Blog

  • जोधपुर की आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, लोगों में छाया कौतुहल के साथ डर

    जोधपुर की आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, लोगों में छाया कौतुहल के साथ डर

    जोधपुर,। शहर के आबादी क्षेत्र सूरसागर की कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में शुक्रवार तडक़े लेपर्ड देखा गया। लोगों में एक तरफ उसको लेकर उत्सुकता हो गई तो कई दहशत में भी आ गए। हालांकि कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। लेपर्ड की जानकारी मिलने के साथ ही वन विभाग टीम हरकत में आई और तलाशी अभियान चलाया। मगर दोपहर तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया। उसके पहाड़ी एरिया में चले जाने की भी संभावना बनी है। लेपर्ड के आबादी क्षेत्र में आने पर उसका सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हुआ। जिससे लोगों में कौतुहल बन गया।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार तडक़े सूरसागर इलाके के कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में कुछ लोगों ने लेपर्ड अथवा चीता जैसा जानवर देखा। कुछ लोगों ने अपने सीसीटीवी कैमरों को ऑन रखा हुआ था। जिसका वीडियो सामने आ गया। सोशल मीडिया पर लेपर्ड का वीडियो सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई और एक डर का माहौल भी बना रहा।

    सुबह फिर वन विभाग की टीम और सूरसागर पुलिस भी हरकत में आई। दोपहर तक लेपर्ड को लेकर सर्च चलता रहा मगर उसका पता नहीं चला। वन विभाग की टीम आसपास की पहाडिय़ों मेंं उसका सर्च करती देखी गई। दूरबीन से लेपर्ड की हलचल पता लगाने का प्रयास चलता रहा, मगर पता नहीं चल पाया। यह भी संभावना जताई जाती है लेपर्ड पहाड़ी इलाके में चला गया होगा साथ ही वह माचिया पार्क से निकल कर आबादी क्षेत्र में आ गया। उसकी हलचल से प्रतीत हुआ कि वह खाने की तलाश में आया होगा।

  •  सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल

     सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य नेता अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों में कार्य करने वाले नेता हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। भाजपा एक विचारधारा का समूह है। यह समूह ही हमारी ताकत है। आज हमारी राज्य और केंद्र में सरकार है। हमारी पार्टी बिना किसी भेदभाव के काम करती है। सरकार की नीतियां गरीब और उनके कल्याण के लिए समर्पित हैं। हमसे पहले की सरकारों ने लोगों के साथ भेदभाव किया। हमें आगे बढ़ना है। अगर हमें विकसित राष्ट्र बनना है तो सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ें।

    चौधरी ने कहा कि भाजपा परिवार वाद से आगे बढ़कर चलती है। मंच पर बैठे लोग बेहद ही सामान्य परिवार के लोग हैं। यहां कोई भी मंच पर और कोई भी सामने कुर्सियों पर बैठ सकता है। इसलिए सब लोग भाजपा में जुड़ें और मोदी के हाथों को मजबूत करें।

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। भाजपा उसी नारे को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ रही है। हम लोग जहां भी जाते हैं, माताएं, बहनें, किसान, युवा एक सुर में कहते हैं कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आप सबके आने से पार्टी मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने वालों से अपील है कि सभी लोग प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जितने के लिए काम करें।

    जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा बहुत अच्छी पार्टी है। पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत है। मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि भाजपा में शामिल होने वालों का भविष्य अच्छा है। यहां देर है अंधेर नहीं है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

    बसपा से अच्छे लाल निषाद, सपा बसपा म् विधायक रह चुके मधुसूदन, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, विवेक शर्मा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र, ब्लॉक प्रमुख रुदौली अनूप चौधरी, राजरानी वर्मा, दिनेश यादव, लाल सिंह लोधी, महेंद्र राय, नरेंद्र सिंह समेत अन्य नेता शामिल हुए।

    भाजपा की सदस्यता लेने के लिए बसपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनन्त मिश्रा ‘अंटू’ भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी ज्वाइंनिंग नहीं हो पायी। पार्टी सूत्रों की मानें तो अंटू मिश्रा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

  • लखीमपुर खीरी: पूर्व भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

    लखीमपुर खीरी: पूर्व भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

    लखीमपुर खीरी, । भाजपा के पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के फार्म हाउस में तीस लाख रुपये के चोरी की घटना सामने आयी है। शुक्रवार को उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान दो रिवाल्वर बरामद कर ली है, जबकि कारतूस गायब है।

