Blog

  • जिप अध्यक्ष मनोज राय समेत 8 लोगो पर “एससीएसटी” एक्ट सहित दो अधिनियमों में मुकदमा दर्ज, जाँच शुरू

    जिप अध्यक्ष मनोज राय समेत 8 लोगो पर “एससीएसटी” एक्ट सहित दो अधिनियमों में मुकदमा दर्ज, जाँच शुरू

    — जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल के द्वारा मनोज द्वारा गुंडई से अर्जित अबैध संपत्तियों आदि को लेकर ईडी आदि से जाँच को दी गई शिकायत को हमेशा के लिए मिटाने को लक्ष्य बनाकर किये गए हमले को कारण बता रहें है जीतेन्द्र।

    मऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले का गिरोह बंद बदमाश मनोज राय पर अपने गुर्गो से जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल ने खुद पर जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया है। जीतेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने मनोज सहित कुल अंत लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. अब मामले को लेकर जिले की नजर पुलिस की कार्यवाही पर टिकी है

    घायलवस्था में थाने से मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल पहुचे जीतेन्द्र गोयल ने मनोज पर यह आरोप मीडिया से बातचीत के दौरान लगाया है। जीतेन्द्र ने मनोज राय के द्वारा अर्जित संपत्ति को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक होने के साथ कई गंभीर आरोप लगाया है। जीतेन्द्र राय पर इसके पहले भी एक बार हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की थी।

    दुबारा जानलेवा हमला होने के कारणों में मनोज राय और उसके गुर्गो के हौशलो को बुलंद होने को कारणों में गिना जा रहा है। जीतेन्द्र ने मनोज राय और उसके परिवार के अन्य परिजनों के द्वारा आय के ज्ञात स्रोटो से अधिक की संपत्तियों को लेकर ईडी आदि से जाँच के लिए शाशन से लेकर प्रसाशन तक प्रार्थना पत्र दिया है।

    जीतेन्द्र की शिकायत को लेकर प्रसाशन और साशन कही मनोज राय की खामियों को न उजागर कर दे, इस डर से मनोज राय द्वारा एक साजिस के तहत जीतेन्द्र राय को रास्ते से हटाने के लिए अपने गुर्गो से जीतेन्द्र पर खुद की साजिस में जानलेवा हमला करवाया बताया जा रहा है।

    बहरहाल मनोज सहित 8 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है। अब लोगो की निगाह पुलीसिया कार्यवाही पर टिकी है।

  • मऊ में बालिकाओ से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    मऊ में बालिकाओ से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    सरफराज अहमद

    मऊ.। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ से छेड़खानी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.10.2024 समय करीब बजे सोनीधापा मैदान निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ से 01 नफर अभियुक्त 1. सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश निवासी बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ उम्र करीब 34 वर्ष को मोटरसाइकिल नं. UP61 H 2301 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त मोटरसाइकिल संख्या UP61 H 2301 से अपनी पहचान छुपाकर विद्यालय व कोचिंग में बालिकाओं का पीछा करना व अश्लील हरकत करने के बाद गायब हो जाते थे। मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन मे फर्जी पता जनपद गाजीपुर का दिया गया था जिसका आरटीओ एवं इन्श्युरेन्स कम्पनी में उपलब्ध मोबाइल नम्बर से ट्रेस करने के उपरान्त नाम प्रकाश मे लाते हुए हालपता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के आधार पर विवेचनोपरान्त गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही

    की जा रही है।

  • घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    मऊ। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने और धमकियाने के आरोप में थाना सराय लखसी में दर्ज मुकदमा संख्या 424/2024 के मुकदमा वादी डा शौरभ त्रिपाठी ने इस मामले में किसी भी प्रकार क़ी तहरीर आदि देने से इंकार कर दिया है। जबकि मीडिया के सामने डाक्टर ने एस एच ओ सरायलाखांसी को मामले से अवगत कराने क़ी बात कही है।

