Blog

  • सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए आत्महत्या को उकसाने वाला सुजीत गिरफ्तार

    सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए आत्महत्या को उकसाने वाला सुजीत गिरफ्तार

    लखनऊ,। लखनऊ की बीबीडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाराबंकी निवासी सुजीत शाह को गिरफ्तार किया। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए व्यापारी हर्षित टंडन को इस कदर परेशान किया कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

    बीबीडी थाने की पुलिस ने लिखे गये मुकदमे में सुजीत शाह को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर जेल भेजा। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि के लिए बार-बार हर्षित पर दबाव बनाया। ब्याज बढ़ाता गया और एक दिन हर्षित का मकान भी अपने नाम करा लिया। इसके बाद भी सुजीत नहीं माना और ब्याज की धनराशि मांगता रहा। इसके बाद 14 मार्च को हर्षित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।

  • होली पर यात्रियों को घर जाने में न हो परेशानी, रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन

    बरेली,। होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05045 और 05046 लालकुआं–राजकोट–लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार 24 और 31 मार्च को लालकुआं से और सोमवार 25 मार्च और 1 अप्रैल को राजकोट से 2 फेरों में किया जाएगा।

    05045 लालकुआं-राजकोट होली विषेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.45 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूं से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

    रेलवे की ओर से त्योहार पर जुटने वाले यात्रियों को लेकर लगतार त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े

  • आयोग आज करेगा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, इसी के साथ लागू हो जाएगी आचार संहिता

    आयोग आज करेगा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, इसी के साथ लागू हो जाएगी आचार संहिता

    नई दिल्ली,। चुनाव आयोग आज (शनिवार) यहां देश में होने वाले आम चुनाव की घोषणा करेगा। आयोग इसके साथ ही राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

    आयोग ने इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित की है। कल दोपहर विज्ञान सभा में आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा आयोग आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि आयोग जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था।

    आज सुबह नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने कल दोनों के नामों को मंजूरी प्रदान की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण में उनके शामिल होने के महत्व को रेखांकित किया जब टीम ईसीआई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2024 के आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    तीन सदस्यीय चुनाव आयोग अब पूर्ण हो गया है। इससे पहले आयोग के दो पद रिक्त थे। चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे का पिछले महीने कार्यकाल समाप्त हो गया था और अरुण गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

  • खत्म हुआ बरसों का इंतजार, जयपुर में छह पाकिस्तानियों को मिली भारतीय नागरिकता

    खत्म हुआ बरसों का इंतजार, जयपुर में छह पाकिस्तानियों को मिली भारतीय नागरिकता

    – अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 6 पाकिस्तान विस्थापितों को सौंपे नागरिकता प्रमाण पत्र

    जयपुर। बरसों से भारत की नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियां लेकर आया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शेफाली कुशवाहा ने शुक्रवार को छह पाक विस्थापितों प्रेमलता, संजय राम, बेझल, जजराज, केकू माई, गोमंद राम को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे।

    पाकिस्तान के कराची से वर्ष 2010 में विस्थापित होकर भारत आई 41 वर्षीय प्रेमलता ने नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि भारत आकर हमें आजादी के असल अहसास हुआ है। संजय राम ने कहा कि मैं 10 साल से भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। अब हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं।

    इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शेफाली कुशवाहा ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्रवाई कर प्रमाण-पत्र जारी करता है, ताकि आवेदक को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 319 पात्र आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।

  • अजीत डोभाल की इजरायल यात्रा शांति और स्थिरता के लिए- विदेश मंत्रालय

    अजीत डोभाल की इजरायल यात्रा शांति और स्थिरता के लिए- विदेश मंत्रालय

    नई दिल्ली,। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल की इजरायल यात्रा उस क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के भारत के प्रयासों का एक हिस्सा थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की यात्रा के बारे में कहा कि उन्होंने उस दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की तथा अपने इजरायली समकक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। वार्ता में गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाए जाने तथा बंधकों की रिहाई के संबंध में भी चर्चा हुई।

