Blog

  • एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    बस्ती। उत्तर प्रदेश की एटीएस गोरखपुर इकाई, एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो युवकों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान कार से आठ किलो 290 ग्राम अफीम बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कम्पनी बाग चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी। एटीएस से सूचना मिली कि एक कार (बीआर एजे 6301) गोरखपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही थी। इसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में बैठे दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की बिहार राज्य का रहने वाला मुकेश कुमार कुशवाहा और दीपेंद्र प्रसाद ने अपना जुर्म स्वीकारा। उन्होंने बताया कि नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थों को खरीद कर लखनऊ तथा आसपास की जगहों पर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने माल को जब्त करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

    अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

    अमेठी, । गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलने आई एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। परिसर में मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को आग लगाने से रोक लिया। इसके बाद तत्काल एसडीम गौरीगंज ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए महिला को मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया।

    आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला अन्नपूर्णा यादव है, जो बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडेयगंज चौराहा के पास की रहने वाली है। उसका आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। वो आरोपितों को सजा दिलाना चाहती हैं, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। महिला कई बार कलेक्ट्रेट भी गई थी। सोमवार को महिला कलेक्ट्रेट पहुंची, लेकिन उस वक्त जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थी। इस कारण वह परेशान होकर उसने अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया है, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई।

    मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह ने तत्काल इसकी सूचना गौरीगंज कोतवाली और एंबुलेंस को दी। इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर संदीप कुमार ने महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह पूरी तरह होश में हैं। थोड़ा बहुत जलन की शिकायत है, लेकिन शरीर पर कहीं पर भी आग से जलने का निशान नहीं मौजूद है।

    पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। दुष्कर्म के वारदात का प्रकरण संदिग्ध है, जिसकी जांच कराई गई। इसमें दुष्कर्म के आरोपियों की लोकेशन लखनऊ और अन्य स्थानों पर मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • रिकॉर्ड पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने रविवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया

    रिकॉर्ड पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने रविवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया

    – सामान्य दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं की सर्वाधिक संख्या दर्ज की गई

    वाराणसी,। श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन के मामले में अपने ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है। सावन व महाशिवरात्रि समेत पर्व-त्योहारों पर तो यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ते ही हैं, पर रविवार (17 मार्च) जैसे सामान्य दिन में भी यहां पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने दर्शन पूजन किया। यह संख्या सामान्यतः विशिष्ट पर्वों पर आने वाले दर्शनार्थियों के बराबर है। 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

    काशी पुराधिपति के दर्शन के लिए निरंतर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। योगी सरकार की तरफ से काशी में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं। नव्य व भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर में सुविधा और सुरक्षा के चलते काशी में दर्शनार्थियों का आवागमन निरंतर बढ़ता जा रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के लगभग तीन हज़ार वर्ग फुट से, लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में परिवर्तित होने के बाद धाम में सनातनियों का दर्शन के लिए तांता लग रह रहा है।

    श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 17 मार्च 2024 को सामान्य दिवस (पर्व के अतिरिक्त) दर्शनार्थियों की सर्वाधिक दैनिक संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ। इस दिन कुल 5,03,024 दर्शनार्थियों ने महादेव के दर्शन प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर लोकार्पण के पहले सामान्य दिनों में भक्तों की संख्या लगभग 20 से 30 हज़ार के आसपास रहती थी, जबकि लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 1.5 लाख से 2 लाख हो गई थी।

    काशी व अयोध्या में आ रहे सर्वाधिक श्रद्धालु

    मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सावन और महाशिवरात्रि में भक्तों की संख्या सर्वाधिक होती है, लेकिन सामान्य दिनों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब शिव भक्तों की संख्या एक दिन (रविवार 17 मार्च) को 5 लाख के पार हो गई है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सचिव प्रदीप राय ने बताया कि अयोध्या और काशी के टू वे सर्किट के लिए पर्यटकों का सबसे ज्यादा रुझान हो रहा है। दोनों धार्मिक शहरों में सबसे ज्यादा पर्यटक वीकेंड में आ रहे हैं।

