Blog

  • मुख्तार अंसारी की मौत नेचुरल डेथ या फिर पॉलिटिकल मर्डर : डॉ. एसटी हसन

    मुख्तार अंसारी की मौत नेचुरल डेथ या फिर पॉलिटिकल मर्डर : डॉ. एसटी हसन

    मुरादाबाद। मुख्तार अंसारी की मौत का मामला मैटर ऑफ इंक्वायरी है कि उनकी नेचुरल डेथ हुई है या फिर पॉलिटिकल मर्डर है। यह बातें समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ. एसटी हसन ने शुक्रवार को एक मीडिया चैनल से बात करने के दौरान कहीं।

    सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मुख्तार अंसारी के घर वालों ने पहले भी इल्जाम लगाया था कि मुख्तार अंसारी का मर्डर हो सकता है। उन्हें स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है। डॉ. हसन ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। हम सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा भी करते हैं और सम्मान भी करते हैं। रिटायर्ड जज इसमें जांच ना करें।

    डॉ एसटी हसन ने कहा कि मुख्तार अंसारी के बिसरे की जो जांच प्वाइजन की पुष्टि के लिए होगी वह उत्तर प्रदेश से बाहर किसी लैब में होनी चाहिए।

  • Vidoe

    Vidoe

    Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry’s standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled it to make a type specimen book. It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged. It was popularised in the 1960s with the release of Letraset sheets containing Lorem Ipsum passages, and more recently with desktop publishing software like Aldus PageMaker including versions of Lorem Ipsum.

  • मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

    लखनऊ,। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद जनपद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

    बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां के डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस मुख्यालाय ने जनपद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पैरामिलिट्री के साथ गश्त कर रही है।

    वहीं, यह भी खबर है कि मुख्तार अंसारी की मौत को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चल रही है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव गृह और यूपी पुलिस के डीजीपी एवं एडीजी लॉ एंड आर्डर बैठक में मौजूद है। मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है।

  • २०१४ के बाद से सत्ता मे आई भाजपा के दौर मे महंगाई बढ़ी


    मऊ। लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा के द्वारा सरकारी नौकरियो के डायरे को निरंतर कम करने से लेकर आउटसोर्सिंग आदि से भर्ती पर सवाल उठने के साथ बेरोजगारी, महंगाई को लेकर लोगो ने सवाल उठा कर सरकारी नीतियों की आलोचना शुरु कर दिया है।

    एक्स पर वाइरल वीडियो को जनहित मे डीएस ४ न्यूज़ से साभार खरी दुनिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। लेकिन विडिओ की पुष्टि नही की जा रही है। इस विडिओ मे सरकार के दौर मे महंगाई को नियंत्रित नही करने का आरोप लगाया जा रहा है। वस्तुस्थिति कैसी है इसको समझना सोचना और इसका संज्ञान लेना सुधी पाठको पर निर्भर करता है।

  • मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

    लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद जनपद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

    बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां के डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस मुख्यालाय ने जनपद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पैरामिलिट्री के साथ गश्त कर रही है।

    वहीं, यह भी खबर है कि मुख्तार अंसारी की मौत को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चल रही है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव गृह और यूपी पुलिस के डीजीपी एवं एडीजी लॉ एंड आर्डर बैठक में मौजूद है। मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है।

  • माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

    माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

    बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगी थी। मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जबकि राज्य भर में धारा 144 लागू कर दी गई।

    मुख्तार की मौत के बाद जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि आज शाम 8:25 बजे बंदी मुख्तार अंसारी को उल्टी की शिकायत के बाद बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया। नौ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी थी लेकिन भरसक प्रयास के बावजूद हार्ट अटैक आने से मुख्तार की मौत हो गई।

    दूसरी ओर, लखनऊ में 5 केडी मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक चल रही है जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री आवास से घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी हाल में अप्रिय घटना न हो, इसके लिए निर्देश दिये हैं।

    इससे पहले गुरुवार शाम जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत फिर से खराब होने की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस के साथ मंडल कारागार पहुंचे। करीब 40 मिनट तक जेल के अंदर सभी अधिकारी रहे। अंदर क्या हो रहा है किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। 40 मिनट बाद एम्बुलेंस आई जिसमें मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हार्ट अटैक की खबर सामने आने पर मेडिकल कॉलेज के बाहर मीडिया का हुजूम लग गया। हर कोई मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी चाह रहा था लेकिन इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। प्रिंसिपल डॉक्टर एसके कौशल भी फोन नहीं उठा रहे थे। बाद में उनकी मौत होने की खबर सामने आई लेकिन तब भी घटना की पुष्टि नहीं हुई।

