Category: अपराध

  •  सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

     सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

    सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में रविवार देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि एक अन्य युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विजय नारायण सिंह और उनके साथी पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनके साथियों के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच एक व्यक्ति अजय सिंह ने विजय नारायण सिंह को गोली मार दी जिससे विजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके एक साथ ही हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    एसपी के मुताबिक छह सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है। कुछ महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं। इसी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    बिजनौर,। धामपुर नगर में चुंगी स्थित मंडप के पास एक नाले में रविवार को युवक का शव मिला है। ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने मृतक की पहचान पुराना धामपुर निवासी नईम के पुत्र रजीक उर्फ मुन्ना (21) के रूप में हुई है। चाचा शहनवाज ने यह बताया कि भतीजा रजीक गुजरात की एक फैक्टरी में काम करता था। परिवार के कहने पर इस बार वह पांच दिन पहले ही ईद का त्योहार मनाने के लिए गुजरात से घर आया था। शनिवार की दोपहर को गांव का ही एक युवक भतीजे को अपने साथ ले गया था। रात तक घर नहीं लौटा। फोन भी बंद आ रहा था। अगले दिन रविवार को रजीक का शव नाले में पड़ा मिला।

    थाना कोतवाली निरीक्षक कृष्ण अवतार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।

  • ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    – अपराध शाखा ने दस पिस्टल चार कारतूस बरामद

    ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। अपराध शाखा ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है जो बाहर से हथियार लाकर शहर और डबरा में उसे बेचते थे। गिरोह के पास से पुलिस ने दस पिस्टलें, चार कारतूस बिना नम्बर की मोटर साइकिल सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने किनको अभी तक हथियारों की सप्लाई की है।

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की बुलट मोटर साइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए तस्कर सिकरौदा तिराहे जय गुरुदेव आश्रम के सामने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा एएसपी षियाज केएम को तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया। षियाज ने तत्काल मौके पर अपराध शाखा निरीक्षक अजय पवार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। टीम तत्काल आगरा मुम्बई हाइवे पर पुलिस जय गुरुदेव आश्रम के पास पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान रामवीर पुत्र इन्द्रवीर गुर्जर 24 वर्ष निवासी झाड़ौली हाल गुप्तापुरा के पास डबरा, राकेश पुत्र कैलाश गुर्जर 27 वर्ष निवासी ग्राम चिटौली डबरा देहात, हरप्रीत उर्फ सोनू पुत्र परमजत सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम इटायल डबरा देहात हाल सोनी की बगिया चीनौर रोड और विजय प्रताप उर्फ सोनू पुत्र श्यामसिंह गौर 32 वर्ष निवासी शिवगनर घोसीपुरा के रुप में हुई।

    पुलिस को चारों युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से 32 बोर की 8 पिस्टलें, 1 नाइर्न एमएम और एक 30 बोर की पिस्टल कुल दस पिस्टलें चार कारतूस मिले। पुलिस पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह पंजाब से अवैध हथियार 10-25 हजार रुपए में खरीदकर लाते हैं और यहां पर उसे 50 से 1 लाख रुपए में बेच देते हैं। पुलिस को संदेह है कि उक्त हथियार लोकसभा में इस्तेमाल किए जाने के लिए खपाने आए थे लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे हथियारों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

  • मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ, । मेरठ में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे युवक ने अपने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक से डीजल की बोतल छीन ली और परिवार को सिविल लाइन लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

    हस्तिनापुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र शुक्रवार को पत्नी और तीन बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने कार्यालय के सामने अपने साथ लाई बोतल से खुद और परिवार पर डीजल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को जलाने का प्रयास किया। यह देखकर कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर नरेंद्र से डीजल से भरी बोतल छीन ली और पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर परिवार को उन्हें सौंप दिया।

    पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त पवन गुर्जर, सुंदर शर्मा, राजन शर्मा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का बिजनेस शुरू किया था। इसी के चलते नरेंद्र ने बैंक से 60 लाख लोन लेकर जमीन खरीद ली थी। नरेंद्र के अनुसार जमीन की कीमत करोड़ों में है लेकिन उसके दोस्त उसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। जमीन में कोई हिस्सा नहीं दे रहे है। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर ही उसने डीजल खरीदा और आत्मदाह करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

