Blog

  • वाराणसी: हरिश्चंद्र घाट पर खेली गई चिता भस्म की होली, निकली मसान नाथ की शोभायात्रा

    वाराणसी: हरिश्चंद्र घाट पर खेली गई चिता भस्म की होली, निकली मसान नाथ की शोभायात्रा

    वाराणसी,। रंगभरी एकादशी पर बुधवार को महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर चिता भस्म की होली खेली गई। आयोजक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति की ओर से चिता भस्म की होली के पूर्व रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम से हरिश्चंदघाट तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल अधोरी साधु नरकंकाल पहनकर तांडव नृत्य मुद्रा में चल रहे थे।

    शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों के साथ रंगमंच के कलाकार और औघड़, गाजा बाजा राहगीरों में आकर्षण बना रहा। शोभायात्रा हरिश्चंद्र घाट पर पहुंची तो उसमें शामिल युवा,औघड़ जलती चिताओं के पास पहुंंचे। यहां घाट पर बाबा मोहन नाथ का आशीर्वाद लेकर कलाकार और युवाओं की टोली चिता की राख से होली खेलने लगी। इस दौरान खेले मसाने में होली दिगम्बर पर युवा थिरकते हुए एक दूसरे पर चिता भस्म और अबीर गुलाल उड़ाते रहे। चिता भस्म की होली देखने और इसमें भाग लेने के लिए घाट पर भारी भीड़ जुटी रही। मसाने की होली देखने के लिए लोग काफी पहले ही घाट पर पहुंच गए।

    बारिश और सर्द हवाओं के बावजूद लोग महाश्मशान घाट पर जमे रहे। ढोल, मजीरे और डमरुओं की थाप के बीच घाट पर हर-हर महादेव का उद्घोष भी गूंजता रहा। युवाओं की टोली में बीएचयू के छात्र भी शामिल हुए और चिता भस्म की होली में भागीदारी की। होरी खेले मसाने में… के बोल पर युवा जमकर थिरके। काशी में रंगभरी एकादशी के अगले दिन गुरुवार को मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर भी चिता भस्म की होली खेली जाएगी। काशी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ अपनी नगरी के भक्तों व देवी देवताओं संग अबीर गुलाल संग होली खेलते हैं। इसके अगले दिन मणिकर्णिका घाट पर बाबा अपने गणों के साथ चिता भस्म की होली खेलते हैं।

  • लखनऊ: जवाहर भवन के पाचवें तल में लगी आग

    लखनऊ: जवाहर भवन के पाचवें तल में लगी आग

    लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित जवाहर भवन में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया गया हैं। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

    हजरतगंज के थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जवाहर भवन की पाचवीं मंजिल पर रखे कूड़े-कबाड़ में आग लगी थी। इस पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस बल मौके पर मौजूद और शांति व्यवस्था क़ायम है।

  • लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से बने, अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार ने सूचना पर नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्डे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त रंजीत उर्फ अजय पुत्र सतीश निवासी सब्जी मण्डी वाली पुलिया पीपल चौक के पास सैलई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस टीम ने मौके से 7 तमंचे 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अधबने तमंचे (कुल 09 तमंचा) मय तमन्चा बनाने की मशीन एवं तमंचा बनाने के उपकरण तथा 20 लोहे की नाल, 3 पेचकस, 2 कटर छोटे बडे, 4 विट छोटी बड़ी, 5 लकडी की मुट्ठीदार वरमा, 3 सुम्मी छोटी बडी, 3 छैनी छोटी बड़ी, 5 रेती छोटी बड़ी, 2 हथौड़ी छोटी बड़ी, 3 लोहा काटने वाली आरी के पत्ते, 1 फुटा ( पैमाना) स्टील, एक प्लास व 14 लकड़ी की चाप, 4 पत्ता रेगमाल, एक तेल की कुप्पी व हत्थेदार वरमा तथा चार्जिंग बल्ब मय होल्डर, 32 छोटे पेंच व 36 रिपिट, 8 स्प्रिंग व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि मैं जगह बदल-बदल कर तमंचे तैयार करता हूं एवं लोगों को बेच देता हूं। जो पैसा मिलता है उसी से घर का गुजारा करता हूं। अभी चुनाव का समय आ गया है तो तमंचों की मांग बढ़ जाती है। इसलिये मैं यहां पर तमंचे बना रहा था ताकि आगामी चुनाव में समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच सकूं।

  • सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में वोटिंग में जब टूट गए थे 67 सालों के रिकार्ड

    सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में वोटिंग में जब टूट गए थे 67 सालों के रिकार्ड

    संसदीय क्षेत्र के ही तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में हुआ था सर्वाधिक मतदान