    डा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मऊ को एक पत्र लिख कर मामले में न तो बल देने क़ी बात कही है और न ही इस मामले में खुद के द्वारा तहरीर देने से इंकार कर दिया है.। बताते चले कि बीते 16 तारीख को सांसद घोसी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सांसद से डाक्टर सैरभ त्रिपाठी से कहासूनी हुई थी.। मामले में सांसद घोसी ने डाक्टर कई तरह से फटकार लगाते हुए fir तक दर्ज करने की धमकी दी थी.।

    मामले में डाक्टर को सीएमओ क़ी तरफ से नोटिस भी जारी क़ी गई थी। मामले में पुलिस ने डॉक्टर कि सुचना पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने आदि के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी। इसी बींच डॉक्टर द्वारा दर्ज मुकदमे में किस प्रकार क़ी तहरीर सुचना देने से इंकार का पत्र पुलिस अधीक्षक मऊ तक पहुंच गया है.।

    डॉक्टर कि इस हरकत को लेकर तरह तरह कि चर्चा ब्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर ने इंस्पेक्टर थाना सरायलाखांसी और मीडिया को भी मामले से अवगत कराने का बयान खुद मीडिया में दिया है।

  • घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण दौरान डा सौरभ त्रिपाठी के कक्ष में घुस कर उनके चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डाल, दी थी धमकी

    मऊ। घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय को जिला चिकित्सालय मऊ का औचक निरीक्षण करना भारी पड़ गया है। सीएमओ को चिकित्सक द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ जान से मारने कि धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है। घटना में सांसद के साथ दस पंद्रह लोगो को उनके साथ बताया गया है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय बीते 16 तारीख को जिला संयुक्त हॉस्पिटल का अपने दस पंद्रह साथियो के साथ औचक निरीक्षण कर रहें थे, इसी बींच वे दादा सौरभ त्रिपाठी के कमरे में भी दस पंद्रह लोगो के साथ घुस कर डॉक्टर के चिकित्साकीय कार्य में बाधा डालते हुए, धमकिया दी गई थी।

    मामले का vdo वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने थाना सरायलखसी में अपराध संख्या 424/2024 अंतर्गत धारा 221, 132, 352, 351(2) बी एन एस में सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि के आरोप में थाना सरायलखसी में दर्ज मुकदमे में लगा एक आरोप अजमानती और सज्ञेय अपराध क़ी श्रेणी में है।

  • सांसद राजीव राय के साथ सिरफिरे डाक्टर की हुई नोंक-झोंक

    सांसद राजीव राय के साथ सिरफिरे डाक्टर की हुई नोंक-झोंक

    सरफराज अहमद

    जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा विरोध करने पर दलाल डाक्टरों को उकसाकर मुकदमा कराने की देते हैं धमकी।