    पुलिस के मुताबिक, धौरहरा के पूर्व भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का ईसानगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलतुआ में फार्म हाउस है। पूर्व विधायक ने पुलिस को सूचना दी है कि गुरुवार की आधी रात को चोरों ने उनके फार्म हाउस से करीब 50 लाख रुपये की चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर घर की तलाश लेना शुरू किया तो आंगन और घर के रास्ते में दो रिवाल्वर मिली है। प्रारंभिक जानकारी में 30 लाख चोरी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है।

    धौरहरा क्षेत्राधिकारी पीपी सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक के यहां चोरी की घटना सामने आयी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। कितने की चोरी हुई है इसका अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पायी हैं। फिलहाल चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

  • शोरूम में साट सर्किट से लगी भिसड आग

    शोरूम में साट सर्किट से लगी भिसड आग

    शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीसड आग ।

    लाखों का सामान जलकर हुआ राख

    राहगीरों द्वारा बुझाया जा रही आग

    फ़ायर। विभाग को भी किया गया है सूचित

    मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा सेल्टेक्स रोड की घटना ।

    मौक़े पे सैकडो की संख्या में भीड़ मौजूद

  • मुराबाद परिक्षेत्र में जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपित गुंडा एक्ट में पाबंद

    मुराबाद परिक्षेत्र में जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपित गुंडा एक्ट में पाबंद

    मुरादाबाद, । मुरादाबाद परिक्षेत्र के जिलों में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आगामी लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस पेशेवर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की वर्तमान गतिविधि जांच रही है।

    अपराध में सक्रिय लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपितों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई की गई है। इसमें 165 आरोपितों को जिला बदर किया जा चुका है। इन आरोपितों में 13 लोग जिला बदर होने के बाद भी जिले में घूमते मिले तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है।

    पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि पिछले निर्वाचनों में हुए विवाद और उनके आरोपितों के मामले में भी अध्ययन कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र के जिलों में गुंडा अधिनियम के तहत कुल 605 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक बिजनौर में 173, अमरोहा में 171, मुरादाबाद में 155, रामपुर में 67 और संभल में 39 मामले गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।

  • कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गोली लगने से हुए घायल

    कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गोली लगने से हुए घायल

    कानपुर,। चकेरी थाना क्षेत्र में अन्तरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों से पुलिस की गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पच्चीस-पच्चीस हजार के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है।

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल हुए अपराधियों का नाम चंदन और तेज सिंह है। जबकि कार में सवार दो अन्य बदमाश भाग निकले। घायल अपराधियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह के दौरान चकेरी के राम गली मोहल्ले में रहने वाली हेमलता जोशी के घर डकैती हुई थी। जिसमें गिरोह के सदस्य वांछित थे और दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वर्ष 2022 में कल्याणपुर क्षेत्र में पड़ी डकैती की वारदात में दोनों अपराधी वांछित थे, जबकि मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

    अपराधियों को सूचना थी कि हेमलता जोशी के घर में 6 से 7 करोड़ रुपये घर पर होंगे। लेकिन गिरोह के सदस्यों को सफलता नहीं मिल सकी और पकड़े गए। गिरोह एक सदस्य हेमलता जोशी के परिवार के साथ पहले कुछ दिनों तक काफी संपर्क में थे। गिरोह के सदस्यों की योजना थी कि हेमलता जोशी की बेटी के घर अल्मोड़ा में भी डकैती डालने की योजना बनाई थी। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली शहर में सक्रिय थे। जहां घरों में डकैती एवं लूट की वारदातों को अंजाम देते है। वर्तमान में गिरोह के सदस्य दिल्ली में रह रहे थे। गोली से घायल हुए अपराधियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

  • नर्सिंग छात्रा का कत्ल कर शव सड़क पर फेंका, प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

    नर्सिंग छात्रा का कत्ल कर शव सड़क पर फेंका, प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

    इटावा,। जनपद के सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल की छात्रा का शव गुरुवार की देर रात क्षत-विक्षत हालत में सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि इस घटना की जानकारी पर सैफई मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले साथी छात्र बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्या में फरार प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।

    औरैया जनपद के कुदरकोट में रहने वाली प्रिया मिश्रा (20) सैफई मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल छात्रा थी। एएनएम प्रिया प्रथम वर्ष की छात्रा थी और छात्रावास की तीसरी मंजिल पर कक्ष संख्या 302 में रहती थी। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में ड्यूटी के बाद प्रिया लौटी और फिर कहीं चली गई। रात में वैदपुरा पुलिस को सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर एसओ समित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में युवती की शिनाख्त मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया के रुप में हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र ट्रामा सेंटर के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर एसपी देहात सत्यपाल सिंह, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए छात्रों को शांत कराया।

