए कहा गया था। यह रिश्वत एकाउंटेंट तारकेश्वर नाथ सिंह को देने के लिए पवन कुमार द्वारा कहा गया। वहीं इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा लाइन बाजार थाने में अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित दोनों आरोपित पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।