    सोमवार की रात मुख्तार मुख्तार को पेट दर्द की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे कब्जियत बताकर एनिमा लगाया था। उसे 14 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में रखकर देर शाम उसी दिन जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर के पैनल ने उसकी पुनः जांच की थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है, उसे कुछ दवा भी दी गई। इस बीच एमपी एमएलए कोर्ट ने भी मुख्तार के स्वास्थ्य के बारे में संज्ञान लेते हुए जेल अधीक्षक से मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी। जिस दिन मुख्तार की हालत बिगड़ी थी उस दिन परिवार के लोग भी उसे देखने आए थे। यहां मीडिया के समक्ष मुख्तार के बेटे उमर अंसारी एवं भाई अफजाल अंसारी ने खाने में मुख्तार को जहर देने का आरोप लगाया था। इसके पहले मुख्तार के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में भी मुख्तार के हवाले से खाने में जहर देने का आरोप लगाया था लेकिन जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। अब उनकी मौत से तमाम तरह के सवाल फिर उठ रहे हैं।

  • योगी सरकार में मुख्तार को एक साल छह माह के अंदर आठ मुकदमों में सुनाई गई थी सजा

    योगी सरकार में मुख्तार को एक साल छह माह के अंदर आठ मुकदमों में सुनाई गई थी सजा

    लखनऊ। अन्तर-जनपदीय गैंग (आईएस-191) के गैंग लीडर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहे हैं। इधर, रात में ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाने की योजना बना रही है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    मुख्तार अंसारी के आपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो नई दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करीब 65 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन 65 मामलों में 21 अभियोगों का विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। ऑपरेशन कॉन्विक्शन के तहत अभियुक्त मुख्तार के मुकदमों की जा रही पैरवी के चलते बीते एक साल छह माह के अंदर आठ मुकदमों में न्यायालय की ओर से सजा सुनाई जा चुकी हैं।

    वर्ष 2020 से पुलिस मुख्यालय स्तर पर मुख्तार अंसारी गैंग के 297 सदस्य और सहयोगियों को चिन्हित करते हुए 161 अभियोग दर्ज किए गए। 175 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गैंग से संबंधित पांच माफिया और सहअपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। 164 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम एवं छह अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कार्रवाई करते हुए 608 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त या तो धवस्त की गई है। माफिया के 215 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अवैध व्यवसाय भी बंद कराए गये।

  • माफिया मुख्तार अंसारी ने ली अंतिम सांस

    उत्तर प्रदेश राजनीति राज्य

    पूर्वांचल के जाने माने माफिया व मऊ जिले के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फांनी दुनिया छोड़कर चले। उनके मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले लोगो के शोक की लहर दौड़ गई। वहीं माफिया मुख्तार अंसारी के मौत के बाद मऊ,गाजीपुर जिले समेत उत्त प्रदेश को हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। जबकि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट भी हो गई है।

    सूत्रों की माने तो आज रात 8 बजकर 25 मिनट पर बान्दा मेडिकल कालेज मे हार्ट अटैक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई। सूचना मिलने पर बांदा के डीएम व एसपी जेल पहुंचे, उनके निर्देश पर मुख्तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण दो दिन पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल जे जाया गया था। लेकिन आज पुनः दिल का दौरा पड़ने से उन्हें बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर-प्रदेश को हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं धारा 144 भी लागू

  • आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा: वरूण गांधी

    आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा: वरूण गांधी

    – पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता

    लखनऊ। पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरूण गांधी ने टिकट कटने के बाद पीलीभीत वासियों के नाम से एक मार्मिक पत्र लिखा है। पत्र में वरूण ने पीलीभीत से अपनी यादों को जिक्र करते हुए लिखा कि पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। सांसद के रूप में नहीं तो बेटे के तौर पर ही सही मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

    वरूण गांधी आगे पत्र में लिखते हैं कि मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूँ कि सदैव वह कार्य करता रहूँगा भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

    भाजपा सांसद ने लिखा कि मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम व विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है।

    विदित हो कि इस पीलीभीत से वरूण गांधी का टिकट काटकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।

  • आजम को स्टार प्रचारक बना समर्थकों को रिझा रही सपा

    आजम को स्टार प्रचारक बना समर्थकों को रिझा रही सपा

    -सपा के 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

    लखनऊ,। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रचार के लिए जेल में बंद आजम खान समेत 18 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव के बाद आजम खान का नाम चौथे नम्बर पर है।

    सपा की स्टार प्रचारक वाली सूची में जया बच्चन, डिम्पल यादव, जावेद अली खान, नरेश उत्तम पटेल, रामजी लाल सुमन, शिवपाल सिंह यादव, रामगोविन्द चौधरी, इन्द्रजीत सरोज, रमेश प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, राजपाल कश्यप, रामआसरे विश्वकर्मा, महबूब अली और शाहिद मंजूर के नाम शामिल है।

    उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में समीकरण के आधार पर महबूब अली, शाहिद मंजूर, जावेद अली खान के नाम को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल कर समाजवादी पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है। वहीं आजम खान के सीतापुर जेल में बंद रहने के बाद भी स्टार प्रचारक बनाकर उनके समर्थकों को रिझाने की पूरी कोशिश की गयी है।