Blog

  • मऊ के रणवीरपुर मे पहला बायोगैस प्लांट, जिप अध्यक्ष ने रखी नीव

    मऊ के रणवीरपुर मे पहला बायोगैस प्लांट, जिप अध्यक्ष ने रखी नीव

    मऊ। जिले मे बायोगैस प्लांट के माध्यम से विजली की खपत को पुरा करने के लिए विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे बायोगैस प्लांट की “नीव” रखी गई। जिसपर कुल 31 लाख होंगे।
    जिले का यह पहला बायोगैस प्लांट विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे जिले के जिप अध्यक्षा मनोज राय के द्वारा रखा गया है।

    इस प्लांट पर कुल ३१ लाख रुपये ख़र्च किये गये है, इस प्लांट से १५ केवी की बिजली का उत्पादन किया जायेगा। नीव रखते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोगो की बिजली पर निर्भरता दी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बायोगैस का यह प्लांट १५के वी के बिजली की जरूरत को पुरा करने वाला जिले का पहला बायोगैस प्लांट है।

  • “एडीजी” ने सुरक्षा बलो के ठहराव को मिर्जापुर के बिद्यालय का किया निरीक्षण

    “एडीजी” ने सुरक्षा बलो के ठहराव को मिर्जापुर के बिद्यालय का किया निरीक्षण


    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )
    मऊ/वाराणसी/मिर्जापुर। लोक सभा चुनाव के दौरान जनपद मिर्जापुर मे सुरक्षा बलो के ठहराव के लिए एडीजी जोन वाराणसी पियूष मॉर्डिया द्वारा शनिवार को एक बिद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीजी के साथ उनके कई सहयोगी अफसर भी साथ रहे।


    एडीजी के ट्विटर हैंडल से बतौर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कुछ देर पहले जनपद मिर्जापुर मे एक बिद्यालय के निरीक्षण को लेकर फुटेज सार्वजानिक किया है। हेंडल के मुताबिक यह निरीक्षण लोक सभा चुनाव के दौरान जनपद मे रहने वाले सुरक्षा बलो के ठहराव के लिए किया गया है।

  • रेप केस में मदद मांगने गई नाबालिग ने येदिरप्पा पर पाक्सो एक्ट में दर्ज कराई एफआईआर , येदि ने कहा आरोप बेबुनियाद

    रेप केस में मदद मांगने गई नाबालिग ने येदिरप्पा पर पाक्सो एक्ट में दर्ज कराई एफआईआर , येदि ने कहा आरोप बेबुनियाद


    बेंगलुरु । कर्नाटक के भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। येदूरप्पा के खिलाफ एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर के बाद जांच शुरू कर दिया है। घटना 2 फरवरी की है। पुलिस ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्साऔर 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।
    इधर, येदियुरप्पा ने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं, लेकिन मैं अभी ये नहीं कह सकता इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है।

    एफआईआर के मुताबिक पीड़ित लडक़ी 2 फरवरी को अपने साथ हुए एक यौन उत्पीडऩ के एक मामले में येदियुरप्पा से मदद मांगने बेंगलुरु में उनके डॉलर्स कॉलोनी स्थित आवास गई थी। पीड़िता का आरोप है कि मदद मांगने गई पीड़िता को येदुरप्पा ने अपने कमरे में खीच लिया ओर उसको दूसरा घाव दे दी है।

    तभी उन्होंने उसका यौन उत्पीडऩ किया। जब पीड़िता कमरे से बाहर भागी तो उसने अपनी मां से कथित छेड़छाड़ के बारे में बताया। पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, मामला सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें बताया गया है कि आरोप लगाने वाली महिला अब तक 53 केस कर चुकी है।
    पीड़ित की मां बोली- येदि ने चुप रहने को कहा एफआईआर के मुताबिक महिला ने आगे यह भी आरोप लगाया कि जब उसने येदियुरप्पा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह जांच कर रहे थे कि लडक़ी के साथ रेप हुआ है या नहीं। बाद में येदियुरप्पा ने कथित तौर पर माफी मांगी और महिला से मामले के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा।

  • तरपुर: आईपीएस अगम जैन होंगे जिले के नए एसपी

    तरपुर: आईपीएस अगम जैन होंगे जिले के नए एसपी

    छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें छतरपुर पुलिस अधीक्षक का तबादला भी किया गया है। आईपीएस अगम जैन को छतरपुर का नया एसपी बनाया गया है।

    जारी आदेश के अनुसार, छतरपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की नई पदस्थापना एसएएफ भोपाल सेंट्रल जोन डीआईजी के रूप में की गई है, जबकि उनके स्थान पर छतरपुर का नया पुलिस अधीक्षक 2016 बैच के आईपीएस अगम जैन को बनाया गया है। पूर्व में अगम जैन राज्यपाल के परिसहाय के रूप में राजभवन में भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे झाबुआ एसपी भी रह चुके हैं।

