Category: अपराध

  • पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई

    पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई

    – 8 से 10 लाख रुपये में पेपर लीक कराने का था ठेका

    – पहले भी कई परीक्षाओं के पेपर करा चुके थे आउट

    झांसी। एसटीएफ और झांसी पुलिस की संयुक्त टीम ने झांसी में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के मुन्ना भाइयों को परीक्षा बाधित करने से ठीक पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से कुछ प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व तीन मोबाइल समेत दो लग्जरी कारें भी बरामद की है। यह दोनों कारों में से एक सांवली जिला और दूसरी झारखंड जनपद की बताई जा रही है। अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

    एसटीएफ नोएडा ने शुक्रवार की शाम झांसी पुलिस लाइन के पास से दो मुन्ना भाइयों को दबोच लिया।

    एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 14 फरवरी से एसटीएफ की टीम इन मुन्ना भाईयों के पीछे लगी हुई थी। मोबाइल सर्वेलांस की सहायता से यह सामने आया था कि भारी भरकम रकम के बदले पेपर लीक से लेकर तैयारी करवाने तक का ठेका लिया था। यही नहीं इसके लिए यहां से लेकर मथुरा तक पूरी तैयारी करते हुये अभ्यर्थियों के नाम व रोल नम्बर तक की सूची तक तैयार की गई थी जो दर्जनों में थे। इन दोनों गिरफ्तार जालसाजों के अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। उन सभी की तलाश एसटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की टीमें करने में जुटी हुई हैं। पुलिस हिरासत में आए दोनों मुन्नाभाइयों के पास से यूपी 19 जे 5225 काले रंग की स्कॉर्पियो एवं जेएच 12 के 5777 सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है। स्कॉर्पियो कार शामली निवासी मोनू कुमार व फॉर्च्यूनर कार रजनीश उर्फ रंजन निवासी बिहार की बताई जा रही है। इन्हें नवाबाद थाने में रखा गया है। दोनों के पास से प्रवेश पत्र की 10 प्रतियां, 3 मोबाइल, 2 आधार कार्ड मय ड्राइविंग लाइसेंस के बरामद की है।

    एसटीएफ के उपनिरीक्षक अक्षय परमवीर कुमार त्यागी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सांवली मोनू कुमार, बिहार निवासी रजनीश रंजन, मथुरा निवासी मोनू पंडित और झांसी रजत, आशीष पालीवाल व अतुल पालीवाल के खिलाफ 420, 467, 468 समेत तमाम सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

    गौरतलब है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए झांसी में 88 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शिरकत करेंगे। दो दिनों में 4 पालियों में सम्पन्न होने वाली इस परीक्षा में करीब 87 हजार अभ्यर्थी झांसी के 47 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसे शांति एवं सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 16 सेक्टर व 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। जो परीक्षा पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

    मोनू कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व टीईटी का पेपर मोनू पंडित ने भेजा था जिसे उसके द्वारा आशीष पालीवाल, अतुल पालीवाल, रजत व मिथुन को भेजा गया था। इसके अतिरिक्त 2023 में राम मनोहर लोहिया अस्पताल की परीक्षा जो झांसी के रघुनाथ प्रसाद तिवारी लैब में हुई थी जो रिमोट एक्सेस से करायी जानी थी किन्तु सर्वर डाउन होने के चलते परीक्षा नहीं हो पायी थी। हरियाणा वैटनरी की परीक्षा का पेपर मोनू लेकर आया था जिसके लिये प्रति अभ्यर्थी 8 लाख रुपये लिये गये थे। बाद में यह परीक्षा निरस्त हो गयी।

    30 से अधिक अभ्यर्थियों को पढ़वाना था पेपर

    मोनू कुमार ने बताया कि वह अपने गैंग के साथी मोनू पंडित निवासी मथुरा, रजत , आशीष पालीवाल व अतुल पालीवाल को आगरा, मथुरा व नोएडा से लेते हुए दिल्ली जाने वाला था। वहां वह सोनू व रवि द्वारा लेकर आने वाले को 21 अभ्यर्थियों को पेपर और दूर रहने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो कॉल पर पेपर पढ़वाने वाला था।