    इधर,जांच में जुटी पुलिस को मृतका के परिजनों से पूछताछ में पड़ोसी से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। गहन छानबीन में पता चला कि मृतक नर्सिंग छात्रा अपना फोन दोपहर में एक दोस्त देकर चली गई थी। इस बीच पुलिस ने प्रेम प्रसंग के बिन्दु पर छानबीन की तो घटना से जुड़े कई अहम सबूत मिले। पुलिस ने मृतक की मां की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए प्रेमी को दबोचने के लिए टीमें लगाई। इस बीच घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि आरोपी प्रेमी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा की हत्या में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। मृतक छात्रा की गर्दन पर गहरा घाव है। किसी धारदार हथियार या फिर गोली मारकर हत्या करने की आशंका है। तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

    सपा अध्यक्ष ने घटना की न्यायिक जांच की मांग

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई यूनिवर्सिटी छात्रा को लेकर भाजपा सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा कि सैफई यूनिवर्सिटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण।

    इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।

  • बीएचयू में शिक्षक शिकायत निवारण समिति पुनर्गठित,प्रो.राजाराम शुक्ल अध्यक्ष

    बीएचयू में शिक्षक शिकायत निवारण समिति पुनर्गठित,प्रो.राजाराम शुक्ल अध्यक्ष

    वाराणसी,। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति प्रो.सुधीर जैन ने विश्वविद्यालय में शिक्षक शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन किया है। वैदिक दर्शन विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रो.राजाराम शुक्ल समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं।

    प्रो0 एस0एन शर्मा (अंग्रेजी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), प्रो0 आर0के0 मुरली (विधि संकाय), प्रो0 गोपाल नाथ (मोलेक्यूलर बायोलॉजी विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान), प्रो0 पुष्पलता सिंह (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग, कला संकाय) तथा डॉ0 पी0के0 बागडे (धर्म एवं दर्शन शास्त्र विभाग, कला संकाय) समिति के सदस्य होंगे। उपकुलसचिव (प्रशासन शिक्षण) सदस्य सचिव बनाये गये हैं। समिति शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करेंगी।

  • जेठ ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से शिकायत

    जेठ ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से शिकायत

    -पति और जेठ पर लगाया अवैध हथियारों की तस्करी का आरोप

    मेरठ, । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करके अपने पति और जेठ पर अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने पुलिस को जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक महिला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करते हुए कहा कि उसका पति अपने बड़े भाई से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। जेठ उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुकी है। इतना ही नहीं, उसका पति और जेठ पूरे प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। महिला ने अपने पति के अवैध हथियारों के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो एसएसपी को दिखाए। महिला का आरोप है कि उसका पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अपने दोस्तों को घर बुलाता है, जो पीड़िता पर गलत नजर रखते हैं। विरोध करने पर आरोपित पत्नी की पिटाई करता है। इसी कारण कुछ दिन पहले महिला ने खुद को आग लगा ली थी। पीड़ित पत्नी ने पति पर साइबर ठगी का भी आरोप लगाया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

  • सीएम योगी देंगे 18 सौ करोड़ रुपये की टाउनशिप की सौगात

    सीएम योगी देंगे 18 सौ करोड़ रुपये की टाउनशिप की सौगात

    – शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों गोरखपुर को मिलेगा होली का बम्पर उपहार

    – 1877.61 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे सीएम

    गोरखपुर। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर को बम्पर होली गिफ्ट देंगे। वह करीब 18 सौ करोड़ रुपये की आवासीय टाउनशिप की सौगात देते हुए 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 51 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। ये सभी परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की हैं। मुख्यमंत्री 1877.61 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

    लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर बाद मानबेला में होगा। बदलते और विकसित होते गोरखपुर में आवासीय जरूरतों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने 207 एकड़ क्षेत्रफल में राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी नाम से टाउनशिप की परियोजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1799 करोड़ रुपये है। इस परियोजना समेत मुख्यमंत्री करीब 1858 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास की अन्य प्रमुख परियोजनाओं में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना, 13.47 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल रोड पर चरगांवा के करीमनगर चौराहे को जोड़ने वाले स्मार्ट सड़क, 10 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अनुरक्षण और रामगढ़ताल में क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन से जुड़े कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर योगी 19.81 करोड़ की 51 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें सिविल लाइंस में सिटी मॉल के सामने 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखपुर हाट, 3.60 करोड़ रुपये की लागत से सोनबरसा में स्मार्ट स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन, 2.04 करोड़ रुपये की लागत से नया सवेरा पर फूड जोन (120 कियोस्क) का निर्माण प्रमुख रूप से सम्मिलित है। इसके साथ ही 42 प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

    एमएमएमयूटी में फार्मेसी बिल्डिंग का शिलान्यास

    जीडीए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में चार मंजिली फाॅर्मेसी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 24.69 करोड़ रुपये की लागत आएगी।