Blog

  • सुभासपा के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया

    सुभासपा के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया

    फर्रुखाबाद,। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार पार्टी का जनाधार प्रदेश में बढ़ा है। लेकिन इन सब के बीच लोकसभा चुनाव तैयारियों के दौरान उनकी पार्टी के पदाधिकारियों में अंसतुष्ट हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसी क्रम में फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

    फर्रुखाबाद के संजेश कश्यप ने बीते चार वर्ष पूर्व सुभासपा से जुड़े थे और उन्हें संगठन ने जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया था। जिलाध्यक्ष बनने के बाद से वह पार्टी को मजबूत कर रहे थे। इधर पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के योगी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पदाधिकारियों में जोश भर गया। इस बीच मंत्री के एक बयान के बाद जिलाध्यक्ष संजेश कश्यप एक कार्यकर्ता के साथ हुए किसी मामले की पैरवी को लेकर कायमगंज थाने पहुंच गए। आरोप है कि थानेदार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले का सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हुआ। इस बीच मामला जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर तक पहुंचा तो उन्होंने जिलाध्यक्ष को पहचानने से इंकार कर दिया। मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के बयान से आहत होकर संजेश कश्यप ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

  • स्टेडियम के विकास पर क्रिकेट संघ जताया आभार

    स्टेडियम के विकास पर क्रिकेट संघ जताया आभार



    मऊः प्रदेश सरकार द्वारा डॉ भीमराव स्पोर्ट स्टेडियम मऊ में एस्ट्रोटर्फ सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किए जाने पर जिला क्रिकेट संघ में हर्ष का माहौल है। सुविधाओं के उदघाटन के अवसर पर क्रिकेट संघ ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगव विकास व उर्जा मंत्री एके शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। संघ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में इस कमी से जुझते स्टेडियम में इन सुविधाओं के होने से खिलाडियों में गुणात्मक परिवर्तन आएगा। इन सुविधाओं की मांग बहुत पहले से की जाती रही है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास को नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा जी सकार रुप दे रहे हैं। जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। एस्ट्रोटर्फ सहित अन्य सुविधाओं के होने से खिलाड़ियों का उच्चस्तरीय विकास होगा। डा सिंह ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच प्रदान करने के लिए संघ प्रतिबद्ध है।

  • लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत, अब वही कर रहे जांच

    लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत, अब वही कर रहे जांच

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है कि प्रोन्नति की मांग कर रहे सहायक अभियंता ने विभागाध्यक्ष के विरुद्ध सहयोग ना करने की शिकायत की है और अब मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत की जांच भी विभागाध्यक्ष को ही सौंप दी गयी है।

    लखनऊ स्थित लोनिवि के मुख्यालय में तैनात सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि शासकीय नियमावली ना मानने तथा उसके अनुसार वरीयता का निर्धारण नहीं होने की शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री कार्यालय में गये थे। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला कि उनकी वरीयता को शासकीय नियमावली के अनुसार पोषक संवर्ग में सही निर्धारण नहीं किया किया गया है। उनके बाद में सहायक अभियंता के पद पर आये सहयोगी प्रोन्नत हो चुके है।

    सहायक अभियंता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव पहले से शिकायती पत्रों के विरुद्ध अपनी बातों को रखा गया है। विभागाध्यक्ष शिकायत पत्रों को वापस लेने का दबाव बनाते रहे हैं। वह नियमावली को मानने से भी मौखिक इन्कार करते रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि उनकी प्रोन्नति के लिए वह लगातार प्रयासरत है। फिलहाल उन्होंने विभागीय राज्यमंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी शिकायत दी है। जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में दिये शिकायती पत्र पर प्रमुख सचिव अजय चौहान ने नियमावली को मानते हुए मेरे पक्ष में उचित कार्यवाही करने को विभागाध्यक्ष ही लिखा था।

    विभागाध्यक्ष की कार्यवाही पर उन्होंने बताया कि बीते पांच माह के बाद भी विभागाध्यक्ष इसे लम्बित किये हुए है। लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध ही नियमावली ना मानने की मैंने शिकायत की है और अब वहीं जांच कर रहे है। फिर कैसे कोई निष्कर्ष निकल पायेगा।

  • चंदौली में सड़क हादसा, मऊ पुलिस स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े,पॉच पुलिस कर्मी जख्मी

