Category: अपराध

  • मऊ में 15 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 114 हिस्ट्रीशीटर्स की हुई चेकिंग

    मऊ में 15 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 114 हिस्ट्रीशीटर्स की हुई चेकिंग


    सरफराज अहमद
    मऊ। पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तरी ,हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग व एनबीडब्लू वांरटियो की गिरफ्तारी को लेकर जनपद कि पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान कुल सवा दर्जन वाक्षितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत भेजा। जहा से वे जेल भेजे गए

    क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने खरी दुनिया को बताया कि थाना कोतवाली नगर से दो दिवसीय अभियान के दृष्टिगत कुल 114 हिस्ट्रीशीटरो की चेकिग किया गया तथा कुल मा0 न्यायालय द्वारा जारी कुल 15 वारंट/ वारंटियो क्रमशः 1.रामप्रसाद चौहान पुत्र गीरधारी चौहान निवासी बडी कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 2. सरवन पुत्र नाटा निवासी खटीकटोला कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद म 3. दीपक सोनकर पुत्र मुन्नु सोनकर निवासी महरनीया कोतवाली नगर मऊ 4.तेज प्रताप पुत्र रुपचंद निवासी परदहां थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 5.गामा पुत्र शिववचन निवासी बडी रहजनीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 6. मु0 असद पुत्र सलामतुल्लाह निवासी रघुनाथपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 7. मनोज पुत्र कमला बासफोर नि0-बडी रहजनीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 8. पुरूषोतम साहनी पुत्र रामदरश साहनी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 9.मनोज शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा निवासी गण राजाराम का पुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 10.दानिश पुत्र शमसेर 11.अनिश पुत्र शमसेर 12.शमसेर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी गण नई बस्ती मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 13.रुपचन्द पुत्र बंशी 14. रामजीत पुत्र मुंशी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 15. मो. दानिश पुत्र लियाकत निवासी हट्ठी मदारी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

  • एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हिस्ट्रीशीटर बदरूद्दीन खान की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क  _

    एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हिस्ट्रीशीटर बदरूद्दीन खान की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क  _


    सरफराज अहमद
    मऊ।  पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/ बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर एनडीपीएस एक्ट संबंधित शातिर अभियुक्त बदरूद्दीन खान पुत्र मंसूर अली निवासी मुंशीपुरा नई बस्ती (भाई के ट्यूबवेल के पास) थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर मऊ में मु0अ0सं0 320/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है।

    उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से मौजा मुहल्ला मुंशीपुरा (भाई के ट्यूबवेल के पास) तहसील सदर जनपद मऊ में अवैध धन से पुस्तैनी मकान पर आलीशान भवन निर्मित/निर्माणाधीन है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 70 हजार रुपये है।


    अभियुक्त बदरूद्दीन खान के पास आय का ऐसा कोई वैध स्रोत नही है जिससे उक्त बेशकीमती तीनमंजिला मकान बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा दिनांक 22.02.2025 को उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क करने की संस्तुति दी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी मऊ द्वारा दिनांक 08.04.2025 को धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 12.04.2025 को थाना दक्षिणटोला, कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किया गया।
    *अपराधिक इतिहास–*
    1. मु0अ0सं0 442/2006 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    2. मु0अ0सं0 163/2007 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    3. मु0अ0सं0 541/2010 8/21 NDPS ACT सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
    4. मु0अ0सं0 82/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    5. मु0अ0सं0 237/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    6. मु0अ0सं0 686/2016 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    7. मु0अ0सं0 462/2017 8/22 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    8. मु0अ0सं0 200/2022 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    9. मु0अ0सं0 517/2022 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    10. मु0अ0सं0 257/2023 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    11. मु0अ0सं0 320/2023 3(1) उ0 प्र0 गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर जनपद मऊ

  • एसपी मऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लाखों का आभूषण किया बरामद

    एसपी मऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लाखों का आभूषण किया बरामद

    सर्फराज अहमद

    मऊ । शीतला माता मंदिर से लाखों रुपए के आभूषणों को चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के डाक्टर इला मारन जी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह, सरायलखंसी शैलेश सिंह ,दक्षिणटोला धर्मेंद्र सिंह के साथ सर्विलांस और स्वाट प्रभारी प्रमोद सिंह ने इस चोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई है । एसपी मऊ ने इस प्रभारियों को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। पकड़ा गया चोर अंतर जनपदीय है जिसके ऊपर इसके पहले के कई मुकदमे भी दर्ज है । पुलिस ने इन चोर के पास से चोरी की कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात बरामद हुए है।

    पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री इलामारन जी के द्वारा शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना के कुशल अनवारण हेतु कुल 103 टीमो का गठन किया गया था जो अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण में विगत 02-03 दिनो से लगातार दिन व रात सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, बैंक एकाउन्ट डिटेल अवलोकन व मोबाइल नम्बर के सर्विलांस, सीडीआर आदि के अवलोकन करते हुए थाना कोतवाली नगर मऊ अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना में शामिल चोर अभियुक्त 1. दीपक राय पुत्र देवानन्द राय निवासी ग्राम बेटा बरकला थाना जमनिया जिला गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष को कल दिनांक 05.03.2025 समय करीब 21.20 बजे मुहल्ला कासिम पोखरी थाना कोतवाली नगर मऊ से कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा वादी द्वारा एफ.आई.आर. में कुल 50 नग जेवरात चोरी की बात की गयी थी जिसमे से कुल 41 नग जेवरात बरामद हो चुके है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि कुल 47 नग जेवरात चोरी किया गया था। कुल 97% चोरी के जेवरातो की बरामदगी हो चुकी है। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मऊ में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तारी व अनवारण का विवरण उक्त अभियुक्त एक शातीर किस्म का अभ्यस्त आपराधी है जो बड़े बड़े मन्दिरो में किमती मूर्ति व जेवरात आदि को चोरी कर घटना को अंजाम देते है जिन्हे पकड़ने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा कुल 03 टीमो का गठन किया गया था जो श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय

    के कुशल निर्देशन में कार्य कर रहे थे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय खुद मौजूद रहकर गठीत तीनी

    टीमों का नेतृत्व कर रहे थे जिसका विवरण निम्न है –

    टीम प्रथम – प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर व एसओजी व स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. श्री प्रमोद कुमार सिंह जनपद मऊ द्वारा दबिश व सर्विलांस आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। टीम द्वितीय – प्रभारी निरीक्षक,शैलेश सिंह थाना सरायलखन्सी व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ द्वारा पूछताछ छानबीन आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।टीम तृतीय – उ0नि0 ओम सिंह व उ.नि. अमित सिंह चौकी संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली नगर मऊ द्वारासीसीटीवी फुटेज आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।

    शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक महराज ने एएसपी महेश चंद्र अत्री साहब और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल जी को किया सम्मानित

    मऊ। शीतला माता मंदिर में बीते रविवार की रात को चोरों ने मां शीतला के लाखों रुपए के आभूषणों को चोरी कर लिया था। अलसुबह पूजन को मंदिर पर आए पुजारी को घटना की जानकारी होते ही शीर्ष अधिकारियों के साथ समिति के लोगो को जानकारी दी थी, मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री , क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह समेत 8 अफसरों ने रात दिन एक कर के मामले को चौथे दिन चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आभूषणों को बरामद करने में सफलता पाई । एसपी डॉ इलामरन जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंदिर के पुजारी ने अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को सम्मानित किया । पूरा नगर जिले के एसपी और उनके अफसरों की प्रशंसा कर रहा है ।

  • मऊ में धरने पर माँ शीतला माता मंदिर के पुजारी व भक्त, चोरी गई श्रृंगार सामग्री के मिलने पर ही मा की पूजा पर अड़े लोग

    मऊ में धरने पर माँ शीतला माता मंदिर के पुजारी व भक्त, चोरी गई श्रृंगार सामग्री के मिलने पर ही मा की पूजा पर अड़े लोग

    सरफराज अहमद
    मऊ। नगर के शीतला माता मंदिर में एक माह पहले भी चोरी की घटना को चोरो नी अंजाम दिया था, इस घटना के बाद पुजारी ने मामले से समिति के अध्यक्ष को जानकारी दी थी लेकिन उस मामले आज तक कार्यवाही नहीं हुई, पुजारी समेत दर्जनों भक्त इस समय माँ शीतला मंदिर के परिसर में धरने बैठे हैं, धरनारत लोगो का कहना हैं कि माँ का श्रृंगार के आने के बाद ही माँ के चेहरे से पता हटेगा, और माँ की पूजा होगी।

