Blog

  • सीबीआई ने गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के चार अधिकारियों सहित पांच पर मामला दर्ज किया

    सीबीआई ने गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के चार अधिकारियों सहित पांच पर मामला दर्ज किया

    नई दिल्ली,। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्चत के आरोप में मंगलवार को गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय व एक निजी व्यक्ति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पांचों पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में विचाराधीन आवेदन निपटाने के एवज 157, 600 रुपये रिश्चत लेने का आराेप है।

    इसमें आरोपित रवि किशन, चंद्रकांत, पवन कुमार उर्फ पवन शर्मा और जनदैल सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा सीबीआई ने फरहान गौर नामक एक निजी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक रिश्चत की यह रकम 14 जून से 2 जुलाई 2023 के बीच बैंक व यूपीआई एकाउंट से दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों के माध्यम से ली गई थी।

    सीबीआई ने पासपोर्ट कार्यालय के जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित सीजीओ कांपलेक्स कार्यालय में कार्यरत थे। शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने मेरठ, मुजफ्फरपुर और गाजियाबाद में आरोपितों के आवास पर छापेमारी की थी। मामले की जांच अभी जारी है।

    सीबीआई के मुताबिक जिन आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में लंबित थे। उनकी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, दस्तावेजों की स्कैनिंग, पासपोर्ट की छपाई व पासपोर्ट भेजने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में कार्यरत सभी अधिकारी फरहान गौर के माध्यम से रिश्चत लेते थे।

  • सीएए को लेकर उप्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बरकार : पुलिस महानिदेशक

    सीएए को लेकर उप्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बरकार : पुलिस महानिदेशक

    लखनऊ,। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को देशभर में लागू कर दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में अलर्ट घोषित किया है।

    डीजीपी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सीएए को लेकर लगातार यह संभावनाएं जतायी जा रही थी कि जल्द ही सरकार इसे लागू कर देगी। इसको लेकर हम पहले से तैयारी की थी और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था।

    उन्होंने कहा कि मैं यह पुन: स्पष्ट करना चाहूंगा कि सीएए एक ऐसा रूल है कि जिसके साथ किसी की नागरिकता जानी नहीं है। बल्कि ऐसे लोग हैं जो पड़ोसी देशों से धार्मिक कारणों से परेशान होकर भारत आये हैं उन्हें नगारिकता दी जाएगी। उनकी संख्या भी कम है और इसका व्यापक असर भी दिख रहा है। सभी धार्मिक नेताओं ने अपनी सकरात्मक बयान दिया है।

    उन्होंने कहा कि जहां कानून व्यवस्था की बात है तो इसके लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। 179 कंपनी पीएसी, 100 सीएपीएफ भी मिली है चुनाव दृष्टिगत हम उसका भी उपयोग कर रह हैं। इसके अलावा जितने भी तकनीकि संसाधन है, सीसीटीवी कैमरे, टूल कैमरा आदि अन्य तैयारियां जो संवेदनशील प्रकरणों को लेकर की जाती है वो सब की है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हमारे सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग सभी धार्मिक गुरू, समितियों के साथ बैठक कर सुलझा लेंगे।

    उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर जहां पहले दिक्कतें हुई थी वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कहीं से भी कोई भी व्यक्ति गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।

  • सोना पहुंचा 65 हजार के पार, चांदी ने भी दिखाई रंग

    सोना पहुंचा 65 हजार के पार, चांदी ने भी दिखाई रंग

    Gold crossed 65 thousand, silver also showed its colors

    कासगंज,। सोना और चांदी के आभूषण अब मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सपना होते जा रहे हैं। पिछले आठ दिनों में सोने के भाव में लगातार वृद्धि हुई। चांदी भी पीछे नहीं है। मंगलवार को बाजार में सोने का भाव 65 हजार तीन सौ रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 74 हजार दो सौ रुपए प्रति किलो है। सोने चांदी के भाव में अचानक आई तेजी को लेकर जानकारी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्याज दर के घटने और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव बता रहे हैं।

    इन दिनों सोने चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले आठ दिनों में सोने के भाव में एक हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले बुधवार को इसका भाव 64 हजार पांच सौ प्रति 10 ग्राम था। जबकि मंगलवार को करीब एक हजार की वृद्धि होने के बाद भाव 65 हजार तीन सौ रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। चांदी का भी यही हाल है। आठ दिन पहले 72 हजार आठ सौ रुपए प्रति किलो चांदी की कीमत थी, लेकिन मंगलवार को अचानक वृद्धि होने के बाद चांदी का भाव 74 हजार आठ प्रति किलो हो गया है। पिछले आठ दिनों में सोने और चांदी के भाव में हुई वृद्धि को लेकर बाजार में खरीदारों के बीच परेशानी के भाव उत्पन्न हो रहे हैं।

    सर्राफा व्यवसायी दीपक गुप्ता का कहना है कि पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे भाव के चलते व्यवसायी भी चिंता में है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्याज दर कम होने के कारण सोने चांदी के भाव में वृद्धि हो रही है।

