Blog

  • छह नए अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त

    छह नए अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त

    जयपुर, । राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के लिए सन्दीप तनेजा, विज्ञान शाह एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के लिए राजेश पंवार, महावीर विश्नोई और मनीष को तथा उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए शिवमंगल शर्मा को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।

    इसके अतिरिक्त अर्चित बोहरा, राकेश कुमार बैरवा, शिवम चौहान एवं ललित पारीक को भी राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर व जोधपुर के लिए अतिरिक्त/डिप्टी/असिस्टेंट गोवर्मेन्ट काउंसिल नियुक्त किया गया।

    इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए निधि जसवाल को एडवोकेट ऑन रिकार्ड तथा सौरभ राजपाल, दिव्यांक पंवार, क्षि्तिज मित्तल, अनिशा रस्तोगी को पेनल लॉयर के रूप में नियुक्त किया गया।

  • सीडीओ ने परखी योजनाओं की प्रगति, डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि

    सीडीओ ने परखी योजनाओं की प्रगति, डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि

    देहरादून,। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिला योजना में प्रगति 97, राज्य योजना में 81.76 व केंद्र पोषित योजना में 93..02 तो वाह्य सहायतित योजना में 58.22 प्रतिशत प्रगति मिली।

    मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है ऐसे सभी विभाग 15 मार्च तक व्यय प्रगति को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिला योजना में शत-प्रतिशत व्यय न करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। साथ ही राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं में डी श्रेणी वाले विभागों पर प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा। वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई न्यून प्रगति पर नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सेक्टर योजना में 100 प्रतिशत से कम वाले सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए।

  • महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    गाजियाबाद,। लोनी थाना इलाके में महिला समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार द्वितीय की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषी ने एक साथ चार लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। पौने तीन साल पहले 10 लाख रुपये उधार न देने पर दोषी ने ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लो सामूहिक हत्या सामूहिक नी थानाक्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन परिवार के साथ रहते थे। 27 जून 2021 की रात साढ़े 10 बजे भतीजा अयूब उनके घर आया और 10 लाख रुपये उधार मांगे। रईसुद्दीन ने पैसे उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद अय्यूब रात में उनके घर ही रूक गया।

    उधार पैसे न देने से नाराज अयूब ने देर रात करीब ढाई बजे पहले ताऊ रईसुद्दीन को एक गोली मारी। इसके बाद तहेरे भाई अज्जू को दो गोली, इमरान को तीन गोली व सोती हुई ताई फातिमा की एक गोली मारकर हत्या की। उसने अज्जू की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस गई। जिस कारण वह बच गईं। इसके बाद वह फरार हो गया।

    पुलिस को बरगलाने के लिए उसने इस मामले में रईसुद्दीन के बेटे व तहेरे भाई अलीमुद्दीन से लूट और हत्या की शिकायत दिलवा दी। तहरीर भी अयूब ने खुद ही लिखी थी। अलीमुद्दीन से सिर्फ हस्ताक्षर करा लिए थे। अफसाना ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के मकान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो अयूब घर में घुसते व बाहर निकलते हुए कैद हुआ।

    उसकी शर्ट का बटन जो अज्जू से हाथापाई के दौरान टूट गया था, वह भी रईसुद्दीन के घर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना कबूली। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मामले कि सुनवाई के बाद अयूब को फांसी की सज़ा सुनाई है।

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, फिर से राष्ट्रपति बना तो कैपिटल हिल दंगों के ‘बंधकों’ को करूंगा आजाद

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, फिर से राष्ट्रपति बना तो कैपिटल हिल दंगों के ‘बंधकों’ को करूंगा आजाद

    वाशिंगटन,। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो एक बार फिर राष्ट्रपति बनते है तो वह पद संभालने के पहले दिन ही कैपिटल हिल दंगों के मामले में जेल में बंद लोगों को रिहा कर देंगे।

    कैपिटल हिल दंगों के आरोपितों को बंधक करार देते हुए ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद दक्षिणी सीमा को बंद करना भी उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। ट्रंप ने सोमवार देररात इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि आपके अगले राष्ट्रपति के रूप में मेरा पहला कार्य सीमा को बंद करना और छह जनवरी को गलत तरीके से जेल में बंद किए गए बंधकों को मुक्त करना होगा।

    अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव हारने और बाइडन की जीत की वैधता का विरोध करने के लिए दंगाइयों द्वारा इमारत पर हमला करने पर यूएस कैपिटल के उल्लंघन से जुड़े अपराधों के लिए लगभग सभी 50 अमेरिकी राज्यों के लिए 1350 लोगों पर आरोप लगाए गए। इनमें से कम से कम 560 प्रतिवादियों को सजा मिली और कम से कम 335 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई।

  • नव स्थापित सोलर एवं विंड पैनल को सांसद ने किया समर्पित।

    नव स्थापित सोलर एवं विंड पैनल को सांसद ने किया समर्पित।


    गुडवत्तापूर्ण बिजली सुविधाओं से लैस हुआ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट

    पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के सपने को मूर्त रूप देने में लगे चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ संजय सिंह के प्रयासों को उस समय बल मिला जब पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सांसद नीरज शेखर एवं उनकी पत्नी सुषमा शेखर ने अपनी बेटी रनिया शेखर की परियोजना को पूर्ण करते हुए चिकित्सालय को विधुत सुविधाओं से लैस कर दिया। पंद्रह केवीए सोलर आधारित ऊर्जा एवं बारह केवीए की पवन ऊर्जा के सनयंत्र का उन्होंने मंगवलार को उद्घाटन कर हॉस्पिटल को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पुरे अस्पताल का भ्रमण किया एवं भर्ती मरीज़ो से उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की अस्पताल के लिए बिजली की ज़रुरत काफी होती है। सोलर बिजली प्लांट लगने से बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर अस्पताल निदेशक डॉ संजय सिंह ने उनको पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। गुडवत्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह ने सुषमा सेखर को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। निदेशक डॉ संजय सिंह ने सांसद परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री जी के सपनो को पूरा करने के लिया ये अस्पताल पूरी तरह अग्रसर है और ग्रामीण इलाको में उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करना ही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर अस्पताल के प्रशाशनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह ,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह , डॉ मृदुल राय,डॉ आनंद मोहन ,डॉ वरुण ,आदि लोग मौजूद रहे।

  • कांग्रेस से 105 करोड़ की वसूली के आदेश पर रोक लगाने की मांग पर फैसला सुरक्षित

    कांग्रेस से 105 करोड़ की वसूली के आदेश पर रोक लगाने की मांग पर फैसला सुरक्षित

    नई दिल्ली,। दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी से 105 करोड़ रुपये की वसूली के आदेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस यशवंत वर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है।

    सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश में कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई देती है। लगता है कि कांग्रेस पार्टी इस आदेश के लिए खुद जिम्मेदार है। डिमांड 2021 की है और आपने उसे सही करना ठीक नहीं समझा। लगता है कि कांग्रेस के दफ्तर में कोई सोया हुआ था।

    कांग्रेस पार्टी की ओर से वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके खाते को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव का समय है और अगर उनके पास पैसे नहीं होंगे तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगे। ऐसे में उनकी पार्टी बर्बाद हो जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2018-19 कांग्रेस पार्टी पर टैक्स का आकलन करते हुए 105 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश दिया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी की इस दलील को खारिज कर दिया था कि उन्हें 2018-19 के दौरान कोई आय नहीं हुई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कई लोगों से चंदे के रूप में 14 लाख 49 हजार रुपये मिले थे और इसका रिटर्न काफी देर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में फाइल किया गया। ऐसा करना इनकम टैक्स कानून की धारा 13ए का उल्लंघन है।

  • जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    मेरठ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

    जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को थाना परतापुर, ग्राम काशी एवं ग्राम अंजौली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। थाना परतापुर में बैठक कर थाना स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र जमा किए जाने आदि की कार्रवाई तत्काल पूरी की जाए। थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर लोगों के साथ बैठक की जाए। डीएम ने एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर पानी, शौचालय, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई इत्यादि व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूरी करने को कहा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसडीएम सदर कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • रायबरेली को मोदी सरकार का तोहफ़ा,14 से चलेगी वंदे भारत