    उप्र सिपाही भर्ती के लिए 8 से 10 लाख रुपये का था रेट

    मोनू कुमार ने बताया कि 17 और 18 फरवरी में आयोजित होने वाली उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 8 से 10 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का रेट तय किया गया था। इस प्रकार से कुल करीब 30 से 40 अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचाने का काम किया जाना था। आप अंदाजा लगा सकते है कि धोखाधड़ी की कमाई की कीमत करोड़ों में थी। जिसे एसटीएफ ने होने से पहले समाप्त कर दिया।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले नकल कराने की तैयारी मे लगे ५ गिरफ्तार १ फरार

    मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के आयोजन से पहले पुलिस ने नकल कराने की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी मे लगे ५ लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता हसील किया है। परीक्षा कल से दो दिनों तक होने वाली है। गिरफ्तार लोगो के पास से 32 अदद मार्कशीट और 11 चेक बुक बरामद किया गया है।

    एसपी ने गिरफ्तार लोगो के बारे मे मीडिया से जानकारी देते हुए बताया की पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग को।सक्रिय होने जैसे ही जानकारी हाथ लगी पुलिस ने घेरेबंदी कर गैंग के ही सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी-बगली पिंजडा, थाना- सरायलखन्सी जनपद मऊ परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, एन०सी०सी० प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है।

    इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ मय फोर्स व स्वाट, एस०ओ०जी० की टीम द्वारा संगीत पैलेस वाली गली आर०के० कन्सल्टेन्सी पर एकबारगी दबिस दी गयी तो 05 व्यक्ति दिखे जो पुलिस वालों को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हे घेर घार कर पकड़ लिया गया। मौके से रविकान्त पाण्डेय, जो रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय के संचालक है जो आर०के० कन्सल्टेन्सी का भी संचालक है, जहाँ पर समस्त उपरोक्त फर्जीवाडे संचालित हो रहे थे, जो फरार है, जिसके निर्देशन में उपरोक्त गैंग कार्य कर रहा है।

    कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताये कि हम लोगों द्वारा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आई०डी० बनाकर अभ्यार्थियों से 04 लाख रुपये से 09 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। परीक्षा कल से दो दिनों तक आयोजित की जाएगी।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के नामः-

    1. अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ

    2. शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर

    3. सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ 4. सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी जनपद मऊ

    5. राम करन पुत्र स्व0 फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ

    अभियुक्तगण से बरामद दस्तावेज –

    1. 11 अदद चेक (विभिन्न बैको के)

    2. 32 अदद ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट

    3. 03 अदद आय प्रमाण पत्र ओरिजनल

    4. 03 अदद आधार कार्ड ओरिजनल

    5. 11 अदद मोबाइल फोन

    6. एन०सी०सी० प्रमाण पत्र-सी

  • रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने जालंधर पासपोर्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार

    रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने जालंधर पासपोर्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के तीन अधिकारियों, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) और दो सहायक पासपोर्ट अधिकारियों (एपीओ) को गिरफ्तार किया है।

    इसमें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुप सिंह और सहायक पासपोर्ट अधिकारी हरिओम व संजय श्रीवास्तव का नाम शामिल है। तलाशी के दाैरान सीबीआई ने इनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

    सीबीआई ने एक शिकायत पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के एक सहायक पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने अपनी पोती और पोते के संबंध में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।

    जब वह दोनों पासपोर्ट की स्थिति की जांच करने के लिए आरोपित एपीओ से मिला तब आरोपित ने पासपोर्ट जारी करने के लिए उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद जांच पड़ताल में तीनों की संलिप्तता पाई गई थी।

  • सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    फिरोजाबाद,। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मैनपुरी रोड पर शुक्रवार को मैक्स के रौंदने से बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    नगला राजा राम कंथरी निवासी बॉबी राजपूत (30) पुत्र धनपाल बाइक पर अपने भांजे विवेक निवासी नगला कलु जसराना को लेकर कहीं जा रहा था। तभी शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर एक तेज रफ्तार लोडर मैक्स ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार बॉबी की मौत हो गई। जबकि उसका भांजा विवेक नगला कलु जसराना गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुसाई भीड़ ने जाम लगा दिया। परिवार के लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो हल्की झड़प भी हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के लोगों के समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक खादी भंडार पर काम करता था।परिजनों के अनुसार मृतक व घायल आपस में मामा—भांजे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

  • बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी,। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसकी बांका से गर्दन काट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद कटा हुआ सिर हाथ में लेकर वह थाने की ओर जा रहा था तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया।

    फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बसारा में रहने वाले अनिल कुमार कनौजिया ने आज सुबह अपनी पत्नी वंदना 26 वर्ष की कमरे के अंदर गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर एक हाथ में बांका व दूसरे हाथ में कटा सिर लेकर वह पैदल थाने की ओर जाने लगा। इस बीच पुलिस ने उसे चौकी के पास ही दबोच लिया। आरोपित पति की शादी आठ वर्ष पहले वंदना से हुई थी और दो बेटे भी हैं। बताया जा रहा है कि वंदना किसी दूसरे पुरूष से लगातार फोन पर बात करती रहती थी। जिसका पति अनिल कनौजिया विरोध करता था। उसने कई बार पत्नी को समझाया वह नहीं मानी। इससे परेशान होकर आज आवेश में आकर अनिल ने पत्नी की गर्दन काट हत्या कर दी।

    फतेहपुर के एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

  • कलेक्ट्रेट में बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वॉयरल

    कलेक्ट्रेट में बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वॉयरल

    झांसी। एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एडीएम के बाबू का बताया जा रहा है। बिना रिश्वत के बाबू ने जमानत के आदेश को देने मना कर दिया था। इसके बाद अधिवक्ताओं ने उसका रिश्वत लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर अधिवक्ताओं का सम्मान हमेशा बरकरार रखने का बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव द्वारा आश्वासन दिया गया है।

    जूनियर अधिवक्ता से बदसलूकी करने वाले बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सचिव केपी श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर अधिवक्ता किसी आरोपी की जमानत कराने अपर नगर मजिस्ट्रेट की न्यायालय में गए थे। जहां न्यायिक अधिकारी ने आरोपी की जमानत स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया और वह चले गए। उनका आरोप है कि वहां तैनात बाबू ने जूनियर अधिवक्ताओं से बदसलूकी की ओर रिश्वत न देने पर आदेश देने से मना कर दिया। इस पर जूनियर अधिवक्ताओं ने उनका रिश्वत लेते वीडियो बना लिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की ऐसे भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

  • युवती से दुष्कर्म के प्रयास में निजी क्लीनिक संचालकों समेत 4 पर केस दर्ज

    युवती से दुष्कर्म के प्रयास में निजी क्लीनिक संचालकों समेत 4 पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र के सहसपुर गांव के एक निजी क्लीनिक में क्लीनिक संचालक समेत चार पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। थाना बिलारी एसएचओ आरपी सिंह ने बताया शिकायकर्ता युवकी की तहरीर के आधार पर गुरुवार को दो क्लीनिक संचालक समेत 4 पर केस दर्ज कर लिया और विवेचना शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि छह माह पहले थाना क्षेत्र में रहने वाली डा. सहाना उसके घर आई थी। महिला चिकित्सका के कहने पर पीड़िता ने उसके क्लीनिक पर नौकरी शुरू कर दी। युवती के अनुसार डाक्टर का परिचित डॉ साजिद भी क्लीनिक चलाता है। युवती ने आरोप लगाया कि सहसपुर निवासी साजिद के अलावा टांडा अमरपुर गांव निवासी अकरम व असगर उस पर बुरी नीयत रखने लगे। 19 जनवरी सुबह करीब 11 बजे साजिद, अकरम व असगर ने उसे क्लीनिक के एक कमरे में बंद कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला डॉक्टर ने भी आरोपियों का साथ दिया। साजिद ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखा दिया और कहा कि अगर वह 70 हजार रुपये चोरी की बात कबूल ले तो वे उसे छोड़ देंगे।

    वहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों के दबाव में आकर उसने चोरी की बात कबूली, जिसका आरोपियों ने वीडियो बना लिया। साथ ही उसे रुपये न देने पर संबंधबनाने की धमकी दी। मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि इस मामले में आरोपित डा. सहाना, डा. साजिद, अकरम, असगर और कुछ अज्ञात के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • समीर वानखेड़े को हाई कोर्ट से राहत, रंगदारी मामले में 20 फरवरी तक कार्रवाई पर रोक

