Category: अपराध

  • चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    हरिद्वार। चाकू की नोक पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। हरकी पैडी के पास आज एक आरोपित की पहचान की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित शशांक डबराल पुत्र स्व. सुभाष डबराल निवासी ग्राम थलीसैंण थाना थैलीसैंण जिला पौडी गढ़वाल हाल सुभाषघाट हरकी पैडी हरिद्वार व अभिषेक पुत्र स्व. हरी नारायण निवासी सुभाषघाट हरकी पैडी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व एक चाकू की बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

    गौरतलब है कि बीते रोज कोतवाली रानीपुर पर अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वाटर नं. ए-156 टाइप-2 सेक्टर 1 बीएचईएल ने 16 फरवरी की सायं सेक्टर 1 गांधी पार्क के पास दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन लेने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

  • उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा दूसरे दिन जारी है। योगी सरकार के कड़े निर्देश के तहत रविवार को भी नकल बिहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। आरक्षी परीक्षा में अब तक कुल 122 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। शनिवार और रविवार को दो पाॅलियों में सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न होगी। सुबह 10 से 12, दोपहर 3 से 5 बजे दो पाॅली की परीक्षा में लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। योगी सरकारी की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उप्र एसटीएफ की टीमें एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय है।

    सूत्रों की मानें तो पहले दिन की परीक्षा शनिवार को 96 जालसाज एवं सॉल्वर पकड़े गए थे। हालांकि दूसरे दिन भी एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें कड़ी निगरानी में लगी हुई हैं। प्रयागराज एवं एटा में सबसे अधिक सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल 122 जालसाज एवं सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं।

    उप्र पुलिस भर्ती में लगभग 15.50 लाख महिलाएं सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहीं। बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल। दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड के 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाॅयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश है। नकल माफियाओं पर यूपी एसटीएफ की विशेष नजर। परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ के लोग लगे हैं। परीक्षा केंद्रों की एसटीएफ निगरानी कर रही है।

    कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन का कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देख कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।

  • रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर लगा महिला को प्रताड़ित करने का आरोप, लाइन हाजिर

    रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर लगा महिला को प्रताड़ित करने का आरोप, लाइन हाजिर

    रांची। सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर महिला को जबरन थाने बुलाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इस मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही दारोगा विजय कुमार को थाना प्रभारी का चार्ज सौंपा है।

    सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजाहता में बीते 11 जनवरी को रवि मिश्रा पर जानलेवा हमले मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी रमाकांत ओझा ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया था। थाना प्रभारी पर महिला सायना जबिन ने आरोप लगाया है है कि थानेदार ने कमरे में महिला को अकेले बुलाने का दबाव डाला। साथ ही जबरन पासपोर्ट, मोबाइल और शादी का एल्बम जब्त कर रखा है। इसके अलावा एक खाली पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए हैं।

    पीड़ित महिला ने यह बातें सुसाइड नोट में लिखा है। वह अस्पताल में इलाजरत है। मामला बीते शनिवार देर शाम की है। महिला ने नींद की गोली खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जांच के नाम पर जबरन थानेदार उसे घर से उठाकर थाने ले गए। सादा पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करने पर रातभर थाने में रखने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही अकेले मिलने से मना करने पर जबरन घसीट कर उठाने की बात कही गई।

    इस मामले में कई लोगों का मोबाइल वापस कर दिया गया लेकिन उसका पासपोर्ट, मोबाइल और फोटो को बिना कारण थाना प्रभारी ने रखा है। उससे बेहूदा सवाल किए जा रहे हैं तथा दोस्ती करने का दबाव डाला जा रहा है। पीड़ित महिला ने लिखा है कि यह प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है और एक औरत की बेबसी का फायदा कैसे उठाया जा सकता है इस कांड का यह प्रमाण है। मैं यह बेइज्जती और सहन नहीं कर सकती। मेरा किसी से कोई रिश्ता नहीं है। यह आत्महत्या नहीं मेरा कत्ल है। सबको सजा दो। नाकाम प्रशासन बेटी बचाओ नहीं, बेटी को षडयंत्र कर फंसा कर मार दो।

  • बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया। पुलिस की सतर्कता से आरक्षी भर्ती परीक्षा में जालसाजों द्वारा खेल करने के सारे प्रयास फेल हो गए हैं। पुलिस ने भर्ती परीक्षा के पहले दिन तीन गैंग के ग्यारह सदस्यों समेत अब तक चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने इन गैंग के संपर्क में आने वाले अभ्यर्थियों वाले परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप से निगरानी के निर्देश दिए हैं।