    हमीरपुर। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में पिछले चुनाव में बंपर वोटिंग हुई थी। मतदान ने पिछले 67 सालों के रिकार्ड ही तोड़ दिए थे। भाजपा की लहर में बूथों पर वोट डालने वालों की लम्बी कतारें भी लगी रही। बूढ़े और जवानों के साथ ही आधी आबादी में भी मतदान को लेकर बड़ा उत्साह देखा गया था। इस बार लोकसभा के चुनाव में मतदान के पिछले आंकड़ा को पार करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है।

    बुंदेलखंड में लोकसभा की हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सीट के लिए पिछले चुनाव में मतदान ने 67 सालों के रिकार्ड तोड़ दिए थे। 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थी। संसदीय सीट में आने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बंपर वोटिंग होने पर इसका सीधा फायदा भाजपा को मिला था। सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा और बसपा सपा गठबंधन समेत चौदह प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए थे। पहली बार इस संसदीय क्षेत्र में 61.69 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था जिससे पिछले सोलह आम चुनावों के मतदान के रिकार्ड ही टूट गए थे।

    भाजपा से पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल दोबारा सांसद चुने गए थे। जबकि बसपा और सपा गठबंधन के दिलीप सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे। ये बांदा जिले के रहने वाले थे जिन्होंने संसदीय सीट पर कब्जा करने के लिए चुनाव में पूरी ताकत झोकी थी। लेकिन भाजपा की आंधी में ये चुनावी महासमर में पराजित हो गए थे। कांग्रेस समेत 12 प्रत्याशियों की जमानतें भी जब्त हो गई थी। उल्लेखनीय है कि अबकी बार लोकसभा चुनाव के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार कार्यक्रम करा रहा है। आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्थाओं को भी लगाया गया है।

    गौरतलब है कि वर्ष 1952 के आम चुनाव में 38.3 फीसद मतदान हुआ था वहीं 1957 के आम चुनाव में 51.5, 1962 के आम चुनाव में 43.21, 1967 के लोकसभा चुनाव में 56.38, 1971 के आम चुनाव में 52.19, 1977 के आम चुनाव में 57.82, 1980 के आम चुनाव में 53.97, 1984 के आम चुनाव में 58.00, 1989 के आम चुनाव में 51.69, 1991 के आम चुनाव में 48.21, 1996 के आम चुनाव में 43.89, 1998 के आम चुनाव में 53.00, 1999 के लोकसभा चुनाव में 57.86, 2004 के आम चुनाव में 46.01, 2009 के आम चुनाव में 48.40 व 2014 के लोकसभा चुनाव में 55.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। संसदीय क्षेत्र में अभी तक हुए आम चुनाव के मतदान पर नजर डालें तो सबसे कम 38.3 फीसद मतदान पहली लोकसभा चुनाव में हुआ था।

    आधी आबादी के साथ ही बूढ़े और जवान वोटर भी वोट डालने को पहुंचे थे बूथ

    हमीरपुर, महोबा, तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में पिछले बार आम चुनाव के मतदान को लेकर बूढ़े और जवानों के अलावा आधी आबादी में गजब का उत्साह देखा गया था। पोलिंग बूथों पर सुबह से लेकर देर शाम तक मतदाताओं की लम्बी कतारें लगने से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने में काफी समय लगा था। भीषण गर्मी और 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच मतदान का पारा चढ़ता रहा। संसदीय क्षेत्र में हर बूथों पर वोटों की बारिश हुई। वोट डालने के लिए नब्बे साल के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर ने भी चारपाई के सहारे बूथ पहुंचे थे। जिन्हें देख निर्वाचन से जुड़े अधिकारी दंग रह गए थे।

    संसदीय क्षेत्र के ही तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में हुआ था सर्वाधिक मतदान

    हमीरपुर- महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में पिछली बार 61 फीसदी से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक मतदान संसदीय सीट में आने वाले तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में हुआ था। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 60.18 फीसदी मतदान हुआ जबकि राठ विधानसभा क्षेत्र में 62.19, महोबा विधानसभा क्षेत्र में 61.4, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 60.65 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 64.38 फीसदी तक मतदान हुआ था। बता दें कि लोकसभा की इस सीट के लिए चौदह प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए थे। कुल 1738107 वोटरों में सर्वाधिक 947611 महिला मतदाताओं ने वोट किया था।