    सर्राफा व्यवसाय अखिलेश अग्रवाल बताते हैं कि सट्टे में तेजी, विश्व स्तर पर विभिन्न देशों के बीच हो रहे युद्ध के चलते सोने चांदी के बाजार भाव में तेजी आई है। तेजी को लेकर इन दोनों सामान्य और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अपने बजट के अनुसार ही सोना और चांदी की खरीद कर रहे हैं। यहां तक के शादी विवाह के मौके पर चढ़ावे के तौर पर बजट के हिसाब से ही आभूषण तैयार कर रहे हैं।

  • नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के अगले सीएम, आज शाम पांच बजे लेंगे शपथ

    नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के अगले सीएम, आज शाम पांच बजे लेंगे शपथ

    फ्लैश… फ्लैश… फ्लैश…

    हरियाणा में नायब सैनी भाजपा विधायक दल के नेता बने, आज शाम 5:00 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह।

  • उप्र : बसपा और कांग्रेस को हांसिए पर ला चुकी भाजपा, इस बार सपा के वोट में सेंध की लगा रही जुगत

    उप्र : बसपा और कांग्रेस को हांसिए पर ला चुकी भाजपा, इस बार सपा के वोट में सेंध की लगा रही जुगत

    लखनऊ, । 2009 तक उप्र का विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव सपा और बसपा ही एक दशक से प्रमुख पार्टियां हुआ करती थी। कांग्रेस और भाजपा के मत एक समान हुआ थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश से साफ हो गयी। बसपा भी घटती ही गयी, अब उसके उठने के इस चुनाव में भी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस और बसपा के वोट भाजपा में सिफ्ट होते चले गये। अब इस बार सपा के परंपरागत वोट में सेंध लगाने की तैयारी भाजपा कर रही है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाकर और उनकी गतिविधियों को उप्र में बढ़ाते हुए भाजपा ने इसका संकेत दे दिया है।

    उप्र में 2009 तक जहां कांग्रेस का मत भाजपा के आस-पास हुआ करता था। सपा और बसपा लोकसभा चुनाव में भी प्रमुख पार्टियां थीं। वहीं आज कांग्रेस और बसपा निचले पायदान पर हैं। 2009 में 18.25 प्रतिशत मत पाकर 21 सीटों पर कब्जा जमाने वाली कांग्रेस 2019 में मात्र 6.36 प्रतिशत मत पाकर एक सीट पर सिमट गयी। वहीं 2009 में 20.27 प्रतिशत वोट पाकर मात्र 10 सीट जीतने वाली भाजपा 2019 में 49.56 प्रतिशत मत पाकर 62 सीटों पर अपने दम पर कब्जा जमाया। उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी दो सीटें जीतीं।

    बसपा का 2009 में 27.42 प्रतिशत मत था। वहीं 2019 में उसको 19.43 प्रतिशत मत मिले थे। 2019 में उसका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था, लेकिन 2014 में भी अपने दम पर लड़ने पर भी मायावती ने 19.60 प्रतिशत मत थे। 2014 में एक भी सीट बसपा ने नहीं जीता था, जबकि 2019 में गठबंधन की स्थिति में बसपा ने 10 सीट जीते थे। इस तरह से 2009 में 23.26 प्रतिशत मत पाने वाली सपा को 2019 में 18.11 मत पायी। 2014 में अकेले चुनाव लड़ने पर भी उसको 22.20 प्रतिशत मत ही मिले थे, जबकि उसको पांच सीटों पर जीत मिली थी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद पूरा विपक्ष जैसे-जैसे भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश की। वैसे-वैसे मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ता गया। इसमें सबसे ज्यादा बसपा को नुकसान हुआ और कांग्रेस का वोट लगतार भाजपा की तरफ खिसकता गया। अभी तक सपा का वोट सिफ्टिंग भाजपा की तरफ होता नहीं दिख रहा था, लेकिन इस बार मोहन यादव के बहाने सपा के परंपरागत वोट काटने की जुगत में लग गयी है।

    2004 के लोकसभा चुनाव में उप्र में पार्टियों के वोट शेयर पर नजर दौड़ाएं से प्रदेश में सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी को वोट मिले थे। 26.74 प्रतिशत मत पाकर समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं बसपा को 24.67 प्रतिशत मिले थे, जबकि भाजपा को 22.17 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 12.04 प्रतिशत मिले थे। आरएलडी 4.49 प्रतिशत वोट मिले थे। 2004 के बाद से ही सपा पुन: उभर नहीं सकी। हालांकि उसके परंपरागत वोट शेयर कभी नहीं खिसके। अब उसी वोट को खिसकाने के प्रयास में भाजपा लगी है।

  • उप्र को तीन नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

    उप्र को तीन नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

    -पीएम मोदी ने लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

    लखनऊ,। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वर्चुअली इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

    मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें पीएम ने लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक किया गया है।

    परियोजनाओं की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताई खुशी

    मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के विकास को रफ्तार देतीं 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया।

    इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी सहित देश के लिए 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार प्रदान किया। देश में माल परिवहन की सुगमता के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की माल गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई। ‘विकसित भारत’ के नवनिर्माण को विस्तार देतीं इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार।’ माना जा रहा है कि पीएम द्वारा यूपी के लिए रेलवे से संबंधित शुरू की गईं इन परियोजनाओं से प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ने से इन स्थानों पर यात्री अब और अधिक सुविधा के साथ अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे।

    पीएम मोदी ने कुंभ और अयोध्या का भी किया जिक्र

    कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। इसमें भी 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सिर्फ रेलवे के प्रोजेक्ट देश को मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या के साथ ही इनके रूट का भी विस्तार कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी।

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इस बार तो कुंभ का मेला होने वाला है तो इसका और भी महत्व बढ़ जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत भी और विकास भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए आस्था से जुड़े हुए पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। आज देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेनें चल रही हैं। यही नहीं, आस्था स्पेशल ट्रेनें तो देश भर से रामभक्तों को अयोध्या तक ले जा रही हैं। अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चली हैं और इनके माध्यम से 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला के दर्शन किए हैं।

  • हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में खटास, मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

    हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में खटास, मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

    -निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन देने का किया ऐलान

    चंडीगढ़,। हरियाणा में करीब साढ़े चार साल से जारी सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन पर संकट आ गया है। लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर शुरू हुई खींचतान ने सोमवार देररात गंभीर रूप ले लिया। जजपा नेता एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कल दोपहर सीट बंटवारे पर बैठक हुई थी। बैठक में बात सिरे नहीं चढ़ सकी। जजपा इस चुनाव में भाजपा से दो सीटों की मांग कर रही है, जबकि भाजपा केवल एक सीट देने की बात कर रही है।

    भाजपा ने दुष्यंत चौटाला के सामने खुद चुनाव लड़ने तथा अपनी मां को सरकार में शामिल करने का प्रस्ताव भी रखा। इस पर भी सहमति नहीं बन पाई। सोमवार रात करीब 11ः30 बजे सरकार ने भाजपा तथा सभी निर्दलीय विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा। आज सुबह निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मिले।

    निर्दलीय कोटे से मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पहले से ही मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे। तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद अब मुख्यमंत्री भाजपा विधायकों से बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद ही गठबंधन के जारी रखने या तोड़ने को लेकर औपचारिक ऐलान होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, हलोपा विधायक गोपाल कांडा तथा अन्य ने कहा कि गठबंधन को तोड़ना प्रदेश के हित में है। सभी विधायक सरकार के साथ हैं। सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

  • पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    जालौन,। जनपद में सोमवार देर रात एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद पुलिस की सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं।

    सीओ राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौनी माता मंदिर के पास यमुना पुल पर औरैया से शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थीं। सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दंपति को गोली मारने वाले बदमाश क्षेत्र में फिर लूट की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ कुठौंद थाना पुलिस ने जालौनी माता के पास चेकिंग शुरू की, तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई पुलिस को दिखाई दी।

    पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गयी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए। जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर और सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ डूंडा दूसरा हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ रंगोली पुत्र साहब सिंह निवासी जनपद इटावा निकला।

    पुलिस ने गोली से घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण, 23 हजार 412 रुपए नकद और दो अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा घायल बदमाश पंकज के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

  • पाकिस्तान की नई सरकार, ख्वाजा आसिफ संभालेंगे रक्षा मंत्रालय

    पाकिस्तान की नई सरकार, ख्वाजा आसिफ संभालेंगे रक्षा मंत्रालय

    इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की नई सरकार में ख्वाजा आसिफ रक्षा मंत्रालय संभालेंगे। सरकार में शामिल 19 सदस्यों के शपथ लेने के बाद मंत्रालयों की घोषणा की गई है।

    जिओ न्यूज के अनुसार सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन किया गया। पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार को विदेश मंत्रालय आवंटित किया गया है। बैंकर मोहम्मद औरंगजेब को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की वित्त टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।

    इसके अलावा पंजाब के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी को आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया है। नकवी के संसद के ऊपरी सदन के सदस्य के रूप में चुने जाने की भी संभावना जताई गई है।अहद खान चीमा को आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया है। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ रक्षा उत्पादन और विमानन के अतिरिक्त विभाग भी संभालेंगे। अहसान इकबाल योजना, विकास और विशेष पहल मंत्रालय की बागडोर संभालेंगे। फिलहाल राज्यमंत्री शजा फातिमा ख्वाजा को कोई विभाग नहीं दिया गया है।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया, नई सरकार का होगा गठन

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया, नई सरकार का होगा गठन

    फ्लैश….फ्लैश…फ्लैश…

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले।

    मुख्यमंत्री समेत पूरी हरियाणा सरकार ने त्यागपत्र दे दिया। आज डेढ़ बजे दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल। जज़पा से गठबंधन टूटा

    राजभवन से बाहर निकले मनोहर लाल और अनिल विज।

    उधर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भी विधायकों की बुलाई मीटिंग।

    विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।