Blog

  • अर्जुन सिंह को भाजपा में वापसी का ”इनाम”, बढ़ाई गई सुरक्षा

    अर्जुन सिंह को भाजपा में वापसी का ”इनाम”, बढ़ाई गई सुरक्षा

    उत्तर 24 परगना। बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा उम्मीदवार को बुधवार से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। अब से सेंट्रल आर्मी के छह जवान उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे। अर्जुन को अब तक राज्य पुलिस की सुरक्षा मिल रही थी।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का टिकट पाने में नाकाम रहने के बाद भाटपाड़ा के ”बाहुबली” अर्जुन सिंह ने पाला बदल लिया था। उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत भी हासिल की थी। बाद में अर्जुन सिंह अभिषेक बनर्जी का हाथ थामकर तृणमूल में लौट आये थे। लेकिन उनके सुर सत्ता पक्ष से मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद फिर 15 मार्च को अर्जुन की भाजपा में वापसी हो गई। उन्हें बैरकपुर से भाजपा का टिकट भी मिल गया। लोकसभा चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे मतदान (पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024) आगे बढ़ेगा, बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ती जाएगी।

  • सोन नदी में डूबने से दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत

    सोन नदी में डूबने से दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत

    उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में बुधवार को पिकनिक मनाने आए शहडोल जिले के चार युवाओं की सोन नदी के चकदेही घाट पर डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में दो युवक और दो युवतियां शामिल हैं। दोनों युवतियां सगी बहनें हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

    बिरसिंहपुर पाली थाना प्रभारी मदन सिंह मरावी ने बताया कि शहडोल से आठ दोस्त पिकनिक बनाने के लिए बुधवार को दोपहर में सोन नदी के चकदेही घाट पहुंचे थे। सेल्फी लेने के दौरान एक युवती पानी में गिर गई, जिसे बचाने के प्रयास में दूसरी युवती भी पानी के बहाव में चली गई। इसके बाद दो अन्य युवक भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे और वह भी पानी में डूब गए। पानी ज्यादा गहरा होने के कारण चारों को बचा पाना संभव नहीं हो पाया। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने गांव के लोगों से मदद लेने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चारों लोग पानी में काफी नीचे तक जा चुके थे। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद तैराकों की टीम को बुलाया और चारों के शव नदी से निकाले।

    उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पंकज सिंह (20) पुत्र रामस्वरूप सिंह, पलक सिंह (19) पुत्री बुद्ध सेन सिंह, पायल सिंह पुत्री बुद्धसेन सिंह और शशांक श्रीवास्तव पुत्र चंद्रकांत श्रीवास्तव के रूप में हुई है। सभी मृतक शहडोल के रहने वाले थे। चारों मृतकों के शव का परीक्षण बिरसिंहपुर पाली स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। मृतकों में दोनों पलक और पायल सगी बहनें हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • लोकसभा चुनावः मप्र में अंतिम दिन 64 अभ्यर्थियों ने भरे 89 नाम निर्देशन पत्र

    लोकसभा चुनावः मप्र में अंतिम दिन 64 अभ्यर्थियों ने भरे 89 नाम निर्देशन पत्र

    – छह संसदीय क्षेत्रों में कुल 113 अभ्यर्थियों द्वारा 153 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

    भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। नामांकन के अंतिम दिन 64 अभ्यर्थियों ने 89 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इन छह संसदीय क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने से 27 मार्च तक कुल 113 अभ्यर्थियों द्वारा 153 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं।

    यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने से 27 मार्च तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 22 अभ्यर्थी द्वारा 30 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल(अजजा) में 10 अभ्यर्थी द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर में 22 अभ्यर्थी द्वारा 33 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला (अजजा) में 16 अभ्यर्थी द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 19 अभ्यर्थी द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में 24 अभ्यर्थी द्वारा 31 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को होगी।

    राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

  • कांग्रेस ने की हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की घोषणा

    कांग्रेस ने की हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की घोषणा

    रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने झारखंड के हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल, खूंटी से कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है।

    बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय समिति की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव केसी वेणीगोपाल एवं स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन केपी राणा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सीईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक सीईसी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। झारखंड की ओर से झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए।

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में झारखंड को लेकर सारी बातों को रख दी गई है। झारखंड में लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से उम्मीदवारों के नाम का चयन हो गया है । एक से दो दिनों के अंदर बाकी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान दिल्ली से होगा। हर पहलू पर बैठक में बातचीत की गई। यह बैठक काफी सकारात्मक रही।

    कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में तीन लोकसभा में उम्मीदवारों का चयन हो गया है बाकी उम्मीदवारों नामों का बहुत जल्द फ़ैसला हो जाएगा। कांग्रेस और झामुमो में पहले ही सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला फाइनल हो गया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी मीडिया चेयरमैन

  • मऊ में 02 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

    मऊ में 02 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

    चोरो के कब्जे से चोरी के लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमती सफेद व पीली धातु के जेवरात, 12000 रुपये एवं 02 तमन्चा व कारतूस बरामद

    मऊ। पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को चेकिंग के दौरान 02 शातिर चोरो के गिरफ्तार किये जाने की खबर है। पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख से अधिक के सामान बरामद किया है।
    पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कोतवाली मऊ द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मे अलीशेर उर्फ गामा पुत्र जलालुद्दीन निवासी मलकौली थाना कोतवाली नगर, अकबर अली पुत्र कलाम निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया है। इनके पास से 10 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु), 01 अदद कान की बाली, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद नथिया, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद नाक की किल (पीली धातु), 12000 रुपये एवं 02 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग बसो तथा आटो मे घूमफिर कर कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहो पर सिनेमाघरो का टिकट लेकर खाली व बन्द पड़े मकानो से चोरी किया करते हैं तथा आज भी हम लोग इसी फिराक में थे कि पकड़ लिये गये।
    इस संबंध में उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96,97/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0, मु0अ0सं0 34/2024 धारा 454/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 71/2024 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 76/2024 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

    गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
    1. अलीशेर उर्फ गामा पुत्र जलालुद्दीन निवासी मलकौली थाना कोतवाली नगर देवरिया।
    2. अकबर अली पुत्र कलाम निवासी मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया।

    बरामदगी-
    1. 01 अदद कान की बाली, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद नथिया, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद नाक की किल (पीली धातु)।
    2. 10 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)।
    3. 12 हजार रुपये।
    4. 02 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर।
    गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम-
    निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 उ0नि0 नथुनी सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार सरोज, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 अभिषेक दुबे, का0 संतोष यादव, का0 बृजेश मिश्रा, हे0का0 बच्चे लाल व का0 मुकेश गोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।

  • कंगना के खिलाफ विवादित पोस्ट, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

    कंगना के खिलाफ विवादित पोस्ट, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

    नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसाभ सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई असभ्य-अपमानजनक टिप्पणी भले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भले हटा ली हो लेकिन वह आलोचनाओं से चौतरफा घिरी हुई हैं। भाजपा उन पर लगातार हमलावर है। इस बीच चुनाव आयोग ने बुधवार सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    चुनाव आयोग ने कहा है कि सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणियां प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता और चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखने की सलाह का उल्लंघन हैं। आयोग ने 29 मार्च की शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है।

    बुधवार काे मीडिया से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि भारत में चार ‘शक्ति’ हैं, जिनमें महिलाएं, युवा, किसान और गरीब शामिल हैं। ऐसे में हम उस पार्टी (कांग्रेस) से क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया।

    इसके पहले सांसद और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा था कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महिलाओं व कलाकारों का सम्मान करती है लेकिन सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बयान से बता दिया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के प्रति और देश के कलाकारों के प्रति कैसी सोच रहती है।

    मुंबई से अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इन्हें सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करते हैं। नवनीत राणा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने ऐसा पोस्ट करके एक महिला का अपमान करने का काम किया है। यह बेहद ही शर्मनाक है। देश की महिलाएं इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी।

    नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी और भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने सुप्रिया श्रीनेत के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को महिला विरोधी पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी भद्दी हरकत के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को मांफी मांगनी चाहिए।

  • केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण रुपये की कीमत 25 रुपये घटी : कांग्रेस

    रुपये की कीमत गिरने से महंगाई बढ़ गयी है

    रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई थी तब एक डॉलर का मूल्य 59 रुपये था। आज भाजपा ने इसे 59 रुपये से बढ़ाकर 84 रुपये पहुंचा दिया है। रुपये के कमज़ोर होने का सीधा असर आम आदमी का जेब पर पड़ता है। रुपये की क़ीमत से तय होता है कि हमें विदेश से आयात होने वाले सामान किस क़ीमत पर मिलेंगे। 2014 में अगर कोई सामान विदेश से एक डॉलर का आता था तो 59 रुपये चुकाने पड़ते थे। आज हमें उसी एक डॉलर मूल्य की वस्तु के लिए 84 रुपये चुकाने होंगे। हमें जो अतिरिक्त 25 रुपये देना पड़ा रहा है, वह रुपये की गिरती क़ीमत के कारण है।