  • गुना संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

    गुना संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

    गुना,। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को गुना में अपने तीन दिनों के अल्प आवास की शुरुआत की। पहले दिन उन्होंने आज पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हो उसके लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने यहां चार स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रथम स्तर पर ‘लोकसभा कोर ग्रुप’ के साथ नाश्ता करते हुए बैठक की। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष, ज़िला महामंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी, संयोजक व सह संयोजक शामिल रहे।

    इस कार्यक्रम में अभी की चुनावी स्थिति व आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद ज़िला प्रबंधन कमिटी से चर्चा हुई। तीसरी बैठक ज़िला कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, मंडल महामंत्री व विधानसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ की, चौथी बैठक शिवपुरी ज़िला के विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष व पार्षदों के साथ की। सिंधिया ने इन मैराथन बैठकों में कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव और ज़मीनी स्तिथियों की जानकारी ली। उन्होंने हर कार्यकर्ता को कहा है कि हमें हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करनी है। हर वर्ग, जाति के लोगों को साथ में लाए और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दें।

    केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अगले 10 दिनों की जिम्मेदारी और लक्ष्य सभी कार्यकर्ताओं को दिया है और वादा किया है कि अगली बार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में राज माता को याद कर भावुक हुए और खुद को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

    केंद्रीय मंत्री ने पिछले चार वर्षों में जो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया व उपचुनाव व विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत पार्टी को दिलाई इसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को उनके प्रयत्न व प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

    सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में जो बड़े निर्णय लिए गए हैं, उसे हमें जनता के बीच ले जाना है। अनुच्छेद 370 कश्मीर से हटाया है, ट्रिपल तलाक़ से अपनी बहनों को बेड़ियों से मुक्त किया है, सीएए लाकर अब दूसरे देशों के प्रताड़ित अल्प संख्यक को सम्मान के साथ शरण देने का प्रयास किया है। ये सभी की जिम्मेदारी है कि इन कार्यों के साथ जनता के पास जाना है।

    उन्होंने कहा भाजपा एक क्रांति है, आप सभी कार्यकर्ता मेरे सेनापति और मैं आपका सैनिक हूं। उन्होंने कर्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि ‘370 हमने देश से हटाया और अब 370 वोट हम हर बूथ पर जोड़ेंगे।’उन्होंने कहा कि चुनाव बारीकी से लड़ना है, विधानसभा में जो करिश्मा किया वो हम सबको मिलकर दोहराना है।

  • बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 नये चेहरों को मिली जगह

    बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 नये चेहरों को मिली जगह

    पटना,। बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार देर शाम हो गया। 21 नये चेहरों को जगह दी गई है।राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है।

    नीतीश कैबिनेट कुल 21 नए चेहरों को जगह मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सभी नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। नीतीश कैबिनेट में भाजपा खेमे से रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर सवाल उठ रहे थे। बीते 14 मार्च को ही कैबिनेट का विस्तार होना था लेकिन मंत्रियों की लिस्ट फाइनल नहीं होने के कारण ऐन वक्त पर कैबिनेट विस्तार टल गया था। हालांकि शुक्रवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल ने नीतीश कैबिनेट के कुल 21 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  • अपनी मांगों को लेकर विद्युत उपभोक्ता परिषद पहुंचा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास

    अपनी मांगों को लेकर विद्युत उपभोक्ता परिषद पहुंचा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास

    लखनऊ,। विद्युत उपभोक्ताओं की छह प्रमुख मांगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। उपभोक्ता परिषद इन प्रमुख मांगों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के पास जाएगा और उन्हें अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग कर रहा है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को पता चल सके कि किस पार्टी की क्या राय है।

    उपभोक्ता परिषद ने बिजली कंपनियों पर निकल निकल रहे उपभोक्ताओं के 33122 करोड के एवज में पांच सालों तक बिजली दरों में कमी किये जाने, निजीकरण पर पूर्णतया रोक, रोस्टर समाप्त कर सभी ग्रामीण व शहरी को 24 घंटे बिजली मुआवजा कानून को लागू न करने पर कठोर कार्रवाई व निजी घरानों की अनिवार्य रूप से सीएजी ऑडिट की उठाई मांग प्रमुख रूप से है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर उपभोक्ता परिषद ने देश व प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की कुछ प्रमुख मांगों पर उनकी राय लेने के बाद बहुमत से तय किए गए। कुछ नीतिगत मुद्दों पर जहां दो दिन पहले प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र लिखकर उसे पार्टियों के घोषणा पत्र व संकल्प पत्र में स्थान देने की मांग उठाई गई थी। वहीं आज 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर विद्युत उपभोक्ता परिषद ने यह ऐलान किया है कि उपभोक्ताओं की प्रमुख मांगों को घोषणा पत्र में शामिल कराने को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के उपभोक्ताओं की मांगों को सौंप कर घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की जाएगी।

    उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर इसकी विधिवत शुरुआत करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर 10 बजे मुलाकात कर लंबे समय तक राय शुमारी के उपरांत हजारों विद्युत उपभोक्ताओं से राय मसबरा कर बहुमत से तय की गई उपभोक्ताओं की 6 मांगों को सौंपते हुए उसे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के आगामी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग उठाई और चर्चा की।

    उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष की तरफ से जो मांगे रखी गई है। उसमें देश व प्रदेश के किसानों को फ्री बिजली रोस्टर समाप्त कर ग्रामीण व शहरी सभी को 24 घंटे बिजली बिजली क्षेत्र में निजीकरण पर पूर्णतया रोक और प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे लगभग 33122 करोड के एवज में प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में अगले पांच वर्षों तक कमी देश के उत्पादन वितरण ट्रांसमिशन सहित सभी क्षेत्रों में कार्यरत देश के निजी घरानों की अनिवार्य रूप से सीएजी ऑडिट सहित देश व प्रदेश में लागू बिजली मुआवजा कानून को लागू न करने वाली बिजली कंपनियों पर कठोर कार्यवाही की प्रमुख मांग शामिल है।

  • सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

    सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

    कानपुर,। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घूसखोर पेंशन लिपिक को रंगे हाथ घूस लेते हुए शुक्रवार को कानपुर एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित शंकरबक्स सिंह सीएसए के पेंशन विभाग का कार्य देखता है। पीड़ित अमित बीते कुछ दिनों से पिता के निधन के बाद मां की पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा था। पेंशन लिपिक ने पेंशन बनाने के नाम पर बारह हजार रुपए की मांग की। पहले पीड़ित असमर्थता जाहिर किया तो दो बार में 6—6 हजार रुपए देने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कानपुर एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत किया।

    टीम निरीक्षक मृत्युंजय मिश्र ने बताया कि पूर्व योजना के तहत शुक्रवार दोपहर पीड़ित को 6 हजार रुपए देकर भेजा गया। पीड़ित जब पैसा देकर उसके पास से बाहर निकला तो टीम के सदस्य लिपिक के पास एंटी करप्शन की टीम जा पहुंची और पैसा गिनते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने भी पुष्टि की है।

  • नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    मुरादाबाद,। एक नामचीन नमक कम्पनी के अधिकारी ने जिले के थाना कांठ पुलिस को दी तहरीर में कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    मुम्बई की एक प्रसिद्ध नमक कम्पनी के मार्केटिंग और चेकिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया था कि उनको सूचना मिली थी कि थाना कांठ क्षेत्र के बाजार में उनकी कम्पनी के नाम की नकली पैकिंग तैयार कराकर नमक की सप्लाई की जा रही है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने नमक के बोरे भरे एक वाहन को पकड़ा था। वाहन को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा से कांठ लाया गया था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी मोहल्ला हिंदू चौधरियान कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर बताया।

  • फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को देने वाले तीन गिरफ्तार

    फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को देने वाले तीन गिरफ्तार

    गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेचकर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 अकाउंट किट ( 01 चैकबुक , 01 डैबिट कार्ड व 01 सिम) , 02 एटीएम कार्ड , 04 सिम कार्ड व 02 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह जानकारी एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने दी ।

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर, उनके सिम का प्रयोग कर बैंको में खाते खुलवाकर व उन सिमों व खातों को साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेंचकर धन अर्जित करते थे। पुलिस ने

    पवन चौबे निवासी विजयनगर, राजेश सिंह निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ल तथा रवि कुमार पुत्र यादराम निवासी नंगली नजफगढ को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग लोगों को लोभ-लालच देकर बैंको में खाते खुलवा देते है । जिसकी चैक बुक एटीएम कार्ड , सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी पासवर्ड व उन खातों से लिंक खाताधारकों का सिम कार्ड अपने पास रख लेते है । जिनको हम स्कैम, साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेंच देते हैं । खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को हम लोग 3-5 हजार रुपये देते है । इस प्रकार इस कारोबार में हम लोगों को काफी पैसे बच जाते हैं । जो सिम हमारे पास मिले हैं यह सभी अन्य व्यक्तियों की आईडी पर लिए हैं । जिनका प्रयोग हमारे किटों के ग्राहक लोग अन्य लोगों को कॉल करके नौकरी व पैसे कमाने का झाँसा देकर उनसे पैसे अकाउन्ट में डलवाते हैं । इस काम में हमारा साथ हमारा एक साथी हर्ष पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी द्वारका दिल्ली खाते बिकवाने में हमारी मदद करता है ।