Blog

  • नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    – 220 लीटर स्प्रिट के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद

    मीरजापुर, अवैध व अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण कर बेचने वाले गैंग का कछवां पुलिस ने भंडाफोड़ किया। शराब के अवैध करोबार में लिप्त दो लोेगों को गिरफ्तार कर मौके से 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यूआर कोड समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की।

    पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस, आबकारी विभाग व कछवां पुलिस की संयुक्त टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक अलग कमरे में अपमिश्रित शराब निर्माण करने व बेचने की सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मौके से दो लोगों अरविन्द कुमार गुप्ता व प्रतीक पांडेय को गिरफ्तार किया। मौके से प्लास्टिक के पांच जरिकेन में रखी 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल अपमिश्रित देशी शराब अंकित ब्लू लाइम ब्रांड, नकली क्यूआर कोड, ढ़क्कन, सिंक कैप, खाली शीशी, ड्रायर मशीन, कीपिया, इंजेक्शन प्लास्टिक के निडिल, सिरिंज तथा लोहे का सूजा बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कछवां थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

    शराब को नशीली बनाने के लिए करते है स्प्रिट का प्रयोग

    थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दो अन्य साथियों की मदद से नकली अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण करते हैं। इसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने के लिए स्प्रिट एवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते हैं। इसे शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढ़क्कन लगाकर असली देशी शराब के रूप में बेचते हैं।

  • जेल में बंद संजय सिंह की पत्नी अनीता ने सम्भाली चुनाव की कमान

    जेल में बंद संजय सिंह की पत्नी अनीता ने सम्भाली चुनाव की कमान

    लखनऊ,। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में बड़े चेहरे रहे संजय सिंह के जेल में बंद होने के बाद उनकी पत्नी अनीता सिंह ने लोकसभा चुनाव की कमान सम्भाली है। नई दिल्ली से मुख्य सचेतक बन कर आये दिलीप पाण्डेय के साथ अनीता सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव रणनीति पर बैठक की।

    लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने के लिए विचार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी प्रांत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को बुधवार को पत्रकारपुरम स्थित प्रदेश कार्यालय पर बुलाया गया। इस बैठक को दिलीप पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत, संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने संबोधित किया।

    अनीता सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। देश में जो भी आवाज उठा रहा है, उसके विरुद्ध ईडी, सीबीआई की कार्यवाही शुरू हो जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने की सोच रही है। जो आम लोगों के लिए लड़ाई लड़े। जिस भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने की इच्छा हो, वे सभी आवेदन करें। समाज से भी जो टिकट मांगेंगे, उनका पूरा सम्मान किया जायेगा।

  • प्रतापगढ़ में कार और बस की टक्कर में तीन की मौत

    प्रतापगढ़ में कार और बस की टक्कर में तीन की मौत

    प्रतापगढ़, । प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा जाने के कारण कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गयीं।

    पुलिस ने यह जानकारी दी। कुंडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह ने बताया कि कार सवार लोग प्रयागराज से मनगढ़ धाम दर्शन करने जा रहे थे तभी प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर बिसहिया गांव के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गया।

    सीओ ने बताया कि हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए, जिनको स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अनुज गोस्वामी (32), वैष्णवी गोस्वामी (30) और गुनगुन गोस्वामी (छह) को मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि अनीता गोस्वामी (40) और ट्विंकल गोस्वामी (25) को प्रयागराज रेफर कर दिया l पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

  • रोडवेज बस से कुचलकर तीन युवकों की मौत, दो गांवों में छाया मातम

    रोडवेज बस से कुचलकर तीन युवकों की मौत, दो गांवों में छाया मातम

    बागपत, ।बागपत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी। रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बागपत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस बागपत की और आ रही थी। बस तेज रफ्तार थी जैसे ही बस बामनोली के पास पहुंची बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया। सामने से दो बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे।

    तीनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिनमें बस द्वारा बाइक सवारों को रौंद दिया गया। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करायी। मृतक आकाश और गुड्डू बामनोली के रहने वाले थे जबकि एक युवक मौजुद्दीन टिकरी का रहने वाला था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं।घटना से दोनों गांवों में मातम छाया हुआ है। जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे को दुःखद बताया है।

    थाना प्रभारी सवीरत्न ने बताया कि मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • हाई स्कूल की छात्रा ने कर लिया सुसाइड, आरोपी युवक गिरफ्तार