    रायबरेली को मोदी सरकार का तोहफ़ा,14 से चलेगी वंदे भारत

    रायबरेली।मोदी सरकार ने रायबरेली को वंदे भारत ट्रेन का तोहफ़ा दिया है।मंगलवार को अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई।इसमें एक ट्रेन अब रायबरेली से गुजरेगी,जिससे यहां के निवासियों को भी इस बेहतरीन ट्रेन से सफ़र का मौका मिलेगा।गोरखपुर से प्रयागराज की इस ट्रेन से अब रायबरेली की सीधे गोरखपुर तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया और यात्रियों के साथ यह 14 मार्च से चलने लगेगी।

    उल्लेखनीय है कि जिस वंदे भारत ट्रेन की आज शुरुआत हुई है,वह पहले गोरखपुर से लखनऊ तक चलती थी।इसे अब प्रयागराज तक बढ़ाया गया है।22549 नम्बर की यह ट्रेन रायबरेली 11 बजकर 46 मिनट पर पहुंचेगी।इसका ठहराव दो मिनट ही होगा।इसके बाद प्रयागराज के लिए निकलेगी।उसी दिन यह वापस 4 बजकर 56 मिनट पर आएगी और दो मिनट बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी।गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या और बस्ती होकर आएगी।जिसका बड़ा फ़ायदा रायबरेली और आसपास के लोगों को मिलेगा।अब अयोध्या और गोरखपुर के लिए रायबरेली से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।जिससे समय की भारी बचत होगी।वंदे भारत ट्रेन के मिलने से रायबरेली वासियों में खुशी की लहर है और लोग इसे मोदी सरकार का तोहफ़ा मान रहे हैं।

  • माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी,सजा बुधवार को

    माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी,सजा बुधवार को

    वाराणसी। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में यहां विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत ने मुख्तार अंसारी को दोषी पाया है। न्यायालय बुधवार दोपहर में इस मामले में सजा सुनाएगी।

    अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के मामले में दोषमुक्त कर दिया है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 1990 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 34 साल बाद मुख्तार अंसारी पर दोष सिद्ध हुआ है। अदालत में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वर्चुअल अदालत में पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनी। फिर सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फैसले के लिए 12 मार्च की तिथि मुकर्रर की।

    —जुर्म की दुनिया में जब चल रहा था सिक्का,तब लिया था फर्जी तरीके से लाइसेंस

    माफिया मुख्तार अंसारी की जब गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल के जनपदों में सियासत और जुर्म की दुनिया में सिक्का चलता था। तब उन्होंने रसूख का फायदा उठा कर दस जून 1987 को एक दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद अपने लोगों से साठ-गांठ कर गाजीपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति लेकर शस्त्र लाइसेंस ले लिया था। मामला गरमाने पर तब सीबीसीआईडी ने चार दिसंबर 1990 को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर सहित पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के खिलाफ न्यायालय में वर्ष 1997 में आरोप पत्र दाखिल हुआ था। लम्बी खिंच रही सुनवाई के दौरान ही लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई थी। इस केस में अभियोजन पक्ष नेे प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और पूर्व डीजीपी देवराज नागर सहित दस गवाहों का बयान लिया था। इस मामले में सुनवाई कर रहे विशेष जज (एमपी एमएलए ) न्यायमूर्ति अवनीश गौतम की कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया है।

  • धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू

    धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू

    रांची। रांची शहर के कई स्थानों पर दो माह के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि किये जाने की सूचना को लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है।

    हाल के दिनों में पूर्व में निर्धारित स्थान जाकिर हुसैन पार्क की जगह यह कार्यक्रम राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास रोड पर भी हो रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    इन स्थानों पर लगाई गयी है धारा 144

    – मुख्यमंत्री आवास मोराबादी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – राजभवन की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़कर)।

    – झारखंड उच्च न्यायालय की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – नयी विधानसभा की चहारदीवारी से 500 मीटर की परिधि में।

    -प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।