Category: अपराध

  • चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया 20 लाख का पहला किस्त

    चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया 20 लाख का पहला किस्त

    रांची, । फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में सोमवार को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को प्रथम किस्त की राशि 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में जमा करवा दी गयी है। इससे पूर्व नौ मार्च को सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता के बीच दो करोड़ 75 लाख रुपए में सहमति बनी थी। इसमें पांच किस्तों में पूरी राशि लौटाने है ।

    किस्त की पहली राशि सोमवार को शिकायतकर्ता को मिल गई। चेक बाउंस की पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में आने के बाद ही केस बंद होगा। इससे पूर्व झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने भी शिकायतकर्ता और अभिनेत्री अमीषा पटेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी । दोनों पक्षों के बीच दो करोड़ 75 लाख देने का समझौता हुआ है।

    जबकि दूसरी किस्त के रूप में 50 लाख, तीसरी किस्त के रूप में 70 लाख, चौथी किस्त रूप में 62 लाख और अंतिम के रूप में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को होना है। पूर्व में अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था। शिकायतकर्ता की अधिवक्ता विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि पहला किस्त 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में सोमवार को जमा करवा दी गयी है।

    फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

  •  हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़

     हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़

    हजारीबाग। जिले के बड़कागांव में रविवार को टीपीसी कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

    हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

  • मणिपुर पुलिस ने 300 लोगों को लिया हिरासत में

    मणिपुर पुलिस ने 300 लोगों को लिया हिरासत में

    इंफाल। मणिपुर पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों के संवेदनशील तथा दुर्गम इलाकों में सघन छापामारी तथा तलाशी अभियान चलाया। अभियान में भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के उल्लंघन के सिलसिले में 300 लोगों को हिरासत में लिया गया।

    पुलिस ने आज बताया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर 165 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर 236 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

    संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को व्यापक पैमाने पर तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर के विभिन्न जिलों में 138 नाके और जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

  • मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

    मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

    इंफाल। मणिपुर में हथियार और गोला बारूद की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों के अभियान में बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया।

    तलाशी अभियान के दौरान एक 5.56 मिमी यूएस निर्मित एम-16 असॉल्ट राइफल, एक 5.56 मिमी एम-16 असॉल्ट राइफल की मैगजीन, एक 12-इंच सिंगल बोर बैरल गन, एक नंबर 36 एचई हैंड ग्रेनेड बिना डेटोनेटर, 33 सिंगल बोर लाइव कारतूस, पांच फायर्ड सिंगल बोर कार्ट्रिज केस, छह 5.56 मिमी लाइव राउंड, एक कॉम्बैट पाउच, एक स्लिंग बैग और एक गोली वाला कमर बेल्ट कांगपोकपी जिले से बरामद किया गया।

    वहीं, चुराचांदपुर जिले से 11 एसबीबीएल गन, मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्तौल, तीन इम्प्रोवाइज्ड हेवी मोर्टार (पम्पी) गन, चार इम्प्रोवाइज्ड हेवी मोर्टार (पम्पी) बम और 7.62 मिमी गोला बारूद, (स्नाइपर) के 17 राउंड बरामद किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

  • बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने बहन के प्रेमी को गोली मार दी। युवक बहन के गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने से नाराज था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव निवासी टीकाराम ने बताया कि उसके बेटे गौरव का गांव की ही दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों ने इसकी जानकारी होने पर युवती के घर शादी का प्रस्ताव भेजा, लेकिन लड़की के घरवाले गौरव से शादी कराने को राजी नहीं हुए। युवती के परिजनों की मर्जी के बिना गौरव और युवती ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इस बात पर युवती के परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई। गौरव गाजियाबाद में ही ऑटो चलाता है और युवती को लेकर गाजियाबाद में ही रहने लगा। शुक्रवार की रात गौरव गाजियाबाद से अपनी बीमार मां को देखने गांव कबट्टा आया था। कुछ समय रुकने के बाद करीब देर रात गौरव गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला। घर से कुछ ही दूरी पर युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौरव पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव घायल हो गया और उसने छिपकर अपनी जान बचाई। गोली मारने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    परिजनों ने गौरव को मेरठ के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरव के पिता टीकाराम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खरखौदा इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

  • गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की तारापुरी में गली में गांजा बेचने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी। हमलावरों ने घर में भी तोड़फोड़ की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    तारापुरी स्थित आरा मशीन वाली गली निवासी इमरान का आरोप है कि उसका पड़ोसी शोएब अपने साथियों के साथ मिलकर गली में गांजा बेचता है। शुक्रवार रात को भी इमरान गली में गांजा बेच रहा था, तभी उसके साथ मौजूद युवकों ने गली से जा रही महिलाओं पर कमेंट किया। विरोध करने पर आरोपितों ने इमरान के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ इमरान को जमकर पीटा और उसे गोली मार दी। लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, इमरान से विवाद के बाद शोएब नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इमरान के घर में तोड़फोड़ करते हुए गोलियां चला दी। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • पारिवारिक विवाद में पत्नी, सास और ससुर को मारा चाकू

    पारिवारिक विवाद में पत्नी, सास और ससुर को मारा चाकू

    कोलकाता,। कोलकाता के पर्णश्री बीजी प्रेस इलाके में शनिवार तड़के पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी, ससुर और सास पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम कौशिक बाछार (30) है।

    आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर अपनी पत्नी, ससुर और सास पर चाकू से वार कर दिया। घटना में पत्नी, ससुर और सास सभी घायल हो गये। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कौशिक अपनी पत्नी, सास और ससुर पर धारदार हथियार से वार कर रहा था।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित को हटाने के प्रयास में एक पड़ोसी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को पकड़ लिया और चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद में पुलिस आई और कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। पर्णश्री थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, त्रिदिया की शादी दो साल पहले कौशिक से हुई थी। आए दिन उनके परिवार में विभिन्न कारणों से अशांति रहती थी। इसके चलते त्रिदिया अपने पिता के घर ही रहने लगी। दंपत्ति का तीन महीने का एक बच्चा भी है।

    पता चला कि कौशिक शुक्रवार रात से ही अपने ससुराल के पीछे छिपा हुआ था। बाद में वह छत पर चढ़कर घर में घुस गया। ससुराल में घुसकर वह बिस्तर के नीचे छिपा हुआ था। इसके बाद उसने मौका पाकर पहले पत्नी और फिर ससुर और सास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

  • मोतिहारी में एसबीआई के दो एटीएम में चोरी

    मोतिहारी में एसबीआई के दो एटीएम में चोरी

    पूर्वी चंपारण,। जिले के दो थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने महज कुछ घंटे के अंतराल में दो एटीएम मशीन को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीएवी बनकट की है।दोनो एटीएम एसबीआई की है।

    बताया गया कि चोरी के पूर्व चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया था।वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी से चोरों की पहचान में जुटी है।एटीएम से कितने रुपये की चोरी हुई है। इसकी बैक ने कोई अधिकारिक जानकारी नही दी है लेकिन एक बैककर्मी के अनुमान के अनुसार करीब 13 लाख की चोरी हुई है।

    एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। इसके साथ ही टीम लगातार एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है।

  • महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग पकड़ी

    महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग पकड़ी

    जयपुर, । करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधडी करने वाली गैंग का खुलासा किया है और गैंग के तीन आरोपितों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से नौ मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई जयपुर पश्चिम और कोटा शहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई है।

    पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस और कोटा शहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधडी करने वाली गैंग के शातिर आरोपित सतीश गुर्जर(21) निवासी नरैना जयपुर ग्रामीण,धर्मराज बलाई(23) निवासी नरैना जयपुर ग्रामीण और सुरेश गुर्जर(23) निवासी परबतसर जिला डीडवाना-कुचामन को गिरफ्तार कर उनके पास से एस्कॉर्ट सर्विसेज के नाम पर धोखाधड़ी करने के उपयोग में लिए जा रहे नौ मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित सर्वप्रथम गूगल पर महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन बनाते है। फिर इस विज्ञापन को देखकर लोगों द्वारा विज्ञापन में दिये गये आरोपितो के व्हाट्सएप मोबाइल पर संपर्क किया जाता है। आरोपितो द्वारा व्हाट्सअप पर सम्पर्क में आये ग्राहकों को महिलाओं के लुभावने चित्र भिजवाये जाते है और भिजवाये गये महिलाओं के चित्रों में किसी महिला के पसंद आने पर आरोपितों द्वारा महिला भिजवाने के नाम पर ग्राहको से ऑनलाइन पैसे जमा करवा लेते है । इसके बाद में ग्राहक का नंबर ब्लॉक में डाल देते है। इस प्रकार आरोपितों ने इस प्रकार महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर प्रतिदिन हजारों रुपये की धोखाधड़ी करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।

  • अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार

    अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार

    कोटा। जीआरपी थाना पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को राजधानी तेजस एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास भारत में रहने के लिए पर्याप्त वीजा नहीं था। वह अवैध रूप से भारत में निवास करता पाया गया है। ऐसे में उसे शुरुआत में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अब मुकदमे में भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय में भी पेश किया गया। आरोपी से ज्वाइंट इंटेरोगेशन खुफिया एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।

    जीआरपी थाना कोटा के एसएचओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12952 दिल्ली मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस से एक 34 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक अवावा 7 मार्च को सफर कर रहा था। आरोपी नाइजीरियाई नागरिक के पास दिल्ली से मुंबई का टिकट मिला है। इस संबंध में रेलवे के रनिंग स्टाफ के जरिए ही सूचना मिली थी। इसके बाद यात्री को कोटा में उतार दिया गया और उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई। उसके पास भारत में रहने के उचित दस्तावेज नहीं मिले थे। ऐसे में उसे शांति भंग की धारा 151 के तहत मौके से गिरफ्तार किया गया। विदेशी नागरिक होने के चलते उसकी जानकारी खुफिया एजेंसी को भी दी गई, जिसके बाद सभी खुफिया एजेंसियों ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन किया। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी का वीजा साल 2019 के पहले ही खत्म हो गया था। इसके बावजूद वह भारत में पांच साल से गैरकानूनी रूप से रह रहा था। ऐसे में उसे गैर कानूनी तरीके से निवास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले भी 18 जुलाई को एक नाइजीरियाई नागरिक मंडे इनेक एगवुओबा को इसी तरह से राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली से मुंबई जा रहा था।