Blog

  • हरियाणा में व्यापारी की हत्या के बाद एनआईए ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में की छापेमारी

    हरियाणा में व्यापारी की हत्या के बाद एनआईए ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में की छापेमारी

    जयपुर, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम मंगलवार को राजस्थान सहित देश के चार राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि हरियाणा में व्यापारी की हत्या के बाद यह छापेमारी की जा रही है। हत्या करने वाले आरोपितों से हुई पूछताछ के बाद जोधपुर,चूरू, झुंझुनू और बीकानेर में दस से ज्यादा जगहों पर सर्च जारी है। साथ ही हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी तीस से ज्यादा जगहों पर गैंगस्टरों के ठिकानों पर टीमें पहुंची हैं। एजेंसी को इनपुट मिला है यहां लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने ठिकाने बना रखे हैं।

    जानकारी के अनुसार रोहतक पुलिस की रडार में आए सचिन हत्याकांड से जुड़े तीन नाबालिगों से हुई पूछताछ में मामले में लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा गैंग के शामिल होने का खुलासा हुआ है। इसके बाद रोहतक पुलिस ने इसकी जानकारी एनआईए के साथ साझा की है। इसके बाद एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसके तहत चार राज्यों में कार्रवाई की गई। एनआईए ने राजस्थान के छह जिलों में सर्च ऑपरेशन किया। जिसमें लोकल पुलिस भी साथ रही। संभावना है कि एनआईए की एक टीम जयपुर जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गों से भी पूछताछ कर सकती है। सचिन की हत्याकांड ने साबित कर दिया है कि लॉरेस और रोहित गोदारा अपनी गैंग में अब नाबालिगों को शामिल कर रहा है। ऐसे में रोहित के लिए अलग-अलग जेलों में बंद उनके गुर्गे नाबालिग अपचारियों की जानकारी उसे दे रहे हैं। एनआईए इन सभी राज्यों के बाल सुधार गृह में बंद नाबालिगों से भी पूछताछ कर सकती हैं।

  • ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर, अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया

    ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर, अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया

    बॉलीवुड में नितेश तिवारी की ”रामायण का चर्चा जोरों पर है। इस बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फिल्म ‘रामायण’ में अभिनेता रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाकर अरुण गोविल घर-घर में मशहूर हो गए। आज भी उनकी छवि लोगों के मन में बनी हुई है। अब ‘रामायण’ फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। इस पर अरुण गोविल ने प्रतिक्रिया दी है।

    क्या रणबीर कपूर श्रीराम का किरदार ठीक से निभा पाएंगे? उनसे पूछा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण गोविल ने कहा, “यह तो वक्त बताएगा। मैं इस बारे में पहले से बात नहीं कर सकता। लेकिन, रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं। जितना मैं उन्हें जानता हूं। मुझे लगता है कि वह एक संस्कारी लड़का है। शिष्टाचार और संस्कृति उनमें ऐसे संस्कार हैं। मैंने उन्हें कई बार देखा है। मुझे विश्वास है कि वह इस भूमिका को अच्छे से निभाने की कोशिश जरूर करेंगे।”

    वहीं, अरुण गोविल इस फिल्म में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर फैंस उत्सुक हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम की भूमिका में हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में हैं। सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे जबकि लारा दत्ता कैकई की भूमिका निभाएंगी। रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी।

  • मशहूर निर्माता धीरजलाल शाह का निधन

    मशहूर निर्माता धीरजलाल शाह का निधन

    बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की और बताया कि उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

    धीरजलाल शाह ने बॉलीवुड को ‘विजयपथ’, ‘खिलाड़ी’ और ‘द हीरो’ जैसी हिट फिल्में दीं। हंसमुख ने बताया कि धीरजलाल को कोरोना था। कोरोना के कारण उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। धीरे-धीरे 20 दिन में ही उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी किडनी और दिल ने भी काम करना बंद कर दिया। उनके शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली।

