Blog

  • हमीरपुर कारागार में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

    हमीरपुर कारागार में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

    हमीरपुर। हमीरपुर के दोसडका स्थित कारागार में एक विचाराधीन कैदी के आत्महत्या मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। शनिवार दोपहर के समय कारागार के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया हांलाकि पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की लेकिन फिर भी परिजनों ने जमकर गुब्बार निकाला । वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने कारागार परिसर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर न्याय की गुहार लगाई।

    बता दे कि हमीरपुर के दोसडका स्थित कारागार में विचाराधीन कैदी दीप चंद सपुत्र मदन लाल गांव पथलयार तहसील बडसर ने शुक्रवार देर रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी है। उक्त कैदी पोस्को एक्ट के चलते कारागार में विचाराधीन है । वहीं इस अवसर पर एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

    बीडीसी सीमा भारद्वाज ने कहा कि जेल में ही आत्मत्या करने पर सभी हैरान हो गए हैऔर इस तरह जेल के अंदर आत्महत्या करने पर सवाल उठ रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के पहरे में ही जेल में आत्महत्या मामले की जांच की जानी चाहिए।

    ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले दो महीनों से हमीरपुर जेल में दीप चंद सजा काट रहा है और अचानक ही रात के समय दीप चंद ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि एक छोटी बच्ची के साथ छेडछाड के मामले में दीप चंद जेल में विचाराधीन रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह ही जेलमें आत्महत्या करने का पता चला है और उसके बाद सारा गांव के लोग जेल में पहुंचे है और न्याय की गुहार कर रहे है।

    इस घटनाक्रम पर एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि हमीरपुर कारागार में पोस्को एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी ने रात के समय आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि उक्त कैदी पिछले दो महीनों से जेल में रह रहा था और आत्महत्या मामले में कैदी के शव का पोस्टर्माटम करवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मंडी से फारेसिंक टीम भीपहुंच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

  • शासन के पास पहुंचा मुख्य अभियंता कुमाऊं का काला चिठ्ठा, हेराफेरी का आरोप

    शासन के पास पहुंचा मुख्य अभियंता कुमाऊं का काला चिठ्ठा, हेराफेरी का आरोप

    – 2005 में उत्तराखंड में संभाला कार्यभार, अब तक 24 करोड़ रुपये के खरीद चुके हैं जमीन

    देहरादून। सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल चंद्र बलूनी ने उत्तराखंड पेयजल निगम के मुख्य अभियंता कुमाऊं पर करोड़ों रुपये हेराफेरी का आरोप लगाया है और साक्ष्य के साथ उनका कालाचिठ्ठा भी खोला है। इसमें उनकी पत्नी और विभागीय ठेकेदार भी शामिल हैं। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी और विजिलेंस से नौ बिंदुओं पर शिकायत की है।

    आरटीआई कार्यकर्ता अनिल ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तराखंड पेयजल निगम के मुख्य अभियंता कुमाऊं सुजीत कुमार विकास और उनकी पत्नी रंजू कुमारी जो कुचुपुचु इंटरप्राइजेज नाम की पार्टनरशिप कंपनी में साझीदार हैं, उन्होंने करोड़ों रुपये हेराफेरी की है। उनका कहना है कि सुजीत 2005 में उत्तराखंड आए थे और अब तक 24 करोड़ रुपये के जमीन खरीद चुके हैं। यही नहीं, करोड़ों रुपये के टेंडर लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मुख्य अभियंता सुजीत, उनकी पत्नी रंजू की कुचुपुचु इंटरप्राइजेज व विभागीय ठेकेदार की मिलीभीगत से टेंडरों में विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने और कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन करने के सभी साक्ष्य पेश किए।

    पूर्व में हो चुके हैं निष्कासित, आय से अधिक संपत्ति मामले में 2019 में विजिलेंस ने मारा था छापा-

    सामाजिक कार्यकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता सुजीत अपनी विभागीय सेवा के इतिहास में पूर्व में भी भ्रष्टाचार के चलते विभाग से निष्कासित किए जा चुके हैं। इनके आवास पर विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वर्ष 2019 में छापा मारा था। इसमें कई अवैध जमीन के कागजात और सोना भी बरामद हुए थे। उच्चस्थ पद पर आसीन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की जांच कराने की मांग की। साथ ही जांच पूरी होने तक उक्त अधिकारी को पदमुक्त कर किसी स्वतंत्र वाह्य जांच एजेंसी से ही जांच कराए जाने की मांग की।

  • घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा की जीत पक्की – ओमप्रकाश राजभर

    घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा की जीत पक्की – ओमप्रकाश राजभर

    लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के नेता, कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा उम्मीदवार की जीत पक्की है और इसके साथ एनडीए गठबंधन के 80 उम्मीदवारों को हमारे कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर जितायेंगे।

