Blog

  • मुख्यमंत्री ने अम्बेडकरनगर में 2,122 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    मुख्यमंत्री ने अम्बेडकरनगर में 2,122 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    अम्बेडकरनगर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां 2,122 करोड़ की 4,977 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने दो निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सरकार सुरक्षा समृद्धि और लोक कल्याण का कार्य करती है। आपने पिछले दस वर्ष में बदलते भारत को देखा है। पहले देश में पहचान का संकट था। दुनिया में सम्मान नहीं था। आतंकवाद, नक्सलवाद की चपेट में था। आज दस वर्षों में सुरक्षा, सम्मान और आजीविका की सुरक्षा हो रही है और अयोध्या में आस्था का सम्मान हो रहा है। अगर डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो क्या 56 लाख गरीबों को मकान मिल पाते, सपा बसपा की सरकारों में ये हो पाता। आज चाचा-भतीजे में जंग लगी हुई है। भर्ती निकलती थी तो वसूली के लिए निकल जाते थे।

    आज प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन और स्वामित्व अधिकार दे रहे हैं। आज सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। आज अम्बेडकरनगर में 6 हजार करोड़ के निवेश आये, इसका मतलब सीधा 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब संवेदनशील सरकार होती है तो आपको बिना भेदभाव लाभ देती है। आज जो विकास कार्य हो रहे हैं वो पहले नहीं हो पाया। आपने जब डबल इंजन की सरकार बनाई तो असर साफ दिख रहा है। सपा, बसपा के सत्ता में रहते राम मंदिर नहीं बना पाता। सपा तो आपके जनपद का नाम भी हटा देना चाहती थी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है। यही सपा है जिसने गेस्ट हाउस कांड किया था।

    आज भगवान के भक्तों को आवास मिला, फिर उनको भगवान का दर्शन भी करवाया गया है। आज युवाओं के सशक्तीकरण के लिए टैबलेट, स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। आज फैमिली आईडी कार्ड की योजना से सबको जोड़ा जा रहा है। जब सरकार में बैठे लोग परिवार के बारे में ही सोचते हैं तब ही गरीबों की योजनाओं में डकैती पड़ती है। आज मोदी जी कहते हैं कि 140 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अम्बेडकरनगर में 2014 के पहले माफिया गरीबों की सम्पत्ति पर कब्जा करते थे। पर्व त्योहार पर उपद्रव करते थे। आज उन्हें पता है कि बहन बेटियों पर हाथ डाला तो अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं। आज गरीबों के हक पर डाका डाला तो उन्हें जीने का अधिकार नहीं है। इस मौके पर खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और अन्य लोग मौजूद रहे।

  • गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    – जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में अब 21 मार्च को होगी अगली सुनवाई

    – वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित सम्मान समारोह सपा नेताओं पर पर पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का है आरोप

    मुरादाबाद,। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गुरुवार दोपहर में मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई। पिछली तारीखों पर पूर्व सांसद न्यायालय में लगातार अनुपस्थिति रही थीं जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए थे। आज जयाप्रदा के हाजिर होने के बाद वारंटी रिकॉल हो गए और अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

    वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद लोकसभा के सपा सांसद डा. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने पूर्व मंत्री आजम खां, डाॅ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

    जयाप्रदा के अधिवक्ता अभिषेक भटनागर एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को अभद्र टिप्पणी के मामले में जयाप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई थी। पूर्व में स्वास्थ्य सही न होने के चलते अदालत ने उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए थे। आज वारंट रिकॉल हो गए। अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

  • पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान

    पोस्टल बैलेट से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता करेंगे मतदान

    – मतदाता फार्म 12डी से आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का करें उपयोग

    प्रयागराज,। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

    उन्होंने बताया है कि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास पर मताधिकार का उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अंदर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर मेनू के अन्तर्गत ‘कंडीडेट नॉमिनेशन एंड अदर फार्म्स’ के लिंक पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

  • यूपी विधान परिषद के सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को विधान परिषद के सभी 13 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र मिला है।

    सत्ता पक्ष भाजपा के सात, भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के एक, सुभासपा के एक और रालोद के एक उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं।

    निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ. महेन्द्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, आशीष पटेल, योगेश चौधरी, विच्छे लाल राम, बलराम यादव, शाह आलम और किरण पाल कश्यप हैं। इन सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने प्रमाण पत्र दिए।

  • भारत के विरुद्ध अमेरिका में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां पर भारतीय मूल के लाेगाें ने जताई नाराजगी

    -भारतवंशियों ने एफबीआई व न्याय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उठाया मामला

    वाशिंगटन,। अमेरिका में भारत के खिलाफ बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को लेकर भारत मूल के लोगों ने चिंता जताई है। सिलिकान वैली में प्रभावशाली भारतवंशियों ने एफबीआइ, न्याय विभाग और पुलिस के साथ विशेष बैठक में रोष जताया है।कैलिफोर्निया में हिंदुओं के खिलाफ घृणा अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारवंशियों ने अमेरिकी अधिकारियों से इस असमानता व भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई है।

