Blog

  • बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

    बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

    – लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़े गए दो ठग

    बलिया। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 71 एटीएम कार्ड, दो स्वाईप मशीन, एक ब्रेजा कार व तमंचा बरामद किया है।

    एएसपी डीपी तिवारी ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में बिहार के एक गैंग को गुरुवार रात्रि में पकड़ा है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को धोखा देकर उनके पैसे निकाल लेते हैं। इन्हें सफेद रंग की ब्रेजा से रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास दबोचा गया, जबकि इनके दो साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये ठगों की पहचान शंकर राय पुत्र स्व राजेन्द्र यादव निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद छपरा, बिहार व सुनील शाह पुत्र स्व. कामेश्वर शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई। इनसे पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक ही स्वर में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। ये लोग बुजुर्गों एवं महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। उनका एटीएम कार्ड सहायता करने के नाम पर बदलकर उनके जैसा दूसरा एटीएम देकर उनके खाते का पैसा स्वाईप मशीन की सहायता से निकाल लेते हैं। इन एटीएम कार्डों से खरीदारी भी घूम-घूम कर करते हैं। साथ ही एटीएम में आगे-पीछे लगकर अपने एटीएम से भी कभी कभी पैसा निकालते हैं। इसी पैसे को आपस में बांटकर अपने ऊपर खर्च करते हैं, ताकि लोगों को इन पर शक न हो। ये लोग अक्सर बलिया जिले में ही यह काम इसी कार से घूम-घूम कर करते हैं।

    हिन्दुस्थान समाचार/पंकज /दीपक

  • लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

    लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

    लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि 16 मार्च से चार अप्रैल तक पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये हैं। 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये।

    इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 18,13,332 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये, जिसमें से 10,85,298 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने 3840 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4250 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 211 बम बरामद कर सीज किये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 1159 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 71 केन्द्रों को सीज किया गया।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चार अप्रैल को पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 03 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 65,690 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं। साथ ही 178 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 192 कारतूस व 06 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर सीज किये गये। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 123 केन्द्रों पर रेड डाली है।

  • ज्वैलर्स पर बदमाश ने तानी पिस्टल, मुकदमा लिखने में लगे पांच दिन

    ज्वैलर्स पर बदमाश ने तानी पिस्टल, मुकदमा लिखने में लगे पांच दिन

    कानपुर,। ज्वैलर्स पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी के मामले में आखिरकार पांच दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि इसके लिए उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों का दबाव रहा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

    बिरहाना रोड निवासी आनंद सिंह की ज्वैलरी की दुकान है और वह गंगा मेला के दिन घर के नीचे परिवार के लोगों के साथ होली खेल रहे थे। पीड़ित के मुताबिक, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने पिस्टल लोड कर उनके माथे पर तान दी। हो हल्ला मचने पर आरोपित वहां से भाग गया।

    पीड़ित ने डायल 112 में पुलिस को सूचना दी गई, फिर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ित कारोबारी के साथ कलक्टरगंज थाने पहुंचे। एसीपी, इंस्पेक्टर तक को सूचना दी मगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा और प्रदेश महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल अन्य पदाधिकारियों के गुरुवार को एडिशनल सीपी हेडक्वाटर्स विपिन कुमार मिश्रा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई।

    उन्होंने इंस्पेक्टर कलक्टरगंज से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़िता ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थाना पुलिस जांच के नाम पर टरकाती रही और पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य एकत्र कर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • उप्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना

    उप्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना

    कानपुर,। उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों रोजाना बदलाव देखा जा रहा है। एक तरफ जहां आसमान में बादलों की आवाजाही बनी है तो वहीं पछुआ हवाओं के चलने से गर्मी अपना रंग नहीं दिखा पा रही है। हालांकि तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व मेघ गर्जन के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश के मौसम में आगामी दो दिन बदलाव रहेगा। तेज हवाएं चलेंगी और मेघ गर्जन के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 47 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 20 प्रतिशत रही। हवा की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। धूल भरी आंधी मेघ गर्जना वाले बादलों के साथ कहीं कहीं फुटकर रुप में प्री मानसून की गतिविधियां होने की भी संभावना बनी रहेगी।

  • राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दे दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया। कोर्ट ने ये साफ किया कि जमानत के दौरान संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू से पूछा है कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में बंद हैं। जांच एजेंसी बताए कि उनको आगे भी जेल में रखने की क्या जरूरत है। कोर्ट ने राजू से 2 बजे तक इस पर निर्देश लेकर आने को कहा। दो बजे के बाद राजू ने कहा कि उन्हें संजय सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। उसके बाद कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

    कोर्ट ने 26 फरवरी को ईडी को नोटिस जारी किया था। संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती दी है। 7 फरवरी को दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

    उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

  • धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बैंकों से 46000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल की बहन अर्चना अजय मित्तल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने अर्चना अजय मित्तल को नोटिस जारी करते हुए तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

    ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से अर्चना अजय मित्तल को जमानत देने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 14 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अर्चना अजय मित्तल को जमानत दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था आरोपित को जब भी जांच के लिए बुलाया गया वो ईडी के दफ्तर गई। कोर्ट ने कहा कि आरोपित 24 जुलाई 2023, 07 अगस्त 2023 और 10 जनवरी को ईडी के दफ्तर में गई थी। ईडी के समक्ष पेश होने को ईडी ने भी स्वीकार किया है। कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई आरोप नहीं है कि आरोपित ने पूछताछ के लिए बुलाने पर नोटिस को नजरअंदाज किया या वो पूछताछ से भाग गई। आरोपित का पहले कोई ऐसा व्यवहार सामने नहीं आया है, जिससे पता चले कि उसके भागने की संभावना है। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में दूसरे सह आरोपित जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं वे अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

