Blog

  • भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय तस्कर धराये

    भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय तस्कर धराये

    दक्षिण दिनाजपुर,। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैयनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने दो तस्करों को तस्करी के सामनों के साथ पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, जिले के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हमजापुर के सर्तक सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के नाम अकरम अली (25) है। जवानों ने उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।

    इसके अलाव रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी दोमुथा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने और एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम मुस्लिम अली (31) है। जवानों ने मुस्लिम अली को चलून गांव के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा जब वह संदिग्ध रूप से एक बाइक से जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 199 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए। पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ गंगारामपुर थाने को सौंप दिया गया है। 

  • कानपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    कानपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    कानपुर। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलार बख्श का ज्ञाता निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद शमशाद है। इसके खिलाफ 9 जनवरी को आयुष द्विवेदी की तहरीर पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

    पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात आरोपित मो. फैजान उर्फ रजत को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। बुधवार को उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

  • इलेक्टोरल बांड: एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

    इलेक्टोरल बांड: एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

    नई दिल्ली। इलेक्टोरल बांड को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। स्टेट बैंक के सीएमडी दिनेश खारा ने चुनावी बांड को लेकर दाखिल किए हलफनामे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन हो गया है।

    हलफनामे में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2019 से 11 अप्रैल 2019 तक 3346 इलेक्टोरल बांड खरीदे गए और 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक 18, 872 इलेक्टोरल खरीदे गए। हलफनामे में कहा गया है कि कुल 22217 इलेक्टोरल बांड खरीदे गए, जिनमें से 22030 इलेक्टोरल बांड कैश कराए गए। स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा जो इलेक्टोरल बॉन्ड इन कैश नहीं किए गए, उन्हें प्रधानंमत्री रिलीफ फंड में जमा कर दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 मार्च को इलेक्टोरल बांड की जानकारी 30 जून तक बढ़ाने की स्टेट बैंक की याचिका को खारिज कर दी थी और स्टेट बैंक को 12 मार्च तक जानकारी देने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वो ये सूचना 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे।

  • एसपी अविनाश पाण्डेय के खिलाफ कंटेम्पट मामले मे सुनवाई आज

    एसपी अविनाश पाण्डेय के खिलाफ कंटेम्पट मामले मे सुनवाई आज

    प्रयागराज/ मऊ। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा मा० सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा डी के बसु बनाम पश्च्छिम बंगाल के मामले मे पारित आदेश की अवमानना करने के मामले की सुनवाई के लिए मा० उच्च न्यायालय द्वारा आज बुद्धवार का दिन नियत किया गया है । हाई कोर्ट मे कोर्ट नंबर 51 मे 86 नंबर सीरियल पर आज यह केस सुनवाई के लिए निश्चित की गई है।

  • कार्याे की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष रूप से दें ध्यान : मंडलायुक्त

    कार्याे की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष रूप से दें ध्यान : मंडलायुक्त

    मीरजापुर, । मंडलायुक्त व अध्यक्ष शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) बोर्ड डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार मीरजापुर में मंगलवार को प्राधिकरण बोर्ड के सदस्यों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

    48वीं बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालन आख्या की मंडलायुक्त ने समीक्षा की। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत वास्तविक आय व व्यय के अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति पर विचार किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

    प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत साडा के वित्त पोषण से महत्वपूर्ण तिराहों, चौराहों, संवेदनशील स्थलों एवं जनपदीय सीमाओं पर 15 सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन सम्बन्धी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए बोर्ड के सदस्योें के सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत साडा के वित्त पोषण से प्रस्तावित निर्माण विकास कार्याे को कराये जाने के लिए कुल 21 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बोर्ड सदस्यों की सहमति पर 11 कार्याे की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्रदान किये जाने वाले कार्याे में ओबरा आवासीय योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राधिकरण की भूमि पर तीन बैंकों के लिए कार्यालय भवनों का साडा वित्त पोषण के तहत निर्माण कार्य, साडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के ऊपर जा रही।

    विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थानान्तरित करने का कार्य,विकास खंड म्योरपुर में पुलिया का निर्माण कार्य, विकास खंड म्योरपुर में ही मिनी स्टेडियम पर सीसी रोड का निर्माण, ब्लॉक म्योरपुर ग्राम पंचायत कुरडोमरी टोला हरिहरपुर में डोमिया नाला पर पुलिया निर्माण, म्योरपुर के ग्राम पंचायत पाटी में पुलिया निर्माण, विकास खंड बभनी में ग्राम पंचायत में डुमरहरी नाला के पास पुलिया निर्माण, विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत गिनाई में नाली पर पुलिया निर्माण, विकास खंड में ही ग्राम पंचायत चाचीकला में बकवा नाले पर पुलिया निर्माण के कार्य कराने जाने के लिए मंडलायुक्त ने सदस्यों की सहमति पर स्वीकृति प्रदान की।

  • पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए

    पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए

    अयोध्या। सपा को मिल्कीपुर विधानसभा में तगड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी से पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों लोग मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए। लोक सभा चुनाव कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने ध्वज देकर सभी को पार्टी का सदस्य बनाया। सभी का माल्यार्पण कर व रामनामी पहना कर स्वागत किया गया।

    सदस्यता लेने वालों में दो बार अमानीगंज ब्लाक के प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रह चुके राम प्रगट रावत, प्रदीप कुमार रावत प्रधान मंझनपुर, सालिक राम प्रधान चमरूपुर, संतराम रावत प्रधान डीली सरैया, विजय कुमार प्रधान अटेसर, राजकुमार रावत पूर्व प्रधान कदईकला, शेषपाल मौर्या पूर्व प्रधान विनायकपुर, जगदम्बा प्रसाद रावत पूर्व प्रधान नरेन्दाभादा, अरूण कुमार पूर्व प्रधान जयराजपुर, शिवकुमार राजव पूर्व बीडीसी विनायक पुर, अनिल कुमार पप्पू पूर्व बीडीसी डीली सरैया, सूबेदार प्रधान झबरा, छोटेलाल पूर्व प्रधान शामिल है।

    आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सभी नए सदस्यों को भाजपा में स्वागत है। सभी को अन्त्योदय तथा अंतिम व्यक्ति के उत्थान की नीति पर कार्य करते हुए पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाना है।

    पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रगट रावत ने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। राष्ट्र का हित मोदी सरकार में सुरक्षित है।

    इस दौरान महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राघवेन्द्र पाण्डेय, रघुनंदन चौरसिया, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    को हार्ट मीटिंग बुधवार को

    अयोध्या। भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन रीडगंज स्थित कोहिनूर पैलेस में दोपहर दो बजे से होगा। अयोध्या विधान सभा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सांसद , पूर्व केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

  • बस हादसा के दूसरे दिन दूल्हा-दुल्हन व परिजन पहुंचे जिला अस्पताल

    मऊ, । एक हृदय विदारक घटना सोमवार को शादी के लिए जा रही वधू पक्ष की बारात वाली बस में झूलते हुए हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लग गई और पांच लोग मौके पर ही जिंदा जल गए व दर्जनों झुलस गए। घायलों का जिला प्रशासन द्वारा पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में इलाज चल रहा है। मंगलवार को दूल्हा-दुल्हन व उनके परिजन मऊ के जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। दुल्हन की जान बच गई, वह भी उसी बस में सवार थी।

    हादसा होने के बाद आनन-फानन में निभाई गई शादी की रस्म

    11 मार्च को गाजीपुर जिला के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत महारे शिव मंदिर आयोजित था विवाह उत्सव। वधू पक्ष की बारात मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया काझा गांव से जा रही थी, तभी मंदिर परिसर के पहले ही रास्ते में झूलते हुए हाई टेंशन तार बस की चपेट में आने से आग लग गई और बस धू—धू कर जलने लगा। उस बस में दुल्हन समेत उसके पूरे परिजन सवार थे। हादसा होने के बाद दुल्हन की मां ने उसे धक्का मार कर उसे बाहर ढकेल दिया और दुल्हन की जान बच गई। उसे बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोग बुरी तरीके से फंसे हुए थे और वह जिंदा जल गए तथा दर्जनों लोग झुलस गए।

    दूल्हा तेज बहादुर मंगलवार को जिला अस्पताल में बताया कि बारात लेकर पहुंच गए थे, मंदिर परिसर में तभी सूचना मिली कि बधू पक्ष के बस में आग लग गई, लेकिन बधू सुरक्षित मंदिर पहुंच गई थी। हादसा के बाद परिजनों ने सिंदूरदान कर रस्म निभाई।