    भारतवंशियों ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। सामुदायिक नेता अजय जैन भुतोरिया ने बैठक में कहा कि अमेरिका में हिंदू, जैन व उनके धार्मिक स्थलों के विरुद्ध घृणा अपराध में वृद्धि एक चुनौतीपूर्ण समस्या है। हाल के दिनों में खालिस्तान समर्थकों ने कई मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी हमला किया है। लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

    इस सप्ताह हुई इस बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया। इसमें न्याय विभाग के सामुदायिक संबंध सेवा के विंसेंट प्लेयर और हरप्रीत सिंह मोखा, एफबीआइ (फेडरल ब्यूरो आफ इंवेस्टिगेशन) अधिकारी और स्थानीय पुलिस ने भाग लिया।

    पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ अय्यर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में अविश्वसनीय मजबूती आई है। दक्षिण एशिया के लिए रक्षा नीति के सेक्रेटरी सिद्धार्थ अय्यर ने एक गोलमेज सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की। इस गोलमेज सम्मेलन का आयोजन गैर-लाभकारी संगठन द यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम एंड कट्स इंटरनेशन द्वारा किया गया था। अय्यर ने कहा कि हाल के दो वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी तेजी से बढ़ी है।

  • महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    बरेली,। जनपद में एक दिन पहले ही महादेव ओवरब्रिज का शुभारंभ हुआ। ओवरब्रिज के दोनों ओर मुख्यमंत्री योगी, महापौर उमेश गौतम और धार्मिक तस्वीरों के पोस्टर लगे हुए थे। गुरुवार की रात विजय कश्यप नाम का युवक ओवरब्रिज से गुजर रहा था, इस दौरान उसे कई पोस्टर फटे हुए जमीन पर पड़े दिखाई दिए। पोस्टरों पर गुटखा भी थूका गया था। आरोप लगाया गया है कि भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ भी अपमानजनक हरकत की गई है। मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

    हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि इस घटना से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। जिसके बाद विजय कश्यप के साथ गौ रक्षक चंदन, ध्रुव, मंगला माता मंदिर गली नवाबन के महंत अजय शर्मा समेत कई लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने ओवरब्रिज पर कैमरे लगवाए जाने और मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

    सीओ फर्स्ट संदीप सिंह ने बताया कि नव निर्मित पुल पर लगे हुए कुछ पोस्टर फटे हुए पाए गए थे जिस पर हिंदू संगठन द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए शिकायत की गई। फटे हुए पोस्टरों को वहां से हटवा दिया गया है, हिंदू संगठन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • कोलंबिया ने स्पेन, रोमानिया के खिलाफ मैच के लिए अनकैप्ड जुआन पोर्टिला को टीम में किया शामिल

    कोलंबिया ने स्पेन, रोमानिया के खिलाफ मैच के लिए अनकैप्ड जुआन पोर्टिला को टीम में किया शामिल

    बोगोटा। अनकैप्ड मिडफील्डर जुआन पोर्टिला को इस महीने के अंत में स्पेन और रोमानिया के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए कोलंबिया की टीम में नामित किया गया है। कोलंबिया फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी।

    25 वर्षीय पोर्टिला ने अर्जेंटीना के टैलेरेस कॉर्डोबा के लिए अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है, जिनसे वह जनवरी में कोलंबियाई पक्ष से जुड़े थे।

    कोलंबिया के मैनेजर नेस्टर लोरेंजो ने साओ पाउलो के प्लेमेकर जेम्स रोड्रिग्ज और रेसिंग क्लब के मिडफील्डर जुआन फर्नांडो क्विंटेरो का भी टीम में नामित लिया है, दोनों कुछ समय के लिए बाहर रहने के बाद अपने-अपने क्लबों के लिए फॉर्म में लौट आए हैं।

    26-सदस्यीय सूची में लिवरपूल फॉरवर्ड लुइस डियाज़, कैग्लियारी के डिफेंडर येरी मीना और अल-नासर के अनुभवी गोलकीपर डेविड ओस्पिना शामिल हैं।

    कोलंबियाई टीम 22 मार्च को लंदन में स्पेन से और चार दिन बाद मैड्रिड में रोमानिया से भिड़ेगी। जून 2022 में लोरेंजो के कार्यभार संभालने के बाद से दक्षिण अमेरिकी टीम 16 मैचों में अजेय है।

  • फीफा ने फुटबॉल विकास में निवेश बढ़ाकर 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर किया

    फीफा ने फुटबॉल विकास में निवेश बढ़ाकर 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर किया

    जिनेवा। फीफा परिषद ने सर्वसम्मति से वार्षिक रिपोर्ट 2023 को मंजूरी दे दी और फुटबॉल विकास में निवेश को 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा दिया है। विश्व फुटबॉल शासी निकाय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