    चंदौली में सड़क हादसा, मऊ पुलिस स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े,पॉच पुलिस कर्मी जख्मी

    मऊ/चंदौली,। जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप शुक्रवार देर रात पुलिस की स्कार्ट वैन और पिकअप की टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पॉच पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत को देख बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर अफसरों के साथ घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

    मऊ पुलिस लाइन से पुलिस स्कार्ट का वाहन लेकर पुलिस कर्मी प्रदेश के मंत्री फागू चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। सकलडीहा बथावर पुलिस के समीप् जैसे ही पहुंचे अचानक सामने से आई खाली पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षी जयशंकर यादव, अभय राज, शुभम वर्मा, चालक श्रवण कुमार और पप्पू कुमार घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक और खलासी घायल होने के बावजूद फरार हो गए। सूचना पर सकलडीहा प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

  • पैसे के लेनदेन में युवक का अपहरण,पांच गिरफ्तार

    पैसे के लेनदेन में युवक का अपहरण,पांच गिरफ्तार

    कानपुर,। रावतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पैसे की लेनदेन के मामले में युवक का पहले अपहरण किया और पिटाई कर उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो बनाया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि रावतपुर थाने में तहरीर देकर एक युवक ने आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने दो हजार रुपये उधार का पैसा न दे पाने की वजह से अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार देर रात जबरन उठा ले गया। पहले उसकी पिटाई की फिर कपड़े उतार कर उसका वीडियो बनाया गया।

    पुलिस ने इस संबंध में अपहरण और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

  • मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र का एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने जहां अपनी बेटी व उसके दो बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अब वह मध्य प्रदेश के सिहोर इलाके में अपने प्रेमी के साथ मिली है। 14 महीने बाद वो तीनों जिंदा मिल गए। पुलिस को उन तीनों तक पहुंचाने में दो मिनट का एक वीडियो की विशेष भूमिका रही है। इस वीडियो को ट्रेस करते हुए पुलिस उन तक पहुंच गई और हत्या के इस झूठे केस का खुलासा कर दिया।

    रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव निवासी छाया की शादी 2016 में सामूहिक विवाह सम्मेलन में दतिया की ठंडी सड़क निवासी चंदन कुशवाहा से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। इस बीच छाया के दो बेटे निखिल (07) और जयदेव (04) हो गए। पति चंदन सब्जी बेचने के साथ ही पेंटर का काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच करेरा निवासी सोबरन साहू छाया के मायके वाले घर में किराये पर रहने लगा। छाया का अक्सर मायके में आना-जाना होता था। करीब दो साल पहले सोबरन और छाया के बीच दोस्ती हो गई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

    छाया और सोवरन दोनों फोन पर अक्सर बातचीत करते थे। पति ने छाया को कई बार फोन पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था। इससे दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने 19 जनवरी 2023 को उसे और दोनों बेटे को उसके मायके डेली गांव में छोड़ दिया। उसी दिन छाया अपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद छाया और दोनों बच्चों से संपर्क नहीं हो सका। छाया की मां सुखवती समझ रही थी कि छाया और दोनों बच्चों को उसके ससुराल वालों ने मार कर कही गायब कर दिया। इसे लेकर छाया के ससुराल और मायके पक्ष के बीच झगड़ा भी हुआ था।

    जब बेटी और उसके बच्चों का सुराग नहीं लगा तो मां सुखवती ने ससुरालियों पर तीनों का मर्डर कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से दमाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

    याद आने पर कुछ दिन पहले छाया ने पति को फोन लगाकर बात की। पति ने दोनों बेटों के बारे में पूछा तो उसने एक वीडियो भेजा और कहा- देखो दोनों बेटे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। दो मिनट के वीडियो में बच्चे स्कूल के अंदर कार्यक्रम में डांस कर रहे थे। जबकि पीछे लगे एक बैनर पर स्कूल का नाम लिखा था। पति वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। इसके जरिए रक्सा पुलिस सीहोर पहुंची और छाया को पकड़ कर यहां ले आई।

    रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय में छाया के बयान कराए गए हैं। उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई है। वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपना फैसला ले सकती है।

  • बालू कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की रेड, 250 करोड़ राजस्व चोरी करने का आरोप

    बालू कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की रेड, 250 करोड़ राजस्व चोरी करने का आरोप

