Blog

  • भाजपा की कुनीतियों से छोटे और खुदरा व्यापारी तबाह : अखिलेश यादव

    भाजपा की कुनीतियों से छोटे और खुदरा व्यापारी तबाह : अखिलेश यादव

    -सपा व्यापार सभा ने बैठक में पीडीए की भूमिका को बूथ स्तर तक पहुंचाने का लिया संकल्प

    मथुरा,। समाजवादी (सपा) व्यापार सभा की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एकमत से बूथस्तर तक अपनी भूमिका तय करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में संकल्प लिया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूती देते हुए पीडीए की विचारधारा पर आधारित आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में व्यापारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। लोकतंत्र और संविधान को बचाने तथा देश में पुनः सकारात्मक माहौल स्थापित करने के लिए भी सभी प्रतिबद्ध है।

    इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रही है। समाजवादी सरकार में उनके साथ न्याय होता था। आज व्यापारी वर्ग तबाह है। उसका शोषण और उत्पीड़न हो रहा है। छोटे और खुदरा व्यापारी भाजपा की कुनीतियों से तबाह हैं। भाजपा की गलत नीतियों के चलते 30 प्रतिशत व्यापार ही बचा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यापारी वर्ग अपनी दुकानदारी करते हुए भी बाजार में ग्राहकों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चर्चा करना न भूलें। देश में लोकतंत्र, संविधान और आजादी को बचाना है। व्यापारी भाजपा का पर्दाफाश कर उसे 440 वॉट का करंट दे सकते हैं।

    इस अवसर पर राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की गई कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र में जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो व्यापारी एवं उद्यमी हित में समाजवादी पार्टी निम्नलिखित कार्य करेगी। फुटकर, पट्टी, रेहड़ी, दुकानदारों के लिए एवं लघु, सूक्ष्म और मध्यम व्यापारियों की दशा सुधारने के लिए व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा। ऑनलाइन व्यापार को परम्परागत व्यापार के समकक्ष नियम कानून के दायरे में लाया जाएगा ताकि परम्परागत व्यापार और ऑनलाइन व्यापार से प्रतियोगिता कर सके। ऑनलाइन मार्केटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। भामाशाह जयंती का आयोजन व्यापारी दिवस के रूप में किया जाएगा। छोटे व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण 10 लाख रुपये तक दिया जाएगा। व्यापारी उद्यमी सुरक्षा कानून पास किया जाएगा। सरकार विभागों में पंजीकृत व्यापारी उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक का व्यापारी दुर्घटना मुफ्त बीमा योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। व्यापारी उद्यमियों को 10 लाख तक न्यूनतम ब्याज पर व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। केन्द्रीय जीएसटी विभाग के द्वारा प्रत्येक जनपद में ही जीएसटी अपीलीय कोर्ट स्थापित की जाएगी ताकि व्यापारियों को कमिश्नरी लेवल पर जाकर अपील करने में परेशानी न हो। व्यापारियों पर बिजली विभाग, वाणिज्य कर जीएसटी श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं बांट माफ आदि सरकारी विभागों द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल हटाए जाएंगे। प्रत्येक पंजीकृत व्यापारियों को बिना किसी अड़चन से शस्त्र लाइसेंस जारी हो जाएगा।

    बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही व्यापारियों की सुनवाई होती है। समाजवादी सरकार में ही चुंगी समाप्त की गई थी और व्यापारियों को 3/7 अधिनियम से मुक्ति मिली थी। आज व्यापारी भाजपा सरकार में रोज ही अपमानित और प्रताड़ित हो रहा है। उनकी आवाज दबाई जा रही है। भाजपा भ्रष्टाचार करती है और व्यापारी बदनाम किए जाते है। छोटे दुकानदार और खुदरा व्यापारी परेशान हैं। भाजपा सरकार में व्यापारियों की लूट और हत्या हो रही है।

    इससे पूर्व सर्वप्रथम समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीर बलिदानी दानदाता भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने की और कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु गुप्ता ने किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य प्रस्ताव और समाजवादी सरकार में हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया तथा सदस्यता प्रमाण पत्र दिए।

    समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में मुख्य रूप से अजय सूद, वोट सिंह यादव, विजय जायसवाल, यासिर सिद्दीकी, हरदीप सिंह राखड़ा, अजय चौरसिया, रामेश्वर दयाल गुप्त, नंद किशोर शिवहरे, मेह चंद सिंघल, के.के. गुप्ता, प्रवीण केसरवानी, सौरभ अग्रवाल, मनीष साहू आदि सैकड़ों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  • अखिलेश यादव, भूपेश बघेल, जयंत चौधरी व अफजाल अंसारी को राहत

    अखिलेश यादव, भूपेश बघेल, जयंत चौधरी व अफजाल अंसारी को राहत

    –कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में चल रहा आपराधिक केस

    –नीतिगत मसले पर सरकारी निर्णय आने तक इनके खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गौतमबुद्धनगर, नोएडा के सेक्टर 49 मे कोविड नियमों का उल्लघंन कर जुलूस निकालने के आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जयंत चौधरी व अफजाल अंसारी के विरुद्ध याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 16 अप्रैल तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

    इससे पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी थी। गृह सचिव संजीव गुप्ता ने 17 मार्च के पत्र से जानकारी दी कि यह सरकारी नीति का मसला है और सरकार द्वारा निर्णय लेने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन हफ्ते का समय देते हुए नीतिगत मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने चारों नेताओं की तरफ से अलग अलग दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट 16 अप्रैल को सभी की याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करेगी।

    मालूम हो कि फरवरी 22 में इन नेताओं ने नोएडा में रैली की और कोविड नियमों व गाइडलाइंस का उल्लंघन कर भीड़ इकट्ठी कर जुलूस निकाला। जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है और ए सी जे एम गौतमबुद्धनगर ने उस पर संज्ञान भी ले लिया है। जिसमें कोर्ट ने सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

  • बरेली दंगे के अभियुक्त तौकीर रजा को सरेंडर करने का निर्देश

    बरेली दंगे के अभियुक्त तौकीर रजा को सरेंडर करने का निर्देश

    –हाईकोर्ट ने सम्मन आदेश में हस्तक्षेप से किया इन्कार

    –आदेश में निजी राय देने पर ट्रायल कोर्ट के जज की हाईकोर्ट ने निंदा की

    –बरेली की अदालत ने मौलाना को सीआरपीसी की धारा 319 में सम्मन किया था, नहीं उपस्थित होने पर गिरफ्तारी वारंट

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 में बरेली दंगे में अभियुक्त के तौर पर जारी सम्मन के खिलाफ दाखिल मौलाना तौकीर रजा की याचिका पर सुनवाई कर उसे ट्रायल कोर्ट में सरेंडर कर जमानत के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने तौकीर के खिलाफ़ जारी गैर ज़मानती वारंट में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।

    साथ ही कोर्ट ने तौकीर को जारी आदेश में ट्रायल कोर्ट जज द्वारा निजी अनुभव के आधार पर टिप्पणी करने की निंदा की है और उनके आदेश के पेज 6 के पैरा 8 को स्पंज कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिया।

    इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के चीफ मौलाना तौकीर रजा पर बरेली में 2010 में हुए दंगे को भड़काने का आरोप है। बरेली की अदालत ने मौलाना तौकीर रजा को इस मामले में अभियुक्त मानते हुए सीआरपीसी की धारा 319 के तहत सम्मन जारी किया। सम्मन पर मौलाना के उपस्थित नहीं होने पर अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अदालत में पेश नहीं होने पर उसके खिलाफ दो बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

    अदालत ने बरेली पुलिस को मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर पेश करने का भी आदेश दिया है। याचिका में सम्मन आदेश को चुनौती दी गई है। याचिका पर मंगलवार को सुनवाई में मौलाना तौकीर रजा के वकीलों ने पक्ष रखा। कहा गया कि बिना किसी आवेदन के ट्रायल जज ने उनको गवाहों के बयान के आधार पर स्वत संज्ञान लेकर तलब किया है। जबकि उसके मामले में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। सरकारी वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि तौकीर रजा 2010 में हुए बरेली दंगे का मास्टर माइंड है। उसके खिलाफ़ काफी साक्ष्य है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने तौकीर रजा को 27 मार्च तक सरेंडर कर ज़मानत के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

