Blog

  • सीतापुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

    सीतापुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

    सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में सोमवार को खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

    थानगांव क्षेत्र स्थित बरा निवासी परशुराम (35) खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी प्रेमा देवी (32) और तीन बच्चे हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर किसान खेत से काम करके वापस जब घर लौटा तो पत्नी प्रेमादेवी से खाना मांगा। वो खाना बना रही थी। खाने में देरी होने पर दोनों में कहासुनी हो गयी। इसी बीच किसान ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करके खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खाने को लेकर हुए विवाद में किसान ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

  • मऊ के ग्राम पंचायत देवदह मे विना निर्माण, सरकारी धनों की बंदरबाट

    मऊ के ग्राम पंचायत देवदह मे विना निर्माण, सरकारी धनों की बंदरबाट

    — दिव्यांग शौचालय का निर्माण और इसके निर्माण के नाम पर सरकारी धन की हुई निकासी है ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लूट का साक्ष्य

    मऊ। विकास खंड रतनपुरा के देददह मे सरकारी कार्यो के बिना कराये सरकरी धनों को उतारने का एक और प्रमाण खरी दुनिया के हाथ लगा है। ग्राम पंचायत मे दिव्यांग शौचालय पर फरवरी मह मे ही करीब करीब ९५ हजार का धन शौचालय के निर्माण को दिखा कर उतार लिया गया है।


    बताते चले कि ग्राम प्रधान देवदह के द्वारा किये अनियमित भुगतान मे मजदूरी तक को ग्राम प्रधान द्वारा हड़पने को लेकर “खरी दुनिया” द्वारा जाँच के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया ,और जाँच को ६ सप्ताह मे पुरा करने का डीएम को जारी आदेश के बाद से ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत मे बिना निर्माण कराये गये कार्यो के नाम पर उतारे गये सरकारी धनों पर आज निर्माण कार्य किया जा रहा है।

    “खरी दुनिया” ने ग्राम पंचायत मे जा कर दिव्यांग शौचालय के निर्माण को देखा और उसके प्रमाण को जनहित मे लोगो तक जानकारी के लिए कि इस ग्राम पंचाय्त् मे अधिकांश कार्यो को बिना निर्मित कराये ही आज भी सरकारी धनों की बंदरबात जारी है।

  • मऊ मे तथ्यछुपा कर नौकरी कर रहे मुन्नी लाल चौहान के जिम्मे है ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतें

    मऊ मे तथ्यछुपा कर नौकरी कर रहे मुन्नी लाल चौहान के जिम्मे है ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतें


    मऊ। विकास खंड रतनपुरा मे मनरेगा के तहत वर्ष २००७ मे नियुक्त मुन्नी लाल चौहान को जिला समन्वयक मनरेगा के द्वारा ब्लॉक के २२ गांवो के कार्यो की जिम्मेदारी सौपी है। पूरे ब्लॉक मे कुल ७७ ग्राम पंचायते है। मजे की बात यह है की ग्राम पंचायतो मे अधिकांश सिविल के कार्य् होते है और मुन्नी लाल मकेनिकल डिग्री होल्डर रहते हुए तथ्यगोपन कर हथियाई हुई नौकरी को विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत से आज भी किया जा रहा है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा के ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतों मे सिविल नेचर के अधिकांश निर्माणो की सुपरवाइजरी की अबैध जिम्मेदारी संभाल रहे तकानिकी सहायक मुन्नी लाल चौहान पर उसकी नियुक्ति तिथि से ही विभागीय उच्चाधिकारियो के द्वारा लिफाफा लेकर काम लेते हुए संरक्षण दिया जाता रहा है।

    मुन्नी लाल के द्वारा सुपरवाइज ग्राम पंचायतो मे मनरेगा के तहत कराये गये अधिकांश कार्य या तो कागज़ पर है या फिर हुए ही नही है। ग्राम पंचायत देवदह की ही केवल इनकी नियुक्ति तिथि से मौके का सत्यापन करा लिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

