Blog

  • 32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    झांसी,। महानगर के बड़े लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों में पिछले 32 घंटों से लगातार सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी है। टीम उनके व्यापार संबंधित सभी प्रपत्रों को खंगालने में जुटी है। अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत जेएस स्टील व मीनाक्षी स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। हालांकि इस जांच और छापेमारी की कोई भी आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपयों की टैक्स चोरी की शिकायत टीम को मिली थी। उसके बाद अचानक छापेमारी की गई है।

    गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत तीन लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर उसपर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की।

    टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

  • विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमें में 19 को आएगा फैसला

    विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमें में 19 को आएगा फैसला

    – दो अभियुक्तों के जमानत पर होने के कारण बांड दाखिल न होने पर कोर्ट ने दी अगली तारीख

    कानपुर,। महराजगंज जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गुरुवार को आने वाला कोर्ट का फैसला टल गया। एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद 19 मार्च की तारीख तय की है। इरफान की पेशी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। अगली पेशी के लिए इरफान सोलंकी को कोर्ट ने तलब किया है। दो आरोपितों के जमानत बॉन्ड न होने से फैसले को टाला गया है। इस मुकदमे में अभियोजन के 18 और बचाव पक्ष के तीन गवाहों की गवाही कराई गई थी। अन्य साक्ष्य भी अदालत में रखे गए थे।

    डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आठ नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि सात नवंबर 2022 को रात आठ बजे उसका परिवार भाई की शादी में गया था। तभी रिजवान सोलंकी, इरफान सोलंकी और उनके साथियों ने मेरे घर में आग लगा दी। साजिश के तहत यह लोग हमेशा प्रताड़ित करते हैं ताकि हम लोग घर छोड़ कर चले जाएं और मेरे प्लाट पर कब्जा कर लें। आग से गृहस्थी, फ्रिज, टीवी, सिलेंडर और बाकी सामान खाक हो गया है। बाद में पुलिस ने विवेचना में शौकत, शरीफ और इजराइल आटे वाले, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना को भी अभियुक्त बनाया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी ने बताया कि इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजराइल आटे वाले के खिलाफ विचारण पूरा हो चुका है। गुरुवार को अदालत इन पांचों के खिलाफ फैसला आना था लेकिन दो अभियुक्तों के जमानत पर होने के कारण बांड दाखिल न होने पर कोर्ट ने दी अगली तारीख 19 कर दी है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्र ने बताया कि इस मुकदमे में अभियोजन ने 18 गवाह पेश किए थे।

    इरफान के वकील सईद नकवी ने बताया कि इरफान व रिजवान पूरे तरह से निर्दोष हैं। पुलिस केवल न्यायालय को गुमराह कर रही है, जिस समय आगजनी का मामला हुआ, उस समय रिजवान की लोकेशन लखनऊ थी और इरफान कानपुर के अलग-अलग जगहों पर था। इस मामले में पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। इरफान के वकील ने यह भी कहा कि जिस प्लाट में आगजनी हुई है, उसके ठीक बगल में इरफान का प्लाट है और कौन है जो अपने ही घर के बगल में आग लगा देगा, सिर्फ न्यायालय को गुमराह किया जा रहा है।

  • वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 नवचयनित उप निबंधकों को दिए नियुक्ति पत्र

    वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 नवचयनित उप निबंधकों को दिए नियुक्ति पत्र

    —नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे, चयन प्रक्रिया को सराहा

    वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में चयनित 19 उप निबंधक पद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।

    इस अवसर पर राज्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से हो रही है। पहले चयन प्रक्रिया में 4-5 वर्षों का समय लग जाता था। किन्तु अब समयानुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसका प्रमाण आज वितरित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम है।

    उन्होंने बताया कि 01 वर्ष से कम अवधि 08 माह 09 दिन में ही 2023 का चयन प्रक्रिया पूरी कर आज नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नवचयनित अभ्यर्थियों को भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि आपका व्यवहार आम जनमानस का साथ मृदुल होना चाहिए। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्टॉक होल्डिंग की तरफ से लखनऊ में स्थापित हेल्प डेस्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

    कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लीना जौहरी, महानिरीक्षक निबंधन डॉ रुपेश कुमार, अपर महानिरीक्षक निबंधन रवीश गुप्ता लखनऊ से ऑनलाइन, अपर महानिरीक्षक निबंधन पूर्व क्षेत्र शिव कुमार मिश्र, उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल हृकेश पांडेय व उप महानिरीक्षक निबंधन, वाराणसी डी0के0सैनी भी उपस्थित रहे।