    सुभासपा के कार्यालय पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। प्रदेश के जनपदों से आये पदाधिकारियों ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को बधाईयां दी। साथ ही घोसी लोकसभा सीट के जीत के लिए सुनिश्चित भी किया।

    सुभासपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता ही मेरी ताकत है। मेरे कार्यकर्ताओं के दम पर हर सीट जीतेंगे। यूपी में एनडीए गठबंधन की 80 सीटों पर जीत होगी। हर सीट हमारे लिए घोसी लोकसभा सीट है, हर सीट को जीतना हमारा लक्ष्य है।

    उन्होंने पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा कि यूपी में किसी से लड़ाई नहीं है। विकास के मुद्दे पर हम चुनाव मैदान में उतर चुके है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की गंगा बहा दी है। हर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए विकास कार्य कराये गये है। कार्यकर्ताओं के काम हुए है और आगे भी होंगे।

  • इलेक्टोरल बॉन्ड से तृणमूल ने भी खूब भरी है झोली, जानें कितना मिला है चंदा

    इलेक्टोरल बॉन्ड से तृणमूल ने भी खूब भरी है झोली, जानें कितना मिला है चंदा

    कोलकाता,। चुनावी चंदे (इलेक्टोरल बॉन्ड) को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की सख्ती के बाद इसे लेकर नित नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को राज्य में सबसे अधिक चुनावी चंदा मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

    इलेक्शन बॉन्ड की जानकारी से पता चलता है कि अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक चुनावी बॉन्ड से पैसा पाने की सूची में तृणमूल कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है। आंकड़े बताते हैं कि 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तृणमूल के फंड में चुनावी बॉन्ड से मिलने वाली रकम में भारी बढ़ोतरी हुई है।

    चुनाव आयोग द्वारा दी गई गणना के मुताबिक, इस बांड से बीजेपी के बाद तृणमूल की आय 1609 करोड़ 53 लाख रुपये है। केंद्र में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस भी तृणमूल के पीछे है। इनकी आय 1421 करोड़ 85 लाख रुपये है।

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक चुनावी बॉन्ड से तृणमूल को 43.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई। राज्य में मार्च 2021 के आखिरी हिस्से से विधानसभा चुनाव शुरू हो गए थे। अप्रैल में उस मतदान सत्र के दौरान ही तृणमूल ने चुनावी बांड से 55.44 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। मई में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तृणमूल राज्य में तीसरी बार सत्ता में आई और जुलाई तक यानी सत्ता में आने के महज दो माह के भीतर चुनावी बांड से तृणमूल को 107 करोड़ 56 लाख रुपये की आय हुई।

  • अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

    अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

    नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की ओर से समन पर पेश नहीं होने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने केजरीवाल को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके और एक लाख रुपये के जमानती के आधार पर जमानत दी है। मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी।

    शनिवार को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए। इसके पहले एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से जारी समन को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी। सेशंस कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। उसके बाद केजरीवाल आज कोर्ट में पेश हुए।

    सेशंस कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील रमेश गुप्ता ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने से पहले अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 197 के तहत अनुमति लेनी होगी। किसी भी लोकसेवक के खिलाफ मुकदमा चलाने के पहले अनुमति लेनी होती है। एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दूसरा समन जारी करने के पहले केजरीवाल के पहले समन जारी होने के समय के जवाब पर गौर नहीं किया।

    सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि पेश होने के ठीक पहले याचिका दायर की गई है। ऐसा जानबूझकर किया गया है। बार-बार समन जारी करने के बाद भी वे पेश नहीं होते हैं। 16 मार्च की पेशी का आदेश काफी पहले का है। तब गुप्ता ने कहा कि हम केवल पेशी से छूट चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये समनिंग ट्रायल है और इस मामले में अधिकतम सजा एक महीने की कैद या जुर्माना या दोनों है। गुप्ता ने कहा था कि एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष जांच अधिकारी ने याचिका दायर की है न कि ईडी ने। जांच अधिकारी ने अपने व्यक्तिगत हैसियत से याचिका दायर की है। गुप्ता ने कहा था कि हम केवल केजरीवाल की कोर्ट में पेशी से छूट की मांग कर रहे हैं। वे केजरीवाल को कोर्ट में बुलाकर केवल पब्लिसिटी लेना चाहते हैं। इस पर राजू ने कहा था कि हम पब्लिसिटी नहीं चाहते हैं। सात फरवरी को आदेश दिया गया और याचिका दायर की गई 14 मार्च को। पेशी से एक दिन पहले। उन्होंने 17 फरवरी के आदेश को पढ़ते हुए कहा कि केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए और कोर्ट को भरोसा दिया था कि वे 16 मार्च को पेश होंगे।