    समीर वानखेड़े को हाई कोर्ट से राहत, रंगदारी मामले में 20 फरवरी तक कार्रवाई पर रोक

    मुंबई,। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व डिविजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में 25 करोड़ की रिश्वत लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 20 फरवरी तक रोक लगा दी है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि उनकी ओर से इस दरमियान समीर वानखेड़े पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

    कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर मामला दर्ज न करने के लिए समीर वानखेड़े पर ईडी ने 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का ईसीआईआर दर्ज किया है। ईडी की ओर से दर्ज इस मामले के विरुद्ध समीर वानखेड़े के वकील करण जैन के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को न्यायाधीश प्रकाश नाईक और न्यायाधीश एनआर बोरकर की बेंच के समक्ष सुनवाई हुई। ईडी की ओर से बहस करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदेश पाटिल ने पीठ से कहा कि चूंकि ईडी द्वारा दर्ज ईसीआईआर को दिल्ली में वर्गीकृत किया गया था, इसलिए उसे वहां की अदालत में अपील दायर करनी चाहिए। वानखेड़े की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अबाद पोंडा ने दावे का प्रतिवाद किया और पीठ को बताया कि आईआरएस अधिकारी को मुंबई अदालत में जाने के लिए कहा गया था जब उन्होंने सीबीआई, भ्रष्टाचार और जबरन वसूली मामले के खिलाफ दिल्ली अदालत का दरवाजा खटखटाया था। तब कोर्ट ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को समय की कमी और सोमवार को कोर्ट की छुट्टी होने के कारण मंगलवार (20 फरवरी) को छोड़कर याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकेगी। ईडी की ओर से आश्वासन दिया गया कि 20 फरवरी तक वानखेड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी।

  • एनआईए ने संभाजीनगर जिले में 9 जगहों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

    एनआईए ने संभाजीनगर जिले में 9 जगहों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

    मुंबई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले के विभिन्न हिस्सों में 9 स्थानों पर छापेमारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जोहेब खान के रूप में हुई है। एनआईए की टीम ने छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मामले से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है। मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम महाराष्ट्र में आईएसआईएसआई माड्युल की सरगर्मी से जांच कर रही है। इसी संबंध में संभाजी नगर में आज तकरीबन नौ घरों में एनआईए की टीम ने छापा मारा था। इसी छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मोहम्मद जोहेब खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद जोहेब खान आईएसआईएस में शामिल होने और इसकी हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा था। उसे जिले में शारीरिक और सोशल मीडिया दोनों माध्यमों से भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने का काम सौंपा गया था।

    एनआईए की जांच के अनुसार, जोहेब और अन्य कई संदिग्ध भारत और विदेश दोनों में वैश्विक आतंकी नेटवर्क की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे। यह सभी आपत्तिजनक वीडियो के साथ-साथ सीरिया में हिंसक जिहाद और हिजरत से जुड़ी सामग्री भी साझा कर रहे थे। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

  • अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    मथुरा। उड़िसा से रेलमार्ग द्वारा राजस्थान होकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप को मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तांगा स्टैण्ड से एनसीसी तिराहे के बीच में सप्लाई करने से पूर्व ही छह अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। मथुरा पुलिस अब पकड़े गए आरोपितों से गांजा तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी हासिल करने में जुटी है।

    गुरुवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी छोटे लाल सदर बाजार के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के मध्य पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुलिस संदिग्ध आती हुई एस क्रास और टाटा टिगोर कार सवारों में लोगों को पकड़ लिया और कारों की तलाशी ली गई तो कारों में 32 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।

    पुलिस ने रवि,प्रदीप,भारत,पुष्कर सिंह,राकेश और वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनसे अहम जानकारी हासिल की जा रही है। पकड़े गए आरोपित गांजा की बड़ी खेप उड़िसा से ट्रेन से भरतपुर तक लेकर आए थे। भरतपुर से गांजे को अलग-अलग कार में लाद करके मथुरा लेकर आए। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि प्राप्त जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जिन लोगों को गांजा सप्लाई किया जाना था। उनका भी पता किया जा रहा है।