Blog

  • लोकसभा चुनावः भाजपा की दूसरी सूची जारी- गडकरी, अनुराग ठाकुर, खट्टर और अनिल बलूनी समेत 72 को टिकट

    लोकसभा चुनावः भाजपा की दूसरी सूची जारी- गडकरी, अनुराग ठाकुर, खट्टर और अनिल बलूनी समेत 72 को टिकट

    नई दिल्ली, । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, भारती पवार, शोभा करंदलाजे, अनिल बलूनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नाम शामिल हैं। इस सूची में 15 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके साथ 10 अनुसूचित जाति और 9 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।

    दिल्ली के सात में से दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चांदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन 72 उम्मीदवारों के नामों को तय किया गया था।

  • मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ के ”विकास” की दी सौगात

    मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ के ”विकास” की दी सौगात

    उन्नाव,।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैतृक गांव पहुंचकर प्रतिमा का अनवारण किया । सीएम ने 241.26 करोड़ की 103 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया है । सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित कर 2024 के लिए माहौल बनाते हुए जनता में जोश भरा । मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कड़ा पहरा रहा । मंच से पंडाल तक सीएम की 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रही । जिलाधिकारी गौरांग राठी , पुलिस अधीक्षक एस एस मीना सीधे तौर पर पल -पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे ।

    उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के जवाहर नवोदय विद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कहा कि अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के श्रीचरणों में नमन करता हूं । कहा कि पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर गुलाब सिंह लोधी के सम्मान को बढ़ाया है । हम सबका संकल्प विकसित भारत है। जिसके लिए हर नागरिक को पंच प्रण करना है । कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया । ब्रिटेन को पछाड़कर 5 वीं अर्थव्यवस्था के तौर पर दुनिया भारत स्थापित हुआ । 2024 में भारत को दुनिया की 3 अर्थव्यवस्था बनाना है। 10 वर्षों में भारत बदला है , नया भारत बना है ।

    मुखमंत्री ने कहा कि यूपी की अब रोजगार , सुरक्षा , शिक्षा से पहचाना हो रही है । उन्नाव क्रांति से लेकर साहित्य की उर्वरा धरा है । कभी गुलाब सिंह लोधी पुलिस की गोली से शहीद हुए आज पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र गुलाब सिंह लोधी के नाम से है , जहां पुलिस कर्मी प्रशिक्षण ले रहे हैं। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को विकसित होना होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 वर्षों में 6 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर उठे है । उत्तर प्रदेश से गुंडा माफिया गायब हो गए हैं ।जनता से अपील की सपा , बसपा , कांग्रेस न तो रोजगार , न तो सुरक्षा दे सकते हैं । तो वोट को बर्बाद क्यों करना। डबल इंजन की सरकार ने रोजगार, सुरक्षा के साथ विरासत को भी संजोया है। मुख्यमंत्री ने 2024 में पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने की अपील की । 21 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश की । साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए सुरक्षा व्यवस्था को गिनाया ।

  • ईओ भर्ती मामले में आरपीएससी पहुंच कुमार विश्वास की पत्नी से एसीबी ने की पूछताछ

    ईओ भर्ती मामले में आरपीएससी पहुंच कुमार विश्वास की पत्नी से एसीबी ने की पूछताछ

    अजमेर, । राजस्थान लोक सेवा आयोग में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने कवि कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

    इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएस की पत्नी डॉ. संगीता आर्य से भी पूछताछ की गई थी। एसीबी टीम ने मेंबर डॉ. संगीता आर्य के घर पर पहुंचकर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती और कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के बारे में पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के पति रिटायर्ड आईएएस और मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य भी मौजूद थे। जयपुर एसीबी की टीम एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में अजमेर पहुंची थी।

    आरपीएससी में कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 एवं पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2019 के इंटरव्यू चल रहे हैं। आयोग में वर्तमान में सात सदस्य हैं। सभी सदस्य इंटरव्यू बोर्ड में शामिल हैं। आयोग सदस्य मंजू शर्मा से एसीबी की टीम गोपाल केसावत प्रकरण में पूछताछ करने पहुंची। लंच से पूर्व डॉक्टर मंजू शर्मा को इंटरव्यू बोर्ड में शामिल नहीं किया गया। लंच के बाद वह इंटरव्यू बोर्ड में शामिल हुई। एसीबी टीम दो घंटे पूछताछ के बाद रवाना हुई।