    मगर भ्रष्टाचार मे डूबे इस विभाग के उच्छाधिकारियो पर अब तक जबकि मुन्नी लाल द्वारा ७ वर्ष तक एक ही पद पर रहते हुए दो जनपदो मे एक साथ नौकरी करने का खुलासा हो चुका है।

  • बलिया के 25 लाख मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए करेंगे मतदान

    बलिया के 25 लाख मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए करेंगे मतदान

    बलिया,। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव की दुंदुभी औपचारिक रूप से बज चुकी है। जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों को समेटे तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए 25,11,418 मतदाता अंतिम चरण यानी एक जून को वोट करेंगे। इसमें 13,52,002 पुरुष मतदाता और 11,59,308 महिला मतदाता हैं।

    बलिया लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से जिले के फेफना, बलिया नगर व बैरिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जबकि इसमें गाजीपुर जिले का मोहम्मदाबाद व जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिले के फेफना में 3,29,168, बलिया नगर में 3,64,722 व बैरिया में 3,66,443 मतदाता हैं। वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में भी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जबकि देवरिया से भाटपाररानी व सलेमपुर शामिल है। सलेमपुर लोकसभा में जिले के बेल्थरारोड के 3,67,185, सिकन्दरपुर के 3,08,636 व बांसडीह के 4,10,761 मतदाता वोट करेंगे। जबकि घोसी लोकसभा क्षेत्र में जिले से सिर्फ रसड़ा विधानसभा क्षेत्र ही शामिल है। रसड़ा में 3,64,503 मतदाता हैं। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिले के लोगों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

    फेफना में एक भी नहीं है थर्ड जेंडर वोटर

    जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ फेफना ही है जहां एक भी थर्ड जेंडर वोटर नहीं है। जबकि बेल्थरारोड में 16, रसड़ा में 17, सिकन्दरपुर में 4, बलिया नगर में 22, बांसडीह में 36 व बैरिया में 13 थर्ड जेंडर वोटर हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर वोटरों की कुल संख्या 108 है।

  • उप्र भाजपा में मुरादाबाद की ”चौधराहठ” होने से वीवीआईपी बनीं लोकसभा

    उप्र भाजपा में मुरादाबाद की ”चौधराहठ” होने से वीवीआईपी बनीं लोकसभा

    – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी चौधरी भूपेंद्र सिंह का गृह जनपद है मुरादाबाद

    – मुरादाबाद लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने का सभी को बेसब्री से इंतजार

    मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुरादाबाद निवासी विधान परिषद सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह काबिज हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट वीवीआईपी बन गई है। उत्तर प्रदेश भाजपा में मुरादाबाद की चौधराहठ होने से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सभी को मुरादाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का बेसब्री से इंतजार है। मुरादाबाद लोकसभा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च हैं।

    भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर दी गई हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 51 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है इसमें मुरादाबाद मंडल छह लोकसभाओं में चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं लेकिन मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ हैं। गठबंधन के तहत भाजपा ने मुरादाबाद मंडल की बिजनौर सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में दे दी हैं। जिस पर रालोद ने पूर्व सांसद संजय सिंह चौहान के बेटे चंदन सिंह चौहान को मैदान में उतारा हैं।

    मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के दावेदार :

    सैयद जफर इस्लाम – राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सदस्य

    जयाप्रदा – फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद

    कंगना रानाउत – फिल्म अभिनेत्री

    कुंवर सर्वेश कुमार सिंह – पूर्व सांसद

    डॉ शेफाली सिंह चौहान – जिला पंचायत अध्यक्ष

    डॉ विजय सिंह चौहान – आर्थोपेडिक सर्जन (नोएडा)

    राजपाल सिंह चौहान – पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष

    वर्ष 2014 में मुरादाबाद लोकसभा से जीते थे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह :

    वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार सिंह चुनाव जीते थे। वर्ष 2009 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस के सिंबल पर और वर्ष 2019 में पूर्व मेयर डॉ एसटी हसन समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव जीते थे।