    एसपी देव रंजन वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। रसड़ा में गुरूवार को अभ्यर्थियों से करीब नौ लाख रुपये वसूलने वाले दलाल सलीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई थी। वहीं, रामदहिनपुरम इंटर कॉलेज आमघाट में शनिवार को अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर बिहार के रहने वाले अजय यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सघनता से जांच-पड़ताल की गई तो तीन गैंग सामने आए। जिसमें पहला गैंग अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल का है। इसका लीडर अभय श्रीवास्तव सुल्तानपुर में लैब टेक्नीशियन है। दूसरा गैंग फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव का है। इस गैंग का सरगना मध्यप्रदेश के कटनी में वन विभाग में कांस्टेबल है। जबकि तीसरा गैंग गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव व निखिल यादव का है। उन्होंने कहा कि अभय श्रीवास्तव और फतेहबहादुर का गैंग दलाली का गैंग है। ये अभ्यर्थियों को झांसा देकर पैसे वसूलने का काम कर रहे थे। इनके पास काफी ब्लैंक चेक और कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जबकि गिरिजाशंकर का गैंग अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ और अन्य प्रकार की डिवाइस मुहैया करा कर पेपर आउट कराने की कोशिश कर रहा था। गिरिजाशंकर के गैंग को पकड़ा तो इनके पास से ब्लूटूथ और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस मिले हैं। इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थियों की सूची संबंधित परीक्षा केन्द्रों को दे दी गई है। जो विशेष रूप से चेक किए जाएंगे और उनकी निगरानी की जाएगी।

  • सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन रेलकर्मियों सहित चार को किया गिरफ्तारी

    सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन रेलकर्मियों सहित चार को किया गिरफ्तारी

    नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में रेलवे जोन के दो वरिष्ठ खंड इंजीनियरों और एक सहायक मंडल विद्युत अभियंता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक पहले मामले में आरोपित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता तिरूपति (आ.प्र.) गंता राम मोयहाना राव और सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर तिरूपति (आ.प्र.) अप्पाला राजू का नाम शामिल है। एक अन्य मामले में आरोपित सानपाड़ा से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता क्षितिज निकम और किरण भारत कंड्यूट (बिचौलिया) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

    दोनों मामलों में जांच जारी है। पहले मामले में आरोपितों को आज शनिवार को को कुर्नूल में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्हें 1 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोप है कि लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता (एक निजी कंपनी के निदेशक) को तिरुपति में डिपो व शेड की वाशिंग व खराब लाइनों में एचओजी कोचों के रखरखाव के लिए 750 वोल्ट बिजली आपूर्ति की स्थापना के लिए 2.56 करोड़ रुपये (लगभग) की रेलवे निविदा आवंटित की गई थी।

    दूसरे मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता से उसका बिल पास करने और सीआरएन जारी करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। आरोपित सानपाड़ा से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता क्षितिज निकम ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से पेटीएम के माध्यम से बिचौलिए को हस्तांतरित करने के लिए रिश्वत राशि के रूप में 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

    शिकायतकर्ता दिल्ली में एक फर्म चला रहा था और मध्य रेलवे को सामग्री की आपूर्ति का काम कर रहा था। अगस्त 2023 में शिकायतकर्ता की फर्म को मध्य रेलवे संपदा स्टोर डिपो से 3000 किलोग्राम हल्के वजन वाले बॉडी फिलर की आपूर्ति का ठेका मिला और फर्म ने अक्टूबर 2023 सामान की आपूर्ति की।

  • वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसी परीक्षा केन्द्र राजातालाब स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज के बाहर से भी एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने सॉल्वर की पहचान बिहार नालन्दा निवासी राजाराम और परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप के रूप में की है।

    एसीपी राजातालाब के अनुसार पुलिस की भर्ती परीक्षा में सुबह की पाली में परीक्षा केन्द्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा सॉल्वर राजाराम को थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने पकड़ा। परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववा प्रताप को भी टीम ने पकड़ लिया।

    एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पाली में परीक्षा होनी है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है।

  • पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    – पांच पिस्टल, 10 तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार इनामी आरोपित समेत तीन असलहा तस्करों को क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी आरोपी राजा बाबू पुत्र भोला बिंद निवासी सूरहा सहित अन्य दो असलहा तस्कर पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को बरबकपुर मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।

    प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि असलहा तस्करों का एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रांत बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचा जाता है।

  • पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    फिरोजाबाद,। एसओजी व थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके आधार व एडमिट कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष उत्तर वैभव सिंह ने सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर, रमनेश कुमार पुत्र सुजान सिंह निवासी मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह व नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर शामिल है। जिनके कब्जे से आठ आधार कार्ड, सात एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ, 16 अंगुल छाप पेपर, एक पासबुक,एक चैकबुक,एक स्टाम्प स्याही पैड,एक पेन, चार सिलिकॉन पट्टी, एक एलईडी लाईट व 20,200 रूपये बरामद किए हैं।

    उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थियों की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पर बैठता है। बताया कि उसके पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं।

    अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों इस काम के लिए परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते हैं। फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिह्न बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढ़ाकर तथा आधार कार्ड पर उसी का फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते हैं। हमारे पास जो कागज मिले हैं उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये हैं। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले हैं,ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी हमारे 5-5 लाख रूपये तय हुये थे,लेकिन इन्होंने केवल 57 हजार रुपये ही दिए हैं। बाकी 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था।

    एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश गैंग लीडर है। इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • कोर्ट ने गैंगस्टर के चार अपराधियों को चार-चार साल की सजा सुनाई

    कोर्ट ने गैंगस्टर के चार अपराधियों को चार-चार साल की सजा सुनाई

    बांदा,। जिले में गिरोह बनाकर समाज में भय व आतंक फैलाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले चार गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों को न्यायालय ने दोषी पाते हुए चार-चार साल की कड़ी सजा सुनाई है। साथ ही इन्हें छह-छह हजार रुपये जुर्माना से भी दंडित किया गया है।

    आरोपी गुड्ड उर्फ इस्लाम पुत्र जफर निवासी गुलाब बाग, शिव प्रसाद उर्फ बौरा पुत्र गेंदा लाल लोधी निवासी किलेदार का पुरवा, अमीर हसन उर्फ कारिया पुत्र इमामी निवासी निम्नी पार व परवेज उर्फ विचखापर पुत्र जुम्मन निवासी मयूर टाकीज के पास छावनी थाना कोतवाली नगर बांदा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप आज अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे पंचम गैंगस्टर कोर्ट द्वारा आरोपियों 4-4 वर्ष के कठोर कारावास एवं सभी आरोपियों को छह-छह हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

    उल्लेखनीय है कि कोतवाली नगर थाना में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना निरीक्षक राजीव यादव द्वारा की गई थी। जिस पर न्यायालय में प्रभावी पैरवी पैरोंकर दिनेश कुमार, कोर्ट मोहर्रिर शांति व विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट सौरभ सिंह के द्वारा कड़ी मेहनत करने के बाद आरोपियों को सजा दिलाई गई। यह फैसला अपर सत्र न्यायालय पंचम विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट गुणेंद् प्रकाश ने सुनाया है।

    विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट सौरभ सिंह ने बताया कि इसका एक संगठित गिरोह हैं। इस गैंग का गैंग लीडर गुड्डू उर्फ इस्लाम हैं। इसके गैंग में 4 सदस्य हैं, गैंग लीडर गुड्डू उर्फ इस्लाम एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। इसके विरुद्ध जनपद में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं व गैंग के सक्रिय सदस्य अमीर हसन की भी जनपद का हिस्ट्री सीटर अपराधी हैं। इसके विरूद्ध अन्य जनपदों व बांदा में कुल 16 मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसमे हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बंद घरों में चोरी जैसे जघन्य अपराध शामिल है।

    इस गिरोह का समाज मे भय व आतंक तथा दहशत व्याप्त हैं। जिस कारण इनके विरूद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही नहीं देता और न ही रिपोर्ट लिखाता हैं। यह गिरोह अन्य जनपदों में भी गैंग बना कर अपराध करता है। अपर सत्र न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट गुणेंद् प्रकाश ने अपने 38 पेज के आदेश में सभी आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

  • विमान में महिला यात्री की मौत मामला : डीजीसीए ने एयर इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

    विमान में महिला यात्री की मौत मामला : डीजीसीए ने एयर इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

    नई दिल्ली, । एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयार्क से मुंबई आई एक महिला यात्री की मौत के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को नोटिस जारी करने के साथ ही सात दिनों के भीतर डीजीसीए ने एयर इंडिया को जवाब दाखिल करने काे कहा है।

    एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एक मेहमान जिनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थी उन्होंने व्हील चेयर की मांग की थी। भारी मांग के कारण हमने यात्री से व्हीलचेयर सहायता उपलब्ध होने तक इंतजार करने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने अपने जीवनसाथी के साथ पैदल चलने का विकल्प चुना। बीमार होने के कारण हवाईअड्डे पर यात्री की इलाज कर रहे डॉक्टर की सलाह पर यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    डीजीसीए के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी एक बयान में ने कहा है कि डीजीसीए ने प्रावधानों का पालन न करने और विमान नियम 1937 के उल्लंघन के मामले में एयर इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने के लिए एक सलाह भी जारी की गई है कि उन यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध हों जिन्हें यात्रा के दौरान विमान से चढ़ने या उतरने के दौरान सहायता की आवश्यकता होती है।