  • मृतक शिक्षक के परिवार की मदद के लिए शिक्षक संगठनों ने बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

    मृतक शिक्षक के परिवार की मदद के लिए शिक्षक संगठनों ने बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

    -कहा, 22 तक मांग पूरी न हुई तो शुरू होगा व्यापक आंदोलन

    प्रयागराज,। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी संगठनों ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से मंगलवार को बैठक की। इसके उपरान्त बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल से मांग की गई कि सरकार और शिक्षा विभाग 22 मार्च तक हमारी मांगों पर विचार करते हुए आदेश निर्गत करे। अन्यथा शिक्षक संगठन उप्र के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर एक साथ मूल्यांकन बहिष्कार करने के लिये बाध्य होंगे।

    एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में मृतक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को विशेष आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, मृतक शिक्षक की पत्नी को पेंशन के रूप में शिक्षक की शेष सेवा तक पूर्ण नियमित वेतन प्रदान किया जाये। हत्यारोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर समयबद्ध कठोरतम सजा सुनिश्चित कराई जाए, बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन के दौरान संकलन केंद्र से मूल्यांकन केंद्रों तक एवं मूल्यांकन केंद्रों से परिषद तक उत्तर पुस्तिकाओं को पहुचाने के कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाए। उपरोक्त मांगों से सम्बंधित ज्ञापन संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल को सौंपते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

    प्रतिनिधि मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रविभूषण, पाण्डेय गुट के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, चेतनारायण गुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश यादव, प्रदेश मंत्री तीरथराज पटेल जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद जिला मंत्री देवराज सिंह, विजय यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

  • रायबरेली : तेज वाहन की टक्कर से भाई-बहन की मौत

    रायबरेली : तेज वाहन की टक्कर से भाई-बहन की मौत

    रायबरेली। मंगलवार को भाई के साथ डयूटी से घर वापस लौट रही सुरक्षा गार्ड को तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें भाई बहन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विमल कुमार (38) पुत्र श्याम लाल अपनी बहन अशोक कुमारी (40) पत्नी राकेश कुमार निवासी रघुनाथ पुर खेड़ा, थाना बक्सर जनपद उन्नाव रायबरेली के गोरा बाजार में रहते थे।अशोक कुमारी एम्स में सुरक्षा गार्ड थी।मंगलवार को दोनों भाई बहन बाइक से गोराबाजार स्थित अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह मुंशीगंज बाई पास के निकट पहुंचे एक तेज रफ़्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    मुंशीगंज चौकी इंचार्ज कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

  • 18 वर्ष से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

    18 वर्ष से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

    फिरोजाबाद,। एसओजी, सर्विलांस व थाना पचोखरा पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह 18 वर्षो से फरार था।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना टूण्डला, सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा, शैलेन्द्र चौहान प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विमलेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस टीम ने तुरंत कार्यवाही कर निहाल सिंह की पुलिया से अभियुक्त ब्रजवासी लाल पुत्र किशन लाल को गिरफ्तार किया है। वह दतौली थाना जैथरा जनपद एटा का रहने वाला है।

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 2007 में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उनके अनुसार 18 वर्ष पूर्व छोटेलाल पुत्र ख्यालीराम निवासी भढैरी थाना अमापुर जनपद एटा की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

  • उप्र के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

    उप्र के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

    कानपुर,। पछुआ हवाओं से उत्तर प्रदेश के मौसम में नमी बनी हुई है और तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं। जिससे सुबह शाम गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है, लेकिन जल्द ही हवाओं की दिशाएं बदलने से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरु हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि विदर्भ और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी तमिलनाडु से आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा झारखंड से लेकर ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी असम पर है, और दूसरा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंचेगा। इससे उत्तर प्रदेश के मौसम में खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस क्षेत्र में हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा और हवाओं की दिशाएं बदलते ही तापमान में बढ़ोत्तरी शुरु हो जाएगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 89 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 30 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.7 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

  • हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी ने किए जाने पर नगर निगम का लिपिक निलंबित

    हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी ने किए जाने पर नगर निगम का लिपिक निलंबित

    – नगर आयुक्त ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजा पत्र

    कानपुर,। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में नगर आयुक्त की ओर से विचाराधीन रिट याचिका में प्रभावी पैरवी ने करने पर नगर आयुक्त ने लिपिक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज दिया। क्योंकि मामला नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है।

    कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिका में प्रभावी सुनिश्चित न किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह अनुशासनात्मक कार्रवाई नगर आयुक्त की ओर से की गई। इसके साथ ही मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी संध्या रानी ने उपरोक्त याचिका में प्रति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस पर नगर आयुक्त ने उनका इस माह का वेतन रोकने को निर्देशित किया। इसके साथ ही उनको कानपुर नगर निगम से अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही उसकी प्रति महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश को भी पृष्ठांकित की गई है।

    नगर आयुक्त ने समस्त विभाग अध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर निगम से संबंधित पदों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित न करने पर संबंधित लिपिक के साथ-साथ विभागाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं दोषी होंगे।

  • बूढ़ी मां की हत्या कर शव आग के हवाले करने पर बेटे को उम्रकैद

    बूढ़ी मां की हत्या कर शव आग के हवाले करने पर बेटे को उम्रकैद

    –दो साल पूर्व हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दिया 15 हजार रुपये का अर्थदंड

    हमीरपुर,। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव में दो वर्ष पूर्व मां की हत्या कर शव आग के हवाले कर दिया था। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) पीके जयंत ने आरोपित को आजीवन कारावास व 15 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

    अपर जिला शासकीय अधिवक्ता मणिकणं शुक्ल व सहायक शासकीय अधिवक्ता सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि वादी लालबहादुर ने ललपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि 21 मार्च 2022 को सुबह 10.30 बजे किसी बात से नाराज होकर उसका चचेरे भाई लालाराम उर्फ लल्लू विश्वकर्मा पुत्र स्व. राधेचरण निवासी कलौलीजार ने अपनी मां सजनवती (80) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव में लकड़ी डालकर आग लगा दी।

    घटना गांव के सैनजीत खंगार ने देखी तो उसने लालबहादुर को बताया जिस पर वह गांव के रामबाबू खंगार के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसी दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) पीके जयंत ने मुकदमें की सुनवाई के दौरान आरोपित लालाराम उर्फ लल्लू को मां की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 15 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

  • रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    महिला सशक्तिकरण में हमारी महिलाओं की साझेदारी बढ़नी चाहिए : जयंत चौधरी

    मथुरा,। एनडीए में शामिल होने के बाद मथुरा में पहली बार ब्रज सम्मान समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुरानी बातें भूल जाना और अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल देना।

    मंगलवार दोपहर मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान ब्रज सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी नाराजगी दूर करने और अपना वादा पूरा करने के लिए दो बार मांट विधानसभा से विधायक का चुनाव लगातार दो बार बहुत ही नजदीकी अंतर से हमारी पार्टी हारी। योगेश नौहवार को एमएलसी बनाकर लखनऊ भेजा है, जो वादा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांट क्षेत्र की जनता से किया, उसे योगेश को एमएलसी बनाकर पूरा कर दिया है। आरएलडी में बफादरी से कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा। आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में शामिल रहकर आरएलडी के सभी नेता किसान और मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे।

    जयंत चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो सर्वसमाज के हित में हैं। नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा विधानसभा में पहले से ही आरएलडी के 9 विधायक किसानों-मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं और अब विधान परिषद में भी आपकी आवाज बुलंद होगी। एमएलसी बनाए जाने पर योगेश नौहवार ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया और पार्टी फंड में 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया।