Blog

  • चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण।जिले के चकिया थानाक्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ का वांछित अपराधी को मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चकिया ICICI बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त हिंदू चकिया निवासी चंदन राम को मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने बताया कि चंदन एक शातिर आपराधी है।इसके विरूद्ध चकिया थाना में कई मामले दर्ज है। बीते साल अप्रैल माह में चकिया स्थित ICICI बैक में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 40 लाख से ज्यादा रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मई 2023 में इन्ही अपराधियो से चकिया के बारा घाट के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी,जिसके बाद चार अपराधी दबोच लिये गये। घटना के बाद चंदन राम व एक अन्य फरार हो गये थे, जिसके बाद चंदन को पुलिस तलाश रही थी। छापामारी टीम में डीएसपी के अलावे चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,एसआई सीमा कुमारी,परि०एसआई सानू गौरव, व गौरव कुमार व चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

  • बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    पटना (बिहार)। राज्य की जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय हो गया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दिल्ली में बेटे सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। इसके साथ इसकी संभावना तेज हो गयी है कि अब पप्पू यादव कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे।

    बीते मंगलवार को पप्पू यादव ने राबड़ी देवी के घर पर लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनकी पार्टी के विलय की चर्चा तेज हो गई थी। कांग्रेस में जाप के विलय के बाद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस के प्रति आभार जताया है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा हुआ था। इसलिए हमने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

    पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं और अब पप्पू यादव और उनके बेटे ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में अब पप्पू यादव को कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

    पप्पू यादव लंबे समय से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे महागठंबधन में रहकर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक महागठबंधन में कैंडिडेट और सीट को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है। इसी सिलसिले में वे लगातार लालू एवं तेजस्वी यादव के संपर्क में थे। ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि पप्पू यादव को कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है।

  • भारत-नेपाल सीमा पर 27 बोरा यूरिया खाद के साथ आठ साइकिल जब्त

    पूर्वी चंपारण। एसएसबी 71 वी वाहिनी बरहरवा पोस्ट के कमांडेंट चन्दन सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जवानो ने गश्ती के दौरान बलुआ गांव के पिलर संख्या 361/24 के समीप 27 बोरा यूरिया खाद और आठ साइकिल को जब्त किया है।

    जबकि एसएसबी जवानो को देख तस्कर खाद और साइकिल छोड़ कर भाग निकले।एसएसबी ने जब्त खाद व साइकिल को मोतिहारी कस्टम को सौप दिया है।

    उक्त जानकारी एसएसबी 71वी वाहिनी के कम्पनी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने देते हुए बताया कि सीमा पर खाद तस्करी को लेकर एसएसबी जवानो को विशेष निर्देश दिया गया है।

  • नेपाल में विपक्षी दल संसद न चलने देने पर अडिग, गृहमंत्री रवि लामिछाने इस्तीफा देने की मांग

    नेपाल में विपक्षी दल संसद न चलने देने पर अडिग, गृहमंत्री रवि लामिछाने इस्तीफा देने की मांग

    काठमांडू । विवादों से घिरे नेपाल के गृहमंत्री रवि लामिछाने को लेकरनेपाल की संसद में तीन दिन से गतिरोध बना हुआ है। प्रमुख विपक्षी दल ने संसद नहीं चलने देने तक की चेतावनी दी है।

    नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने कहा है कि गृहमंत्री लामिछाने पर सहकारी बैंक से नियम विपरीत कर्ज लेने का प्रमाण सार्वजनिक हो गया है। इसलिए उन्हें गृहमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए या फिर संयुक्त संसदीय जांच समिति का गठन किया जाए।

    नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक रमेश लेखक ने बुधवार को कहा कि जब तक न्यायिक आयोग या संयुक्त संसदीय जांच समिति का गठन नहीं होता तब तक सदन को नहीं चलने दिया जाएगा। इससे पहले स्पीकर ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में विपक्ष के तेवर पूर्ववत रहे। हालांकि सत्तापक्ष के नेता रवि लामिछाने की बचाव करते दिखे।

    मंगलवार को प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि रवि लामिछाने के खिलाफ पुलिस एफआईआर के अलावा और कोई प्रमाण नहीं है। इसलिए उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। सत्तारूढ़ गठबन्धन के सबसे बड़े दल नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने भी लामिछाने का बचाव किया है।