    दीपक बैज ने कहा कि भारत अपने कच्चे तेल का 80 डाॅलर प्रति बेरल आयात करता है। इसमें से अधिकांश का भुगतान डॉलर में करना होता है। रुपये के कमज़ोर होने के कारण भारत अब अधिक कीमत पर ईंधन ख़रीद रहा है। जब भी आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो रुपये के कमज़ोर होने का असर आम आदमी को उठाना पड़ता है। जब ईंधन महंगा हो जाता है तो हर तरह के समान की ढुलाई लागत बढ़ जाती है। इसलिए खाने-पीने समेत सभी प्रकार की वस्तुएं महंगी होती जा रही हैं। जब आप किराने का सामान खरीदने बाज़ार जाते हैं तो रुपये के कमज़ोर होने के कारण आपको ज़्यादा क़ीमत चुकानी पड़ती है।

    दीपक बैज ने कहा कि जब महंगाई बढ़ेगी, तो आरबीआई ऊंची कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरें भी बढ़ाएगा। इससे लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। यदि कोई होम लोन, कार लोन या एजुकेशन लोन लिया है तो उसको बैंक को अधिक ब्याज देने को मजबूरी होंगी, यह सब रुपये के कमज़ोर होने के कारण है।

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी पर सीईओ लेंगे फैसला

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी पर सीईओ लेंगे फैसला

    रांची,। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी(सीईओ) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी पर फैसला लेंगे। चुनाव समाप्ति तक आकस्मिक अवकाश और मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देंगे। डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर आइजी अभियान सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।

    झारखंड के विभिन्न जिलों के एसएसपी, एसपी, पुलिस के अन्य विंग के एसपी और समादेष्टा को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है। भेजे गये पत्र के अनुसार 16 मार्च को लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गई। चुनाव की घोषणा के साथ पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा आम चुनाव 2024 की समाप्ति तक विधि-व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उक्त अवधि में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव से आकस्मिक अवकाश, मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति के बाद ही अवकाश में प्रस्थान करेंगे या मुख्यालय छोड़ेंगे। साथ ही अपने अधीनस्थ निर्वाचन सम्बद्ध सभी पुलिस पदाधिकारियों के अवकाश की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

  • मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स बरामद की, 6 लोग गिरफ्तार

    मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स बरामद की, 6 लोग गिरफ्तार

    मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सांगली जिले में 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की गहन छानबीन शुरू की है।

    संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच क्रमांक 7 की टीम ने फरवरी में कुर्ला इलाके से महिला ड्रग तस्कर परवीन बानो गुलाम शेख को 641 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान परवीन बानो ने बताया कि मीरा रोड इलाके से कोई उसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मीरा रोड से हम्माद आसिफ शेख उर्फ डेबस को 6 करोड़ रुपये कीमत की 3 किलो एमडी के साथ पकड़ा गया था।

    इन तस्करों ने बताया कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात से की जा रही थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरत से इजाज अली इमदाद अली अंसारी और आदिल इम्तियाज बोहरा को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करने के बाद सांगली के महाकाल इरली में एमडी ड्रग बनाने के कारखाने का पता चल सका। इसके बाद पुलिस ने सांगली के कारखाने पर छापा मारकर वहां 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण उर्फ नागेश रामचन्द्र शिंदे, वासुदेव लक्ष्मण जाधव, प्रसाद मोहिते, विकास महादेव मालमे, अविनाश महादेव माली, लक्ष्मण बालू शिंदे को गिरफ्तार किया है।

  • फतेहाबाद: आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, मामला दर्ज

    फतेहाबाद: आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, मामला दर्ज

    फतेहाबाद। जिले के जाखल खंड के गांव चुहडपुर में एक नाबालिग लडक़ी के साथ रेप करने के प्रयास को लेकर मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत जाखल पुलिस थाना में दी है। बुधवार को महिला पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    गांव चुहडपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी पास के ही स्कूल के प्रांगण में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान गांव का 22 वर्षीय युवक मनजोत सिंह उसकी बच्ची को बहला फुसलाकर स्कूल के पीछे खाली जगह पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जैसे ही बच्ची ने शोर मचाया और युवक के चंगुल से भाग कर घर पहुंची तो उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई। घटना 21 मार्च की है, लेकिन तब से लेकर अब तक पंचायत इस मामले में कार्रवाई का भरोसा देते हुए उन्हें समझौते का प्रयास करती रही। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब बुधवार को पुलिस थाना में शिकायत दी गई है।

    पुलिस ने शिकायत के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला सेल की सब इंस्पेक्टर शकुंतला ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।