    —इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

    नियुक्ति पत्र पाने वालों में अनिल कुमार यादव, महिमा मिश्रा,राहुल वर्मा, प्रज्ञा यादव, शिवम द्विवेदी, वरुण सिंह, सुशील कुमार पांडेय, कादंबरी त्रिपाठी, दीप्ति सिंह, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, अवंतिका देवी, भीमव्रत प्रताप सिंह, प्रिया, रोहित कुमार, मनीष परिहार, मुकेश चंद्रा, मुकेश त्रिपाठी तथा प्रह्लाद कुमार सरोज है। नियुक्ति पत्र पाने के बाद अभ्यथियों ने नियुक्ति प्रक्रिया की सराहना की और केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया।

  • लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

    लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

    लोकसभा चुनाव को लेकर जुटी कांग्रेस

    दिनभर चला बैठकों का सिलसिला

    रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर गई है लगातार बैठकों का दौर जारी है। काग्रेंस भवन गांधी मैदान में सुबह से लेकर शाम तक लगातार कांग्रेस ने मैराथन बैठक की गई। तीन पालियों में हुई इस बैठक में सर्वप्रथम पहली बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डों के पार्षद छाया पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्षों की बैठक हुई तत्पश्चात दूसरी बैठक में रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक हुई। तीसरी बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

    बैठक में रायपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजुद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव में किस प्रकार आमजनों तक अपनी बात पहुंचानी तथा शहर एवं ग्रामीण इलाकों में किस प्रकार घर घर तक पहुंचाया जाये इन बातों पर चर्चा हुई।

    बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ से सुझाव भी दिये कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जो न्याय की गारंटी युवा किसान महिलाओं के लिये दी गई है उस गारंटी को आमजनों तक पहुंचाना, सोशल मीडिया बैनर पोस्टर वाल राइटिंग के माध्यम से कांग्रेस की गारंटियों को आमजनों तक भी पहुंचाया जायेगा। कांग्रेस की गारंटियों का बैनर पोस्टर अपने घरों में लगायें।

    कार्यकर्ताओं को बूथस्तर की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये हैं, साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी जनता तक पहुंचाया जायेगा। कांग्रेस नेताओ ने सुझाव दिये कि देश में बढ़ती हुई महंगाई खाद्य पदार्थ घरेलू गैस पेट्रोल डीजल के बढते दामों से आम जनता त्रस्त है। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के साथ छल किया एवं सिर्फ और सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। इन सभी विषयों को लेकर आम जनता तक अपनी बात पहुंचायी जाये।

    इस बैठक में रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, प्रमोद चौबे, संजय पाठक, सुरेश ठाकुर, महेंद्र छाबड़ा, शिव सिंह ठाकुर, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, मदन तालेडा, धनंजय ठाकुर, जयशंकर तिवारी, महेश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा, पंकज शर्मा, श्रीकुमार मेनन, डोमेश्वरी वर्मा, उतरी कमल, धनसिंग यादव आदि सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • त्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

    त्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

    देहरादून, । राज्य की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को 01 जनवरी, 2024 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने का निर्णय लिया है।

    वित्त विभाग के शासनादेश द्वारा राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य है, को 01 जुलाई 2023 से 46 फीसदी की दर से प्रतिमाह महंगाई भत्ता अनुमन्य किया गया है।

    भारत सरकार के पत्र संख्या-1/1/2024-ई-11 (बी) 12 मार्च 2024 के क्रम में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन 01 जनवरी, 2024 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 46 फीसदी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत प्रतिमाह किया गया है।

    वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर की ओर से जारी आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि के कार्मिकों पर स्वतः लागू नहीं होंगे। उनके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की ओर से अलग से आदेश निर्गत किया जाना अपेक्षित होगा।

    वित्त विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कार्मिकों को 01 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा। 01 मार्च 2024 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जायेगा। अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान तथा उतनी ही धनराशि नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से सम्बन्धित खाते में जमा की जाएगी और शेष धनराशि नगद भुगतान की जाएगी। उक्त वर्णित शर्तों व पूर्व में वर्णित शर्तों-प्रतिबन्धों के अधीन उपरोक्तानुसार स्वीकृत महंगाई भत्ता उत्तराखण्ड राज्य के अधीन कार्यरत् अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी अनुमन्य होगा।