    ईडी के मुताबिक भूषण स्टील ने विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लोन हासिल किया। 31 मार्च 2017 तक कंपनी पर 46,646.73 करोड़ रुपये की देनदारी थी। अर्चना मित्तल के पति अजय मित्तल फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। अजय मित्तल पर आरोप है कि उसने इस अपराध में 70 करोड़ रुपये हासिल किए। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भूषण स्टील की एक संपत्ति को गिरवी रखा और उससे मिले पैसों को नीरज सिंघल के परिवार को दे दिए। नीरज सिंघल भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

    ईडी ने छापा मारकर नीरज सिंघल को जून 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी ने अगस्त 2023 में आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी के मुताबिक सिंघल और उसके सहयोगियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थी और उन सभी के प्रमोटर भूषण स्टील से जुड़े हुए थे। ये सभी मिलकर साजिश के तहत एक कंपनी से दूसरे कंपनी में पैसा घुमाते थे ताकि बैंकों को धोखा दिया जा सके।

    बतादें कि भूषण स्टील के खिलाफ सीरियस फ्राड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने 2019 में केस दर्ज किया था। एसएफआईओ की ओर से चार्जशीट दाखिल होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई शुरू की गई।

  •  चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या छह हुई

     चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या छह हुई

    चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। मृतकों की शिनाख्त कर पुलिस शवों का पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

    वाहनों की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान चित्रकूट के नारायणपुर निवासी निर्भय (20) की भी मौत हो गई।

    निर्भय के अलावा मरने वालों में कन्नौज जिले के निवासी अनिरुद्ध (30), अखिलेश (28), अतर सिंह और हमीरपुर के रहने वाली निधि सोनी (19) एवं धर्मेंद्र हैं। घायलों में ऑटो रिक्शा चालक बेड़ी पुलिया निवासी सूरज, हमीरपुर के सुमेरपुर निवासी सुमित साहू का इलाज हायर सेंटर प्रयागराज में चल रहा है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने घायलों का हाल जाना।

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा कर्वी स्टेशन की तरफ से सुबह दर्शनार्थियों को लेकर रामघाट तीर्थ क्षेत्र जा रहा था। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमानपुर के पास से पहुंचते ही बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। ऑटो रिक्शा में आठ लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हुई है और दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की कर रही है।

  • 06 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

    06 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

    सहारनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्थापना दिवस यानी 06 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ के बाद सहारनपुर में दूसरी बड़ी रैली होगी।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 में अबकी बार 400 पार का नारा दिये हैं। इसलिए बड़े सियासी सूरमाओं का सहारनपुर में दौरा लगातार जारी है।

    भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार लखन पाल शर्मा राघव के नामांकन 27 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की जनसभा हुई। रविवार को देवबंद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जरिए मतदाताओं का साधा है। अब छह अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली जनसभा से पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा के बड़े नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश को मथने में जुटे हुए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा नेतृत्व कोई भी रिक्त स्थान छोड़ने के मूड में नहीं है।

    सहारनपुर की रैली से प्रधानमंत्री मोदी जहां आसपास के क्षेत्रों को साधेंगे, वहीं राघव लखन पाल शर्मा की चुनावी समर को और आसान बनायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में कह चुके हैं कि समय कम है और समाज के हर वर्ग का व्यक्ति स्वयं को राघव लखन पाल शर्मा समझ कर कार्य करे।

  • लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ। निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार की सुबह सहरी करके निकलीं दो महिलाओं को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।

    पेपरमिल कॉलोनी में रहने वाले सानू ने बताया कि सुबह मां शाहिदा बानो (65) और मुमानी शबनम (42) सहरी करके बाहर की ओर निकल रही थी। इसी दौरान एक व्यापारी का नाबालिग बेटा जो कार सीख रहा था, तभी दोनों महिला तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार लेकर भाग रहे नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • चित्रकूट : डंपर-ऑटो में भिड़ंत में पांच दर्शनार्थियों की मौत, तीन घायल

    चित्रकूट : डंपर-ऑटो में भिड़ंत में पांच दर्शनार्थियों की मौत, तीन घायल

    चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्शनार्थियों से भरे ऑटो और तेज रफ्तार डंपर की सीधी भिड़ंत हो गई। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण हादसे में पांच लोगों को मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलसि ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

    जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो रिक्शा कर्वी स्टेशन की तरफ से सुबह दर्शनार्थियों को लेकर रामघाट तीर्थ क्षेत्र जा रहा था। जैसे ही ऑटो रिक्शा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमानपुर के पास से गुजर रहा था तभी बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में ऑटो सवार आठ लोग चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। वहीं चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिना समय गवांए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालात देखकर उन्हें हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।

    अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि जनपद की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में अनिरुद्ध (30) पुत्र शिवराज, अखिलेश (28) पुत्र हरिभान निवासीगण मलिकपुर, जिला कन्नौज, अतर सिंह पुत्र रामसेवक वर्मा निवासी तिर्वा कन्नौज, निधि सोनी (19) पुत्री रामकुमार सोनी, निवासी सुमेरपुर जिला हमीरपुर और धर्मेंद्र हैं। धर्मेंद्र का पता अज्ञात है जिसकी जानकारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घायलों में ऑटो रिक्शा चालक बेड़ी पुलिया निवासी सूरज, हमीरपुर के सुमेरपुर निवासी सुमित साहू और नारायनपुर कर्वी निवासी निर्भय हैं। सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी करने पर पता चला है कि मृतक चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए थे, जो हादसे का शिकार हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।