    दुल्हन खुशबू सरोज ने बताया कि वह अपने मां के साथ व परिजनों के साथ उसी बस में सवार थी, मंदिर परिसर के पास से प्रशासन ने बस को जाने की इजाजत न दी। उसके बाद बस में कच्ची सड़क पड़कर मंदिर जा रही थी, तभी रास्ते में झूलता हुआ हाई टेंशन का तार बस के चपेट में आ गया और आग लग गई। वहां चिक पुकार की आवाज़ आने लगा और मेरी मां ने मुझे बस से धक्का मार दिया और मैं बाहर आ गई। उसके बाद मां का पैर पकड़कर मां की भी जान बचाई। घटना बेहद दर्दनाक है, अपनों को देखने व हाल-चाल लेने मऊ जिला अस्पताल पहुंची हूू। वधु के पिता ने बताया कि बस के खलासी की गलती के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद सिंदूरदान कर बिटिया की विदाई किया गया। राहत व इलाज के लिए जो जिला प्रशासन कर रहा है उसे बहुत संतुष्ट।

  • प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    बागपत, बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पैसे के लेनदेन को लेकर प्रोपर्टी डीलर की हत्या की गई थी। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

    प्रोपर्टी डीलर यूसुफ प्रधान की 28 फरवरी को उसके ही कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिन निकलते ही हत्या से बागपत में हड़कंप मच गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तीन टीमों का गठन कर हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों की पहचान करायी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सोनू द्वारा हत्या की साजिश रची गयी थी। पांच लाख रुपये में शूटर हायर किये गए। जिनको पहली क़िस्त के रूप में 62 हजार रुपये दिए गए। बागपत पुलिस ने हत्या में शामिल निशु उर्फ निशांत निवासी बेहटा लोनी, विकास पुत्र प्रमोद बेहटा लोनी, नीरज पुत्र वीरसेन निवासी निरोजपुर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।

    जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व एक अबैध तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व हत्या करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहनी जैकिट व अपर तथा 01 मोटर साईकिल स्प्लेण्डर नं0 DL-14SR-4070 व एक सेन्ट्रो कार नं0 DL-8CS-1574 बरामद किये है। एक आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी बागपत ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देते हुए पीठ थपथपाई है।

  • दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर,। पड़ोसी देश नेपाल से 10 किलो मादक पदार्थ लेकर आ रही दो नेपाली महिलाओं को सीमा के निकट चेक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद किया है। बरामद चरस एवम आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाने में वाद पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में नेपाल सीमा के निकट संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रही दो महिलाओं की स्थिति संदिग्ध देख उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुआ।

    अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना ढेबरुआ पर एनडीपीएस एक्ट का वाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा,निवासी ग्राम थवाड़ वार्डनं. 9, जिला रोल्पा (नेपाल) तथा राजकुमार पूनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासी ग्राम उवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।

  • हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    मऊ, । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 दिनेश कुमार चौरसिया ने 11 वर्ष पूर्व महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पांच आरोपियों को सुनवाई के बाद तीन सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 12-12 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

    कोर्ट ने एक आरोपी की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी। मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव का है।

    दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें गांव के ही रामअधार यादव, लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज और श्रीराम उर्फ सिरी यादव पुत्रगण चंद्रभान यादव तथा उदयभान यादव पुत्र मुन्नी यादव को आरोपी बनाया।

    वादी का कथन था कि 12 अक्टूबर 2003 की शाम 7:30 बजे उसकी मांं देवंती देवी दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर गाली और धमकी देने लगे। आरोपी राम अधार यादव ने तमंचे से देवंती देवी को गोली मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाद विवेचना आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। कोर्ट में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी फौजदारी अनिल कुमार पांडेय ने कुल 6 गवाहों को पेश कर अभियोजन का पक्ष रखा। बचाव पक्ष से कहा गया कि उन्हें झूंठा फंसाया गया है। एडीजे ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद आरोपीगण लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज यादव, श्रीराम उर्फ सिरी यादव तथा उदयभान यादव को बलवा, हत्या, गाली तथा धमकी देने के मामले में दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद सभी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 10-10 हजार रुपया अर्थदंड लगाया।

    वहीं बलवा और गाली देने के मामले में क्रमशः एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही 5-5 सौ रूपये अर्थदंड तथा धमकी देने के मामले में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। आरोपी रामअधार यादव की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी।