Blog

  • फर्रुखाबाद के किसानों को 10 मिनट में मिल रहा लोन, जल्द पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

    फर्रुखाबाद के किसानों को 10 मिनट में मिल रहा लोन, जल्द पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

    लखनऊ,। डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों को समर्थ बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रूखाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस तरह फर्रूखाबाद जनपद किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बन गया।

    माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से फटाफट लोन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र के 20 जिलों के अलावा फर्रूखाबाद का चयन किया गया था। इसके तहत बिना बैंक जाए और बिना किसी अन्य प्रॉसेस के सीधे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 10 से 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन पाना संभव होगा।

    चलाई जा रही पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद में कहा था कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर, एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के पायलट प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया गया है। यूपी का फर्रुखाबाद जनपद एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फटाफट लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बना है। दरअसल, एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत किसान रजिस्ट्री तैयार करने के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से ई केवाइसी करने की व्यवस्था दी गई है। ड्राइव के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से दो महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पहला भूमि का सत्यापन और दूसरा ई-केवाईसी और आधार हेतु सहमति लिया जाना। इस कार्य के लिए प्रत्येक गांव के लिए लेखपाल एवं कृषि विभाग के एक-एक कार्मिक की टीम बनाई गई है। फर्रुखाबाद में कुल 23 लाख गाटे उपलब्ध हैं, जिसमें 5 लाख कृषक सम्मिलित हैं। इन 5 लाख कृषकों के सापेक्ष अब तक लेखपाल के द्वारा लगभग 2.5 लाख कृषकों का भूलेख सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों द्वारा भी अब तक 1 लाख 90 हजार कृषकों का आनलाइन ई-केवाईसी एवं सहमति प्राप्त किया जा चुका है। इस प्रकार ड्राइव के माध्यम से तैयार हो रहे फार्मर रजिस्ट्री के डाटा का विभिन्न प्रकार से उपयोग संभव हो सकेगा।

    15 मिनट में मिल रहा क्रेडिट कार्ड

    वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विकसित जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से कृषक को 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना संभव हो सका है। यह सभी लाभार्थियों और संबंधित हितधारकों तक पहुंच में आसानी के लिए 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है। इन 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी एक है। पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की प्रक्रियाओं और गतिविधियों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजनाओं के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करता है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल आवेदकों के लिए बल्कि विभिन्न नोडल एजेंसियों के लिए भी इन योजनाओं के परिचालन पहलुओं को सुविधाजनक बनाता है।

  • सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, भदोही सीट दी टीएमसी को

    सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, भदोही सीट दी टीएमसी को

    लखनऊ,। समाजवादी पार्टी(सपा)ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा के सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में एक सीट गठबंधन के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को दी है।

    समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। सपा ने पीडीए गठबंधन के दावे को पूरा करते हुए इस बार बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से विजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर वाल्मीकि, लालगंज से दरोगा सरोज को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। जबकि एक सीट आईएनडीआईए गठबंधन की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खाते में दी है। विपक्षी गठबंधन ने भदोही से तृणमूल कांग्रेस की टिकट ललितेश पति त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

  • बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय, किया प्रदर्शन

    बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय, किया प्रदर्शन

    – कहा, गर्मी आ गई कनेक्शन नहीं मिले तो होगा बड़ा आंदोलन

    झांसी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लोन लेकर बनाए गए आवासों सहित दर्जनों घरों में वर्षों से अंधेरा पसरा हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। आज क्षेत्रवासी बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ विद्युत विभाग के महाप्रबंधक की चौखट पर पहुंचे और उन्होंने बिजली कनेक्शन देने की मांग की।

    भगवंतपुरा और ग्राम दिगारा के लोग शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ हाईड्रिल कॉलोनी विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के पास पहुंचे। वहां पूर्व मंत्री ने बताया कि ग्राम दिगारा ओर भगवंतपुरा में वर्षो से बिजली कनेक्शन नहीं है। कई बार यहां के लोग शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी इन्हे बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई परिवार तो ऐसे है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनवाए हैं। इसके बावजूद उन्हें भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है।

    उन्होंने कहा कि अगर यहां के निवासियों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपबंध नहीं कराए गए तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घरों में रहने वाले बच्चों को मलेरिया व डेंगू जैसी घातक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भला विद्युत विभाग इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है।

  • यूपी बोर्ड परीक्षा : कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए 143 डिप्टी हेड, 1334 परीक्षक

    यूपी बोर्ड परीक्षा : कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए 143 डिप्टी हेड, 1334 परीक्षक

    – सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जाएंगी कापियां

    मीरजापुर, । माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के बाद 16 मार्च से आरंभ हो रहे कापियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक चलेगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जनपद के तीन केंद्रों पर 143 डिप्टी हेड और 1334 परीक्षक दो लाख 65 हजार 683 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया गया है। शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

    राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन राजस्थान इंटर कालेज में और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज में होगा। 23 डिप्टी हेड और 230 परीक्षक 46 हजार 463 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार 439 कापियां पहुंच चुकी हैं।

    बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वंशीधर तिवारी के अनुसार 21 डिप्टी हेड और 146 परीक्षक आवंटित 46 हजार कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार कापियां बोर्ड की ओर से भेजी गई हैं। राजस्थान इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन होगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार के अनुसार आवंटित एक लाख 73 हजार 220 कापियों के मूल्यांकन के लिए 99 डिप्टी हेड और 958 परीक्षक लगाए गए हैं। वर्तमान में 50 हजार कापियां पहुंच चुकी हैं।

  • अफीम की खेती करने वाले दो गिरफ्तार, जेल

    अफीम की खेती करने वाले दो गिरफ्तार, जेल

    प्रयागराज,। डीसीपी श्रद्धा पाण्डेय के आदेश पर अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 50 लाख की अवैध अफीम के साथ दो सप्लायर को गिरफ्तार किया है। घूरपुर थाना प्रभारी को जानकारी मिली थी कि ग्राम अमरेहा में अफीम की खेती की जा रही है। जिसके आधार पर उन्होंने अधिकारियों संग छापेमारी कर दो अपराधियों मिथिलेश और पांचू लाल को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

    डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि घूरपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती की जा रही है। जिसके आधार पर उन्होंने छापामारी की। उन्होंने पाया कि 30 वर्ग मीटर में अफीम की खेती की जा रही है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। इस मौके पर एसीपी और तहसीलदार ने जाकर पुष्टि की है।

  • भदोही: ग्रामीणों ने उठाया हाथों में वैनर ‘रेलवे फाटक नहीं तो वोट नहीं

    भदोही: ग्रामीणों ने उठाया हाथों में वैनर ‘रेलवे फाटक नहीं तो वोट नहीं

    भदोही, । उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के उत्तरी-पश्चिमी सीमा पर स्थित तकरीबन दर्जन भर गांव वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड के मध्य रेल समापर न होने से एक दूसरे से कटे हैं। सालों से उनकी मांग पर विचार नहीं किया जा रहा। विरोध में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार करेंगे। रेलवे ट्रैक के पास वैनर के साथ ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया है। कई गांव के मध्य से रेलवे लाइन गुजरने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीण लंबे समय से रेल समापर के निर्माण को लेकर माँग करते आ रहें हैं। शुक्रवार को जहां ग्रामीणों ने भदोही जिलाधिकारी को अपनी मांगों का पत्रक सौंपा, वहीं गांव से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के पास ‘रेल समपार नहीं तो वोट नहीं’ के वैनर के साथ प्रदर्शन भी किया।

    भदोही जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित सरांयकंसराय, रामनगर हरदुआ जोगापुर, भौथर, अर्जुनपुर, गोपीपुर, सेमरा, गौरा, गंगारामपुर, हरिकरनपुर, छनौरा, दुर्गागंज, हरीपुर, अभिया, निदिऊरा, पूरेमनोहर, पूरेदरियाव, पूरेखुशहाल, कीर्तिपुर, चकजीतराय जहां प्रभावित हैं। वहीं दूसरी तरफ जौनपुर जनपद के सीमावर्ती गांव कवियाचक, कमासीन, पांडेयपुर, कसेरवां, बसेरवा, बड़ईयां समेत दूसरे गाँव प्रभावित हैं। मांगलिक कार्यक्रम और दूसरे समारोह में लोग एक दूसरे गांवों में जाते हैं लेकिन समपार की समस्या को देखते हुए लोग जा नहीं पाते।

    कई गांव रेलवे के दोनों तरफ बसे हुए हैं। इन्हीं गांव से होकर वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड गुजरता है। जिसकी वजह से तकरीबन 25 हजार आबादी प्रभावित है। इसके पहले सिंगल रेलवे ट्रैक था लेकिन अब डबल ट्रैक होने से यह समस्या काफी गंभीर हो गई है। भदोही जनपद और जौनपुर की सीमा भी रेलवे लाइन से सटी हुई है। तकरीबन दर्जन भर गांवों का एक दूसरे के गांव में आना जाना है और खेती-बाड़ी भी है। जिसकी वजह से अब तक अनगिनत रेल हादसे हो चुके है। कई निर्दोष ग्रामीणों को अपनी जान गंवाना पड़ा है। स्कूल, कॉलेज अस्पताल, न्यायालय जिला मुख्यालय जाने के लिए डबल रेल ट्रैक को पार करना पड़ता है। रेलवे ट्रैक अत्यधिक व्यस्त होने के चलते लोगों की जान जोखिम में रहती है।

    ग्राम पंचायत सरांयकंसराय के ग्राम प्रधान नन्दलाल मिश्रा का कहना है कि लम्बे समय से चली आ रहीं ग्रामीणों की मांग को भदोही के जनप्रतिनिधियों ने कोई तवज्जों नहीं दिया। ग्रामीणों की खेती बाड़ी रेलवे लाइन के दोनों तरफ है। विभिन्न कार्यक्रमों में एक दूसरे के गांव में जाना-आना पड़ता है। दिन भर में कई बार ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। स्कूली बच्चे भी इसी रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। वृद्ध महिलाएं और बच्चे भी इसी तरह रेलवे ट्रैक पार करते हैं। जिला मुख्यालय ज्ञानपुर, ब्लॉक मुख्यालय,अस्पताल बाजार,थाना दुर्गागंज जाने के लिए हर हालत में रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। पहले सिंगल रेलवे ट्रैक था लेकिन अब डबल रेलवे ट्रैक हो जाने से ट्रेनों का आवागमन अधिक हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अब तक कई लोग रेलवे की चपेट में आने से जान गवा चुके हैं। हम लोग भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह को शुक्रवार को ज्ञापन भी सौंपा है। आसपास के दर्जन भर गांव कई सालों से यहां रेलवे संपर्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन ने इस पर गौर नहीं किया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। जब तक रेल संपर्क का निर्माण नहीं होता है हमारे गांव और आसपास के गांव के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।

    रामनगर गांव के निवासी एवं मुंबई में व्यवसायी बृजेश पांडेय ने बताया कि रेल फाटक न होने से एक दर्जन गांवों के लोगों को काफी समस्या हो रही है। 500 मीटर की दूरी तय करने में हम लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मांगलिक और अन्य कार्यक्रम में एक दूसरे गांव के लोग एक दूसरे गांव में जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। लंबे समय से ग्रामीणों की तरफ से रेल समापर की मांग की जा रहे लेकिन भदोही के नेताओं की तरफ से कोई संतोष जनक जवाब अब तक नहीं मिल सका है। जिसके कारण गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का मन बनाया है। रेल मंत्री जी को इस मामले पर ग्रामीणों की बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

    सुरियावां और सरांयकंसराय रेलवे स्टेशन के मध्य 12 किलोमीटर की दूरी है। इस दौरान सिर्फ पट्टीवेजांव गांव में अथक प्रयास के बाद ही एक रेल संपर्क बन पाया है। सरांयकंसराय में एक और रेल समपार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। समापर न होने आसपास के गांवों की समस्या बढ़ गई है।

  • खराब खाद्य सामग्री देने पर कैंटीन सील, जांच को भेजे गए नमूने

    खराब खाद्य सामग्री देने पर कैंटीन सील, जांच को भेजे गए नमूने

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को खराब खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने वाली कैंटीन को शुक्रवार को सील कर दिया गया और वहां से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।

    यह कार्रवाई अधिवक्ताओं की पहल पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की है। दरअसल, कोर्ट नंबर 83 के बगल स्थित कैंटीन से मिल रही खाने-पीने की चीजों को लेकर अधिवक्ताओं की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

    शुक्रवार को पूर्व महासचिव एसडी सिंह जादौन ने अधिवक्ताओं की शिकायत पर आपत्ति जताई और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के इंस्पेक्टर को बुलाकर कैंटीन में रखी सभी खाद्य सामग्री की जांच कराकर नमूने लिए गए। खाद्य सामग्री खराब मिलने पर कैंटीन को सील करा दिया गया। इसके साथ कैंटीन के कर्मचारियों के पास पहचान पत्र भी नहीं मिला। इस सम्बंध में पूर्व महासचिव ने रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पूर्व संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

  • दो पत्नियां रखने वाले प्रवक्ता को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

    दो पत्नियां रखने वाले प्रवक्ता को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

    -राज्य सरकार की एकलपीठ के आदेश के खिलाफ विशेष अपील खारिज

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक पत्नी के जीवित रहते दूसरी पत्नी रखने के आरोपित राजकीय महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर के संस्कृत प्रवक्ता भास्कर प्रसाद द्विवेदी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने एकलपीठ के प्रवक्ता के निलम्बन आदेश को रद्द करने के आदेश की वैधता की चुनौती में राज्य सरकार की विशेष अपील पर हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए खारिज कर दी है।

    कहा है कि नियम 10(2) के तहत छोटे दंड के अपराध के लिए याची के निलम्बित करने का औचित्य नहीं है। विपक्षी प्रवक्ता को सफाई का मौक़ा दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा नियम 4 के तहत निलंबन किया जा सकता है। नियम 10 में निलंबन का औचित्य नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति एस क्यू एच रिजवी की खंडपीठ ने राज्य सरकार की विशेष अपील को खारिज करते हुए दिया है।

    मालूम हो कि विपक्षी प्रवक्ता की पहली पत्नी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच की और नियम 10(2) में निलम्बित कर दिया गया। इस नियम में छोटा दंड दिए जाने की व्यवस्था की गई है। विपक्षी ने निलम्बन आदेश को चुनौती दी और कहा नैसर्गिक न्याय का उल्लघंन किया गया है। एकलपीठ ने निलम्बन आदेश रद्द कर दिया और कहा कि कोई जांच रिपोर्ट नहीं है, जिस पर कहा जा सके कि रिपोर्ट पर निर्णय लिया गया है।

    सरकारी वकील का कहना था कि केवल निलम्बित करने के आदेश पर कोर्ट के हस्तक्षेप करने का औचित्य नहीं है। जिस पर खंडपीठ ने कहा बहस आकर्षक है किन्तु मेरिट पर नहीं है। माइनर पेनाल्टी पर भी जांच की जानी चाहिए। आरोपी को सफाई का मौक़ा देना चाहिए। नियम 4 के तहत निलम्बन हो सकता है। नियम 10 में निलम्बित करने का औचित्य नहीं है।

  • पीडीए का हक मारने के लिए भाजपा सरकारी नौकरी खत्म कर रही : अखिलेश यादव

    पीडीए का हक मारने के लिए भाजपा सरकारी नौकरी खत्म कर रही : अखिलेश यादव

    लखनऊ,। इलेक्टोरल बॉन्ड को कहा जाता है कि चंदा है लेकिन भाजपा सरकार में यह वसूली है। भाजपा सरकार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है और प्राइवेट वालों का सारा प्रॉफिट इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हजम कर जा रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। वे शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कही।

    अखिलेश ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण की, युवाओं के भविष्य को मारने की, आम जनता के दु:ख दर्द और दमन की, 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले पीडीए के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है।

    उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए कंपनी से 500 करोड़ रुपए लिए गए इसीलिए जबरदस्ती हमें और आपको वैक्सीन लगवाई जा रही थी। एजेंसियां विपक्ष को परेशान, बदनाम करने के लिए और खुद के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव से पहले ये बातें आई हैं तो जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकेगी। वार्ता के दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • दो पूर्व मंत्री समेत सपा-बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    दो पूर्व मंत्री समेत सपा-बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

    लखनऊ,। जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में अपनी जगह तलाश रहे हैं। शुक्रवार को दो पूर्व मंत्रियों समेत सपा व बसपा के कई पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष पार्टी के राज्य मुख्यालय पर इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

    पूर्व राज्य मंत्री अच्छेलाल निषाद (बांदा), पूर्व राज्य मंत्री व बसपा के पूर्व विधायक सिद्ध गोपाल साहू (महोबा), सपा के पूर्व एमएलसी एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह (झांसी), बसपा के पूर्व विधायक व सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुसूधन शर्मा (आगरा), उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से पूर्व शिक्षक क्षेत्र एमएलसी प्रत्याशी महेन्द्र नाथ राय (लखनऊ) और बसपा के पूर्व विधायक डा. हाफिज इरशाद (आजमगढ़) भाजपा में शामिल हुए।

    इसी तरह सपा से पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा (आगरा), सपा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बिपिन कुमार शुक्ला (बस्ती),पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सियावती शुक्ला (उन्नाव), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंजलि मौर्या (रायबरेली), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेलेन्द्र सिंह (आगरा), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष कुमार सिन्हा (लखनऊ), बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगदत्त कोरी (लखनऊ), सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लाल सिंह लोधी (आगरा) ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य तथा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रियंक पाण्डेय उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने किया।