Blog

  • कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

      

    – छह तमंचे कारतूस और तैयार करने के उपकरण बरामद

    कासगंज। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जिले में अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम में लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात सहावर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचे कारतूस और शस्त्र तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गुरुवार को बताया कि थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर से नगला भम्मा व मौहम्मदपुर के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तगण रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढ़ी और नेमसिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से छह अदद तमंचे 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है। आरोपियों पर थाना सहावर पर मुअसं 82/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी एसआई विनय कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • हाथ में पेट्रोल लेकर मां-बेटी के तहसील परिसर पहुंचने पर मचा हड़कंप

    हाथ में पेट्रोल लेकर मां-बेटी के तहसील परिसर पहुंचने पर मचा हड़कंप

    अमेठी । जिले की तिलोई तहसील परिसर में आज दोपहर बाद उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला हाथ में डिब्बा लेकर जिसके अंदर पेट्रोल था और उसके साथ में उसकी बेटी भी थी। जैसे ही दोनों तिलोई तहसील परिसर में पहुंचीं। तहसील में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। तत्काल वहां पर मौजूद लोगों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया । मौके पर पुलिस पहुंच गई। विधवा महिला का आरोप है कि मेरे पति की मृत्यु के बाद तहसील प्रशासन से मिलकर गलत तरीके से परिवार वालों ने मेरी जमीन को अपने नाम करवा लिया। यहां पर न्याय नहीं, अन्याय होता है, इसलिए मैं यहीं पर आत्मदाह कर लूंगी।

    यह महिला तिलोई तहसील के रामपुर कोच्चि गांव की निवासी है। जहां के रहने वाले राजेंद्र सिंह की 23 जनवरी 2020 को मृत्यु हो गई। वरासत के अनुसार मृतक की पूरी जमीन विधवा पत्नी माया देवी के नाम आनी चाहिए थी। लेकिन इसी बीच मृतक के भाइयों द्वारा एक रजिस्टर्ड वसीयत तहसील प्रशासन में प्रस्तुत कर वरासत पर रोक लगा दिया गया और उसका मुकदमा तहसीलदार कोर्ट में चलने लगा। तहसीलदार कोर्ट द्वारा पूर्व में ही एक बार रजिस्टर्ड वसीयत के पक्ष में आदेश हुआ था। उसे फिर से मुकदमा चलाए जाने का आदेश हुआ और आज दोबारा परिणाम एक बार फिर वही परिणाम आया। जिसमें रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर मृतक की संपूर्ण जमीन उनके भाई की बहू कविता सिंह पत्नी अमित प्रताप सिंह के नाम अंतरण का आदेश हो गया। इसी बात से नाराज विधवा बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी ने पेट्रोल लेकर तहसील परिसर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। विधवा महिला उसकी बेटी एवं उनके वकील का कहना है कि मृतक राजेंद्र बहादुर के द्वारा कोई वसीयत नहीं की गई थी जो भी वसीयत प्रस्तुत की गई है वह पूरी तरह से फर्जी और उनके मरने के बाद बनाई गई है तथा तहसील प्रशासन को मिलकर गलत तरीके से उनकी जमीन दूसरों को दे दी गई है। यहां पर न्याय नहीं अन्याय होता है। मौके पर पूरे तहसील प्रशासन में मोहनगंज थाने की पुलिस मौजूद है। अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि जो भी आदेश हुआ है, वह नियम संगत हुआ है। कविता सिंह के पक्ष में रजिस्टर्ड वसीयत प्रस्तुत की गई है, इस वसीयत के को निरस्त करने के लिए इन लोगों को दीवानी न्यायालय की शरण लेनी चाहिए थी । पंजीकृत वसीयत को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। यदि मेरे आदेश से कोई समस्या है तो यह लोग ऊपर की कोर्ट में जा सकते हैं।

  • हाई कोर्ट बार कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त, एल्डर कमेटी ने संभाला चार्ज

    हाई कोर्ट बार कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त, एल्डर कमेटी ने संभाला चार्ज

    – एल्डर कमेटी सदस्य के सत्यापन पर अध्यक्ष व महासचिव के हस्ताक्षर से होगा बार के खातों का संचालन

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का 20 मार्च को कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही एल्डर कमेटी ने 21 मार्च को कार्यभार संभाल लिया।

    एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई एल्डर बैठक में निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के दैनिक ख़र्च का संचालन एल्डर कमेटी के किसी सदस्य के अनुमोदन से अध्यक्ष अशोक सिंह व महासचिव नितिन शर्मा के हस्ताक्षर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बार एसोसिएशन के कर्मचारियों के बकाये वेतन, मेडिकल क्लेम, अधिवक्ता निधि आदि के मद में नये सिरे से चेक जारी होंगे और उनका भुगतान किया जाएगा।