    एक ब्यक्ति ने बताया कि मंदिर में इसके पहले हुई घटनाओ कि जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी गई थी, जिस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई, नहीं पूर्व में हुई चोरी का सामान ही बराद किया जा सका।

    पुजारी की माने तो मंदिर परिसर में में चोरी की यह दूसरी घटना हैं, समिति मंदिर कि सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठती हैं, इसके ओहले मंदिर परिसर में पी ए सी के लोग रहा करते थे, जहा पी ए सी रहती थी अब वहा होटल खोल दिया हैं, समिति केवल पैसे को लेकर अलर्ट मोड में रहती हैं। समाचार लिखें जाने तक पुलिस चोरो तक पहुंचने में चारो के जाने और आने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलने में जुटी हैं।

  • मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    सरफराज अहमद
    पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना दक्षिणटोला साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए पेटीएम के माध्यम से पीडित शमीम अहमद नि0 डोमनपुरा गोलवा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कुल धनराशि 28,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया।

    आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना दक्षिणटोला के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।
    बरामदकर्ता पुलिस टीम–
    प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध श्री राजीव कुमार, क0ऑ0 रविकांत सौंधिया, म0का0 प्रीति सिंह, का0 मुकेश भारती थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ।
    साथ ही साथ थाना घोसी साइबर पुलिस टीम द्वारा अन्जान व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से निकाले 38752 रुपये पीडित नरेन्द्र चौरसिया पुत्र मदन चौरसिया निवासी कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ के कुल धनराशि 38752 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया।

  • मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    सरफराज अहमद
    मऊ। कोतवाली के हठीमदारी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा ई रिक्सा चालक को मारने पीटने की एक वीडीओ वायरल हो रही हैं। वीडियो की खरी दुनिया पुस्टि नहीं कर रही हैं.।

    वीडीओ में दारोगा के द्वारा ई रिक्शा चालक को इस लिए पीटते देखा जा रहा क्योंकि उसने पिट रहें पुलिस कर्मचारी के साथी को कही ले जाने से मना कर दिया हैं। पीटने के बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा रिक्शा पर बैठ कर, उसे साथ ले जाया गया

  • मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    सरफराज अहमद
    मऊ। मऊ में कुछ ब्यक्तियो के द्वारा खुद को पत्रकार बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकिया जाने कि खबर हैं। मामले में प्राथमिक बिद्यालय में अध्यापिका रागनी मिश्रा के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी को प्रार्थना पत्र दें कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं, मामले में कभी भी प्रथमिकी दर्ज हो सकती हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित अध्यापिका ने एसपी मऊ को शनिवार को जिस अप्लीकेशन के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं उसका कुछ अंश इस प्रकार हैं जिसको अध्यापिका से लेकर साभार प्रकाशित किया जा रहा हैं।

    विषयः-दिनांक-12.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायलखन्सी, मऊ को दिये गये तहरीर के क्रम में श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बंध में।

    महोदय,

    सादर निवेदन के साथ अनुरोध करना है कि प्रार्थीनी बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका है व साथ में कथावाचक भी है। प्रार्थीनी के विद्यालय में बिना सक्षम स्तर की अनुमति के ही अपने को पत्रकार बताते हुए श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द विद्यालय में घुस कर सबको डरा धमकाकर मेरे विरूद्ध विडियों बनाया और धनउगाही के मकसद से सोशल मिडिया पर वायरल किया।

    इन लोगों द्वारा प्रतिमाह 10000 रू0 की मांग की गयी और न देने पर बी०एस०ए० को आधार बनाकर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी। उपरोक्त पत्रकारों द्वारा मेरे चरित्र व व्यक्तिगत जीवन पर आघात किया गया है, जिससे मैं पूरी तरह आहत हूं। पूरी बात मैने अपने प्रत्यावेदन दिनांक-12.12.2024 में लिखा है।

    थानाध्यक्ष महोदय द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही की बात कही गयी थी, परन्तु अब तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह लोग सोशल मीडीया के माध्यम से रोज मुझे अपमानित करने का काम कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उक्सा रहे हैं। अमित चौहान द्वारा तो फेसबुक पर सैंया भये कोतवाल तो डर काहें का जैसा घृणित पोस्ट किया गया है।

    यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2024 को जब मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी तो मेरे मो० पर 9621881409 न0 से धमकी भरा फोन आया और एफ०आई०आर० दर्ज न कराने व कार्यवाही करा देने की बात कही गयी।

    अतः दिनांक-12.12.2024 को दिये गये प्रत्यावेदन को संलग्न कर महोदय से निवेदन है कि श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करने का कस्ट करें।

  • घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    मऊ। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने और धमकियाने के आरोप में थाना सराय लखसी में दर्ज मुकदमा संख्या 424/2024 के मुकदमा वादी डा शौरभ त्रिपाठी ने इस मामले में किसी भी प्रकार क़ी तहरीर आदि देने से इंकार कर दिया है। जबकि मीडिया के सामने डाक्टर ने एस एच ओ सरायलाखांसी को मामले से अवगत कराने क़ी बात कही है।

    डा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मऊ को एक पत्र लिख कर मामले में न तो बल देने क़ी बात कही है और न ही इस मामले में खुद के द्वारा तहरीर देने से इंकार कर दिया है.। बताते चले कि बीते 16 तारीख को सांसद घोसी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सांसद से डाक्टर सैरभ त्रिपाठी से कहासूनी हुई थी.। मामले में सांसद घोसी ने डाक्टर कई तरह से फटकार लगाते हुए fir तक दर्ज करने की धमकी दी थी.।

    मामले में डाक्टर को सीएमओ क़ी तरफ से नोटिस भी जारी क़ी गई थी। मामले में पुलिस ने डॉक्टर कि सुचना पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने आदि के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी। इसी बींच डॉक्टर द्वारा दर्ज मुकदमे में किस प्रकार क़ी तहरीर सुचना देने से इंकार का पत्र पुलिस अधीक्षक मऊ तक पहुंच गया है.।

    डॉक्टर कि इस हरकत को लेकर तरह तरह कि चर्चा ब्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर ने इंस्पेक्टर थाना सरायलाखांसी और मीडिया को भी मामले से अवगत कराने का बयान खुद मीडिया में दिया है।

  • घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण दौरान डा सौरभ त्रिपाठी के कक्ष में घुस कर उनके चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डाल, दी थी धमकी

    मऊ। घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय को जिला चिकित्सालय मऊ का औचक निरीक्षण करना भारी पड़ गया है। सीएमओ को चिकित्सक द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ जान से मारने कि धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है। घटना में सांसद के साथ दस पंद्रह लोगो को उनके साथ बताया गया है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय बीते 16 तारीख को जिला संयुक्त हॉस्पिटल का अपने दस पंद्रह साथियो के साथ औचक निरीक्षण कर रहें थे, इसी बींच वे दादा सौरभ त्रिपाठी के कमरे में भी दस पंद्रह लोगो के साथ घुस कर डॉक्टर के चिकित्साकीय कार्य में बाधा डालते हुए, धमकिया दी गई थी।

    मामले का vdo वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने थाना सरायलखसी में अपराध संख्या 424/2024 अंतर्गत धारा 221, 132, 352, 351(2) बी एन एस में सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि के आरोप में थाना सरायलखसी में दर्ज मुकदमे में लगा एक आरोप अजमानती और सज्ञेय अपराध क़ी श्रेणी में है।

  • गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में

    गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में

    मुंबई। कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम से नासिक जेल में मिलने वाले दो लोगों को एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। इन दोनों से एटीएस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। इस बारे में एटीएस की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों में एक विदेशी नागरिक और एक महिला शामिल है।

    जानकारी के अनुसार नासिक जेल में बंद गैंगस्टर से मिलने वालों पर एटीएस की टीम ने कड़ी नजर रखा है। इसके चलते ही जब आज दो लोग उससे मिलने पहुंचे, इन दोनों को एटीएस की टीम ने हिरासत में लिया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है।

    उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अबू सलेम मुंबई में बम ब्लास्ट के बाद फरार हो गया था। अबू सलेम को 19 साल पहले पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था और उसे उसकी गर्लफ्रेंड फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ भारत लाया गया था। अबू सलेम को मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शुरुआत में सलेम को सजा भुगतने के लिए मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में रखा गया था। लेकिन आर्थर रोड जेल में सलेम पर हमला हुआ था, इसलिए उसे नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल के अंडा सेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन तलोजा के अंडा सेल की मरम्मत की वजह से सलेम को हाल ही में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया है। इसी बीच आज जब उनका एक दोस्त और एक विदेशी नागरिक इस जेल में उनसे मिलने पहुंचे तो एटीएस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे क्यों और कहां से आए इसकी जांच चल रही है।