  • खाकी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया राजफाश

    खाकी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया राजफाश

    महोबा,। लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा छेड़े गए अभियान में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शस्त्र के गोरखधंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

    पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, भयमुक्त माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध की रोकथाम हेतु जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही के क्रम में सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में गठित टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है।

    सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरात पहाड़ी में अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर दबिश दी गयी। पुलिस टीम को बरात पहाड़ी गांव में अभियुक्तगण गुलबदन राजपूत पुत्र रामसेवक और पप्पू कुशवाहा पुत्र परशु उम्र निवासी बरात पहाडी थाना कोतवाली नगर को पकड़ने में सफलता मिली है।दोनों अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे थे।

    अवैध शस्त्र बनाने के मामले में दोनों पूर्व में जा चुके हैं जेल

    लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक बडी सफलता हासिल हुई है। आरोपी जेल से छूटने के बाद दोबारा से तमंचा बनाने के अवैध कारोबार में फिर से जुट गये थे। दोनो अभियुक्त अवैध शस्त्र बनाने के लिये पूर्व में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण गुलबदन राजपूत व पप्पू कुशवाहा के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्रों के निर्माण, अवैध शराब, चोरी आदि अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही भी की गयी है अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना / साक्ष्य संकलन कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

    अभियुक्तों से बरामदगी

    -05 अदद देशी तमंचा 315 बोर

    – एक अदद तमंचा देशी 12 बोर

    – 02 अदद अधबने तमंचे 12 बोर

    – 02 अदद अधबने तमंचो का फ्रेंम

    – 02 अदद कारतूस 315 बोर मिस

    – एक अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा

    – एक बण्डल मे 01 अदद बन्दूक एकनाली अधबनी 12 बोर

    – भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण

    पूछताछ का विवरण

    गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं दोनों ने पूछताछ में बताया कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के कारण तमंचो की काफी मांग है जिस कारण हम लोग दिन व रात में सुनसान स्थान पर बनी झोपड़ी में चोरी छिपे अवैध शस्त्रो का निर्माण कर रहे थे, जिससे लोगो को हमारी आपराधिक गतिविधि का पता नहीं चलता था। शस्त्रों के निर्माण कर उनको चुनाव के दौरान अच्छे दामों में बेच कर मोटी रकम कमाने का इरादा था व क्षेत्र में भय व्याप्त करने के इरादे से अवैध शस्त्रों को बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए बनाकर बेचते है।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

    अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह , एसआई सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया , कांस्टेबल मुकेश सिंह ,प्रवीण कुमार यादव, भिषेक पटेरिया थाना कोतवाली नगर शामिल रहे हैं।

  • करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    कानपुर। सचेती थाने की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सचेती के बिलगवां निवासी संजय उर्फ लम्बू पुत्र हजारी है। जबकि हत्या मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    उल्लेखनीय है कि सचेती क्षेत्र में 13 मार्च को करन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में करन के परिवार की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सचेती प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह एवं उनकी टीम को सफलता मिल गई और मुख्य आरोपित पकड़ा गया।

  • -लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इलैक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया में आचार संहिता के अनुपालन हेतु दिशा—निर्देश जारी

    -लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इलैक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया में आचार संहिता के अनुपालन हेतु दिशा—निर्देश जारी

    जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने की मीडिया व प्रिंटिंग प्रेस के साथ की बैठक

    गाजियाबाद, 18मार्च (हि.स.)। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया व रविवार को प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों/प्रबंधकों/संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

    बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों में पढ़कर बताया कि प्रेस का यह कर्तव्य होगा कि वह चुनावों और उम्मीदवारों के बारे में वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट दें। समाचार पत्रों से यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे, चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार/पार्टी या घटना के बारे में दिगभ्रमित चुनाव अभियान, अतिश्योक्तिपूर्ण रिपोर्ट न दें। सामान्य तौर पर, दो या तीन करीबी उम्मीदवार सभी मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हैं।