    हाई स्कूल की छात्रा ने कर लिया सुसाइड, आरोपी युवक गिरफ्तार

    बांदा,। कालेज जाते समय प्रतिदिन छेड़खानी करने और मोबाइल से बात करने के लिए दबाव देने से परेशान हाईस्कूल की एक छात्रा ने साड़ी के सहारे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें गांव के उस लड़के का उल्लेख किया है। इस कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    बिसंडा थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा बबेरू के इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। गांव का ही आलोक नाम का युवक कॉलेज जाते समय उसे रास्ते में रोककर बातचीत करने के लिए मजबूर करता था। यहां तक कि उसने जबरन उसे एक मोबाइल फोन भी दिया था। बात न करने पर तरह-तरह की धमकी देता था। इस बीच घर के लोगों को इस बात की जानकारी हो गई तो उन्होंने उस युवक की घर में शिकायत की थी। बेटी से भी बातचीत न करने की हिदायत दी थी।

    इसके बाद भी युवक आए दिन राह चलते छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और बातचीत करने के लिए दबाव डालता रहता था। इसी बात से आजिज आकर आखिर उसने अपने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। मंगलवार को आवाज देने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तब भाई ने कमरे का छप्पर तोड़कर अंदर देखा तो बहन फांसी पर लटकी हुई थी। उसने मरने से पहले छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि आलोक मेरे साथ छेड़खानी करता था और यह भी कहता था कि मेरा नाम अपनी मम्मी पापा से मत लेना, नहीं तुम्हें छोडूंगा नहीं। आलोक की रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर मुझे अपने प्राण त्यागने पर मजबूर होना पड़ा है। उसने लिखा है पापा, जिस तरह से मुझे प्राण त्यागने पड़ रहे हैं उसी तरह से आलोक को भी मौत देना।

    सीओ बबेरू ने बताया कि मंगलवार को थाना बिसंडा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना बिसंडा पर आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी पुत्री को उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा परेशान किया जाता है। जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने फांसी लगा लिया। है।

    थाना बिसंडा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ के लिए पहुंची एसीबी

    कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ के लिए पहुंची एसीबी

    अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जयपुर शाखा के अधिकारियों ने बुधवार को फिर से आयोग भवन में धमक कर आयोग सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ शुरू की है। एसीबी के अधिकारी एक दिन पहले सदस्य संगीता आर्य के निवास पर सर्च कर लौटी थी।

    दरअसल, वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में एक साथ चार सदस्यों की नियुक्ति की थी। इनमें आयोग की दो सदस्यों संगीता आर्य और मंजू शर्मा पर स्थानीय निकाय के ईओ पद की भर्ती के मामले में गंभीर आरोप हैं। दोनों सदस्यों ने ही आरएएस और एसआई 2021 भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू भी लिए थे। यह परीक्षा भी जांच के दायरे में है। मंजू शर्मा जाने-माने कवि कुमार विश्वास की पत्नी और संगीता आर्य राजस्थान के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे निरंजन आर्य की पत्नी हैं।

    एसीबी की टीम आज सुबह राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर पहुंची और अपने वाहन बाहर खड़ा करके अधिकारी पैदल ही किसी विजिटर की तरह आरपीएससी के मुख्य दरवाजे से भीतर प्रवेश कर गए। यहां विजिटर बुक में अधिकारियों ने एंट्री भी की। एसीबी की टीम के आयोग कार्यालय में पहुंचते ही वहां कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई।

    इससे पहले 12 मार्च को जब एसीबी ने संगीता आर्य से सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पूछताछ की थी तो निरंजन आर्य भी मौजूद थे। यानी आयोग के काम काज में निरंजन आर्य का भी दखल है। आयोग के दो अन्य सदस्यों में से एक बाबूलाल कटारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचने के आरोप में जेल में है। गहलोत के शासन में घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे गोपाल केसावत की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर दोनों महिला सदस्यों पर लगे आरोपों की सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी।

  • कांग्रेस को लगा झटका, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर भाजपा में शामिल

    कांग्रेस को लगा झटका, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर भाजपा में शामिल

    – कानपुर नगर लोकसभा सीट की दावेदारी कर रहे भाजपा के तमाम उम्मीदवारों की बढ़ी धड़कनें

    कानपुर। कानपुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गये। इससे कांग्रेस को जहां बड़ा झटका लगा तो वहीं भाजपा और मजबूत हो गई। हालांकि कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के जो दिग्गज टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उनकी धड़कनें जरुर बढ़ गई हैं, क्योंकि सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस से टिकट न मिलने की संभावना पर अजय कपूर ने भाजपा का दामन थामा है।

