Blog

  • एचएएल के साथ 34 नए एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ खरीदने का सौदा फाइनल

    एचएएल के साथ 34 नए एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ खरीदने का सौदा फाइनल

    – रक्षा मंत्रालय ने 8073.17 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

    – भारतीय सेना को 25 और तटरक्षक बल को नौ ध्रुव हेलीकॉप्टर मिलेंगे

    नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 34 नए एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव खरीदने के लिए बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 8073.17 करोड़ रुपये का सौदा फाइनल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) से 07 मार्च को मंजूरी मिलने के बाद आज दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से 25 ध्रुव हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को और नौ भारतीय तटरक्षक बल को मिलेंगे।

    इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड स्वदेशी रूप से करेगी। भारतीय नौसेना, वायु सेना, सेना और तटरक्षक बल के पास फिलहाल कुल 325 से अधिक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं। एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिजाइन और विकसित किया है। इन हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी 2001-02 से शुरू हुई थी। यह 5.5 टन वजन वर्ग में जुड़वां इंजन के साथ बहु-भूमिका वाला बहु-मिशन हेलीकॉप्टर है।

    भारतीय सेना के लिए 25 और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 09 एएलएच ऑपरेशनल रोल उपकरण के साथ खरीदने का यह सौदा रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया एएलएच ध्रुव मार्क-III यूटिलिटी संस्करण राहत एवं बचाव, सैन्य परिवहन, आंतरिक कार्गो, रेकी, हताहत निकासी आदि के लिए डिजाइन किया गया है। इस हेलीकॉप्टर ने सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख जैसे अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन साबित किया है।

    इसी तरह भारतीय तटरक्षक के लिए तैयार किया गया एएलएच ध्रुव मार्क-III का समुद्री संस्करण समुद्र में निगरानी, तलाशी व बचाव तथा कार्गो ले जाने की क्षमता और चिकित्सा हताहत निकासी का उपयोग करके प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए तैयार किया गया है। इस हेलीकॉप्टर ने समुद्र और जमीन पर प्रतिकूल वायुमंडलीय परिस्थितियों में भी अपनी क्षमता साबित की है। यह परियोजना अनुमानित 190 लाख मानव घंटे का रोजगार पैदा करेगी। इसमें 200 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से उपकरणों की आपूर्ति होगी और 70 स्थानीय विक्रेता शामिल होंगे।

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो हाई कोर्ट के लिए सात जजों के नामों की सिफारिश सरकार को भेजी

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो हाई कोर्ट के लिए सात जजों के नामों की सिफारिश सरकार को भेजी

    – दो हाई कोर्ट के 16 एडिशनल जजों को स्थायी जज नियुक्त करने की सिफारिश

    – दिल्ली हाई कोर्ट के दो जजों का ट्रांसफर करने की भी कॉलेजियम ने अनुशंसा की

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो हाई कोर्ट के लिए सात जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने दो हाई कोर्ट के 16 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के दो जजों का ट्रांसफर करने की भी अनुशंसा की है।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस वी कामेश्वर राव को कर्नाटक हाई कोर्ट और जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केरल हाई कोर्ट के लिए छह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए पांच और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के लिए एक जज की नियुक्ति की अनुशंसा की है।

    कॉलेजियम ने केरल हाई कोर्ट के जज के लिए अब्दुल हकीम मुल्लापल्ली अब्दुल अजीज, श्याम कुमार वडक्के मुदावाक्कट, हरिशंकर विजयन मेनन, मनु श्रीधरन नायर, ईश्वरण सुब्रमणी और मनोज पुलम्बी माधवन के नाम की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने मोहम्मद युसूफ वानी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।

    कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जिन एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है, उनमें जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस ओमप्रकाश शुक्ला, जस्टिस मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीस, जस्टिस ज्योत्सना शर्मा और जस्टिस सुरेंद्र सिंह प्रथम हैं। कॉलेजियम ने बांबे हाई कोर्ट के जिन एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है, उनमें जस्टिस उर्मिला सचिन जोशी, जस्टिस भरत पांडुरंग देशपांडे, जस्टिस किशोर चंद्रकांत संत , जस्टिस वाल्मिकी एसए मेंजेस, जस्टिस कमल रश्मि खाटा, जस्टिस शर्मिला उत्तमराव पेडनेकर, जस्टिस संदीप विष्णुपंत मार्ने, जस्टिस राजेश शांताराम पाटिल और जस्टिस आरिफ सालेह डॉक्टर हैं।

  • श्रीलंका में 21 भारतीय गिरफ्तार, पर्यटक वीजा पर अवैध रूप से कार्य करने का आरोप

    श्रीलंका में 21 भारतीय गिरफ्तार, पर्यटक वीजा पर अवैध रूप से कार्य करने का आरोप

    कोलंबो,। श्रीलंकाई अधिकारियों ने पर्यटक वीजा नियमों का उल्लंघन कर देश में अवैध रूप से कंप्यूटर संचालित व्यवसाय करने के आरोप में 21 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    एक वरिष्ठ आव्रजन अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पर्यटक वीजा पर श्रीलंका आए 24 से 25 वर्ष की आयु के 21 लोगों को आव्रजन व प्रवासन विभाग ने मंगलवार को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच के बाद, विभाग ने नेगोंबो शहर में किराए के घर पर छापा मारा, जहां गिरफ्तार किए गए लोग कंप्यूटर संचालित व्यवसाय करते पाए गए। अधिकारी ने कहा, उन्होंने एक घर किराए पर लिया था और कुछ कंप्यूटर-संचालित व्यवसाय करते थे। उनके व्यवसाय की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा, हमने उन्हें वेलिसारा हिरासत केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद उन्हें निर्वासित कर दिया जाएगा। श्रीलंका के कानून के तहत, जो लोग पर्यटक वीजा पर देश का दौरा करते हैं, वे कोई भी वैतनिक या अवैतनिक कार्य नहीं कर सकते।

    जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिकों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रायोगिक परियोजना के तहत श्रीलंका द्वारा 31 मार्च तक के लिए कुछ देशों के लोगों को प्रदान की गई नि:शुल्क वीजा का उपयोग किया। खबर में कहा गया है कि वे पर्यटक वीजा पर फरवरी और मार्च में श्रीलंका पहुंचे थे।

  • वाराणसी नगर के सभी भवनों में लगेगा क्यूआर कोड, महापौर ने किया विमोचन

    वाराणसी नगर के सभी भवनों में लगेगा क्यूआर कोड, महापौर ने किया विमोचन

    -भवनों में क्यूआर कोड लगने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम वाराणसी

    वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगेगा। बुधवार को महापौर अशोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के मीटिंग सभागार में क्यू आर कोड का विमोचन कर इसका शुरुआत किया। इसी के साथ वाराणसी नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है, यहां डिजिटल पेमेंट के लिए अब हर घर के बाहर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी।

    इससे भवन स्वामी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही स्कैन के जरिए गृहकर, जलकर और कूड़ा उठाने का बिल एक साथ जमा कर सकेंगे। महापौर ने नगर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर के सभी भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने के लिए निगम के अफसरों को निर्देशित किया था। नगर निगम के कम्प्यूटर सेल ने एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। एक्सिस नगर निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में निःशुल्क क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में है। क्यूआर कोड से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं दैनिक उपस्थिति की भी मानिटरिंग की जायेगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। जिससे यह ज्ञात होगा कि इस घर से कूडे का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दुबे आदि मौजूद रहे।

  • झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    लखनऊ, । आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने झांसी के प्रेम नगर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकरी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है।

    नितिन ने नकली शराब फैक्ट्री मामले में निर्देश दिए कि तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल व वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण दे। आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा।

    आबकारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में होली का त्योहार है, सभी जिलों के आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सतर्कता के साथ अपने जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाएं। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

  • दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    -न्यायालय के आदेश पर थाना मैनाठेर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

    मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी युवती ने 156/3 के तहत न्यायालय में दर्ज कराए वाद में आरोप लगाते हुए क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के दौरान आरोपित प्रापर्टी डीलर के मित्र ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बना ली थी और घटना के बाद भी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया। मामले में कोर्ट ने थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार को थाना मैनाठेर पुलिस ने मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपित और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

    पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मामा ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी प्रॉपर्टी डीलर फरहद खान से एक मकान का सौदा 12 लाख रुपये में तय किया था। एडवांस में फरहद खान को दो लाख रुपये दिए थे, जबकि बाकी दस लाख रुपये बैनामे के वक्त देने की बात तय हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एडवांस में दिए दो लाख रुपये उसने प्रापर्टी डीलर को दिए थे। युवती का आरोप है कि उसे पता चला कि प्रापर्टी डीलर ने मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और उसके मामा के दो लाख रुपये भी वापस नहीं दिए। रुपये मांगने पर आरोपित ने ईद बाद भी रकम नहीं दी। 20 दिसंबर 2023 को युवती ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मैनाठेर थाने में तहरीर दी थी। मगर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया।

  • कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    -एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर सीओ बिलारी करेंगे जांच

    मुरादाबाद। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी युवक ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र के एक युवक ने उसकी कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

    कुंदरकी क्षेत्र निवासी मुदस्सिर ने एसएसपी को बताया कि छह माह पूर्व थाना भगतपुर क्षेत्र के युवक से उसकी मुलाकात हुई। उसने उससे अपनी नौकरी लगवाने के लिए कहा था। कुछ समय बाद आरोपित युवक ने उससे कहा कि वह कनाडा में उसे इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिला देगा, जहां वेतन के रूप में 35 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके बाद पीड़ित ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए। तीन माह का समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो पैसे की डिमांड की। इस पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली है।

  • महिला प्रीमियर लीगः गुजरात को हरा फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

    महिला प्रीमियर लीगः गुजरात को हरा फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

    दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी लीग मैच में गुजरात जॉयंट्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से रविवार को होगा।

    गुजरात की ओर से मिले 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 13.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में धुंआधार 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में शेफाली ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 38 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान मैग लेनिंग ने 18 रन का योगदान किया। गुजरात के लिए सिर्फ तनुजा कंवर ही दो विकेट लेने में सफल रहीं। बाकि किसी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली।

    इससे पहले, गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद छोटे-छोटे अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि टीम के लिए भारती फुलमाली (42 रन), कैथरीन ब्राइस (नाबाद 28 रन) और फोबे लिचफिल्ड (21 रन) ने छोटी साझेदारियां कर टीम के स्कोर को 126 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए अनुभवी अफ्रीकी गेंदबाद मरियाने काप ने चार विकेट झटके। जबकि शिखा पांडे और मिन्नू मनी को दो-दो सफलता मिली।

  • मप्र के सिवनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

    मप्र के सिवनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी है कि सिवनी में बुधवार रात 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है और इसका केन्द्र जमीन के अंदर करीब पांच किमी की गहराई पर था।

    वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया तो एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज हुई और घर में रखा सामान हिलने लगा, जिससे लोग भागकर घरों के बाहर आ गए। लोगों ने कहा कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती गोल-गोल हिल रही है।

    इससे पहले, प्रदेश के सिंगरौली में 26 दिसंबर में लोगों को हल्की कंपन महसूस की थी। वहीं, सिवनी जिले में बीते चार साल से कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ रिक्टर स्केल पर भी दर्ज हुए हैं। वर्ष 2020 में 27 अक्टूबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। नौ नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

  • फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

    फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

    फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास,फैसले से चेहरा लटका

    वाराणसी,। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में वाराणसी के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

    स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने 36 साल पुराने इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को आईपीसी की धारा 428, 467, 468, 120बी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत आरोप सिद्ध होने पर मंगलवार को दोषी करार दिया था। सजा सुनाए जाने के वक्त मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। एक अन्य मामले में बांदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मुख्तार को आठवीं बार सजा हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में भी मुख्तार को उम्रकैद की सजा हुई थी।

    अभियोजन पक्ष के अनुसार मुख्तार अंसारी ने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर के जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से मुख्तार ने संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर सीबीसीआईडी ने 4 दिसंबर 1990 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध 1997 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो जाने के कारण उसके विरुद्ध 18 अगस्त 2021 को मुकदमा समाप्त कर दिया गया। कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह और अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ला ने पक्ष रखा।

    कोर्ट ने आईपीसी 467/120बी में उम्रकैद और एक लाख जुर्माना, 420/120बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुर्माना, 468/120 बी में 7 वर्ष की सजा एवं 50 हजार जुर्माना,आर्म्स एक्ट में 6 माह सजा एवं दो हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह सजा पूर्व की सभी सजाओं के साथ चलेगी।