  • लाखों की नकदी बरामद, दो लोग गिरफ्तार

    लाखों की नकदी बरामद, दो लोग गिरफ्तार

    हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पुलिस ने लाखों की नकदी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान बहादराबाद पुलिस ने रुड़की की ओर से आ रही एक कार से एक लाख साठ हजार की नकदी बरामद की। नकदी के संबंध में पूछे जाने पर कार चालक सन्दीप कुमार पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने धनराशि को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सचिन उम्र 35 वर्ष पुत्र विरेन्द्र निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से बैग से सात लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने नकदी संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

  • टीपीसी को हथियार सप्लाई करने के दो आरोपित गिरफ्तार

    टीपीसी को हथियार सप्लाई करने के दो आरोपित गिरफ्तार

    -कार्बाइन, एसएलआर मैगजीन और गोलियां बरामद

    पलामू। उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हरिहरगंज से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोकल मेड कार्बाइन, 8 एसएलआर का पुराना मैगजीन, 3 एलएमजी का पारदर्शी मैगजीन, तीन जिंदा गोली बरामद की गई है।

    गिरफ्तार सप्लायरों में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया कुरहत के रहने वाले 28 वर्षीय गोविंद कुमार एवं औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के लहंगकर्मा बरईखाप उपाध्याय बिगहा के 48 वर्षीय घनश्याम चौबे शामिल हैं।

    जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई देने के लिए गोविंद कुमार अपने घर में हथियार, मैगजीन रखे हुए हैं और अपने सहयोगियों से अन्य कई तरह के हथियार, गोली, मैगजीन मंगाने वाला है। छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम बनाई गई और त्वरित कार्रवाई की गई। ग्राम कुरहत में गोविंद के घर पर छापेमारी की गई। यहां से मोबाइल फोन, एसएलआर का पुराना दो मैगजीन और दो जिंदा गोली बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी टीएसपीसी के सदस्य घनश्याम चौबे को हरिहरगंज से ही गिरफ्तार किया गया।

    बाद में घनश्याम चौबे की निशानदेही पर मोबाइल फोन, लोकल मेड कार्बाइन हथियार, 6 एसएलआर का पुराना मैगजीन, एलएमजी का पारदर्शी मैगजीन 3, एक गोली बरामद की गई। जानकारी मिली है कि पिछले 10 साल से दोनों उग्रवादी संगठन टीपीसी को अवैध हथियार एवं मैगजीन सप्लाई करते थे। कभी नाम सामने नहीं आने के कारण इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। छानबीन में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपित सिर्फ उग्रवादियों को ही हथियार की आपूर्ति करते थे।

    करवाई टीम में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा हरिहरगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर हरिजन, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, मनोज दास सहित जवान शामिल थे।

  • गैर इरादतन हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार को 10-10 साल की कैद

    गैर इरादतन हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार को 10-10 साल की कैद

    – एडीजे नीरज श्रीवास्तव ने सुनाया निर्णय

    चित्रकूट। गैर इरादतन हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने पर अपर सत्र न्यायाधीश नीरज श्रीवास्तव ने चार आरोपियों को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदण्ड से भी दण्डित किया है।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बरमपुर गांव के निवासी रामचन्द्र कुशवाह ने बीती 28 फरवरी 2021 को कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार बीती 20 फरवरी 2021 को सबेरे 7:30 बजे रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें हमलावर शिव प्रसाद ने अपने बेटे प्रकाश चन्द्र व सुरेश, रामलखन आदि के साथ लाठी-डण्डा, कुल्हाड़ी, हसिया से हमला कर दिया। जिसमें वादी रामचन्द्र, राजाराम, भूरी देवी, जियालाल उर्फ लाला भाई घायल हो गए थे। इस घटना में उसका छोटा भाई जियालाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे लेकर इलाज के लिए वह लोग जिला अस्पताल आए। जहां गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, किन्तु इलाज के दौरान 26 फरवरी 2021 को उसकी मौत हो गयी।

    पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी मामले में दूसरे पक्ष के शिवप्रसाद ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी गयी तहरीर में शिव प्रसाद ने बताया था कि घटना के समय वह अपने खेत में पिलर कर रहा था। इस दौरान रामचन्द्र व राजाराम आदि ने आकर उसे गाली-गालौज करते हुए लाठी डण्डों से पीटा। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।

    बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश नीरज श्रीवास्तव ने निर्णय सुनाया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर आरोपी शिव प्रसाद उसके बेटे प्रकाश चन्द्र, सुरेश व रामलखन को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदण्ड से दण्डित किया है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रामचन्द्र व राजाराम को दो-दो वर्ष कारावास और 6-6 हजार अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है।

  • छेड़छाड़ की पीड़ित की पैरवी करने वाले अधिवक्ता पिता-पुत्र ने आरोपितों पर लगाया धमकी देने का आरोप

    छेड़छाड़ की पीड़ित की पैरवी करने वाले अधिवक्ता पिता-पुत्र ने आरोपितों पर लगाया धमकी देने का आरोप

    – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के दिए आदेश

    – बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का भी लगाया आरोप

    मुरादाबाद। जिले के अधिवक्ता और उसके बेटे ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित की ओर से पैरवी कर रहे हैं। मामले के आरोपितों ने उन्हें और उनके बेटे को धमकी दी। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। शिकायत पर एसएसपी ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

    शनिवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में अधिवक्ता ने बताया कि वह छजलैट थाने में दर्ज छेड़छाड़ के एक मुकदमे में पीड़िता की ओर से पैरवी कर रहे हैं। अधिवक्ता के अनुसार बिजनौर निवासी आरोपी युवक केस वापसी के लिए पीड़िता पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह केस एससीएसटी कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपित पर पाक्सो एक्ट भी लगा है। अधिवक्ता ने बताया कि उनका बेटा भी उनके साथ वकालत करता है। आरोपितों ने अधिवक्ता और उनके बेटे को केस की पैरवी बंद करने के लिए कहा और मना करने पर धमकी देना शुरु कर दिया। आरोपित ने अधिवक्ता के बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम ग्राम आईडी हैक कर ली और परिचितों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की। बेटे की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया ताकि परेशान होकर पैरवी बंद कर दें। परेशान होकर पीड़ित अधिवक्ता ने सिविल लाइंस थाना और साइबर सेल में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अधिवक्ता ने शनिवार को एसएसपी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सिविल लाइंस एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

  • अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, व्यक्ति गिरफ्तार

    अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, व्यक्ति गिरफ्तार

    बाराबंकी,। देवा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह असलहा बनाकर ढाई से तीन हजार रुपये में बेचता था।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की आधी रात को थाना देवा पुलिस टीम ने जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम कोहना निवासी कालिका प्रसाद को टीपहार के जंगल से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दस अदद बारह बोर तमंचा, छह अदद 315 बोर तमंचा, पांच अदद अर्द्धनिर्मित, तीन अदद जिन्दा व तीन अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, एक साइकिल व अन्य चीजें बरामद हुई है।

    कालिका अपने साथी जय सिंह के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर उसे बेचने का काम करता है। जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों में अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है तो ये लोग किसी सूनसान जगह पर जाकर रात्रि में असलहा बनाने का कार्य करते थे। नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कालिका प्रसाद यहां पर अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था, तभी उसे धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर फरार उसके साथी जयसिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

  • देवरिया में अलग-अलग जगह दो महिलाओं समेत पांच शव मिले

    देवरिया में अलग-अलग जगह दो महिलाओं समेत पांच शव मिले

    देवरिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच शव मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। यह शव सड़क हादसे में या तो रेलवे ट्रैक पर पाये गए है, जो ट्रेन हादसे का शिकार हैं।

    खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अहिलवार निवासी श्रीकृष्ण यादव (70) का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी थाना क्षेत्र के सीसवा ढाला के पास महिला का शव मिला है। उसकी शिनाख्त बरडीहा ठाकुर निवासी भगमानी देवी (54) के रूप में हुई है। भटनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    उधर रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डाला के रहने वाली सुभावती देवी (70) को सेमरौना के पास दो पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया है। इसमें उनकी मौत हो गई। बघौचघाट थाना क्षेत्र में मलवाबार के रहने वाले दुर्गेश यादव (36) की शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती मंगलवार को मीना बाजार के पास सड़क हादसे में घायल हो गये थे।

    इसी तरह भटनी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र 45 वर्ष है। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त में जुट गई।