  • रेलवे फाटक के पुनर्निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया

    रेलवे फाटक के पुनर्निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया

    मऊ। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान शनिवार को हो गया है। इसके बाद अब कई जगहों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला रविवार को घोसी लोकसभा के पिपरीडीह क्षेत्र में देखने को मिला। यहां पर रेलवे फाटक के पुनर्निर्माण को लेकर कई ग्रामसभा के लोग एकत्र होकर पंचायत की। फिर चुनाव बहिष्कार का विरोध शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक पूरी नहीं हो जाती है तो वह वोट नहीं डालेंगे।

    ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि यहां अंग्रेजी हुकूमत ने वर्ष 1885 में रेलवे स्टेशन और फाटक का निर्माण कराया था। दो साल पहले रेलवे ने इसे बंद कर दिया। इसकी वजह से ग्रामीणों को तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी तय कर घूम कर बाजार में जाना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर रेल मंत्रालय, मुख्यमंत्री कार्यालय और डीआरएम के यहां पत्राचार किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    इधर रेलवे डीआरएम ने मामले को वरिष्ठ इंजीनियर स्तर का बताते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब जब लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया तो लोगों ने भी रेलवे फाटक के पुनर्निर्माण की मांग को तेज कर दी है। लोगों के हाथों में बैनर-पोस्टर थे, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में नेताओं का प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है। पोस्ट पर साफ लिखा हुआ है की फाटक नहीं तो वोट नहीं।

  • कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की नहीं की घोषणा, बसपा ने दिए सर्वाधिक अल्पसंख्यक

    कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की नहीं की घोषणा, बसपा ने दिए सर्वाधिक अल्पसंख्यक

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है। पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी सात चरणों में और पश्चिमी उप्र से ही शुरू होगा। इस चुनाव में जहां एक ओर भाजपा 51 सीटों पर, सपा ने 36 सीटों तथा बसपा ने नौ सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने अब-तक अपने एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पायी है।

    उल्लेखनीय है कि उप्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा था। धरना-प्रदर्शन और प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाजा बुलंद करने का सिलसिला भी बढ़ गया। पिछले दिनों सपा से गठबंधन के पूर्व कांग्रेस यह कहती रही कि गठबंधन होते ही उम्मीदवार तय हो जाएंगे, लेकिन प्रदेश में गठबंधन के बाद कांग्रेस के खाते में 17 लोकसभा क्षेत्र आये और उस पर भी आज तक उम्मीदवार तय नहीं हो सके। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ती जा रही है।

    वहीं बसपा ने अपने नौ उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें से पांच उम्मीदवार अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। अभी बसपा भी कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों का इंतजार कर रही है। उनके उम्मीदवारों की लिस्ट पूरी होते ही बसपा भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर देगी। उधर भाजपा अपने फुल फार्म में आकर मैदान में खेल रही है। जहां उसके उम्मीदवार अभी मैदान में नहीं हैं, वहां भी प्रचार की गति तेज हो गयी है।

    बीजेपी ने अभी तक की 51 सीटों पर ज्यादातर उन्हीं प्रत्याशियों को मौका दिया जो 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। सपा ने उनके सामने पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लड़ेंगे। डिंपल यादव मैनपुरी और शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से सपा उम्मीदवार हैं।

    गोरखपुर संसदीय सीट से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रहे रवि किशन को दोबारा बीजेपी ने मौका दिया है। उनके सामने सपा ने भी भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को उतारा है। पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीट मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट मिला है। सपा ने उनके सामने हरेंद्र मलिक को उतारा है। गौतमबुद्ध नगर सीट से डॉ महेश शर्मा को बीजेपी ने लगातार चौथी बार मौका दिया है। इसी तरह मथुरा सीट से भी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को लगातार तीसरी बार उतारा गया है।

    भाजपा सूत्रों की मानें तो उप्र के शेष बची सीटों पर भाजपा ज्यादा उलटफेर करेगी। इसमें कई सासंदों के टिकट कट सकते हैं तो कई के लोकसभा क्षेत्रों में बदलाव भी किया जा सकता है। इस कारण भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की धड़कने भी बढ़ी हुई है।