    कर्मचारियों का वेतन रुके होने के कारण काफी असंतोष था। सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में खींचतान के कारण कई भुगतान रुके हुए थे।

  • संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण में खंगाले बंदियों के सामान, देखी भोजन की गुणवत्ता

    संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण में खंगाले बंदियों के सामान, देखी भोजन की गुणवत्ता

    – जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया निरीक्षण

    मीरजापुर,। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ गुरूवार को जिला कारागार का संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया। बैरकों में बंद बंदियों के सामान खंगाले और भोजन की गुणवत्ता को देखा।

    जनपद न्यायाधीश ने कारागार के अस्पताल में पहुंचकर बीमार रोगियाें से बात की। दवा, इलाज व मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को मिल रही सुविधाओं एवं उनके छोटे बच्चों के लिए दूध, बिस्किट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंदियों से कहा कि यदि उनके पास किसी कारणवश अधिवक्ता न हो तो वे कारागार अधीक्षक के माध्यम से आवेदन भेजे। उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने नए कपड़े व चाकलेट दिए। इसके पूर्व कारागार अधीक्षक के कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज भी टीवी पर देखा।

    इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लालबाबू यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता व जिला कारागार अधीक्षक मौजूद थे।

  • प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में 1.12 करोड़ भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में 1.12 करोड़ भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

    अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन-पूजन के लिए यहां आने वाले भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। 22 जनवरी से 20 मार्च तक एक करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है। प्रतिदिन मंदिर में औसतन एक से सवा लाख रामभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं अयोध्या में आयोजित होने वाले पर्वों और मंगलवार को यह संख्या और बढ़ जाती है।

    राज्य पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 में जबसे दीपोत्सव प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से अयोध्या में भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। वर्ष 2017 में कुल 1,78,57,858 श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। इनमें 1,78,32,717 भारतीय एवं 25,141 विदेशी शामिल हैं। वर्ष 2018 में 1,95,34,824 भारतीय एवं 28,335 विदेशी नागरिकों ने रामनगरी में दर्शन किया। इस प्रकार वर्ष 2018 में कुल 1,95,63,159 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन-पूजन किया। वर्ष 2019 में 2,04,63,403 भारतीय एवं 28,331 विदेशी श्रद्धालुओं को मिलाकर कुल 2,04,91,724 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन किया। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली। इस वर्ष 61,93,537 भारतीय एवं 2,611 विदेशी श्रद्धालुओं को मिलाकर कुल 61,96,148 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। वर्ष 2021 में 1,57,43,359 भारतीय एवं 431 विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या में दर्शन पूजन किया। वर्ष 2022 में 2,21,12,402 भारतीय एवं 26,403 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे। वर्ष 2023 में 5,75,07,005 भारतीय और 8,418 विदेशी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है।

    श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से अयोध्या में रोजी-रोजगार में भी तेजी से वृद्धि होने लगी है। अब अयोध्या की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खान-पान, होटल-रेस्टोरेंट, सजावटी सामानों की दुकानों पर सैलानियों की भीड़ अब आम हो चली है। लोगों का मानना है कि 22 जनवरी को जबसे रामलला विराजमान हुए हैं, यहां देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तेजी से अयोध्या का विकास करने में लगी है। अयोध्या को फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है। विश्वस्तरीय हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा तमाम अन्य सुविधाएं भी अयोध्या में विकसित की जा रही हैं।

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी

    सैनी थाना पुलिस ने आशुतोष पांडेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस,

    मथुरा से इलाहाबाद हाई कोर्ट आते समय मिली धमकी

    कौशांबी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से मथुरा जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित पक्षकार ने सैनी थाना पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    श्रीगढ़ महेश्वर धाम सुनरख रोड वृंदावन मथुरा के रहने वाले आशुतोष पांडेय पुत्र राजेंद्र कुमार जो पीठा माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी के संचालक एवं अध्यक्ष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति धाम निर्माण ट्रस्ट मथुरा के पद पर है। आशुतोष पांडेय मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य पक्षकार है।

    आशुतोष पांडेय ने बताया कि बीती रात वह मथुरा से इलाहाबाद हाई कोर्ट श्री कृष्ण जन्मभूमि केस की पैरवी के लिए प्रयागराज सड़क मार्ग से आ रहे थे। कौशांबी के रास्ते वह जब सैनी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल पर 923029854231 से व्हाट्स एप काल आई। जिसमें उन्हें मुकदमे की पैरवी से हटने को कहा गया। ऐसा न करने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी शख्स लगातार हिंदू देवी-देवताओं व श्रीकृष्ण को गाली-गलौच कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर की है।

    थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात मिली तहरीर के मुताबिक मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। निर्देश के क्रम में क्राइम नंबर 92/24 में धारा 504,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

  • लोकतंत्र के महापर्व पर 18.97 लाख मतदाता एक जून को करेंगें मतदान

    लोकतंत्र के महापर्व पर 18.97 लाख मतदाता एक जून को करेंगें मतदान

    मीरजापुर। मीरजापुर में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। मीरजापुर संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मीरजापुर में चुनाव के लिए 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान देने का विकल्प दिया जाएगा। मतदाता एक जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे।

    सात मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 17 मई को उम्मीदवार नाम वापसी ले सकेंगे। इसके बाद एक जून को चुनाव होगा और चार जून को परिणाम आएंगे।

  • हत्यारोपित बीस हजार का इनामी गिरफ्तार

    हत्यारोपित बीस हजार का इनामी गिरफ्तार

    सुलतानपुर,। कुड़वार थाना पुलिस टीम ने बीस हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। उस पर एक युवक की हत्या का आरोप है। पुलिस ने न्यायिक प्रकिया के तहत उसे जेल भेजने की कार्यवाही की है।

    पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बुधवार को बताया कि आरोपित विजय प्रकाश पाण्डेय पूरे सुविधान पाण्डेय का पुरवा मजरे कोटा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बुधवार को गोमती नदी के पास से आरोपित को गिरफ्तार किया है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था । आरोपित सुलतानपुर के चौकीदार रामसूरत निषाद के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निषाद की हत्या में वांछित चल रहा था।

  • लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

    लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

    – सात मई को जारी होगी सातवें चरण की अधिसूचना, एक जून को होगा मतदान

    – मतदान के लिए बूथों पर लगाए जाएंगे 8572 कार्मिक

    मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना सात मई को जारी होगी। प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन कर सकेंगे। मतदान एक जून को और मतगणना चार जून को होगी। सीसीटीवी से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर नजर रखी जाएगी। मतदान के लिए बूथों पर 8572 कार्मिक लगाए जाएंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन के लिए 2143 बूथों पर 2143 पीठासीन अधिकारी और 6429 मतदान अधिकारी सहित कुल 8572 कार्मिकों को लगाया जा रहा है। साथ ही विषम परिस्थिति के लिए दस प्रतिशत कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 2143 मतदेय स्थल और 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभा छानबे चार जोन व 34 सेक्टर, मीरजापुर तीन जोन व 40 सेक्टर, मझवां तीन जोन व 41 सेक्टर, चुनार पांच जोन व 35 सेक्टर तथा मड़िहान पांच जोन व 38 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। इसमें से 994546 पुरुष, 903154 महिला हैं। इस वर्ष 70011 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 44600 मतदाता घट गए हैं। मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में 105 थर्ड जेंडर मतदाता के साथ ही 13236 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

  • बदायूं जिलाधिकारी ने साजिद एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

    बदायूं जिलाधिकारी ने साजिद एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

    बदायूं। जनपद में मंगलवार देरशाम दो सगे भाइयों के हत्या के बाद आरोपित साजिद की मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

    जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच के लिए नामित करते हुए 15 दिन में मजिस्ट्रियल जांच पूरी कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि थाना सिविल लाइन के मंडी समिति पुलिस चौकी के पास स्थित बाबा कॉलोनी में हत्या आरोपित साजिद ने दो सगे भाइयों अहान और आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस आरोपित साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं, उसके फरार भाई जावेद की तलाश में टीम जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने साजिद के चाचा और पिता का हिरासत में लिया है।

    हत्यारे की पत्नी ने गर्भवती होने से किया इनकार

    दो बच्चों की हत्या करने वाले मुठभेड़ में मारे गए साजिद की पत्नी सना के बयान आया है। उसने कहा कि वह 15 दिन से मायके में है। उसने गर्भवती होने की बात से भी इनकार करते हुए कहा कि पता नहीं साजिद ऐसा क्यों किया।

    बेटे के मरने का गम नहीं

    हत्यारोपित साजिद की मां नाजिमा इस घटना से काफी दुखी है। उसने कहा कि एनकाउंटर में बेटे के मरने की गम नहीं है। दुख इस बात का है कि साजिद ने मासूम बच्चों का कत्ल किया। गलत काम का ऐसा ही परिणाम होता है।

    घटना के बाद सियासत शुरू

    जिले में हुई दो मासूम बच्चों की हत्या और आरोपित के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सियासत शुरू हो गई है। गठबंधन दल सपा-कांग्रेस जहां भाजपा को घेरा है। वहीं, भाजपा ने भी पलटवार किया है। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सत्ता और विपक्षी दल के तमाम नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं।