Blog

  • मैनपुरी में डिंपल की बैठक से कांग्रेसियों के गायब होने पर गठबंधन पर गरम है चर्चाओं को बाजार

    मैनपुरी में डिंपल की बैठक से कांग्रेसियों के गायब होने पर गठबंधन पर गरम है चर्चाओं को बाजार


    प्रयागराज/ मैनपुरी।यूपी में सपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन मैनपूरी के सपा उम्मीदवार डिंपल यादव की बैठक से नदारद होने के बाद सवालों में आ गया है। मैनपुरी लोकसभा सीट सपा के खाते में है। डिंपल की बैठक में कांग्रेसियों के गायब होने के बाद से राजनीतिक हलके में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। बताते चले कि यूपी में कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन है।

    राजनीतिक गलियारों की बात करें तो वर्ष 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने मैनपुरी में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था। उस समय सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुमन चौहान ने चुनाव लड़ा था। उनको चौथे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा था। बसपा प्रत्याशी अशोक शाक्य ने दूसरा और भाजपा प्रत्याशी रामबाबू कुशवाहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद से कांग्रेस ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।


    वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के खाते में मैनपुरी लोकसभा सीट आई है। सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। प्रदेश में सपा से गठबंधन होने के कारण कांग्रेस का मैनपुरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं होगा। सपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ता बैठकें करके अपना जन संपर्क शुरू कर दिया है। सपा की बैठकों में कांग्रेस कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस की गतिविधियां पार्टी कार्यालय पर होने वाली बैठकों तक ही सीमित हो गई हैं।

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस का सपा से गठबंधन है। इसी के चलते लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है। जिले में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शीघ्र ही सपा प्रत्याशी के सर्मथन में अभियान चलाकर जन संपर्क शुरू करेंगे।

  • …..और बढ सकती है अरविंद केजरीवाल की परेशानियॉ

    …..और बढ सकती है अरविंद केजरीवाल की परेशानियॉ


    — 28 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है अरविंद की ईडी की रिमांड, इसके बाद सीबीआई भी उनकी गिरफ्तारी के लिए जा सकती है कोर्ट


    मऊ प्रयागराज/दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किले और बढ सकती है। उनकी 28 मार्च को ईडी की रिमांड खत्म होते ही सीबीआई भी उन पर शिकंजा कस सकती है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों की माने तो एक बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड खत्म हो जाने के बाद सीबीआई भी केजरीवाल की कस्टडी लेने के लिए अदालत का रुख कर सकती है। सीबीआई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक मामले की जांच कर रही है ओर इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कई अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    सूत्रों के अनुसार बीते सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक अदालत को यह भी बताया था कि शराब घोटाले में कुछ हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

    उल्लेखनीय है कि बीते साल अप्रैल 2023 मे सीबीआईं केजरीवाल से शराब घोटाले में कथित भ्रष्टाचार की जांच के संबंध में 9 घंटे तक पूछताछ कर चकी है। इसके बाद सीबीआई प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस मामले में पूछताछ करने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किये जाने की बात सार्वजनिक किया था। पूछताछ के दौरान, सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार लोगों से एक गायब फाइल के ठिकाने पर जवाब मांगा था।

    इसमें यह भी पूछा गया था कि क्या केजरीवाल ने गिरफ्तार शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की थी और उन्हें आप के गिरफ्तार कम्युनिकेशन हेड विजय नायर के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा था।

  • हमीरपुर में मर्दाे को गांव से भगाने के बाद औरतें खेलती है होली

    हमीरपुर में मर्दाे को गांव से भगाने के बाद औरतें खेलती है होली

    -रामजानकी मंदिर से महिलायें ढोल मजीरे के साथ निकालती है होली की फाग

    – सैकड़ों साल पुरानी परम्परा में घूंघट वाली महिलायें भी उड़ाती है रंग, गुलाल

    हमीरपुर। बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में एक ऐसे गांव में महिलाओं की होली कोई भी मर्द नहीं देख सकता। सैकड़ों साल पुरानी परम्परा की महिलाओं की होली शुरू होने से पहले ही पूरे गांव के पुरुषों को घर छोड़कर खलिहान में डेरा डालना पड़ता है। बूढ़ी और घूंघट वाली महिलाएं होली पर ठुमके लगाकर पूरे गांव में धमाल मचाती है। महिलाओं की यह अनोखी होली सूर्यास्त होने के बाद खत्म होती है। तभी सभी पुरुष अपने घर लौटते हैं।