    मऊ- घोसी सांसद राजीव राय एवं मऊ सदर अस्पताल के डाक्टर सौरभ त्रिपाठी की नोंक-झोंक का मामला प्रकाश में आया है।विदित हो कि सांसद राजीव राय जिला अस्पतात की ब्यवस्था को देखने पहुंचे थे तथा ओपीडी एवं इमरजेंसी वार्डों में पहुचकर मरीजों का हाल जान रहे थे कि इसी क्रम में ईएनटी स्पेशलिस्ट डा० सौरभ त्रिपाठी के ओपीडी कक्ष में पहुंचे तथा मरीजों से हाल-चाल ले रहे थे कि डा० सौरभ त्रिपाठी सांसद जी को देखकर बिदग गए और नोंक झोंक होने लगी इसी बीच जिला अस्पताल के सीएमएस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराए ।इस मामले में सांसद राजीव राय का कहना है कि जनता की शिकायत के आधार पर जिला अस्पताल का दौरा करने के लिए आया था और प्रत्येक डाक्टरों एवं मरीजों से मिलकर अस्पताल की ब्यवस्था का हाल जान रहा था कि इसी बीच डा० सौरभ त्रिपाठी ने उल्टा पुल्टा बोलना शुरू किया जिसकी शिकायत मैंने सीएमएस से की है उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    गौरतलब है कि डा०सौरभ त्रिपाठी एक विवादित डाक्टर हैं हमेशा उनकी झड़प मरीरों से लेकर तीमारदारों से होती रहती। विगत दिनों अपनी ड्यूटी से गायब रहने के कारण एक पत्रकार से भी वह बुरी तरह उलझ गए थे यहां तक डाक्टर ने अपना आपा खोते हुए पत्रकार को हेलमेट चलाकर मार दिया था जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।दूसरा मामला था जब घोसी में दिवाल गिरने से कई लोगों की मौत और दर्जनभर लोग घायल हुए तब घायलों का ईलाज करने के बजाय जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया जा रहा था जिसके कारण कई लोग रास्ते में दम तोड़ दिए‌ ।इस घटना को संज्ञान में लेकर भाजपा नेता शक्ति सिंह अस्पताल पहुंचे और संयोगवश इमरजेंसी में डा०सौरभ त्रिपाठी मौजूद थे जिसके बाद शक्ति सिंह और डा० सौरभ त्रिपाठी में तीखा नोंक-झोंक हुआ था,इस मामले में भाजपा नेता शक्ति सिंह ने सीधे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को फोन लगाकर डाक्टर सौरभ त्रिपाठी की बदसलूकी एवं जिला अस्पताल की बदइंतजामी का मामला बताया था जिसका विडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।अब तीसरे शिकार के रूप में घोसी सांसद राजीव राय हुए जिनको डा० सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि आप नेतागिरी बाहर करिए जिसपर जिला अस्पताल में हंगामा हो गया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है और इससे संबंधित खबर जब पत्रकार चलाता है तो उसपर भी मुकदमा इन दलालों का काकस डाक्टरों से मिलकर करवा देता है और जब कोई समाजसेवी या नेता इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की बात कहकर मुकदमा करने की धमकी दी जाती है इस प्रकार देखा जाए तो जिला अस्पताल की ब्यवस्था खुद अपने आप में लाईलाइल बिमारी हो गई है जिसका ईलाज विगत दिनों शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री नहीं कर पाए तो आमजन क्या कर लेगा।

  • सेवा भारती के माध्यम से लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

    सेवा भारती के माध्यम से लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

    सरफराज अहमद

    150 से अधिक लोगो का किया शुगर बीपी की जांच जरूरत मंद लोगो का किया गया सहयोगमऊ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के मेंन गेट के सामने विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के 99 वर्ष पूर्ण होने और शताब्दी वर्ष के आरंभ के अवसर पर सेवा भारती इकाई मऊ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आकस्मिक सहयोग हेतु शिविर लगाया गया है।जिसमे आए हुए श्रद्धालुओं व आगंतुकों की बीपी शुगर सहित अन्य जांच की गई और शारदा नारायण हॉस्पिटल के चैयरमैन व सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डा०संजय सिंह तथा उनके अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ द्वारा करीब 125 से अधिक लोगो को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया साथ ही एनर्जी ड्रिंक भी पिलाया गया। वही डा० संजय सिंह ने कहा की यह आयोजन सेवा भारती के मध्यम से निशुल्क किया गया है आगे भी अन्य कार्यक्रम सेवा बस्तियों में सेवा भारती के मध्यम से किया जायेगा।वही सेवा भारती के महामंत्री विवेक सिंह ने बताया कि सेवा भारती प्रायः सेवा का कार्य करती रहती है इस तरह का कार्यक्रम हमलोग समाज के उपेक्षित लोग जो किसी तरह की चिकित्सकीय इलाज हो या अन्य कोई सुविधाओ के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। उन्हे सही मार्गदर्शन किया जाता है और मुख्य धारा में जोड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे सेवा भारती के मध्यम से निशुल्क बाल संस्कार केंद्र का संचालन, सिलाई कढ़ाई केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र आदि कराया जाता है और उपेक्षित परिवार के लोगो को आत्म निर्भर बनने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है। आगे भविष्य में अन्य कई और कार्य किया जाना है जैसे निशुल्क विधिक सहायता केंद्र और पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग करना आदि रहेगा। इस दौरान डा० सुजीत सिंह, प्रशांत रत्नम सिंह, राहुल सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह , पारस मणि सिंह उर्फ दीपू व शारदा नारायण अस्पताल की टीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात तक मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक

    मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात तक मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक

    सरफराज अहमद

    मऊ जनपद में दशहरा त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं।ऐसे में मूर्ति विसर्जन को लेकर जगह-जगह भारी संख्या में फोर्स बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं देर रात में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शहर के अतिसंवेदनशील इलाका मिर्जाहादीपूरा में मौजूद होकर मूर्ति को शहर से निकलवाया और सुबह तमसा नदी में सकुशल मूर्ति को विसर्जन किया गया। बताया जा रहा है की मऊ शहर पूरे प्रदेश में अतिसंवेदनशील है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने खुद मोर्चा संभाला और मूर्ति को शहर से सकुशल निकलवाकर विसर्जन कराया है।

  • दुर्गा पूजा के अंतिम दिन खलल डालने वाले 24 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    दुर्गा पूजा के अंतिम दिन खलल डालने वाले 24 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सरफराज अहमद

    सीओ सिटी बोले त्यौहार में खलल डालने वालो को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा

    मऊ। दुर्गा पूजा के अंतिम दिन शराब पीकर बवाल करने वाले कुल 24 लोगों को मऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जबकि थाना कोतवाली पुलिस ने 13 युवको,वहीं दक्षिण टोला पुलिस ने 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा शनिवार को थाना कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकार अंजनी कुमार पांडे ने किया।वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दुर्गा पूजा का अंतिम दिन था। मां का अंतिम दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी,इसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं व युवतियों की थी। इसी दौरान कुछ युवक नशे की हालत में व कुछ युवक छेड़खानी करते दिखे। इस दौरान थाना कोतवाली व दक्षिणटोला पुलिस ने दो दर्ज़न युवकों को गिरफ्तार कर चालान लर दिया। वहीं सीओ सिटी ने ऐसे लोगो सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर दोबारा इस तरह की घटना हुई तो बख्शा नही जाएगा।

  • गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में

    गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में

    मुंबई। कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम से नासिक जेल में मिलने वाले दो लोगों को एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। इन दोनों से एटीएस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। इस बारे में एटीएस की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों में एक विदेशी नागरिक और एक महिला शामिल है।

    जानकारी के अनुसार नासिक जेल में बंद गैंगस्टर से मिलने वालों पर एटीएस की टीम ने कड़ी नजर रखा है। इसके चलते ही जब आज दो लोग उससे मिलने पहुंचे, इन दोनों को एटीएस की टीम ने हिरासत में लिया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है।

    उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अबू सलेम मुंबई में बम ब्लास्ट के बाद फरार हो गया था। अबू सलेम को 19 साल पहले पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था और उसे उसकी गर्लफ्रेंड फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ भारत लाया गया था। अबू सलेम को मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शुरुआत में सलेम को सजा भुगतने के लिए मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में रखा गया था। लेकिन आर्थर रोड जेल में सलेम पर हमला हुआ था, इसलिए उसे नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल के अंडा सेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन तलोजा के अंडा सेल की मरम्मत की वजह से सलेम को हाल ही में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया है। इसी बीच आज जब उनका एक दोस्त और एक विदेशी नागरिक इस जेल में उनसे मिलने पहुंचे तो एटीएस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे क्यों और कहां से आए इसकी जांच चल रही है।

  • दुर्गापूजा दौरान सतर्क रहें क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवालमऊ

    दुर्गापूजा दौरान सतर्क रहें क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवालमऊ

    सरफराज अहमद

    जिले में दुर्गापूजा और रामलीला कार्यक्रम के दौरान कही कोई अप्रिय घटना न घटित होवें, को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवाल मऊ ने कमर कस लिया है. गुरुवार को क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने पुरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और संदेहास्पद लोगो के प्रति लोगो को आगाह भी किया!
    पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय और कोतवाल मऊ अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पुरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगो को संदेहास्पद दिख रहें ब्यक्तियो के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करने के प्रति सतर्क किया! इस दौरान उप निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पाण्डेय भी मौजूद रहें!