  • मुख्य सचिव वीरा राणा को मिलेगा तीन माह का एक्सटेंशन, केन्द्र ने दी सहमति

    मुख्य सचिव वीरा राणा को मिलेगा तीन माह का एक्सटेंशन, केन्द्र ने दी सहमति

    – जल्द जारी हो सकते हैं आदेश

    भोपाल,। मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को तीन महीने की सेवावृद्धि (एक्सटेंशन) मिलेगी। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर गुरुवार को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। एक-दो दिन में उनकी सेवावृद्धि के आदेश जारी हो सकते हैं। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। सेवावृद्धि मिलने के बाद जून तक वे प्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा प्रदेश में सबसे वरिष्ठ हैं। विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि की दूसरी अवधि पूरी हुई तो चुनाव आयोग की सहमति से वरिष्ठता के आधार पर राणा को मुख्य सचिव पद का प्रभार दिया गया था। करीब डेढ़ माह बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया। वे प्रदेश की दूसरी मुख्य सचिव बनीं। प्रशासनिक गलियारों में तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा के चुनाव के चलते उन्हें सेवावृद्धि दी जाएगी।

    माना जा रहा है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। इसके बाद नियुक्ति की गेंद चुनाव आयोग के पाले में चली जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग को तीन अधिकारियों के नाम की सूची बनाकर आयोग को भेजनी होती, जो सरकार नहीं चाहती थी। ऐसे में चुनाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुमोदन से केंद्र सरकार को मुख्य सचिव वीरा राणा को सेवावृद्धि देने का प्रस्ताव भेजा गया। केंद्र सरकार ने उनकी तीन माह की सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में सेवावृद्धि के आदेश हो सकते हैं। अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के कार्यकाल में ही होगा। अब जून तक वे मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

    प्रियंका दास को सौंपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक का प्रभार

    वहीं, गुरुवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वास्थ्य आयुक्त प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक पद का प्रभार सौंप दिया। यह दायित्व डॉ. सुदाम खाडे के पास था, जिन्हें सरकार ने ग्वालियर कमिश्नर बनाया है। डॉ. खाड़े ने गुरुवार को ग्वालियर पहुंचकर संभागीय कमिश्नर का दायित्व भी संभाल लिया है।

  • क्रेन ने रूस पर किया मिसाइलों से हमला, रूस ने जवाबी हमले में सुमी और खार्किव में बरसाए गोले

    क्रेन ने रूस पर किया मिसाइलों से हमला, रूस ने जवाबी हमले में सुमी और खार्किव में बरसाए गोले

    मास्को, । यूक्रेन ने रूस के सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोद में एक के बाद एक आठ मिसाइलों से हमले किए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह घायल हो गए। यूक्रेन ने यह हमला रूस में राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह हमला किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को दावे में यह भी कहा कि सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में भी यूक्रेनी बलों ने हमले का प्रयास किया, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया।

    इधर, रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया। रूस में हाल के दिनों में यूक्रेन की ओर से हमले बढ़ गए हैं। ये हमले ऐसे समय हो रहे हैं, जब रूस में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फिर से चुना जाना तय माना जा रहा है। पुतिन ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में रूसी नागरिकों से मतदान केंद्रों पर जाने और मतदान करने की अपील की। रूस में 15-17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यूक्रेन के पूर्वोत्तर सुमी और खार्किव क्षेत्रों में रात के समय 36 ड्रोन से हमले को अंजाम दिया गया। इसमें संचार केंद्रों को नुकसान पहुंचा। सुमी में टेलीविजन और रेडियो स्टेशन को निशाना बनाया गया।

    सुमी प्रशासन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नुकसान के चलते क्षेत्र के कुछ हिस्से यूक्रेनी टेलीविजन और रेडियो के सिग्नल नहीं मिल सके। क्षेत्र में मोबाइल फोन सिग्नल भी प्रभावित हो सकते हैं। एक दिन पहले सुमी और डोनेस्क में बमबारी की गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि रूस के नियंत्रण वाले जपोरीजिया परमाणु संयंत्र ने गुरुवार को दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने परिसर में बमबारी की। इस तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है।

  • एसपी मऊ ने मतदान केंद्र विक्ट्री इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

    एसपी मऊ ने मतदान केंद्र विक्ट्री इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, दिया निर्देश


    मऊ। आने वाले लोकसभा चुनाव मे निश्चित मतदान केंद्रो पर सुविधाओं की मौजूदगी को लेकर प्रसाशन गंभीर है। मतदान केंद्रो पर कही कोई खामी न रहे लगातार प्रसाशनिक अधिकारियो के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।


    बीते दिनों पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी द्वारा थाना दोहरीघाट के विक्ट्री इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