    भाजपा में कानपुर के बड़े चेहरे लगातार आठ बार से विधायक व वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार अजय कपूर लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे थे। अजय कपूर लगातार तीन बार विधायक भी रहे और इधर दो बार से भाजपा लहर में भी कड़ी टक्कर दे रहे थे। शहर में उनकी लोकप्रियता और बड़े कारोबारी होने के नाते कांग्रेस पार्टी ने उन्हे राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी दी थी।

    सूत्र बताते हैं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल उम्रदराज होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इस पर अजय कपूर ने कानपुर लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी की, लेकिन पार्टी ने हरी झण्डी नहीं दी। इसके बाद से वह भाजपा के संपर्क में आए और बुधवार को दिल्ली में अनिल बलूनी, विनोद तावड़े और प्रेम शुक्ला की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर लोकसभा सीट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं भाजपा में टिकट की दावेदारी करने वालों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

  • अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी के छापेमारी को सराहा, भाजपा पर निशाना साधा

    अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी के छापेमारी को सराहा, भाजपा पर निशाना साधा

    लखनऊ,। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मंगलवार पोस्ट फिरोजाबाद में महिला अधिकारी के अस्पताल में निरीक्षण की कार्रवाई की जमकर तारीफ की है। वहीं उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

    अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि स्वयं घूँघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखाने वाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा, नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलने वाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे।

    सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब एक्सपायरी डेट की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला गारंटी) देने वाली भाजपा सरकार की भी एक्सपायर डेट निकट आ गयी है।

    उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद जनपद में तैनात 2021 बैच की महिला आईएएस अधिकारी कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर घूंघट में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। निरीक्षण के लिए ज्वांइट मजिस्ट्रेट घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं। उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं। डॉक्टर का बर्ताव ठीक नहीं था और स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयां एक्सपायरी मिलने के साथ-साथ कई खामियां मिलीं। अधिकारी की इस कार्रवाई की काफी चर्चा हो रही है।

  • ममता बनर्जी ने रद्द की नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी रैली

    ममता बनर्जी ने रद्द की नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी रैली

    कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में सिलीगुड़ी में आज होने वाली अपनी रैली रद्द कर दी है। आज (बुधवार) सुबह यह घोषणा की गई कि वह सिर्फ प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी और फिर राजधानी कोलकाता लौट जाएंगी।

    राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह रैली महत्वपूर्ण थी। उत्तर बंगाल की आठ लोकसभा सीटों में से 2019 में भाजपा के उम्मीदवारों ने सात पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस के खाते में एक एक सीट गई थी। खास बात यह है कि उत्तर बंगाल में बड़ी संख्या में शरणार्थी रहते हैं। वह लंबे समय से नागरिकता मिलने का का इंतजार कर रहे हैं।

  • प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने की शादी

    प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने की शादी

    इस समय मनोरंजन जगत में हलचल मची हुई है। एक के बाद एक सेलिब्रिटी शादी में शामिल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी का समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस सुरभि चंदन ने भी शादी कर ली। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने भी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मीरा ने रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए। उनकी शाही शादी जयपुर के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी। मीरा ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

    इस खास दिन के लिए मीरा ने रेड कलर की ड्रेस चुनी। उन्होंने लाल लहंगे के साथ बड़े नेकलेस से अपना लुक पूरा किया। वहीं, दूल्हे रक्षित ने सफेद शेरवानी पहनी थी। शादी में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। मीरा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी के कुछ खास पल शेयर किए और साथ कैप्शन दिया है कि हम खुशी, झगड़े, हंसी, रोना और जिंदगी भर की यादों में हमेशा साथ रहेंगे। फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

    मीरा चोपड़ा, सुदेश और नीलम चोपड़ा की बेटी हैं। मीरा और रक्षित की शादी की सभी रस्में ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट में हुईं। शादी में दोनों के परिवारों के अलावा निर्देशक मधुर भंडारकर, निर्माता संदीप सिंह, अभिनेता अर्जन बाजवा समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं।

    चोपड़ा बहनें इस समय बॉलीवुड में काफी चर्चा में हैं। प्रियंका चोपड़ा के नक्शेकदम पर चलते हुए परिणीति ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। इसके अलावा हाल ही में बिग बॉस में नजर आईं मीरा चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा भी बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं। मीरा ने कई फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने साउथ में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल सिनेमा से की। इसके बाद वह फिल्म ”1920 लंदन”, ”गैंग ऑफ घोस्ट”, ”सेक्शन 375” में नजर आईं। मीरा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ”सफेद” में नजर आई थीं।