    राजू ने कहा था कि केजरीवाल अंतरिम राहत के हकदार नहीं हैं। केजरीवाल कहते हैं कि वे आम आदमी के प्रतिनिधि हैं। क्या उन्हें आम आदमी की तरह बेटी बीमार है, उसका एग्जाम है, कह कर बहाने की अनुमति दी जा सकती है। वे पेशी से बचने के लिए कभी कहते हैं कि उन्हें उद्घाटन करना है, कभी कहते हैं कि विपश्यना में जाना है। अगर एक आम आदमी ऐसा करता है तो क्या उसे इसकी अनुमति दी जा सकती है। राजू ने याचिका की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर गुप्ता ने कहा कि सेशंस कोर्ट में एडवांस प्रति देने की बाध्यता नहीं है।

    ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की है। उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली आबकारी घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

    संजय सिंह की जमानत याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट खारिज कर चुका है। संजय सिंह की जमानत याचिका हाई कोर्ट भी खारिज कर चुका है, जिसके बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है। सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है।

  • फिर बदलेगा मौसम, प्रदेश में अगले चार दिन ओले-बारिश की संभावना

    फिर बदलेगा मौसम, प्रदेश में अगले चार दिन ओले-बारिश की संभावना

    भोपाल,। मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। प्रदेश में अगले 4 दिन यानी 19 मार्च तक ओले-बारिश का दौर चलेगा। मार्च में तीसरी बार शनिवार से मौसम बदलेगा। मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 40 से 50कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से ऐसा होगा। मौसम के इस बदलाव का असर जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के 26 जिलों में असर पड़ेगा।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि वर्तमान में उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी चल सकती है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा।

    नए सिस्टम की एक्टिविटी से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा। सिस्टम से पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर बना रहा। मौसम में आए इस बदलाव से प्रभावित जिलों में तापमान की बढ़त पर रोक लग सकती है।

  • लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश

    लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश

    रांची, । रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की । इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में कोषांगों की ओर से किए जा रहें कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विभागीय दिशा निर्देश के तहत सभी कार्यों को ससमय सम्पादित करने का निर्देश दिया गया।

    उपायुक्त ने सभी सम्बंधित कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को कहा गया की भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्गत निर्देशों के तहत दिये गये प्रावधानों के अनुसार चुनाव की सभी प्रक्रिया ससमय सारणी के अनुसार पूरा करें। चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के तहत लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन विभिन्न कोषांगो की ओर से जो भी कार्यभार एवं दायित्व दिए गए है । उसका ससमय पर पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी कोषांग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे तरीके एवं ससमय कराना सुनिश्चित करें।

    उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग की ओर दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा की अगले 72 घंटे में क्या करना है। इसकी तैयारी करते हुए चुनाव आयोग के दिए गए दिशा-निर्देश का पालन शतप्रतिशत ससमय पूरा करें।

    उपायुक्त ने कहा कि सभी योग्य मतदाता अपना मतदान अवश्य रूप से करते हुए इस लोकतंत्र के महान पर्व में अपनी सहभागिता निभाए। अपना मतदान करते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

  • म.प्र.: भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

    म.प्र.: भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

    भोपाल। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बड़ी संख्या में नेता भाजपा में आ रहे हैं, वहीं, भाजपा के एक राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है।

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को अपना एक लाइन का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया। इसकी प्रतिलिप उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा को भी भेजी है। बताया जा रहा है कि अजय प्रताप सीधी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाह रहे थे और टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। वे 2018 से राज्यसभा सदस्य हैं। भाजपा ने इस बार सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में रीति पाठक इस सीट से सांसद चुनी गई थीं, उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी।

  • पूर्व आईएएस नवनीत सहगल प्रसार भारती के चेयरमैन बने

    पूर्व आईएएस नवनीत सहगल प्रसार भारती के चेयरमैन बने

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। सहगल का यह कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।

    1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। इसके साथ वे राज्य की सपा और भाजपा सरकार में भी अहम भूमिका में रहे।

    शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा 15 मार्च के जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति, चयन समिति की सिफारिश पर नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पिछले चार साल से यह पद खाली पड़ा था।

  • देश में आज बजेगी आम चुनाव की डुगडुगी

    देश में आज बजेगी आम चुनाव की डुगडुगी

    नई दिल्ली,। भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर लगभग तीन बजे इस साल देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में करेगा । विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले संवाददाता सम्मेलन में देश की 543 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तिथियां घोषित की जाएंगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा होगी।

    भारत निर्वाचन आयोग ने संवाददाता सम्मेलन की पूर्व संध्या पर यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी। तीन सदस्यों वाले निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त (द्वय) सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार हैं। आयोग इस अवसर पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। पिछली बार (2019) लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।