    इस दौरान एसपी ने केंद्र पर मौजूद खामियों को दूर लड़मे के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये गये।

  • जिले मे शांति ब्यवस्था को एसपी का रुट मार्च

    जिले मे शांति ब्यवस्था को एसपी का रुट मार्च


    मऊ। जिले मे शांति ब्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस महकमा लगातार इलाके मे चक्रमण कर रहा है। कही कोई खामी न रहे इसके लिए खुद एसपी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उतर रहे है।


    जिले मे शांति ब्यवस्था बनी रहे उसके लिए लगातार पुलिस कर्मचारी गस्त कर रहे है।

    कही कोई खामी न रहे इसको ध्यान मे रखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रूतमार्च करते है।

  • अब आसमान में जमेगी अमेरिकी ‘अपाचे’ और स्वदेशी ‘प्रचंड’ की लड़ाकू जोड़ी

    अब आसमान में जमेगी अमेरिकी ‘अपाचे’ और स्वदेशी ‘प्रचंड’ की लड़ाकू जोड़ी

    – भारतीय सेना 15 मार्च को जोधपुर में बनाएगी अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की पहली स्क्वाड्रन

    – जोधपुर में पिछले साल ही स्वदेशी ‘प्रचंड’ की पहली स्क्वाड्रन स्थापित कर चुकी है वायु सेना

    नई दिल्ली,। अब अमेरिकी ‘अपाचे’ और स्वदेशी ‘प्रचंड’ लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जुगल जोड़ी आसमान में नया गुल खिलाएगी। भारतीय वायु सेना पहले ही स्वदेशी ‘प्रचंड’ की पहली स्क्वाड्रन जोधपुर में स्थापित कर चुकी है लेकिन अब भारतीय सेना की आर्मी एविएशन कोर भी 15 मार्च को जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों का अपना पहला स्क्वाड्रन स्थापित करने जा रही है। इस यूनिट के पहले हेलिकॉप्टर इस साल मई में अमेरिका से आने की उम्मीद है। भारतीय सेना ने अमेरिका से छह अपाचे हेलिकॉप्टर हासिल करने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

    भारतीय वायु सेना पहले ही अमेरिकी कंपनी बोइंग के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों पर भरोसा करती है, इसीलिए वायु सेना ने सितम्बर, 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे। वायु सेना ने पठानकोट एयरबेस पर सितम्बर, 2019 में आठ लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं। यह शक्तिशाली और भारी हथियार ले जाने में सक्षम होने के बावजूद वजन में भारी होने की वजह से उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते हैं। इसीलिए हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जरूरत को देखते हुए वायु सेना ने पिछले साल जोधपुर में मल्टी रोल वाले हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ की पहली ‘धनुष’ स्क्वाड्रन बनाई थी।

    इसी तरह रक्षा मंत्रालय ने 2017 में 4168 करोड़ रुपये कीमत पर सेना के लिए हथियारों के साथ छह अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी थी। भारतीय सेना की आर्मी एविएशन कोर को इस साल मई में अमेरिका से अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने की उम्मीद है लेकिन सेना 15 मार्च को जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों का अपना पहला स्क्वाड्रन स्थापित करने जा रही है। इस स्क्वाड्रन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अमेरिका से मिलने वाले पहले बैच के हेलिकॉप्टरों को जोधपुर की इसी स्क्वाड्रन में तैनात किया जायेगा। सेना के लिए अपाचे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है।

    पाकिस्तानी सीमा पर पश्चिमी सेक्टर के जोधपुर में वायु सेना की स्वदेशी ‘प्रचंड’ की स्क्वाड्रन और यहीं पर भारतीय सेना की अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की स्क्वाड्रन मिलकर काम करेगी। दोनों स्क्वाड्रन एक ही जगह पर होने से लड़ाकू अमेरिकी ‘अपाचे’ और स्वदेशी ‘प्रचंड’ की जुगल जोड़ी आसमान में नया गुल खिलाएगी। अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर फ्लाइंग रेंज 550 किलोमीटर में 16 एंटी टैंक मिसाइल दागकर उसके परखच्चे उड़ा सकता है। इसे दुश्मन पर बाज की तरह हमला करके सुरक्षित निकल जाने के लिए बनाया गया है। हेलिकॉप्टर के नीचे लगी बंदूकों से 30 एमएम की 1,200 गोलियां एक बार में भरी जा सकती हैं। अपाचे एक बार में 2:45 घंटे तक उड़ान भर सकता है।