  • रायबरेली लोकसभा:17.78 लाख मतदाता चुनेगें अपना प्रतिनिधि

    रायबरेली लोकसभा:17.78 लाख मतदाता चुनेगें अपना प्रतिनिधि

    रायबरेली,। लोकसभा चुनाव में 17.78 लाख से ज्यादा मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेगें। जिसमें 80 हजार से ज्यादा नए मतदाता हैं। 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां तेज़ हो गईं है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है और देश भर की निगाहें इस चुनाव क्षेत्र पर लगी रहती हैं।

    रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख 78 हजार 780 मतदाता पंजीकृत हैं,जिनमें पुरुष 928168,महिला 850573 मतदाता हैं।2019 के मुकाबले 80,878 मतदाता नए हैं।मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए 1236 मतदान केंद्र और 1867 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा हैं जिनमें सबसे अधिक मतदाता रायबरेली विधानसभा में है,यहां करीब 37,9836 मतदाता हैं।बछरावां विधानसभा में 346182,हरचंदपुर में 327157,सरेनी में 377261 और ऊंचाहार में 348344 मतदाता हैं।

    आचार संहिता लगने के बाद उड़ान दस्ता टीम , स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम और वीडियो निगरानी टीम का गठन कर दिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में अधिसूचना 26 अप्रैल को लागू हो जाएगी। उम्मीदवारों के नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिन 3 मई, नाम निर्देशन की जांच 4 मई,उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 6मई, मतदान 20 मई को होगा। नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली होगा। नामांकन का समय 11:00 से 3:00 बजे तक रहेगा।

  • लूटपाट की भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

    लूटपाट की भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

    कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई दुर्घटना की घटना को सोशल मीडिया में लूटपाट एवं भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ नोटिस देकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी रविवार को पुलिस उपायुक्त मध्य राम सेवक गौतम ने दी।

    उन्होंने बताया कि रविवार रात बजरिया थाना क्षेत्र के पी रोड निवासी रजत पांडे पुत्र संजू पाण्डेय ने रविवार की देर रात पुलिस को सूचना दिया कि उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो रजत नशे में था। हालांकि उसका मेडिकल भी कराया गया। पूछताछ के दौरान रजत पांडेय ने बताया कि लखनऊ स्थित आबकारी विभाग में एस.के. कम्पनी के माध्य से वाहन चलता है। वह सिपाही नहीं है।

    उन्होंने बताया कि रजत के पिता संजू पांडे बजरिया थाने में दर्ज मुकदमों के मुताबिक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ भी कई जांच जारी है। पुलिस टीम ने पूरे प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। जिसमें लूटपाट जैसे कोई वारदात ही नहीं हुई है और न ही रजत पांडेय कोई सरकारी कर्मचारी है।

    जबकि सोशल मीडिया में कुछ लोग भ्रामक खबर चला रहे है। ऐसे लोगों के संबंध में जांच की जा रही है। इस संबंध में नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्य बादल छाए रहने के आसार

    आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्य बादल छाए रहने के आसार

    कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी रविवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 83 प्रतिशत और न्यूनतम 32 प्रतिशत रहा। हवा की औसत गति 2.0 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा उत्तर पूर्व रही।

    देश भर में मौसम प्रणाली

    मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक ट्रफ रेखा दक्षिण ओडिशा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक झारखंड और दक्षिण पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है। पश्चिमी हवाओं में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर से 24 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में एक ट्रफ रेखा चल रही है।

    18 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।

    अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

    डॉ. पांडेय ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान, 17 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 17 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है।

    17 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 और 18 मार्च के दौरान विदर्भ में और 17 से 19 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि संभव है।

    उन्होंने बताया कि 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है। 17 से 21 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा हो सकती है। केरल में 17 से 18 मार्च के बीच हल्की वर्षा हो सकती है। 17 से 22 मार्च के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।