    वास्तविक अभियान पर रिपोर्टिंग करते समय, एक समाचार पत्र उम्मीदवार द्वारा उठाए गए किसी भी महत्वपूर्ण बिंदु को बिना छोड़े उम्मीदवार के प्रतिद्वंद्वी पर टीका टिप्पणी नहीं कर सकता है। चुनाव नियमों के तहत सांप्रदायिक या जाति के आधार पर चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसलिए, प्रेस को उन रिपोर्टों से बचना चाहिए, जो धर्म, जाति, सम्प्रदाय, समुदाय या भाषा के आधार पर लोगों के बीच शत्रुता या घृणा की भावनाओं को बढ़ावा देती हैं। किसी भी तरह से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य मीडिया द्वारा किसी भी जनमत सर्वेक्षण या एक्जिट पोल के परिणाम को प्रकाशित, प्रचारित या प्रसारित नहीं किया जाएगा। इसके सहित अन्य दिशा निर्देशों के पत्रों को जारी किया। इसके साथ प्रिंटिंग प्रेस वालों को बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवायेगा, जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न हो।

    सभी होर्डिंग, विज्ञापन इत्यादि संबंधित प्राधिकारियों द्वारा तुरन्त हटा दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्ति, अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर सरकारी राजकोष के खर्चें पर कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सभी मीडिया बंधुओं/ प्रिंटिंग प्रेस वालों को भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा भेजी गयी दिशा—निर्देशों की सूची उपलब्ध कराई गयी।

  • देश की जनता दस सालों में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त : अखिलेश यादव

    देश की जनता दस सालों में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त : अखिलेश यादव

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के दस सालों में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है। भाजपा ने देश में संगठित रूप से नए तरीके के भ्रष्टाचार का रास्ता बनाया। सत्ता का दुरुपयोग किया। सरकारी एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी दलों को बदनाम करने और भाजपा को मजबूत करने के लिए किया।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर किया। नौजवानों, किसानों, व्यापारियों का शोषण किया। भाजपा ने देश की जनता को धोखा क्यों दिया? इलेक्टोरल बॉण्ड के नाम पर देश भर में वसूली की। तमाम कम्पनियों को डरा धमकाकर इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदवाया। चुनावी चंदे के नाम पर हजारों करोड़ रूपये वसूलना अनैतिक है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के नए तरीके से खुद मालामाल होती रही। चुनावों में धन बल का दुरूपयोग किया वहीं दूसरी तरफ देश का नौजवान और किसान बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। भाजपा की दस साल की सरकार में देश में कर्ज और गरीबी से परेशान एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। भाजपा का किसानों से झूठ बोलना पाप के समान है। किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई?

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा करने के बाद किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी का कानूनी अधिकार नहीं दिया। किसानों की मांग पूरी करने के बजाय भाजपा ने किसानों को अपमानित किया। उत्तर प्रदेश और देश में नौजवान और छात्र नौकरी, रोजगार के लिए भटक रहें है। भाजपा ने प्रतियोगी छात्रों के साथ धोखा किया। विभागों में लाखों पद खाली होने के बावजूद नौकरियों में भर्ती नहीं की।

    अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव करीब देखकर जो भर्तियां निकली साजिश के तहत उनके पेपर लीक करा दिए, जिससे नौकरियां न देनी पड़े। भाजपा की नीयत युवाओं को नौकरियां देने की कभी नहीं रही है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में युवाओं की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लाखों रूपया खर्च कर चुके छात्रों में हताशा, निराशा और भारी आक्रोश है।

    उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में छात्र, नौजवान, किसान, और व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ वोट डालकर उसे लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बाहर करेंगे। भाजपा सत्ता से हटेगी तभी नौजवानों को नौकरी मिलेगी। तभी किसानों की मांग पूरी होगी और व्यापारियों को राहत मिलेगी।

  • सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा

    सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा

    रामपुर, । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय अदालत ने डूंगरपुर केस में सात साल की कैद और पांच लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

    न्यायालय ने आजम के अलावा तीन दोषियों रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन और बरकत अली को भी सजा और जुर्माना लगाया है। 16 मार्च को कोर्ट ने चारों को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को सीतापुर जेल से पूर्व मंत्री वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश हुए थे।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व की सपा सरकार में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे। इस स्थान पर पहले भी कुछ मकान बने थे। वर्ष 2016 में सरकारी जमीन बताते हुए मकानों को धवस्त कर दिया था। भाजपा की सरकार में साल 2019 में यहीं के रहने वाले एहतशाम खान ने कोतवाली में आजम खान समेत कई लोगों के खिलाफ गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था।

  • लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    बदायूं,। लोहे की आड़ में ट्रक द्वारा झारखंड से लाई गई करोड़ों रुपए के साथ पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क बरेली व बिनवार थाना पुलिस टीम ने सोमवार को पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नशा तस्कर झारखंड का तो कर नशा तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नशा तस्करों के पास से दोनों टीमों ने एक करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की 12 किलो अफीम,2 लाख 36 हजार 800 रूपए,तस्करी में इस्तेमाल एक ट्रक व कार बरामद की है।

    दोनों टीमों की पूछताछ में गिरफ्तार पांचो लोगों ने अपने नाम विकास राजपूत निवासी गांव गहार्रा थाना भमौरा बरेली, वीरेन्द्र पाल निवासी गांव बरसेर सिकन्दरपुर थाना सिरौली बरेली, साजिद हुसैन उर्फ सद्दाक निवासी गांव मझगवां थाना बिसारतगंज बरेली, समशुल हक निवासी गांव हररामपुर थाना भमौरा बरेली और मो. शमीम अंसारी निवासी गांव तरबाडी थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड बताया।

    पुलिस की पूछताछ में शमीम अंसारी ने बताया कि बरामद ट्रक का वह चालक व मालिक भी है। शमीम झारखण्ड में जमशेदपुर से ट्रक में लोहा भरकर गाजियाबाद फैक्ट्री मे पहुंचाता है। लोहे की आड में ही वह झारखण्ड आदिवासी क्षेत्र से अफीम लाकर बरेली/बदायूँ के लोगों को बेच देता था। आज भी 12 किलो अफीम लाया था, जिसमे से आठ किलो अफीम शमीम मैने मेरे साथ ही पकडे गए समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र को बेच दी थी। यह पैसा भी मुझे इनको अफीम बेचने के बाद मिला था। शेष पैसा यह लोगों खाते में भेजने वाले थे। डाल देते समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र के ने बताया कि वह आठ किलो अफीम शमीम से खरीदी थी। यह चारों लोग इस अफीम को हम मिलकर पंजाब में अलग-अलग क्षेत्रो मे महंगे दामों पर बेच देते हैं।

  • निर्वाचन अधिकारी ने किया टीमों का गठन, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर

    निर्वाचन अधिकारी ने किया टीमों का गठन, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर

    मीरजापुर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का गठन किया गया। साथ ही व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेंटर भी बनाया गया है।

    मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, लेखाकार राजपाल सिंहएवं वीरेंद्र कुमार दुबे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। सहायक व्यय प्रेक्षक लेखाधिकारी सच्चिदानंद त्रिपाठी और लेखा टीम प्रभारी का लेखाधिकारी की जिम्मेदारी बीएसए अमित कुमार को सौंपी गई है। इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार को सौंपा गया है।

    इनके सहायक नोडल अधिकारी एलडीएम अभिषेक कुमार, आयकर अधिकारी सर्चिल कुमार, कार्य अधिकारी एएमए अमित कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत और सहायक आयुक्त सचल दल राज्यकर जयप्रकाश को दी गई है। वीडियो अवलोकन टीम में अवर अभियंता साधना वर्मा व काशीनाथ यादव रहेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। यह टीम व्यय उल्लंघन व आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों की निगरानी का कार्य करेंगी। नगद, शराब या अन्य वस्तु वितरण की शिकायत पर टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी।

    स्थायी निगरानी टीम चेक पोस्टों पर रखेगी नजर

    प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन एक या दो निगरानी टीमें होंगी। चेक पोस्ट की निगरानी के लिए प्रत्येक टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। टीम चेक पोस्ट बनाकर क्षेत्र में आने वाली नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि पर निगरानी रखेंगे। सभी प्रक्रिया वीडियोग्राफी की निगरानी में कराई जाएगी। उड़नदस्ता टीम तीन चक्रों में काम करेगा।