  • तिहाड़ जेल में लगेंगे 15 नए जैमर

    तिहाड़ जेल में लगेंगे 15 नए जैमर

    नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से चोरी छिपे फोन के जरिए गैंग चलाने वाले बदमाशों पर जल्द ही नकेल कसने वाली है। जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल रोकने के लिए छह नए स्थानों पर 15 जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    जेल सूत्रों ने बताया कि 11.5 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के जरिए जेल में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क वाले सभी प्रकार के फोन के सिग्नल जाम करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि 15 जैमर वर्तमान में लगे तीन जैमर से अतिरिक्त हैं। जैमर लगने के बाद जेल से मोबाइल फोन पर बात करना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि जैमर लगने के बाद कैदी मोबाइल रखने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं कर पाऐंगे। दो माह पहले टॉवर लगाने का काम शुरू किया गया है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी वाले जेल में जैमर लगाए गए हैं।

    तिहाड़ जेल में अकसर छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए जाते थे। गैंग के बदमाश मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बाहर मौजूद अपने गैंग के सदस्यों के संपर्क करते थे और उनसे वारदात को अंजाम दिलाते थे। कैदियों के पास से छोटे से लेकर 4जी वाले फोन भी बरामद हुए। सुकेश चंद्रशेखर के पास से भी फोन मिले हैं।

  • आईपीएल 2024 से पहले सीएसके कैंप में शामिल हुए शिवम दुबे

    आईपीएल 2024 से पहले सीएसके कैंप में शामिल हुए शिवम दुबे

    चेन्नई। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीज़न से पहले पांच बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।

    चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने बुधवार को 30 वर्षीय खिलाड़ी की टीम में शामिल होने की एक छोटी क्लिप साझा की है।

    दुबे ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया। इसके बाद, उन्होंने 51 मैचों में भाग लिया और 141.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,106 रन बनाए। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 13 पारियों में चार विकेट हासिल किए हैं।

    सीज़न की शुरुआत से पहले सीएसके को एक झटका भी लगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के अंगूठे की सर्जरी के बाद कम से कम टूर्नामेंट के पहले भाग से चूकने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मैच के दौरान कॉनवे की उंगली में चोट लग गई थी।

    सीएसके की टीम 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के पहले गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

    सीएसके की टीम इस प्रकार है: एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

  • लोकसभा चुनावः पहले चरण की अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को होगा मतदान

    लोकसभा चुनावः पहले चरण की अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को होगा मतदान

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी कर दी। इस चरण में 17 राज्यों और चार केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन 27 मार्च तक किए जा सकेंगे, जिनकी जांच 28 मार्च को होगी। बिहार के लिए यह तारीखें 28 मार्च और 30 मार्च हैं।

    अधिसूचना के अनुसार इस चरण में तमिलनाडु की सभी 33, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की सभी 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर पहले चरण में मतदान होगा।

    इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की सभी 32 विधानसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान होगा। दोनों राज्यों की विधानसभा के नतीजे 2 जून को आयेंगे। बाकी सभी सीटों के नतीजे चार जून को आयेंगे।

    इस चरण में अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व, काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट, औरंगाबाद, गया (एससी), नवादा, जमुई (एससी), बस्तर (एसटी), सीधी, शहडोल (एसटी), जबलपुर, मण्डला (एसटी), बालाघाट, छिन्दवाड़ा, रामटेक (एससी), नागपुर, भन्डारा, गोंदिया, गड़चिरोली, चिमुर (एसटी), चन्द्रपुर, आंतरिक मणिपुर, बाह्य मणिपुर (एसटी), शिलांग (एसटी), तुरा (एसटी), मिजोरम (एसटी), नगालैंड, गंगानगर (एससी), बीकानेर (एससी), चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर (एससी), करौली, धौलपुर (एससी), दौसा (एसटी), नागौर, सिक्किम, तिरुवल्लुर (एससी), चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई केन्द्रीय, श्रीपेरूम्बुदूर, कांचीपुरम (एससी), अराकोन्नम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मापुरी, तिरूवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम (एससी), कल्लाकुरिची, सलेम, नामाक्कल, इरोड, तिरूप्पुर, नीलगिरि (एससी), कोयम्बटूर, पोल्लाची, डिण्डीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर /, कुड्डालोर, चिदम्बरम (एससी), मइलादुथुरई, नागापट्टिनम (एससी), थन्जावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामानाथपुरम, थूथुक्कुडी, टेनकासी (एससी), तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, त्रिपुरा पश्चिम, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (एससी), नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, कूच बिहार (एससी), अलीपुर द्वारस (एसटी), जलपाईगुड़ी (एससी), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ऊधमपुर, लक्षद्वीप (एसटी), पुडुचेरी सीट के लिए मतदान होगा।

    त्रिपुरा की रामनगर, तमिनाडु की विलावानकोड सीट पर उपचुनाव इस चरण में होगा।

  • लोकसभा चुनाव : जनपदीय बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

    लोकसभा चुनाव : जनपदीय बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

    मेरठ। मेरठ जनपद में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। मेरठ से जुड़े विभिन्न जनपदों के बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी ने बुधवार को बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

    लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क है। प्रतिदिन लाखों रुपए की शराब पकड़ी जा रही है। मेरठ जनपद के विभिन्न जनपदों से लगे बॉर्डर पर पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात कमलेश बहादुर के साथ मेरठ जनपद के बॉर्डर का दौरा किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    एसएसपी ने जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तरजनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का निरीक्षण किया। बैरियर और सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किए गए हैं। जिन पर 24 घण्टे चेकिंग के लिए पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही बिजनौर, हापुड़ और गाजियाबाद जनपदों के बॉर्डर पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट है।

  • कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ गलतबयानी करने वाले नेताओं पर मुकदमा चलाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट ने ठुकराई

    कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ गलतबयानी करने वाले नेताओं पर मुकदमा चलाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट ने ठुकराई

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने देश के दो-तीन उद्योगपतियों को लेकर भ्रामक और गलत बयान देने के आधार पर विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और दूसरे नेताओं के खिलाफ जांच और मुकदमा चलाने की मांग खारिज कर दी है। कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि मतदाताओं की बुद्धिमता को कमतर कर नहीं आंकें।

    हाई कोर्ट ने कहा कि देश के मतदाता जानते हैं कि कौन राजनीतिक नेता उनका नेतृत्व कर रहा है और कौन गुमराह कर रहा है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता पीड़ित नहीं है। अगर कोई उद्योगपति पीड़ित है तो वो कोर्ट आ सकता है। वर्तमान याचिकाकर्ता की याचिका पर कोर्ट कोई आदेश नहीं दे सकता है।

    याचिका हिन्दू सेना के नेता सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। याचिका में कहा गया था कि इन नेताओं द्वारा अपने एजेंडे के अनुसार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर केंद्र सरकार की छवि के बारे में गलत धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है। लिए गए ऋणों को बट्टे खाते में डालने के वास्तविक अर्थ को जानबूझकर दूसरे अर्थों में पेश कर भ्रम पैदा किया गया है। इसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार की छवि खराब हुई है।

    याचिका में कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक बट्टे खाते में डालना माफी के समान नहीं है जबकि नेताओं द्वारा इसको ऋण माफी के रूप में पेश किया जा रहा है। याचिका में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा कुछ न्यूज चैनलों के ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर से इन उद्योगपतियों के खिलाफ चलाये जा रहे दुष्प्रचार को हटाने की मांग की गई थी।

  • नेपाल: पोखरा विमानस्थल के निर्माण में वित्त मंत्री की भूमिका पर महालेखा परीक्षक ने उठाए सवाल

    नेपाल: पोखरा विमानस्थल के निर्माण में वित्त मंत्री की भूमिका पर महालेखा परीक्षक ने उठाए सवाल

    काठमांडू । चीन के ऋण से बनाए गए पोखरा अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल के निर्माण में कई अनियमितताएं होने के खुलासे के अलावा वित्त मंत्री वर्षमान पुन की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है। महालेखा परीक्षक द्वारा राष्ट्रपति को सौंपी गई सरकारी खर्चों की ऑडिट रिपोर्ट में वित्त मंत्री की भूमिका की अलग से जांच किए जाने की सिफारिश की गई है।

    महालेखा परीक्षक द्वारा पोखरा विमानस्थल के निर्माण को लेकर की गई ऑडिट रिपोर्ट में माओवादी नेता तथा वित्त मंत्री वर्षमान पुन पर आर्थिक अनियमितता करने के अलावा बिना किसी अध्ययन के ही पोखरा में विमानस्थल के निर्माण को मंजूरी दिए जाने का मामला भी उठाया गया है। इतना ही नहींं, इस रिपोर्ट में पोखरा विमानस्थल के डिजाइन में ही कई कमियों को उजागर किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोखरा में अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल की आवश्यकता नहीं होने के बावजूद वहां विमानस्थल को मंजूरी देना अपने आप में भ्रष्टाचार है। तत्कालीन वित्त मंत्री वर्षमान पुन जो कि इस समय भी प्रचण्ड सरकार में वित्त मंत्री हैं, उन्होंने चीन के ठेकेदारों को कई मायनों में फायदा पहुंचाया है।

    ऑडिटर जनरल की वार्षिक रिपोर्ट में वर्षमान पुन पर विमानस्थल निर्माण करने वाली चीन की कंपनी को 2 अरब रुपये से अधिक की टैक्स छूट देने को भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखते हुए इसकी जांच की सिफारिश की गई है। इसके अलावा पुन पर नेपाल के प्रचलित कानून और विधि प्रक्रिया को अनदेखा करते हुए चाइना एरो इंजीनियरिंग कंपनी को ठेका देने में संदिग्ध भूमिका की जांच की सिफारिश की गई है।