    बाहर आने के बाद एडिशनल एसपी सुरेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जयपुर एसीबी में शिकायतकर्ता विकास ने ईओ भर्ती में आयोग सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। मामले में पहले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस भर्ती को लेकर आरपीएससी मेंबर मंजू शर्मा से भी पूछताछ की गई है। मामले में हर बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। इस मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि सीकर एसीबी को दो परिवादियों से सात जुलाई 2023 को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि दो अभ्यर्थियों को ईओ भर्ती मेरिट में लाने के लिए आरोपित अनिल कुमार ने 40-40 लाख रुपये मांगे। इसमें 25 लाख रुपये पहले और बचे 15 लाख रुपये काम होने के बाद देने की बात कही गई। दलालों और पीड़ितों के बीच 25 लाख रुपय में बात बनी। शिकायत सही पाए जाने के बाद बाद सीकर टीम के साथ जयपुर की टीम भी सक्रिय हो गई। एसीबी ने 18.50 लाख रुपए रिश्वत लेते सीकर में दलाल अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश को रंगे हाथों पकड़ा था। गोपाल केसावत को भी पैसे पहुंचने थे। पीड़ित ने अन्य दलाल रविन्द्र शर्मा को 7.50 लाख रुपये दिए। वह 15 जुलाई को जयपुर के प्रताप नगर स्थित केसावत के घर ये रुपये देने पहुंचा था। ऐसे दोनों को एसीबी ने पकड़ लिया।

    एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विकास कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता की ओर से ईओ एग्जाम दिया गया था। इसी मामले में दोनों आरपीएससी मेंबर से पूछताछ की जा रही है।

  • नारकोटिक्स टीम को छापेमारी में मिला छह कुंतल गांजा

    नारकोटिक्स टीम को छापेमारी में मिला छह कुंतल गांजा

    हमीरपुर,। इस समय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है जो उड़ीसा, तेलंगाना से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते क्षेत्र में लाकर तस्करी कर रहे हैं। बुधवार को एनटीएफ झांसी और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर खेत में लगे नलकूप वाले घर से कुंतलों गांजा बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा गांजे की नापतौल जारी है, जबकि किसी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं हो सकी है।

    क्षेत्र में बढ़ रही गांजा तस्करी को लेकर काफी समय से एनटीएफ झांसी और एनटीएफ आगरा की टीमें लगातार गांजा तस्करों पर नजर बनाए हुए थीं, जिसके बाद एनटीएफ झांसी के प्रभारी चण्दन पाण्डेय ने बुधवार को अपनी टीम के साथ,नाॅरकोटिक्स विभाग की डागस्क्वायड, क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी की अगुवाई में मौदहा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका के निकट छिरका निवासी पन्ना लाल मिश्रा के खेत में लगे नलकूप वाले घर में छापेमारी कर कमरे से लगभग सात कुंतल हरा गांजा बरामद किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नहीं हो सकी है।

    कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत पांच लाख से अधिक है। तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिले गांजा की नापलौल पूरी नहीं होने के कारण गांजे की अनुमानित लागत का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, इसके पहले बिंवार पुलिस द्वारा एक ट्रक गांजा और कस्बे के पेट्रोल पंप पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने एक लावारिस कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप बरामद की थी, जबकि छिटपुट गांजा तो क्षेत्र में आये दिन पकड़ा जाता है।

  • चुनाव के लिए छापे गये पाम्पलेट-पोस्टरों की जानकारी 72 घंटे के भीतर निर्वाचन अधिकारी को देंगे मुद्रक

    चुनाव के लिए छापे गये पाम्पलेट-पोस्टरों की जानकारी 72 घंटे के भीतर निर्वाचन अधिकारी को देंगे मुद्रक

    पोस्टर-पाम्पलेट में प्रकाशक-मुद्रक का नाम और संख्या नहीं छापने पर होगी कार्रवाई

    रायपुर,। आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रिंटरों और प्रकाशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बन्दे और मास्टर ट्रेनरों ने प्रिंटरों और मुद्रकों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान छापी जाने वाली राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्रियों के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। बन्दे ने बैठक में कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही सभी प्रिंटरों-मुद्रकों और प्रकाशकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधानों और दिशा-निर्देशों का पालन करना बंधनकारी होगा।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुद्रकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह निर्वाचन के दौरान प्रचार के लिए छापी गई सामग्री की तीन प्रतियां और प्रकाशक की घोषणा जिला निर्वाचन कार्यालय में छपाई के 72 घंटे या तीन दिन के भीतर जमा करायें। उन्होंने कहा कि मुद्रित की गई सामग्रियों पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा मुद्रित संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रचार-प्रसार की सामग्री में मुद्रित किये जाने वाला मैटर आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहेगा।