    धीरज लाल शाह ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं

    मशहूर निर्माता धीरजलाल शाह ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इसमें अजय देवगन स्टारर ‘विजयपथ’, अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी’, सनी देओल व प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘द हीरो’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

    मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा ने निर्माता धीरजलाल शाह के निधन पर शोक जताया है। अनिल शर्मा ने कहा कि धीरजलाल शाह न सिर्फ एक अच्छे निर्माता थे बल्कि एक खुशमिजाज और अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने बॉलीवुड को कुछ ऐसी फिल्में दी हैं, जो उस समय फिल्मी दुनिया में क्रांति लाने जैसी थीं। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे।”

    प्रोड्यूसर हरीश सुगंधा ने धीरज लाल शाह के निधन पर शोक जताते हुए कहा, वह बहुत अच्छे इंसान थे। इसके बाद उन्होंने धीरजलाल शाह के करियर का जिक्र किया और कहा कि लगभग सभी बॉलीवुड फिल्मों के वीडियो राइट्स धीरजलाल शाह के पास थे। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘शहंशाह’ के वीडियो राइट्स खरीदे और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

  • देवदह ग्राम प्रधान सुजाता ने मजदूर बन सरकारी खाते से निकाली रकम

    देवदह ग्राम प्रधान सुजाता ने मजदूर बन सरकारी खाते से निकाली रकम

    मऊ। विकास खंड रतानपुरा के ग्राम पंचायत देवदह मे ग्राम प्रधान सुजाता ने खुद को मजदूर करार दे सरकारी खाते से धन हड़पने मे जुटी हुई हैं । वर्ष २०२२ मे सुजाता ने ४८९१२ रुपये खुद को मजदूर बताकर सचिव को अपने साजिस मे लेकर अपने खाते मे उतार लिया है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा की ग्राम प्रधान सुजाता के द्वारा सरकारी धनों की बंदरबाट मे जमकर पदीय अधिकारों की आड़ मे दुरुयोग किया जा रहा है।

    वर्ष २०२२२ के नवम्बर माह की १६ तारीख को सुजाता द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से ४८९१२ रुपये की धनराशि को अपने ब्यक्तिगत खाते मे खुद को मजदूर बताकर हड़प लिया गया है। सुजाता का यह अपराधिक कृत्य एक बड़ा उदाहरण है।

    इस गाव मे अधिकांश ऐसे लोगो को ग्राम पंचायत के खाते से धन दिया गया है जो ग्राम प्रधान के करीबी है और वे मजदूरी भी नही किये है। सिर्फ मजदूरी के नम पर ग्राम पंचायत के खाते से निकाली गई धनराशि की जाँच कर दी जाये तो ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नही रोकी जा सकेगी।

  • प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात और राजस्थान के दौरे पर

    प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात और राजस्थान के दौरे पर

    -अहमदाबाद से देश को देंगे 85,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

    -पोखरण में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का अवलोकन करेंगे

    नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) को गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे। वो सुबह लगभग 9ः15 बजे अहमदाबाद में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास संबंधी परियोजनाओं में से कुछ की आधारशिला रखेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। वहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान भी लॉन्च करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के पोखरण में लगभग 1ः45 बजे भारत शक्ति का अवलोकन करेंगे। यह तीनों सेनाओं के लाइव फायर और कौशल अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमता का वृहद प्रदर्शन है। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति में दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम साझा किया है।

    पोखरण में दिखेगी भारत की शक्ति

    पीआईबी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के लाइव फायर और कौशल अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के एक संयोजित प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे। ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी अस्त्र प्रणालियों और प्लेटफॉर्म की एक शृंखला प्रदर्शित की जाएगी जो देश की आत्मनिर्भरता पहल पर आधारित है। यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर तथा अंतरिक्ष कार्यक्षेत्रों में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की समेकित प्रचालनगत क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले यथार्थवादी, समन्वित, मल्टी-डोमेन प्रचालनों का अनुकरण करेगी।