    पटना,। बिहार के भोजपुर में एक बार फिर से ईडी ने दस्तक दी है। इस बार ईडी ने बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी है। ईडी ने शनिवार की सुबह सुबह पुंज कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है।

    ईडी ने भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा स्थित श्रीराम वाटिका में छापेमारी कर रही ही। भोजपुर के साथ साथ धनबाद में भी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी गई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है, जिसके आधार पर ईडी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह ब्रॉडसन के निदेशक रहे हैं।

    छापेमारी के दौरान किसी को शख्स को अंदर जाने से साफ मना कर दिया गया है। ईडी के अधिकारी कई कागजातों की तलाशी करेंगे। ईडी कई लोगों से पूछताछ भी करेगी। इसके साथ ही जो मामला निकलकर सामने आ रहा है, उसपर भी ईडी गहनता से पूछताछ करेगी। वहीं आपको बता दें कि बालू खनन मामले में विधान पार्षद राधा चरण सेठ समेत कई लोग जेल में बंद है।

  • सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज

    सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज

    नेशनल हीरो सोनू सूद अभिनीत फिल्म ‘फतेह’ का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज हो गया है। यह ठीक वैसा ही है, जैसा उनके फैंस उनसे उम्मीद करते हैं। टीजर रोमांचक सिनेमाई अनुभव के साथ साइबर क्राइम की रोमांचक दुनिया की झलक पेश करता है। फिल्म की टैगलाइन ‘नेवर अंडरएस्टिमेट ए नोबडी’ सबसे अलग है, जो वास्तव में सोनू सूद की यात्रा को भी दर्शाता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सूद अपनी फिल्म में किस ‘नोबडी’ का जिक्र कर रहे हैं।

    टीजर को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले सोनू सूद ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। टीजर ने फैंस के उत्साह को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया है।

    फिल्म ‘फतेह’ के साथ, सोनू अभिनेता-निर्देशक-लेखक-निर्माता की चौगुनी भूमिका निभाते हैं। यह फिल्म सोनू की डायरेक्टोरीयल डेब्यू है। इसमें इंडियन और हॉलीवुड क्रू का सबसे जबरदस्त फ्यूजन है और यह पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन्स को पेश करने का वादा करती है। सोनाली सूद/शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर क्राइम की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

  • जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार गुटों पर गृह मंत्रालय ने लगाया प्रतिबंध, चारों गैरकानूनी संगठन घोषित

    जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार गुटों पर गृह मंत्रालय ने लगाया प्रतिबंध, चारों गैरकानूनी संगठन घोषित

    नई दिल्ली,। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार गुटों- जेकेपीएल (मुख्तार अहमद वाजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोता), जेकेपीएल (गुलाम मोहम्मद खान) और याकूब शेख के नेतृत्व वाली जेकेपीएल (अजीज शेख) को ”गैरकानूनी संगठन” घोषित किया है। इस संबंध में मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को भड़काने और अलगाववाद को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं।

    गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति का पालन करते हुए यह फैसला लिया गया है। मोदी सरकार आतंकवाद को कठोरता से कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने ”जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (मोहम्मद यासीन मलिक गुट)” को अगले पांच साल के लिए ”गैरकानूनी संगठन” घोषित कर दिया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लगा हुआ है।

    इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग को पांच साल के लिए ”गैरकानूनी संगठन” घोषित कर दिया है। इस संगठन ने आतंकवाद के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में अलगाव को बढ़ावा देने के साथ देश की अखंडता को खतरा पैदा किया है। शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी संगठन या व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा। मोदी सरकार आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों और संगठनों को बख्शने से नहीं हिचकेगी।

  • शिकायतो को सुन निस्तारण मे मौजूद रहे डीएम और एसपी

    शिकायतो को सुन निस्तारण मे मौजूद रहे डीएम और एसपी

    सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम और एसपी ने सुनी फरियाद,
    मऊ। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आये फरियादियों की शिकायतों की सुनी जा रही है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी ने आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिरकत करते हुए फरियादियों की फरियाद सुनने का काम किया गया। शिकायतों के निस्तारित होते देख फरियादियों मे खुशी देखी गई।

    बताते चले कि सूबे के प्रत्येक जिलों मे आज के दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमे जिले के कोने कोने से फरियादी अलनी फरियद लेकर आते है और उसको सुनकर मौके पर ही निस्तारित किया जाता है।