    बैठक में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री जैसे हैंडबिल, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स आदि को छापने के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा मुद्रक को घोषणा पत्र भरकर ही आर्डर दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर ने मुद्रकों सलाह दी है कि बिना घोषणा पत्र वाले प्रिंटिंग आर्डर वे ना लें। बैठक में आगे बताया गया कि प्रचार सामग्री छापने के 72 घंटे के अंदर मुद्रित सामग्री के तीन सेट और प्रकाशक की घोषणा को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी मुद्रकों की होगी। इस दौरान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर छः महीने का कारावास और दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों भी किया जा सकता है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति कोई निर्वाचन संबंधी पैम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री तब तक मुद्रित नहीं करेगा जब तक उनके पास प्रकाशक की हस्ताक्षरित घोषणा और दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित न हो। मुद्रण के लिए राजनैतिक दल या अभ्यर्थी या निर्वाचक अभिकर्ता की सहमति जरूरी होगी। पाम्पलेट-पोस्टर में प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम नहीं होने पर छह महीने की सजा या दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों हो सकेगी।

    बैठक में आगे बताया गया कि भारत सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय निकायों और आयोग-ट्रिब्यूनल द्वारा प्रतिबंधित प्रिंटिंग मटेरियल पर प्रचार सामग्री प्रिंट करने पर भी मुद्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। बैठक में प्रिंटरो-प्रकाशकों के सुझावों को भी ध्यान से सुना गया और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया।

  • विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के अभियुक्त ममेरे भाई को जिंदा रहने तक कैद की सजा

    विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के अभियुक्त ममेरे भाई को जिंदा रहने तक कैद की सजा

    जयपुर। जयपुर मेट्रो-प्रथम की महिला उत्पीड़न मामलों की विशेष कोर्ट ने रिश्ते में लगने वाली विवाहित बहन के साथ दुष्कर्म व हत्या कर उसकी लाश खेत में छिपाने के अभियुक्त ममेरे भाई को जिंदा रहने तक कैद और 90 हजार रुपय जुर्माने की सजा सुनाई है।

    मामले के अनुसार, मृतका के पिता ने 20 दिसंबर 2021 को लवाण थाना, दौसा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी विवाहित बेटी सोने व चांदी के जेवर और कपड़े लेकर मध्य रात्रि को किसी अनजान व्यक्ति के साथ चली गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बस्सी के सियाराम गांव के एक खेत में किसी महिला की लाश दबी होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर मृतका की लाश बरामद कर उसकी शिनाख्त कर उसकी पहचान की। पुलिस ने केस की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पाया कि जिस खेत से मृतका का शव बरामद हुआ वह अभियुक्त के पिता का था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में अभियुक्त ने माना कि मृतका उसके बुआ की लड़की थी और उसके साथ पिछले दो साल से अवैध संबंध थे। मृतका उसके साथ शादी का दवाब डाल रही थी। इससे परेशान होकर उसने घटना वाली रात को मृतका को उसके साथ ले जाने के लिए बुलाया। बाद में उसने दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को खेत में ही दबा दिया। कोर्ट ने सबूतों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को जिंदा रहने तक कैद व जुर्माने की सजा सुनाई।

  • कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    -रेलवे और जेके समूह के बीच हुआ एमओयू, करोड़ों रुपये का है प्रोजेक्ट

    -सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा लोको रेलवे ग्राउंड

    कानपुर, । शहर के क्रिकेटरों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें एक और विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम मिल जाएगा। यानी अब उत्तर मध्य रेलवे का जीटी रोड स्थित प्रसिद्ध खेल मैदान (लोको रेलवे ग्राउंड) का कायाकल्प होने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे और जेके सीमेंट संगठन के बीच एमओयू भी साइन हो चुके हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। इस प्रकार अब लोको रेलवे ग्राउंड सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा।

    रेलवे स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए जेके सीमेंट समूह के नंबर वन डॉक्टर निधि पति सिंघानिया और उत्तर मध्य रेलवे के मंडल महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी गुरुवार को भूमि पूजन के साथ अधिकारिक एमओयू साइन करेंगे। इस स्टेडियम के नवनिर्माण से क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि उत्तर में ग्रीन पार्क और पालिका तो दक्षिण में केवल यही एक स्टेडियम ही क्रिकेटरों के लिए एकमात्र विकल्प है।

    बताते चलें कि कानपुर में क्रिकेट अकादमी की तो बाढ़ है, लेकिन उन स्थानों पर क्रिकेटरों को उचित सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे उनके करियर का विकास नहीं के बराबर हो पाता है। इस स्टेडियम के निर्माण हो जाने के बाद क्रिकेटरों को विश्व स्तर की सुविधाएं मिलने का सिलसिला जरूर शुरू हो जाएगा। जेके समूह की ओर से नगर में पहला स्टेडियम कमला क्लब था। इसके बाद अब यह स्टेडियम क्रिकेटरों की पहली पसंद भी साबित हो सकता है। टाटमिल चौराहे के पास जीटी रोड स्थित उत्तर मध्य रेलवे के इस मैदान में भूमि पूजन के बाद इसके नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसका पूरा खर्च जेके सीमेंट की ओर से वहन किया जाएगा।