    बुन्देलखंड के हर इलाके में कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां यह अनूठी परम्परा की होली खेली जाती है। वीरभूमि के हमीरपुर जिले में कुंडौरा ऐसा गांव है, जो इस परम्परा के लिए पूरे क्षेत्र में विख्यात है। यहां महिलाओं की टोली फाग निकालकर पूरे गांव में घूमती हैं।

    महिलाओं की फाग में धमाल करने वाली देवरती कुशवाहा, पूर्व प्रधान उपदेश कुमारी, गिरिजा कुशवाहा, सुनीता, कमलेश कुमारी सहित सहित तमाम महिलाओं ने बताया कि जब से वह बाबुल का घर छोड़कर पिया के घर आई है तभी से ही इस होली की परम्परा का हिस्सा बन रही है।

    हर साल धूमधाम के साथ फाग में हिस्सा लेकर गांव में महिलाओं की फाग सम्पन्न होती है। इन महिलाओं ने बताया कि होली की फाग का शुभारंभ गांव के ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर से होता है। पूरे गांव के गली कूचों और मुहल्लों में होली की धमाल करने के बाद महिलाओं की फाग खेरापति बाबा के मंदिर परिसर में इस अनूठी परम्परा का समापन होता है।

    ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में महिलाओं की होली का यह अनूठी परम्परा सैकड़ों साल पहले पूर्वजों ने शुरू की थी, जिसका आज भी निर्वहन बड़े ही शिद्दत के साथ किया जाता है। जिस समय महिलाओं की फाग गांव में घूमती है तो उस समय गांव के पुरुष गांव की गलियों से हटकर या तो घरों में कैद हो जाते हैं या फिर उन्हें खेल और खलिहान की ओर निकलना पड़ता है। पुरुष तभी गांव के अंदर वापस आएंगे जब महिलाओं की फाग और होली का समापन हो जाता है।

    पूरे गांव में होली के रंग में घूंघट वाली महिलाएं करती है धमाल

    कुंडौरा गांव के बुजुर्ग बंजारी कुशवाहा (90) ने बताया कि गांव में महिलाओं की होली का इतिहास कम से कम पांच सौ साल पुराना है। जिसमें गांव की बहुएं भी फाग निकलने के दौरान नृत्य करती है। इन्हें कोई भी गांव का पुरुष देख नहीं सकता है। यदि किसी ने देखने की हिम्मत भी की तो उन्हें लट्ठ लेकर गांव से ही खदेड़ दिया जाता है।

    सत्तर वर्षीय गिरिजा कुशवाहा व देवरती कुशवाहा ने बताया कि महिलाओं की फाग निकालने की कोई पुरुष अथवा युवक भी फोटो कैमरे से नहीं ले सकता है। महिलाओं की होली की फोटो लेने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई इस अनूठी परम्परा का चोरी-छिपे फोटो लेते पकड़ा गया तो उस पर तगड़ा जुर्माना बोला जाता है। गांव की सरपंच सविता देवी ने बताया कि गांव के पुरुष और लड़के अनूठी परम्परा की होली की फाग निकलने से पहले ही घरों में कैद हो जाते है अथवा सभी को गांव छोड़कर बाहर जाना होता है।

    बुजुर्ग महिलाएं ही होली की फाग में बजाती है ढोल और मजीरे

    गांव की सरपंच सविता देवी ने बताया कि इस बार होली त्योहार के दूज के दिन पूरे गांव की महिलाएं रामजानकी मंदिर में एकत्र होती है फिर यहां से फाग निकाली जाती है। गाजे और बाजे के साथ महिलाओं की फाग गली कूचे और मुहल्लों से होते हुए एक जगह पर नाच गाना होता है। उन्होंने बताया कि हर घर से महिलाएं इस अनूठी परम्परा में शामिल होती है। और ढोल मजीरा बजाते हुए महिलाएं ठुमके भी लगाती है। यह आयोजन शाम तक चलता है। सभी महिलाएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर सम्मान भी करती है।

    गांव की बुजुर्ग देवरती कुशवाहा ने बताया कि बुन्देलखंड का यह अकेला गांव है जहां यह परम्परा आज भी कायम है। इस परम्परा की होली में बुजुर्ग महिलाओं के अलावा घूंघट वाली महिलाएं भी धमाल करती है। प्रधानपति अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि अनूठी परम्परा की होली को लेकर महिलाओं ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

  • लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने व विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्री गिरफ्तार

    लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने व विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्री गिरफ्तार

    लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने सोने और विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया।

    कस्टम विभाग ने शनिवार को बताया कि होली के त्योहार के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को अबू धाबी और शारजाह से आए पांच यात्रियों के पास से 600 ग्राम सोना और 1320 सिगरेट जब्त किया गया। इसकी कीमत 71.03 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

  • लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    फतेहपुर। न्यायिक अभिरक्षा में लॉकअप से फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह गोली लगने से घायल है।

    पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर रोड स्थित बकंधा गांव के पास बाइक से बदमाश के आने की सूचना मिली। एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को आत्मसमपर्ण के लिए कहा। लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें वह घायल हो गया। पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान औंग थानाक्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शेरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ औंग थाना व बिंदकी कोतवाली के अलावा कानपुर नगर के थानों में हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 15 से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

    उन्होंने बताया कि बदमाश एक साल से जेल में बंद था। उसे बिंदकी कोतवाली में दर्ज हत्या के एक मामले में 11 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय पाक्सो कोर्ट में पेशी में लेकर आई थी। तारीख के दौरान पुलिस को चकमा देकर बदमाश लॉकअप से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की तीन टीमें उसकी सरगर्मी से तलाश में थी।

    एसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी से भागा हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

  • मेरठ में 25 मार्च को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

    मेरठ में 25 मार्च को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

    मेरठ। जिला मजिस्ट्रेट मेरठ दीपक मीणा ने बताया कि 25 मार्च को दुल्हैंडी पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मेरठ में शराब की दुकानें बंद रहेगी। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2024 में होली के पर्व के अवसर पर लोकहित में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 25 मार्च को जनपद स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग व स्प्रिट आदि के थोक व फुटकर बिक्री की दुकानें एवं ठेके बंद रहेंगे। इस दौरान शराब बेचने वाले संस्थानों पर पूर्णतः रोक रहेगी। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    होली और दुल्हैंडी पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता व्यवस्था की है। एडीजी मेरठ जोन धु्रवकांत ठाकुर ने सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात करने और पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों के हालात के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया है।

  • अखिलेश यादव का नाम भी है ईडी की सूची में : ओमप्रकाश राजभर

    अखिलेश यादव का नाम भी है ईडी की सूची में : ओमप्रकाश राजभर

    लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वक्त में ईडी स्वतंत्र रुप से कार्य कर रही है। पहली की सरकार में ईडी काम नहीं कर पाती थी। अरविन्द केजरीवाल पर ईडी की कार्यवाही बिल्कुल सही है। इस सूची में अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है।

    कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को एक बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भी ईडी का डर है। अखिलेश जी के लोग भी जानते हैं कि कहीं उनके पर कार्यवाही ना शुरु हो जाये। इसके कारण उनकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य भी छोड़कर चले गये।

    अल्पसंख्यक विभाग की योजना पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अल्पसंख्यक विभाग के कुछ मामले रखे हैं। जिसमें विभाग का बजट बढ़ाने का विषय है। इसके साथ ही सामूहिक विवाह का प्रस्ताव रखा है। मदरसा एक्ट पर आये हाईकोर्ट के निर्णय पर उन्होंने कहा कि ये हाईकोर्ट का आदेश है। इसमें अभी कुछ कह नहीं सकते हैं।

    घोसी लोकसभा सीट के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार व बेटे अरविन्द राजभर पर उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार का जीतना तय है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने पिछली बार जो मत पाये थे, उतना ही तो फिर पायेंगे। क्षेत्र की जनता हमारे साथ है। इतना ही नहीं, यूपी में 80 लोकसभा सीटें और देश में 400 के पार सीटें हमारा एनडीए गठबंधन जीतेगा।

  • गुटखा व्यापारी के यहां स्टेट जीएसटी का छापा

    गुटखा व्यापारी के यहां स्टेट जीएसटी का छापा

    रायपुर / दुर्ग,।दुर्ग जिले के भिलाई में स्टेट जीएसटी की टीम ने शुक्रवार देर शाम बड़े गुटखा व्यापारी ऋषिकांत मिश्रा के यहां छापेमारी की है । जीएसटी के अधिकारी पहले मिश्रा के पावर हाउस शास्त्री मार्केट स्थित ऑफिस में पहुंचे। इसके बाद शारदा पारा में उसके गोडाउन में छापेमारी की।जीएसटी की टीम में कमिश्नर ,डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे।

    छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और रायपुर में आयकर विभाग की रेड के बाद भिलाई के कैंप-2 जेपी नगर में शुक्रवार शाम को जीएसटी टीम ने एक गुटखा गोदाम में छपा मारा । गोदाम पहुंचे अधिकारियों को देखते ही गुटखा डीलर और मैनेजर गोदाम से भाग गया।गोदाम के मालिक ने भी फोन बंद कर दिया है ।यहां पर कई ट्रक माल भरा पड़ा था।दस्तावेजों में भी हेराफेरी की गई थी।आधिकारियों ने बताया है कि गोदाम में बिना जर्दायुक्त गुटखा कफी मत्र में पाया गया है।जीएसटी की टीम ने दूकान और गोदाम में मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।गोदाम को सील करने की तैयारी की जा रही है।

    अधुकारिक सूत्रों के अनुसार गुटखा कारोबारी के सब डीलर ने कैम्प-2 क्षेत्र में गोदाम को किराए में लिया था।होली को लेकर यहां बड़ा स्टॉक रखा गया था। जीएसटी की टीम को इसकी शिकायत मिल गई थी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान जीएसटी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।जीएसटी विभाग को गुटखा डीलर के खिलाफ लगातार टैक्स से संबंधित हेरा फेरी की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद व्यापारी के घर और गोदाम में छापेमार कार्रवाई की गई है।

  • तेजी से बढ़ रहा एक दंतैल हाथी, धमतरी रेंज एवं बनरौद सर्किल में अलर्ट

    तेजी से बढ़ रहा एक दंतैल हाथी, धमतरी रेंज एवं बनरौद सर्किल में अलर्ट

    धमतरी,। एक दंतैल हाथी केरेगांव के जंगल से होकर धमतरी रेंज की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की निगरानी कर रही है। धमतरी रेंज एवं बनरौद सर्किल में अलर्ट घाेषित किया गया है। अभी यह हाथी केरेगांव रेंज में विचरण कर रहा है।

    पैरी नदी को पारकर एक दंतैल हाथी धमतरी जिले के केरेगांव रेंज में पहुंच गया है। यह हाथी तेजी से धमतरी रेंज की ओर आगे बढ़ रहा है। 22 मार्च सुबह कक्ष क्रमांक 142, 143 में इस हाथी को विचरण करते देखा गया। खेतों में लगी धान फसल को खाकर एवं रौंदकर नुकसान पहुंचाते हुए यह हाथी आगे बढ़ रहा है। केरेगांव के रेंजर ओंकार सिन्हा ने बताया कि अभी यह हाथी केरेगांव रेंज के छुही बीट में है। हाथी धमतरी रेंज की ओर बढ़ रहा है। जंगल से लगे ग्राम छुही, पीपरछेड़ी, बागोडार, सिरौदकला, बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह में अलर्ट कर दिया गया है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। सिकासेर दल के 35 से 40 हाथी वन परिक्षेत्र के जबर्रा के जंगल में विचरण कर रहे हैंं। ग्राम लिए जबर्रा, चारगांव, खरखा, गजकन्हार, तुमाबाहरा, बिलभदर, नगरी को हाईअलर्ट किया गया है। कल्लेमेटा, डोंगरडुला एवं दुगली में मुनादी कर अलर्ट कर दिया गया है।

    जानकारी के अनुसार धमतरी जिला के सिहावा पहाड़ से महानदी का उद्गम होता है। धमतरी जिले में गंगेरल बांध, सोंढूर बांध एवं मुरूमसिल्ली बांध है। जिले के 42 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित हैं। हाथियों को पानी पसंद है। गर्मी के मौसम में हाथी पानी की पर्याप्त उपलब्धता वाले क्षेत्र में रहना पसंद करते हैं। हाथियों का विचरण ज्यादातर गंगरेल बांध, मुरूमसिल्ली बांध एवं सोंढूर बांध के जलभराव क्षेत्र में होता है। गर्मी के मौसम में इन क्षेत्रों में हाथी की आमदरफ्त होती रहती है। इस संबंध में डीएफओ धमतरी -शमां फारूखी ने कहा कि धमतरी जिले में इन दिनों सिकासेर दल के हाथी एवं एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। इसलिए ग्रामीणों से लकड़ी लेने जंगल न जाने और रात में हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांव के लोगों को यात्रा नहीं करने की समझाइश दी गई है। एक-दूसरे को सचेत करते हुए घर पर सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

  • बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, सिवान के मृत्युंजय बने साइंस टॉपर

    बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, सिवान के मृत्युंजय बने साइंस टॉपर

    पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार 12वीं की परीक्षा में साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं। इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुए हैं। आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482 अंक मिले हैं।

    12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, जिन्हें 469 अंक मिले हैं।

    आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है जबकि पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं। इसके साथ साइंस टॉपर्स की लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने वालों में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जबकि आर्ट्स में टॉप फाइव में पांच छात्र-छात्राएं हैं। टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीनों स्टूडेंट पटना के रहने वाले हैं। कॉमर्स संकाय में टॉप फाइव में आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।