    अभ्यास में हिस्सा लेने वाले प्रमुख उपकरण और अस्त्र प्रणालियों में भारतीय सेना के कई हथियारों के साथ साथ टी-90 ( आईएम ) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश अस्त्र प्रणाली, लॉजिस्ट्क्सि ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ( एएलएच ) तथा मानवरहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल है जो उन्नत जमीनी युद्धकला और हवाई सर्वक्षण क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी।

    भारतीय नौसेना समुद्री शक्ति और प्रौद्योगिकीय अत्याधुनिकता को रेखांकित करते हुए नौसेना एंटी शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहन तथा एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट को प्रदर्शित करेगी। भारतीय वायुसेना हवाई श्रेष्ठता तथा हवाई प्रचालनों में बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले स्वदेशी रूप से निर्मित्त लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर तथा एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों को तैनात करेगी।

    स्वदेशी रूप से विकसित समाधानों के साथ समसामयिक और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और उन पर सफलता पाने के लिए भारत की तत्परता के स्पष्ट संकेत के साथ, भारत शक्ति वैश्विक मंच पर भारत की घरेलू रक्षा क्षमताओं के लचीलेपन, नवोन्मेषण और शक्ति को रेखांकित करती है। यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों की शक्ति तथा प्रचालनगत क्षमता और स्वदेशी रक्षा उद्योग की सरलता तथा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा देश के मजबूत कदमों का उदाहरण प्रस्तुत करता है।

    प्रधानमंत्री का अहमदाबाद कार्यक्रम

    पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार, रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अहमदाबाद में डीएफसी के प्रचालन नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे।प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो, फलटण – बारामती नई लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल खंड और पश्चिमी डीएफसी, वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी), अहमदाबाद के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड खंड के बीच समर्पित माल गलियारे के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल ( चेन्नई ), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाएंगे।

    प्रधानमंत्री चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आसनसोल-हटिया तथा तिरुपति-कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई यात्री ट्रेनों को भी झंडी दिखाएंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री 80 खंडों में 1045 किलोमीटर स्वचालित सिग्नलिंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 35 रेल कोच रेस्तरां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    साबरमती आश्रम कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे। यह 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी द्वारा स्थापित पहला आश्रम था। इसे अभी भी गुजरात विद्यापीठ द्वारा एक स्मारक और पर्यटन स्थल के रूप में संरक्षित किया गया है। प्रधानमंत्री गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री का यह निरंतर प्रयास रहा है कि महात्मा गांधी जिन आदर्शों के लिए खड़े थे, उन्हें बनाए रखा जाए और उन्हें संजोया जाए। इसके मास्ट रप्लान में गृह प्रशासन सुविधाओं के लिए नए भवनों, ओरिएंटेशन सेंटर जैसी आगंतुक सुविधाएं, चरखा कताई, हस्तनिर्मित कागज, कपास बुनाई और चमड़े के काम और सार्वजनिक उपयोगिताओं पर संवादमूलक कार्यशालाएं शामिल हैं। भवनों में गांधीजी के जीवन के पहलुओं के साथ-साथ आश्रम की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए संवादमूलक प्रदर्शनियां और गतिविधियां आयोजित होंगी।

  • दबंग महिला ने पहले 25 लाख में बेच दी जमीन, फिर उसी जमीन में कर लिया कब्जा

    दबंग महिला ने पहले 25 लाख में बेच दी जमीन, फिर उसी जमीन में कर लिया कब्जा

    बांदा,। एक दबंग महिला ने 25 लाख 25 हजार में अपनी जमीन बेच दी। जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने जमीन को समतल करा कर उस पर चारों ओर से बाउंड्री बनाकर गेट लगवाया। तीन माह बाद इस महिला ने उस प्लांट पर अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया। जमीन का असली मालिक जमीन में कब्जे को लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देकर जमीन वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है।

    शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेढू तलैया निवासी वजीर खान पुत्र स्व नजीर खान ने जिला अधिकारी और डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र अब्दुल रहमान सऊदी अरब में कई वर्षों से रहकर मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जिसने सऊदी अरब से आने के बाद भूरागढ़ की रहने वाली महिला से लगभग दो विस्वा से ज्यादा भूमिधरी जमीन लेकर 25 लाख 25 हजार में जमीन का बैनामा कराया, जिनकी रजिस्ट्री 25 अक्टूबर 2023 को हुई थी।

    रजिस्ट्री करवाने में लगभग साढे़ चार लाख रुपए का खर्च आया। रजिस्ट्री के बाद जमीन को समतलीकरण कर कर चारों ओर से बाउंड्री कराकर एक दरवाजा भी लगाया गया। इस पर लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आया। जब मैं अपने परिवार के साथ उस प्लाॅट में रहने के उद्देश्य से गया तो उक्त दबंग महिला ने मुझे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए किसी गंभीर अपराध में फंसाने की चेतावनी देते हुए भगा दिया,जिससे मेरा पूरा परिवार परेशान है। महिला ने उक्त प्लाॅट पर अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया है।

    वजीर खान ने आरोप लगाया कि उक्त दबंग महिला शातिर व बदमाश किस्म की है। इसके पूर्व में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठ चुकी है तथा कई लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनकी हत्या भी कर चुकी है।उक्त महिला के पास आय का कोई स्रोत भी नहीं है। इसके बावजूद आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए हुए हैं। उसने अपना आलीशान बंगला बना रखा है।

    वजीर खान ने आशंका व्यक्त की है कि अगर उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो महिला द्वारा मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कराया जा सकता है। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में सोमवार को जिला अधिकारी से मिलकर महिला के खिलाफ कार्रवाई करने और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।

  • लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    बलिया,। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है।

    अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी सोमवार को गड़वार थाना क्षेत्र में पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व में फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने जनपदवासियों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।

  • नगरों के विकास से नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : ए.के. शर्मा

    नगरों के विकास से नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : ए.के. शर्मा

    लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ ही उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। नगरों के समृद्ध विकास के साथ ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले, उनके जीवनस्तर में सुधार हो, इसके लिए योगी सरकार संकल्पित है। इसी दृष्टि से नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक लागत की 3419 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे।

    प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिए यहां की नगरीय व्यवस्थापन को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही। प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए कई विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। नगरों को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा।

    नगर विकास मंत्री ने बताया कि विभाग की 22 योजनाओं के तहत नगरों के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। इसमें 9458.66 करोड़ रूपये लागत की 3150 कार्यों का शिलान्यास तथा 1632.58 करोड़ रूपये लागत की 269 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

  • गाजीपुर हादसे पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दुखी

    गाजीपुर हादसे पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दुखी

    लखनऊ,। गाजीपुर जिले में एक बस के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से हादसा हो गया। विद्युत करंट से बस में लगी आग से पांच लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी, वहीं कई लोग झुलस गए हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    श्री शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाते हुए, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये। साथ ही वे पीड़ित परिवारों से स्वयं मिलने के लिए गाजीपुर पहुंच रहे हैं। गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास विद्युत की हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। इसमें 05 लोगों की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम जा रही थी, जिसमें कुल 38 बराती सवार थे। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंच गई है।

  • एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम सिकंदरपुर, बलिया को याची के पक्ष में प्रेषित सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव का अनुमोदन लटकाए रखने के कारण की जानकारी के साथ 18 मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रतिभा देवी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता का कहना है कि 27 सितम्बर 23 को उसके पक्ष में सस्ते गल्ले की दूकान का लाइसेंस देने का प्रस्ताव पारित किया गया और एसडीएम को अनुमोदनार्थ भेजा गया है। किंतु वह कोई आदेश पारित नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने एक फरवरी 24 को सरकारी वकील से जानकारी मांगी थी। अगली तिथि पर फाइल कोर्ट में नहीं आई। इसके बाद तय तिथि पर फाइल आई तो पता चला कि सूचना के बावजूद एसडीएम सिकंदरपुर ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है।