  • बसपा ने राजस्थान की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

    बसपा ने राजस्थान की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

    जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को राजस्थान की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इनमें अलवर लोकसभा सीट से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाया है।

    बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के राज से जनता परेशान हो चुकी है। दोनों ही पार्टियों के नेता जनता से सिर्फ झूठे वादे करते हैं। पिछली दो बार से 25 की 25 सीटें बीजेपी जीत रही है। बावजूद इसके आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

    इसके साथ ही गरीब दलित और वंचितों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। इसके खिलाफ बसपा ना सिर्फ राजस्थान की दो लोकसभा सीट बल्कि, दूसरी सीटों पर भी चुनाव लड़ कांग्रेस और बीजेपी को सीधी टक्कर देगी।

  • गिट्टी से लदे ट्रक में छुपा कर रखे 2474 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त,दो गिरफ्तार

    गिट्टी से लदे ट्रक में छुपा कर रखे 2474 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त,दो गिरफ्तार

    सहरसा,।बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।हालांकि पुलिस एवं उत्पाद मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर इसके रोकथाम व धड़पकड़ जारी है।उसी क्रम में सौर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है,जिसके अंतर्गत एक गिट्टी लदे ट्रक से 275 कार्टन यानी कुल 2474 लीटर विदेश शराब बरामद की है।

    इस संबंध में सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मद्य निषेध विभाग पटना की टीम से सूचना प्राप्त हुई। एक 12 चक्का ट्रक जिस पर गिट्टी लदा हुआ है, जिसमें ट्रक ड्राइवर महेशखूंट निवासी सिंटू कुमार तथा रिक्की कुमार पिता लक्ष्मी यादव जिला खगड़िया है।जिनके पास दो मोबाइल स्मार्टफोन,एक जीपीएस डिवाइस था।उसमें अवैध शराब की खेप छुपाकर झारखंड से सौर बाजार होते हुए सहरसा की ओर जाने वाली है। सूचना के प्राप्त होते हुए थानाध्यक्ष सौर बाजार के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सौर बाजार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

    सौर बाजार समदा मोड़ पर जांच प्रारंभ किया गया ।जांच के क्रम में एक गिट्टी लदे ट्रक को शक के आधार पर रोका गया एवं पास के सौर बाजार उच्च विद्यालय खेल मैदान पर ले जाकर तलाशी लिया गया। तो 275 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड एवं मात्रा का कुल 2474.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में लिया गया है।

    इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों के संबंध में पता लगाया जा रहा है।कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेक अंजन,सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डी एन ओझा उपस्थित थे।

  • हाईकोर्ट ने प्रैक्टिस प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

    हाईकोर्ट ने प्रैक्टिस प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

    -कहा, याचिका में अनुभयजन्य डेटा का अभाव, सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्टों के आधार पर की गई है दाखिल

    प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ऑफ इंडिया को ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं को तीस दिन में सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस उनके घर भेजे जाने वाली जनहित याचिका पर निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया है।

    कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका को 2019 के सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्टों के आधार पर दाखिल किया गया है। इसमें अनुभयजन्य डेटा का अभाव है। लिहाजा, याचिका खारिज करने योग्य है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरून भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने प्रतीक शुक्ला की याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

    हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिका अच्छे उद्देश्यों के लिए दाखिल की गई है। याचिका में इस बात को इंगित किया गया है कि जिन केंद्रों पर एआईबीई परीक्षा आयोजित होती है, वहां कदाचार हुआ है और परीक्षा देने वाले उसमें शामिल हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि याची ने वर्ष 2021 में इसी तरह की एक याचिका दाखिल की थी, जिसे उसने वापस ले ली थी और लगभग तीन साल बीत जाने के बाद फिर वही याचिका दाखिल कर दी। याचिका में कोई बदलाव नहीं किया गया।

    मामले में याची की ओर से जनहित याचिका दाखिल कर बार कौंसिल ऑफ इंडिया और यूपी बार कौंसिल ऑफ इंडिया को दो बिंदुओं पर निर्देश देने की मांग की गई थी। पहली मांग थी कि जिन केंद्रों पर एआईबीई आयोजित हो रही है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और परीक्षा में शामिल होने वालों के यहां तीस दिनों के भीतर प्रैक्टिस ऑफ सर्टिफिकेट (प्रैक्टिस प्रमाणपत्र) उनके घर भेज दिए जाएं। कहा गया कि एआईबीई हर साल आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें हर साल परेशानी सामने आ रही हैं। इस वजह से परिणाम रोक दिए जाते हैं।