    प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम एशिया में शांति और स्थायित्व को बहुत महत्व देते हैं। इस सिलसिले में वे विभिन्न अरब देशों के नेताओं के संपर्क में भी है। लैटिन अमेरिकी देश हैती में जारी संघर्ष के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि आवश्यक होने पर वहां फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए कदम उठाए जायेंगे। इस संबंध में हमारी तैयारी है। विदेश मंत्रालय में इस संबंध में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

  • केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे : राहुल गांधी

    केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे : राहुल गांधी

    मुंबई। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पालघर में कहा कि जब उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आएगी तो आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। 50 फीसदी आदिवासी आबादी वाले इलाकों में 6वीं अनुसूची लागू की जाएगी, यानी सारी शक्तियां स्थानीय सरकार, गांव के पास होंगी। अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी।

    राहुल गांधी शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पालघर जिले के वाडा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत की 88 प्रतिशत आबादी ओबीसी, दलित, आदिवासी, पिछड़े समुदायों से है लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी बहुत कम है। न्याय पालिका में भी उच्च पदों पर इस सामाजिक समूह के लोगों की संख्या कम है। 6 प्रतिशत लोगों के हाथ में अदालतें, मीडिया, पैसा और सत्ता है। भूमि अधिग्रहण के दौरान समाज के गरीब तबके की जमीन ली जाती है लेकिन अदानी की एक इंच भी जमीन नहीं ली जाती है।

    राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना से किसानों को नहीं, बल्कि कंपनियों को फायदा हो रहा है। केंद्र सरकार 16 फसल बीमा कंपनियों को 35 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करती है, यह जनता का पैसा है। 88 फीसदी लोगों को ये पैसा जीएसटी से मिलता है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान होने पर भी किसानों को मदद नहीं मिल पाती है। सरकारी कंपनियों में जनता की भागीदारी थी लेकिन अब सरकारी काम भी निजी कंपनियां करती हैं, इसलिए 88 प्रतिशत समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है। समाज को मेहनत करनी होगी, लेकिन जिस दिन यह समाज जाग जाएगा, देश हिल जाएगा।

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को सुबह पालघर के मोखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई। राहुल गांधी ने जवाहर में विजय स्तंभ को सलामी दी। आज शाम को यात्रा खुडुस गांव से ठाणे में प्रवेश करेगी और आनंद दिघे चौक, भिवंडी में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की जाएगी। यात्रा का आज पड़ाव सोनाले मैदान पर होगा।

  • जानिए यूनेस्को की सूची में शामिल मध्य प्रदेश की 6 ऐतिहासिक विरासतों के बारे में

    जानिए यूनेस्को की सूची में शामिल मध्य प्रदेश की 6 ऐतिहासिक विरासतों के बारे में

    नई दिल्ली,। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छह दर्शनीय स्थलों को अपनी अस्थायी सूची में शामिल किया है। आइये जानते हैं वे ऐतिहासिक धरोहर कौन सी हैं और उनकी क्या विशेषताएं हैं–

    ग्वालियर किला- ग्वालियर में अपनी अभेद्य सुरक्षा के लिए जाना जाने ग्वालियर किला एक पहाड़ी पर स्थित है, जहाँ से शहर एवं आसपास का मनमोहक दृश्य नजर आता है। अपनी 10 मीटर ऊंची दीवारों के साथ, यह किला उत्कृष्ट मूर्तियों एवं उल्लेखनीय वास्तुकला से सुसज्जित है। इतिहासकारों के अनुसार, ग्वालियर किले की सबसे पहली नींव छठी शताब्दी ईस्वी में राजपूत योद्धा सूरज सेन द्वारा रखी गई थी। विभिन्न शासकों द्वारा आक्रमण और शासन करने के बाद, तोमरों ने 1398 में किले पर कब्ज़ा किया। तोमरों में सबसे प्रसिद्ध मान सिंह थे। उन्होंने ही किले परिसर के अंदर कई स्मारकों का निर्माण कराया था।

    धमनार ऐतिहासिक समूह- धमनार गुफाएं मंदसौर जिले के धमनार गांव में स्थित हैं। चट्टानों को काटकर बनाई गई इस जगह पर 51 गुफाएं, स्तूप, चैत्य, मार्ग और सघन आवास हैं और इसे 7वीं शताब्दी ईस्वी में बनाया गया था। इस स्थल में बैठे हुए और निर्वाण मुद्रा में गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा शामिल है। उत्तरी किनारे पर चौदह गुफाएँ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें बारी कचेरी (बड़ा प्रांगण) और भीमा बाज़ार उत्कृष्ट हैं। बारी कचेरी गुफा 20 फीट वर्गाकार है और इसमें एक स्तूप और चैत्य शामिल हैं। बरामदे में लकड़ी की वास्तुकला के साथ एक पत्थर की रेलिंग शामिल है।

    भोजेश्वर महादेव मंदिर, भोजपुर- राजधानी भोपाल से लगभग 28 किमी दूर स्थित, भोजेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। एक ही पत्थर से उकेरा गया, गर्भगृह में विशाल लिंग लगभग 6 मीटर की परिधि के साथ 2.35 मीटर लंबा है। यह 6 मीटर वर्ग में तीन-स्तरीय बलुआ पत्थर के मंच पर स्थापित है। इसकी अद्भुत वास्तुकला की वजह से इसे ‘पूर्व का सोमनाथ’ की उपाधि दी गई। भोजपुर गांव में एक पहाड़ी पर राजा भोज ने 1010 से 1053 ईस्वी के बीच निर्माण का आदेश दिया था। हालाँकि, मंदिर कभी भी अपने पूर्ण निर्माण तक नहीं पहुंच पाया।

    रॉक आर्ट साइट ऑफ द चंबल वेली-चंबल बेसिन और मध्य भारत में विभिन्न ऐतिहासिक काल और सभ्यताओं से उत्पन्न रॉक कला स्थलों की दुनिया की सबसे बड़ी सघनता है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैले ये स्थल प्राचीन मानव निवास और सांस्कृतिक विकास की अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। पुरापाषाण काल से लेकर ऐतिहासिक काल तक फैली, रॉक कला दैनिक जीवन, धार्मिक अनुष्ठानों और शिकार प्रथाओं के दृश्यों को दर्शाती है। चंबल बेसिन में रॉक कला स्थल कलात्मक शैलियों और सांस्कृतिक प्रभावों का मिश्रण प्रदर्शित करते हैं, जो क्षेत्र के गतिशील इतिहास को दर्शाते हैं।

    खूनी भंडारा, बुरहानपुर- अपनी तरह की अनोखी जल आपूर्ति प्रणाली खूनी या कुंडी भंडारा बुरहानपुर में स्थित है, जो 407 साल पहले तैयार की गई थी और भी संचालित है और लोगों के लिये उपयोगी है। इसका निर्माण 1615 में बुरहानपुर के शासक रहे अब्दुर्रहीम खानखाना ने करवाया था।

    गोंड स्मारक, मंडला, रामनगर- मंडला जिले का रामनगर गोंड राजाओं का गढ़ हुआ करता था। सन् 1667 में गोंड राजा हृदय शाह ने नर्मदा नदी के किनारे मोती महल का निर्माण करवाया था। सीमित संसाधन और तकनीक के बावजूद पांच मंजिला महल राजा की इच्छाशक्ति की गवाही देता है। समय के साथ दो मंजिलें जमीन में दब गई हैं लेकिन तीन मंजिलें आज भी देखी जा सकती हैं।

  • दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता गिरफ्तार

    दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता गिरफ्तार

    – बीआरएस ने कविता की गिरफ्तारी के विरोध में तेलंगाना में विरोध-प्रदर्शन करने का किया ऐलान