    फीफा ने पुष्टि की कि 2023-2026 चक्र का बजट 2016 से पहले विकास कार्यक्रमों में निवेश से लगभग सात गुना अधिक है।

    वार्षिक रिपोर्ट को अंतिम अनुमोदन के लिए 17 मई, 2024 को बैंकॉक, थाईलैंड में 74वीं फीफा कांग्रेस में प्रस्तुत किया जाएगा।

    कांग्रेस, बैंकॉक में 2027 फीफा महिला विश्व कप के मेजबान पर मतदान करेगी। बता दें कि फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी के लिए ब्राजील, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड (संयुक्त बोली), मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका (संयुक्त बोली) रेस में हैं।

    इसके अलावा, फीफा परिषद ने फुटबॉल में नस्लवाद से लड़ने के फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो के आह्वान का भी समर्थन किया।

  • रूस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू

    रूस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू

    Voting begins for presidential election in Russia 

    मॉस्को,। रूस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। अगले तीन दिन में नागरिक आगामी छह वर्ष के लिए अपना नया राष्ट्रपति चुनेंगे। इस चुनाव में पहली बार डोनबास और नोवोरोसिया के निवासी हिस्सा लेंगे। रूस की सरकारी संवाद समिति तास की रिपोर्ट में मतदान शुरू होने का ब्यौरा दिया गया है।

    इस समय रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों विशेष रूप से पूर्वी कामचटका और चुकोटका में मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने सबसे पहले मतदान किया। आधुनिक रूस के इतिहास का यह आठवां चुनाव है। चुनाव मैदान में व्लादिस्लाव दावानकोव (न्यू पीपल पार्टी), निवर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, एलडीपीआर पार्टी के लियोनिद स्लटस्की और निकोले खारितोनोव (रूस की कम्युनिस्ट पार्टी) हैं।

    रूस में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान तीन दिन तक चलेगा। रूस चुनाव आयोग की अध्यक्ष एला पामफिलोवा के अनुसार, देश में 94,000 से अधिक मतदान केंद्र सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे। थाईलैंड पहला देश होगा जहां फुकेत में रूसी महावाणिज्य दूतावास के क्षेत्र में मतदान केंद्र खुलेंगे।

    पहली बार मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का विकल्प दिया गया है। मॉस्को सहित 29 क्षेत्रों में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। 4.7 मिलियन से अधिक लोगों ने ऑनलाइन वोट करने के लिए आवेदन किया है। ऑनलाइन मतदान के नतीजे सबसे पहले आएंगे।

  • श्व कप से पहले तीन टी20 मैचों के लिए अमेरिका का दौरा करेगा बांग्लादेश

    श्व कप से पहले तीन टी20 मैचों के लिए अमेरिका का दौरा करेगा बांग्लादेश

    Bangladesh tour USA for three T20Is

    नई दिल्ली,। टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश मई में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अमेरिका का दौरा करेगा। दोनों पक्षों ने पहले कभी एक-दूसरे के खिलाफ टी20 मैच नहीं खेला है। बांग्लादेश इस श्रृंखला का उपयोग संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा सह-मेजबानी किए जाने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए करेगा। संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 21 मई को खेला जाएगा, इसके बाद बाकी दो मैच क्रमशः 23 और 25 मई को खेले जाएंगे।

    अप्रैल में यूएसए पांच मैचों की टी20 सीरीज में कनाडा से भी खेलेगा। सभी खेलों की मेजबानी ह्यूस्टन, टेक्सास में प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स द्वारा की जाएगी।

    बांग्लादेश ने अपने पूरे इतिहास में संयुक्त राज्य अमेरिका में दो टी-20 खेले हैं, दोनों 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ थे। विश्व कप 2024 के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का सामना क्रमशः डलास और न्यूयॉर्क में करेगी, और इस श्रृंखला से उन्हें परिस्थितियों से अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निज़ाम उद्दीन चौधरी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “बांग्लादेश टीम के लिए, यह दौरा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से पहले परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में कार्य करेगा। हम इस तैयारी चरण के महत्व को पहचानते हैं और इस अमूल्य अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

    बांग्लादेश पिछले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में बाहर हो गया था और वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा, जो पहली बार टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं – 2 जून को डलास में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले दो वर्षों में जो पांच टी20 आई खेले हैं, वे सभी जुलाई में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2022 में आए थे। कनाडा ने पिछले वर्ष एकमात्र टी20ई मैच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र फाइनल में खेला था, जिसे जीतकर उन्होंने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।

    यूएसए क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने कहा, “महत्वपूर्ण पुरुष टी20 विश्व कप से पहले, ये खेल हमारी टीम के लिए अपना कामकाजी संयोजन प्राप्त करने, टीम में सामंजस्य बनाने और बेहतर रणनीति बनाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।”

    टी20 विश्व कप में कनाडा और अमेरिका, भारत, आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं। बांग्लादेश ग्रुप डी का हिस्सा है, और वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन में नेपाल और नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा।