Category: अपराध

  • झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित

    लखनऊ, । आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने झांसी के प्रेम नगर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने पर आबकरी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है।

    नितिन ने नकली शराब फैक्ट्री मामले में निर्देश दिए कि तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल व वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण दे। आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा।

    आबकारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में होली का त्योहार है, सभी जिलों के आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सतर्कता के साथ अपने जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाएं। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

  • भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय तस्कर धराये

    भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय तस्कर धराये

    दक्षिण दिनाजपुर,। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैयनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने दो तस्करों को तस्करी के सामनों के साथ पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, जिले के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हमजापुर के सर्तक सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के नाम अकरम अली (25) है। जवानों ने उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।

    इसके अलाव रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 91वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी दोमुथा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने और एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम मुस्लिम अली (31) है। जवानों ने मुस्लिम अली को चलून गांव के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा जब वह संदिग्ध रूप से एक बाइक से जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 199 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए। पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ गंगारामपुर थाने को सौंप दिया गया है। 

  • प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    बागपत, बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पैसे के लेनदेन को लेकर प्रोपर्टी डीलर की हत्या की गई थी। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

    प्रोपर्टी डीलर यूसुफ प्रधान की 28 फरवरी को उसके ही कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिन निकलते ही हत्या से बागपत में हड़कंप मच गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तीन टीमों का गठन कर हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों की पहचान करायी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सोनू द्वारा हत्या की साजिश रची गयी थी। पांच लाख रुपये में शूटर हायर किये गए। जिनको पहली क़िस्त के रूप में 62 हजार रुपये दिए गए। बागपत पुलिस ने हत्या में शामिल निशु उर्फ निशांत निवासी बेहटा लोनी, विकास पुत्र प्रमोद बेहटा लोनी, नीरज पुत्र वीरसेन निवासी निरोजपुर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।

    जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व एक अबैध तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व हत्या करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहनी जैकिट व अपर तथा 01 मोटर साईकिल स्प्लेण्डर नं0 DL-14SR-4070 व एक सेन्ट्रो कार नं0 DL-8CS-1574 बरामद किये है। एक आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी बागपत ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देते हुए पीठ थपथपाई है।

  • दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर,। पड़ोसी देश नेपाल से 10 किलो मादक पदार्थ लेकर आ रही दो नेपाली महिलाओं को सीमा के निकट चेक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद किया है। बरामद चरस एवम आरोपी तस्करों के विरुद्ध थाने में वाद पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में नेपाल सीमा के निकट संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रही दो महिलाओं की स्थिति संदिग्ध देख उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुआ।

    अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना ढेबरुआ पर एनडीपीएस एक्ट का वाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा,निवासी ग्राम थवाड़ वार्डनं. 9, जिला रोल्पा (नेपाल) तथा राजकुमार पूनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासी ग्राम उवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।

  • हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    हत्या के मामले में तीन सगें भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

    मऊ, । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 दिनेश कुमार चौरसिया ने 11 वर्ष पूर्व महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पांच आरोपियों को सुनवाई के बाद तीन सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 12-12 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

    कोर्ट ने एक आरोपी की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी। मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव का है।

    दोहरीघाट थाना क्षेत्र के महुआबारी रसूलपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें गांव के ही रामअधार यादव, लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज और श्रीराम उर्फ सिरी यादव पुत्रगण चंद्रभान यादव तथा उदयभान यादव पुत्र मुन्नी यादव को आरोपी बनाया।

    वादी का कथन था कि 12 अक्टूबर 2003 की शाम 7:30 बजे उसकी मांं देवंती देवी दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर गाली और धमकी देने लगे। आरोपी राम अधार यादव ने तमंचे से देवंती देवी को गोली मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाद विवेचना आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। कोर्ट में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी फौजदारी अनिल कुमार पांडेय ने कुल 6 गवाहों को पेश कर अभियोजन का पक्ष रखा। बचाव पक्ष से कहा गया कि उन्हें झूंठा फंसाया गया है। एडीजे ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद आरोपीगण लालजी यादव, सभाजीत उर्फ सरताज यादव, श्रीराम उर्फ सिरी यादव तथा उदयभान यादव को बलवा, हत्या, गाली तथा धमकी देने के मामले में दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद सभी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 10-10 हजार रुपया अर्थदंड लगाया।

    वहीं बलवा और गाली देने के मामले में क्रमशः एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही 5-5 सौ रूपये अर्थदंड तथा धमकी देने के मामले में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा के साथ ही एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। आरोपी रामअधार यादव की मौत हो जाने के चलते उसके विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई समाप्त कर दी गई थी।

  • हमीरपुर में 10 घंटे में महिला समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत

    हमीरपुर में 10 घंटे में महिला समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी, दो की मौत

    हमीरपुर, हमीरपुर जिले में 10 घंटे के अंदर महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगा ली, जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं एक का कानपुर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    कुरारा कस्बे के वार्ड-सात निवासी संतोष कुमार अनुरागी (30) पुत्र तुलसीराम ने मंगलवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी कुरारा ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। संतोष की हालत नाजुक होने पर परिजन कानपुर स्थित अस्पताल ले गए हैं। ये शादीशुदा है जो कस्बे में फुटकर गल्ला खरीदने का काम करता है। ये तीन भाईयों में सबसे छोटा है। जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव निवासी सुनील (18) पुत्र श्याम सुंदर ने आज अपने घर की दीवाल पर लगी खूंटी में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।

    घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर बिंवार थाना क्षेत्र के ढुनगवां में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    थाना प्रभारी राकेश सरोज ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को आशा (52) पत्नी राकेश ने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका का पति अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी करता है। इसके पांच पुत्र हैं, जिसमें चार बेटे बाहर मजदूरी करते हैं। बताया कि घटना के समय महिला अपने घर में अकेली थी।

  • गैंगस्टर के पांच दोषियों को पांच-पांच वर्ष का कारावास

    गैंगस्टर के पांच दोषियों को पांच-पांच वर्ष का कारावास

    फिरोजाबाद, । न्यायालय ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के पांच दोषियों को 5-5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना टूंडला पुलिस ने 21 मई 1998 को हृदेश बिहार पुत्र बाबूराम, सत्यवीर पुत्र पंछी लाल, टिल्लू पुत्र केशव, सर्वेश पत्र मुंशीलाल, भुरंगी पुत्र रामजीलाल, फुलवर पुत्र सूबेदार तथा सर्वेश बिहारी पुत्र बाबूराम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

    मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट कोर्ट संख्या नौ राजीव सिंह की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक मुरारी लाल लोधी ने बताया कि मुकदमे के दौरान भूरंगी, फुलवर तथा सर्वेश की मौत हो गई।

    न्यायालय के सामने कई साक्ष्य पेश किए गए। न्यायालय ने हृदेश, सत्यवीर, टिल्लू, सर्वेश तथा नीरेश को दोषी माना। न्यायालय ने उनको पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने उन पर पांच-पांच हजार रुपया अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • पेपर लीक केस में गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई कोर्ट में पेश: कोर्ट ने छह दिन की रिमांड पर भेजा

    पेपर लीक केस में गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई कोर्ट में पेश: कोर्ट ने छह दिन की रिमांड पर भेजा

    जयपुर, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर पास 14 प्रशिक्षु एसआई को मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एसओजी स्पेशल कोर्ट में पेश किया। एसओजी ने कोर्ट से सभी आरोपितों की नौ दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने छह दिन की रिमांड दी।

    इससे पहले कोर्ट ने सभी आरोपितों को छह दिन के रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को फिर से सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपितों की छह दिन की रिमांड पूरी होने के बाद एसओजी की टीम पहले छह महिला ट्रेनी एसआई को कोर्ट लेकर पहुंची। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मामले में गिरफ्तार एसआई चंचल विश्नोई की मां अपनी तीन महीने की नातिन के साथ कोर्ट में मौजूद रहीं। महिला एसआई को कोर्ट में पेश करने के बाद 8 पुरुष एसआई को भी कोर्ट में पेश किया गया। पिछली सुनवाई में महिला और पुरुष एसआई से कोर्ट में हुई मारपीट के चलते इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।

    गौरतलब है कि 29 फरवरी को एसओजी की गिरफ्त में आए जेईएन भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी। जगदीश ने बताया था कि एसआई भर्ती 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे। जांच करने पर आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संदिग्ध पाए गए। उनके दस्तावेज की जांच शुरू की गई और फिर उनको पकड़ा गया। जयपुर में एसओजी ने इन 14 एसआई के शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच की तो डिग्रियों के रिकॉर्ड में हेरफेर होना पाया है। ऐसे में एसओजी ने 40 एसआई को चिह्नित किया, इनमें से 23 एसआई की डिग्रियां फर्जी मिली हैं। अब एसओजी अन्य दस्तावेज की भी जांच कर रही है। वहीं एफएसएल की टीम ने गिरफ्तार 14 एसआई के हस्ताक्षर व हैंडराइटिंग के नमूने लिए। जयपुर में जांच के दौरान सभी से खुद के 32 हस्ताक्षर करवाने के साथ पैराग्राफ लिखवाया गया। जिन प्रशिक्षु उप निरीक्षक की गिरफ्तारी हुई है उनमें नागौर के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा का बेटा भी है। गिरफ्तार एसआई करणपाल गोदारा की 22वीं रैंक थी। बेटे की गिरफ्तारी के दिन से ओमप्रकाश अवकाश पर है।

    पेपर लीक मामले में भाई बहन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

    एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी.के.सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में भाई-बहन को अरेस्ट किया गया है। 2014 बैंच का एसआई जगदीश सिहाग वर्तमान में भरतपुर एसपी के पास कार्यरत था और उसकी बहन इंदू बाला ट्रेनिंग कर रही थी। इन दोनों को अरेस्ट किया गया है। जबकि भगवती देवी की तलाश की जा रही है। भगवती देवी के स्थान पर वर्षा कुमारी ने परीक्षा दी थी। वर्षा कुमारी को पहले ही पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। वर्षा कुमारी ने इंदुबाला के स्थान पर भी परीक्षा दी थी। वर्षा कुमारी से पूछताछ के बाद ही इनकों गिरफ्तार किया गया है। जगदीश सिहाग के तीन रिश्तेदार पेपर लीक और डमी कैंडिडेट की मदद से परीक्षा पास की थी। वर्षा कुमारी ने एसआई परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन ज्वाइन नहीं किया था।

  • ईडी की छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तावेज सहित 10 लाख नकद बरामद

    ईडी की छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तावेज सहित 10 लाख नकद बरामद

    रांची ,। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने एक साथ रांची , हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को छापामारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में ईडी को कुछ लोगों के यहां से लगभग दस लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज, जमीन की खरीद-बिक्री और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

    ईडी की छापामारी में नकदी की सर्वाधिक बरामदगी उनके ही आवास से होने की बात सामने आई है। जब्त दस्तावेजों का सत्यापन जारी है। यह छापेमारी हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित अन्य मामलों में ईडी ने की है।

    इन स्थानों पर हुई ईडी की छापेमारी

    – रांची के धुर्वा स्थित विधायक अंबा प्रसाद एफ-44, सेक्टर-3।

    – रांची के बड़गाई स्थित पंकज नाथ पंकज नाथ के फ्लैट नंबर 9, ब्लाक-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी।

    – रांची के हवाई नगर स्थित रोड नंबर पांच के शशि भूषण सिंह ।

    – योगेंद्र साव के हजारीबाग में कालावती अस्पताल के बगल में, डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड। हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन।

    – मुकेश साव के हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित मुंद्रिका भवन के बिश्वेशवर नर्सिंग होम।

    – हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित राजेश साव के मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रेमिसेज आफ मुंद्रिका भवन।

    -हजारीबाग के बड़कागांव स्थित संजय कुमार ।

    – हजारीबाग के सुल्ताना के उदय साव।

    – हजारीबाग के पतरवा चौक के योगेंद्र साव ।

    – हजारीबाग के ओकनी बाडा के पंकज नाथ।

    – हजारीबाग के हुरहुरु रोड के धीरेंद्र साव ।

    – हजारीबाग के सदर स्थित 68 केबी रोड के अजीत कुमार गुप्ता ।

    – हजारीबाग के दिनकर नगर स्थित फोरेस्ट कालोनी के कुशाग्र रूद्र।

    – हजारीबाग के बड़कागांव बिंदेश्वर कुमार दांगी ।

    – हजारीबाग के महेश सोनी चौक मनोज कुमार अग्रवाल।

  • महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    गाजियाबाद,। लोनी थाना इलाके में महिला समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार द्वितीय की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषी ने एक साथ चार लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। पौने तीन साल पहले 10 लाख रुपये उधार न देने पर दोषी ने ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लो सामूहिक हत्या सामूहिक नी थानाक्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन परिवार के साथ रहते थे। 27 जून 2021 की रात साढ़े 10 बजे भतीजा अयूब उनके घर आया और 10 लाख रुपये उधार मांगे। रईसुद्दीन ने पैसे उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद अय्यूब रात में उनके घर ही रूक गया।

    उधार पैसे न देने से नाराज अयूब ने देर रात करीब ढाई बजे पहले ताऊ रईसुद्दीन को एक गोली मारी। इसके बाद तहेरे भाई अज्जू को दो गोली, इमरान को तीन गोली व सोती हुई ताई फातिमा की एक गोली मारकर हत्या की। उसने अज्जू की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस गई। जिस कारण वह बच गईं। इसके बाद वह फरार हो गया।

    पुलिस को बरगलाने के लिए उसने इस मामले में रईसुद्दीन के बेटे व तहेरे भाई अलीमुद्दीन से लूट और हत्या की शिकायत दिलवा दी। तहरीर भी अयूब ने खुद ही लिखी थी। अलीमुद्दीन से सिर्फ हस्ताक्षर करा लिए थे। अफसाना ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के मकान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो अयूब घर में घुसते व बाहर निकलते हुए कैद हुआ।

    उसकी शर्ट का बटन जो अज्जू से हाथापाई के दौरान टूट गया था, वह भी रईसुद्दीन के घर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना कबूली। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मामले कि सुनवाई के बाद अयूब को फांसी की सज़ा सुनाई है।