    हैदराबाद,। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर की बेटी एवं एमएलसी कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में संयुक्त निदेशालय के नेतृत्व में आठ अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर बंजार हिल्स स्थित उनके आवास की तलाशी ली। इसके बाद अधिकारियों ने उनको गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर एमएलसी कविता ने ईडी के अधिकारियों से सवाल किया कि वे उन्हें किस आधार पर गिरफ्तार कर रहे हैं और ईडी के अधिकारियों से ट्रांजिट वारंट मांगा।

    मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति और कविता को दिए गए मेमो में ईडी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी के मुताबिक शुक्रवार शाम 5.20 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने . गिरफ्तारी का कारण बताते हुए कविता को 14 पेज का मेमो दिया। ईडी ने खुलासा किया है कि कविता के साथ-साथ उनके पति अनिल को भी सूचित किया गया है और कविता पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 3 के तहत आरोप लगाए गए हैं और निदेशालय ने दोषी पाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कविता को हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां पार्टी के कार्यकर्ता के विरोध के बीच पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

    कविता ने भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे कितने भी जुल्म हों वे लड़ेंगी और कार्यकर्ताओं से मनोबल मजबूत रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह कानून में विश्वास के साथ विरोधियों का सामना करेंगी।

    इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में कविता के आवास पर पहुंचने से तनाव हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारे लगाए। भारत राष्ट्र समिति के लीगल सेल की महासचिव सोमा भरत ने कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया गया कि कविता को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तो चुनाव से पहले ही क्यों गिरफ्तारियां हुईं?

    पार्टी के कानून विशेषज्ञ ने कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बात कही है और कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कविता नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। जहां कल राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    इधर, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शनिवार को कविता की गिरफ्तारी के विरोध में तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

  • सीएम ममता की चोट पर अब कैबिनेट मंत्री ने बताई अलग थ्योरी

    कोलकाता,। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गुरुवार को अपने आवास पर गिरने से जो चोट लगी थी, उसके बारे में अब एक नई थ्योरी सामने आई है। राज्य सरकार के एक मंत्री, जो एक अनुभवी डॉक्टर भी हैं, का कहना है कि इसका कारण क्षणिक बेहोशी थी।

    पश्चिम बंगाल के वाणिज्य एवं उद्योग तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पांजा ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो क्षणिक बेहोशी के कारण गिर गईं जिसका चिकित्सकीय भाषा में मतलब थोड़े समय के लिए चेतना का खो जाना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक मनिमय बनर्जी द्वारा गुरुवार रात दिए गए बयान की गलत व्याख्या की गई है कि चोट शायद उनके घर के आसपास पीछे से किसी धक्के के कारण लगी होगी।

    डॉ. पांजा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यह क्षणिक बेहोशी का मामला है जिसमें पीड़ित थोड़े समय के लिए अचानक बेहोश हो जाता है। यहां किसी के धक्का देने का कोई सवाल ही नहीं है।

    उन्होंने यह भी बताया कि बेहोशी की स्थिति में व्यक्ति को अचानक तीव्र बेचैनी महसूस होती है जिसके बाद वह कुछ देर के लिए बेहोश हो जाता है और गिर जाता है। डॉ. शशि पांजा के स्पष्टीकरण के बाद मनिमय बनर्जी ने शुक्रवार को उस बयान का खंडन किया जो उन्होंने गुरुवार को दिया था। एसएसकेएम निदेशक ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा, मैं जो कहना चाहता था वह यह था कि पीछे से धक्का दिए जाने जैसा एहसास हुआ। इस बीच, शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कई पोस्ट किये जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी राष्ट्रीय नेताओं को दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

  • जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन, । उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर शुक्रवार दोपहर विवाद के बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई।

    मुहल्ला गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश राठ रोड पर पत्थर की मूर्ति बनाने का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था। इसी बीच तीन हमलावरों आये और उसके सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारकर मौके से भाग गये। पुलिस ने अखिलेश को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अखिलेश के साथ ही चार युवक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में कुछ विवाद हुआ और अखिलेश को आरोपियों ने गोली मार दी। हमलावरों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।