Category: अपराध

  • टीएमसी के गुंडे लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं: स्मृति ईरानी

    टीएमसी के गुंडे लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं: स्मृति ईरानी

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

    सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ममता बनर्जी टीएमसी कार्यकर्ताओं को यह इजाजत कैसे दे रही हैं कि वो घर-घर जाकर महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस भी संदेशखाली हिंसा में मौन है।

    स्मृति ईरानी ने कहा कि आज संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं ने प्रेसवार्ता की लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए वहां धारा 144 लगा दी गई। उन्होंने पूछा कि हम नागरिक के रूप में मूकदर्शक बने रह सकते हैं? यह कौन आदमी है, जिस पर संदेशखाली की महिलाओं ने बंगाली हिंदू महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है? अब तक हर कोई यही सोच रहा था कि शाहजहां शेख (टीएमसी नेता) कौन हैं? अब, जिस सवाल का जवाब ममता बनर्जी को देना है वह है – शाहजहां शेख कहां हैं?”

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थानीय महिलाएं टीएमसी नेताओं द्वारा कथित उत्पीड़न और यातना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

  • कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध तरीके से रह रही उनकी प्रेमिका के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने महिला पर सेना की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।

    इस संबंध में रविवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कैंट इलाके में रहने वाली राखी अग्रवाल जो एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, उनके पति सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके पति के साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर दिल्ली की एक महिला रहती है। अब वह मेरे नाम राखी अग्रवाल बनकर सेना से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा रही है। सैनिक क्षेत्र में पति के साथ रहकर सेना की गोपनीय जासूसी भी करती है।

    उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की जांच के साथ साक्ष्य एवं प्रमाण भी जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव के ही पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इसकी शिकायत लेखपाल और कानूनगो ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

    मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रूपाधमना निवासी राजाराम उर्फ फद्दे ने आईजीआरएस पोर्टल पर राजस्व संबंधी शिकायत की थी। इस पर रविवार को तहसील में तैनात कानून-गो चेतराम लेखपाल ओमप्रकाश निरंजन के साथ ग्राम रूपा धमना मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गए थे। गांव के ही पूर्व प्रधान भानसिंह यादव ने टीम के साथ अभद्रभाषा का उपयोग करते हुए राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर सहित कोतवाली पुलिस को दी। इस पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और रविवार देर शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरजनगर निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई संजू (35) एसी, फ्रीज, इंवर्टर, मिक्सी, वाशिंग मशीन आदि का मैकेनिक था। परिवार में पत्नी रानी और एक बेटी है। सत्यप्रकाश ने बताया कि संजू शराब बहुत पीता था और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिसके बाद संजू घर से चला गया था और देर रात्रि घर आकर सो गया। आज दोपहर फिर पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हो गई। झगड़े से क्षुब्ध होकर संजू ने रविवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    थाना कटघर एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

  • डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    – मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर में चलाया अभियान

    मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी. के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन हंट के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 वारंटी, 5 वांछित समेत कुल 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया कि रविवार सुबह से रात्रि तक चले अभियान के दौरान अमरोहा पुलिस ने एक वारंटी और एक वांछित समेत आठ, बिजनौर पुलिस ने दो वारंटी समेत 14 और रामपुर पुलिस ने 5 वारंटी समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह मुरादाबाद पुलिस ने 3 वारंटी, 2 वांछित और 13 अन्य आरोपितों को मिलाकर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया। अभियान में संभल जिले की पुलिस ने 1 वारंटी, 2 वांछित समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपितों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • मऊ मे अंतर जनपदीय दो बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल समेत २ असलहे और नकदी बरामद

    मऊ मे अंतर जनपदीय दो बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल समेत २ असलहे और नकदी बरामद

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। थाना सरायलखनसी और एसओजी पुलिस द्वारा मिलकर दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किये जाने की खबर है। एक बदमाश पर ९ तो दूसरे पर ६ मुकदमे दर्ज है। दोनो के पास से पुलोस ने पिस्टल समेत २असलहे, गोलिया और लूट की रकम बरामद किया गया है।


    पुलिस के अनुसार एसओजी और थाना सरायलाखंसी की पुलिस के द्वारा गाजीपुर जनपद निवासी दो अंतर जनपदीय बदमाशों को लूट के समान के साथ एक ३२ बोर की पिस्टल और एक् ३१५ बोर का तमंचा गोली और नकदी के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल जी है।

    पत्रकारो के सामने खुलासा करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ गुंडा एक्ट मे भी कार्यवाही किये जाने की बात कही है। गिरफ्तार दोनो बदमाशों का नाम क्रमशः परमहंश और राजा है। परमहंस पर 6 मुकदमे तो राजा पर 9 उकदमे पहले से बिभिन्न जनपदो मे दर्ज है।

  • बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक और सिपाही को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के अधीनस्थ पुलिसकर्मी राजन द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उपनिरीक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराध को दी गई है।|

    इसी तरह एक अन्य मामले में शहर कोतवाली की जाटान चौकी में नियुक्त आरक्षी अंकुर यादव के बीट क्षेत्र में अभियुक्त विशाल को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरक्षी अंकुर यादव को अपराध नियंत्रण में शिथिलता पाये जाने के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद सात दिन के भीतर आख्या प्रेषित करेंगे।

  • पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    गाजियाबाद। लोनी के पूर्व हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में लोनी थाना प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

    पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चंद यादव ने शुक्रवार को बताया कि निठौरा का चाहत राम पूर्व में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। उनके पास पूर्व में एक गनर था। लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने अपने स्तर से पूर्व हिस्ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराया था। मामला संज्ञान में आने पर गनर को हटा दिया गया था। इस मामले का संज्ञान आने के बाद उन्हें हटा दिया गया है।

    आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में छात्र की पिटाई कर झूठे केस में जेल भेजने का इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला लखनऊ तक पहुंचने पर अनिल राजपूत सहित 10 नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ बीटा दो थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। गाजियाबाद में ट्रांसफर होकर आने पर उन्हें दिसम्बर में ही लोनी का कोतवाल बनाया गया था।

  • लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार की शाम को पुलिस विभाग में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त कैलाश चंद्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी किडनी खराब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

    भांजे अंशुल ने बताया कि 73 वर्षीय उसके मामा कैलाश चंद्र का डायलिसिस चल रहा था। मामी पुष्पा का बहुत पहले ही निधन हो चुका और मामा के इकलौते बेटे की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह किडनी रोग से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुझे गोद ले रखा था और मेरी शादी भी उन्होंने ही करायी थी। इसके बाद से हम पति-पत्नी मामा की देखभाल कर रहे थे।

    मंगलवार दोपहर को मामा कैलाश अपने घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। दूसरी मंजिल के कमरे में मामा का खून से सना शव और पास में ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी मिली। भांजे ने बताया कि मामा ने एकाकी जीवन और अपनी बीमारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल गुडम्बा थाना की पुलिस ने घटनास्थ्ल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    जालौन। एसओजी व डकोर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को राठ मार्ग पर मुठभेड़ में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपितों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोनी की एक जंजीर बरामद की गई है।

    एसओजी व डकोर थाना पुलिस को सटीक सूचना मिली की लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश फायरिंग कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह अपने दो साथियों को साथ बाइक समेत गिर गया। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश का नाम रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताया गया है जबकि उसके दो साथियों निर्दोष राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर एवं सुलखे वर्मा निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताए गए हैं। आरोपितों ने चौरसी गांव के पास एक व्यक्ति की सोने की जंजीर लूटने समेत टप्पेबाजी एवं लूट की कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है। लूट व चोरी के कई मामलों में आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। गोली लगने से घायल रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिससे लूट व चोरी की और घटनाओं का राजफास हो सकता है।