    संसदीय क्षेत्र में वर्ष वार मतदान की स्थिति

    वर्ष 1952 38.3 प्रतिशत

    वर्ष 1957 51.5

    वर्ष 1962 43.21

    वर्ष 1967 56.38

    वर्ष 1971 52.19

    वर्ष 1977 57.82

    वर्ष 1980 53.97

    वर्ष 1984 58.00

    वर्ष 1989 51.69

    वर्ष 1991 48.21

    वर्ष 1996 43.89

    वर्ष 1998 53.00

    वर्ष 1999 57.86

    वर्ष 2004 46.100

    वर्ष 2009 48.40

    वर्ष 2014 55.56

    वर्ष 2019 61.69

  • भाजपा शुरू करेगी तीन दिवसीय शक्ति अभियान, प्रत्येक बूथ पर करेगी कन्या पूजन

    भाजपा शुरू करेगी तीन दिवसीय शक्ति अभियान, प्रत्येक बूथ पर करेगी कन्या पूजन

    कानपुर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) 21 अप्रैल से तीन दिवसीय शक्ति अभियान चलाएगी। यह निर्णय बुधवार को भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई महिला मोर्चा की हुई बैठक में लिया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।

    उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि तीन दिवसीय हम भी शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्रों पर महिलाओं, बहनों (शक्ति)को तिलक लगाकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में महिला अधिवक्ता,उद्यमी,चार्टर्ड अकाउंटेंट,शिक्षिकाएं आदि समाज को दिशा दिखाने वाली मातृ शक्ति का अभिनंदन करते हुए मां शक्ति की आराधना भी करनी है। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रत्येक बूथ पर नौ कन्याओं का पूजन भी किया जाएगा।

    प्रकाश पाल ने कहा कि शक्ति सनातन संस्कृति को डेंगू मलेरिया कहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं को देश की शक्ति स्वरूपा मातृ शक्ति इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

    बैठक में यह भी तय हुआ कि महिला मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने सभी 254 मंडलों में शक्ति होली मिलन के कार्यक्रम भी 26 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित करेगी।

    बैठक में महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी अनीता गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,पुष्पा तिवारी, मोना शुक्ला श्रीमती मनु सिंह व क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी भी मौजूद रहे।

  • उप्र में अब-तक हटायी गई करीब 21 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    उप्र में अब-तक हटायी गई करीब 21 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    उप्र में आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन और सख्ती से अनुपालन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20,86,614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 12,40,658 तथा निजी स्थानों से 8,45,956 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,45,075, पोस्टर के 6,19,739, बैनर के 3,99,221 एवं अन्य 1,75,623 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 97,702, पोस्टर के 3,95,284, बैनर के 2,42,866 एवं अन्य 1,19,104 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार वाहनों के दुरूपयोग पर 98 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग पर 285 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में 04 एफआईआर दर्ज की गयी।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नार्काटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 19 मार्च तक 2,23,902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किये गये। 3,391 लाइसेंस निरस्त किये गये।

    इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3,68,471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, 04 किग्रा0 विस्फोटक व 62 बम बरामद किये गये। पुलिस द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 135 केन्द्रों को सीज़ किया गया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 19 मार्च तक लगभग 1314.81 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 19 मार्च को जनपद बदायूं में 130 लाख रूपये कीमत की 12 हजार ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।

    जनपद मीरजापुर के विधानसभा मनिहारन से 49.07 लाख रूपये कीमत की 8410 ली0 शराब पकड़ी गयी। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रूपये कीमत की 318000 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेन्सियों की कुल 732 टीमें निगरानी कार्य कर रहीं हैं।

  • परिक्रमा देने आए चार युवक यमुना में डूबे, एक बचा, दो की तलाश जारी

    परिक्रमा देने आए चार युवक यमुना में डूबे, एक बचा, दो की तलाश जारी

    मथुरा। रंगभरनी एकादशी बुधवार को वृंदावन में यमुना के अलग-अलग स्थानों पर स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गए। एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक युवक का शव गोताखोर ने निकाल लिया। दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।

    विदित रहे कि रंगभरनी एकादशी पर लोग यमुना स्नान कर परिक्रमा कर रहे हैं। सुबह केशीघाट पर यमुना में स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में समां गया। लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर किया। 15 वीं बटालियन पीएसी की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू कर मृतावस्था में युवक को निकाल लिया है। मृत युवक की पहचान जयपाल पुत्र धर्मसिंह निवासी राधेश्याम कॉलोनी के रूप में हुई है। बुधवार सायं करीब चार बजे दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दर्शनार्थ आए आधा दर्जन युवक जुगलघाट पर स्नान कर रहे थे। उन युवकों में से साहिल, अमन और दीपक गहरे पानी में डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों ने दीपक को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया, जबकि साहिल और अमन का कोई पता नहीं लग सका है। पीएसी की गोताखोर टीम यमुना में डूबे युवको की तलाश में रेस्क्यू में जुटी है।

  • दुष्कर्म के आरोपित को 10 साल की कैद, 30 हजार का लगाया अर्थदंड

    दुष्कर्म के आरोपित को 10 साल की कैद, 30 हजार का लगाया अर्थदंड

    -ढाई साल पहले रायबरेली ले जाकर किशोरी से किया था रेप

    सुलतानपुर,। पॉक्सो कोर्ट ने प्रतापगढ़ के रहने वाले मस्जिद के इमाम को दुष्कर्म के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। किशोरी को अरबी पढ़ाने के बहाने बुलाकर बहला फुसलाकर वो उसे रायबरेली ले गया और वहां बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। कोर्ट आरोपित पर तीस हजार का अर्थदंड भी ठोका है।

    विशेष लोक अभियोजक रमेश चंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़िता की मां ने 06 सितम्बर 2022 की रात में नगर कोतवाली में एफआईआर लिखाया था। उसके अनुसार उसकी दो नाबालिग बेटियां उसी दिन एक बजे घर से मौसा के यहां जाने के लिए निकली। रास्ते में 17 वर्षीय बड़ी बेटी ने अमहट में इश्तेखार से मिलने की बात कहा और छोटी बहन को छोड़ चली गई। शाम तक जब बेटी नहीं आई तो परिजन घर के पास मस्जिद में नमाज पढ़ाने तथा बेटियों को अरबी पढ़ाने वाले इश्तेखार के घर बिबिया करनपुर चिलबिला प्रतापगढ़ गए। इश्तेखार के पिता व भाई ने बताया कि वह शादीशुदा है और तीन महीने से घर नहीं गया था।

    एफआईआर लिखने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो पांच दिन बाद वह किशोरी के साथ पकड़ा गया। किशोरी ने बताया कि जब वह इश्तेखार से अमहट में मिली तो वह उसे बाइक से रायबरेली ले गया। वहां एक कमरे में पांच दिन बंद रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मार डालने की धमकी देता था। फिर वापस लाया तो दोनों पकड़े गए।

    अभियोजन ने 6 व बचाव पक्ष ने न्यायालय में एक गवाह परीक्षित कराया। जज पवन कुमार शर्मा ने साक्ष्यों के आधार इश्तेखार को सजा काटने के लिए जेल भेज दिया व अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया।

  • बैंक कर्मचारियों द्वारा अभद्रता से आहत किसान ने की आत्महत्या

    बैंक कर्मचारियों द्वारा अभद्रता से आहत किसान ने की आत्महत्या

    सहारनपुर। सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी के गांव रसूलपुर पापड़ेकी में कर्ज में डूबे किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की।

    किसान लोन नहीं चुका पा रहा था, बैंक कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की जिससे आहत होकर किसान ने घातक कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के बेटे ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव रसूलपुर पापड़ेकी निवासी विनोद कुमार (50) ने में किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.80 लाख रुपये का लोन लिया था, आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह लोन चुका नहीं पा रहा था। विनोद के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैंक के चार कर्मचारी उनके गांव पहुंचे और जबरदस्ती पिताजी को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

    परिजनों के मुताबिक, इसके बाद से विनोद मानसिक तनाव में आ गया। उसने रात में खाना भी नहीं खाया। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे विनोद कुमार अपने घर से निकल गया व गांव में ही रामपाल के खेत में जाकर मफलर से पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने थाना गागलेहड़ी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती, 15 नमूने भरकर जांच के लिए लैब को भेजे

    होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती, 15 नमूने भरकर जांच के लिए लैब को भेजे

    मुरादाबाद। होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधावार को विभाग ने छापेमारी करके विभिन्न स्थानों पनीर मिठाई से लेकर खाद्य तेल, कचरी पापड़ नमकीन के कुल 15 नमूने भरे। सभी नमूने लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

    खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त ग्रेड 2 राजवंश प्रकाश के नेतृतव में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने की मंशा से कार्रवाई की गई। ठाकुरद्वारा के जटपुरा से कचरी, तुमड़िया कला से कचरी सोयाबीन ऑयल, यहीं की अन्य दुकान से मूंगफली दाना, नमकीन का नमूना लिया गया। वहीं खुशहालपुर रोड पर खुशहालपुर रोड आर्यन स्कूल के पास से दूध की बर्फी का नमूना लिया। रिलाइंस मार्ट से बेसन व सरसों के तेल का नमूना लिया गया। कानून गोयान में खोया और पनीर का नमूना लिया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी, ओमपाल सिंह, पीके त्रिपाठी, एसएसडी सच्चन, अमिता जिजासु, ज्योत्सना त्रिपाठी, सहरिश सादात, जगबंदा प्रसाद, धर्मपाल सिंह, राजीव कुमार वर्मा, वीरेश पाल, मुकेश शामिल रहे।