Category: अपराध

  • कानपुर न्यायालय के बाहर से फरार हुआ गैंगस्टर

    कानपुर न्यायालय के बाहर से फरार हुआ गैंगस्टर

    कानपुर। जेल से गैंगस्टर मामले में पेशी पर आया एक कैदी गुरुवार को कानपुर न्यायालय के बाहर से फरार हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं।

    सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि गुरुवार को अभियुक्त सोनू सिंह जो गैंगस्टर न्यायालय में जेल से पेशी पर आया था। इस दौरान वह न्यायालय के बाहर से फरार हो गया। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीमें लगा दी गई है। गैंगस्टर मामले के आरोपित की तलाश के लिए तत्काल कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

  • मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स बरामद की, 6 लोग गिरफ्तार

    मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स बरामद की, 6 लोग गिरफ्तार

    मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सांगली जिले में 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की गहन छानबीन शुरू की है।

    संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच क्रमांक 7 की टीम ने फरवरी में कुर्ला इलाके से महिला ड्रग तस्कर परवीन बानो गुलाम शेख को 641 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान परवीन बानो ने बताया कि मीरा रोड इलाके से कोई उसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मीरा रोड से हम्माद आसिफ शेख उर्फ डेबस को 6 करोड़ रुपये कीमत की 3 किलो एमडी के साथ पकड़ा गया था।

    इन तस्करों ने बताया कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात से की जा रही थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरत से इजाज अली इमदाद अली अंसारी और आदिल इम्तियाज बोहरा को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करने के बाद सांगली के महाकाल इरली में एमडी ड्रग बनाने के कारखाने का पता चल सका। इसके बाद पुलिस ने सांगली के कारखाने पर छापा मारकर वहां 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण उर्फ नागेश रामचन्द्र शिंदे, वासुदेव लक्ष्मण जाधव, प्रसाद मोहिते, विकास महादेव मालमे, अविनाश महादेव माली, लक्ष्मण बालू शिंदे को गिरफ्तार किया है।

  • बदनामी की डर से छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

    बदनामी की डर से छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

    -पिता का आरोप, गांव की ही चार लड़कियों ने सोशल मीडिया पर किया था वीडियो वायरल

    झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदरावारा की रहने वाली बारहवीं की छात्रा ने बदनामी की डर से आहत होकर पानी की टंकी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    भदरवारा की रहने वाले कैलाश की पुत्री सोनिया ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। बीते दिनों गांव की ही चार लड़कियों ने एक लड़के के साथ उसका एक गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इससे उसकी चारों तरफ से बदनामी हो रही थी। इसके चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है।

    इस संबंध एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता की आठवें दिन मौत

    जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता की आठवें दिन मौत

    सुलतानपुर,। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता आखिरकार आठवें दिन जिंदगी की जंग से हार गयी। शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम गया। पुलिस घटना की जांच मे जुटी है।

    जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गुड़बड़ गांव मे बीते 17 मार्च रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर अनीता (15)का गला रेत दिया था। ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था, जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद बीती रात शव गांव आया तो कोहराम मच गया। सीओ ने बताया कि इस मामले में पूर्व में ही केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस विवेचना कर रही है।

    उल्लेखनीय है कि गुड़बड़ गांव निवासी अनिता (15) 17 मार्च रविवार को अपने राइस मिल पर मां के साथ काम कर रही थी। पिता अनंतू की मौत पहले ही हो चुकी है। माता सोनिया पालन पोषण के लिए घर से 50 मीटर दूरी एक राइस मिल चलाती है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उसकी मां सोनिया ने बेटी को चाय बनाने के लिए घर भेजा। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी मां घर पहुंची तो देखकर दंग रह गई। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी खून से लथपथ घर में पड़ी मिली थी। किशोरी का गला कटा था। मां की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इक्कठा हो गए थे। उसे निजी वाहन से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां मौजूद चिकित्सको ने किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था।

    अगले दिन सोमवार को मां की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। वहीं बीती शाम लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहां से पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव घर आया तो कोहराम मच गया। परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से इनकार किया है।

    नहीं दर्ज हुआ है मृतका का बयान

    बताया जा रहा है कि लखनऊ में इलाज के दौरान मजिस्ट्रेट ने किशोरी का बयान तक नहीं लिया है। उधर सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्जकर विवेचना कर रही है। आरोपी जो भी होगा बख्शा नहीं जाएगा।

  • लोस चुनाव : कई अटकलों के बीच भाजपा से मेनका गांधी इस बार भी मैदान में

    लोस चुनाव : कई अटकलों के बीच भाजपा से मेनका गांधी इस बार भी मैदान में

    सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने होली के एक दिन पहले सुलतानपुर संसदीय सीट पर फिर से मेनका गांधी को उतार कर तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

    मेनका गांधी की पहचान भारत की प्रसिद्ध राजनेत्री एवं पशु-अधिकारवादी के रूप में है। वह पूर्व में पत्रकार भी रह चुकी हैं। भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे पुत्र स्व. संजय गांधी की पत्नी के रूप में वे अधिक विख्यात हैं। उन्होंने अनेकों पुस्तकों की रचना की है तथा उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रायः आते रहते हैं।

    मेनका गाँधी भारतीय राजनीतिज्ञ स्व. संजय गांधी की पत्नी हैं। वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पशु अधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् के रूप में भी जानी जाती हैं। वह पिछले चार सरकारों में मंत्री रही हैं। 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी की सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं।

    मेनका गांधी 1984 में राजीव गांधी अमेठी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 2.7 लाख वोटों से हार गयी थीं। एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थीं। 1989-91 जनता दल पार्टी के टिकट पर पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य चुनी गयीं। 1991 के चुनाव में पीलीभीत में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में भाजपा के परशुराम से चुनाव हार गयीं। 1996-98 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, जनता दल पार्टी के टिकट पर चुनी गयी। 1998-99 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनी गयीं। 1999-2004 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनी गयीं।

    -भाजपा के साथ शुरू हुआ सफर

    2004-09 – पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतीं।

    2009-14 – आंवला लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतीं।

    2014-19 – पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भाजपा के टिकट पर चुनी गईं।

    2019–वर्तमान – सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतीं। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में मेनका संजय गांधी को कुल 4,59,196 मत मिले थे।(45.88 प्रतिशत) और गठबंधन में बसपा उम्मीदवार पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू को 4,44,670 मत (44.43 प्रतिशत) मिले। कांग्रेस के डॉ.संजय सिंह को कुल 41,681 (4.16 प्रतिशत) मत मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी को बसपा उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह सोनू से कड़ी टक्कर मिली थी। मेनका गांधी इस चुनाव में महज 14 हजार मतों से ही चुनाव जीती थीं। चुनाव में तीसरे प्रत्याशी कांग्रेस संजय सिंह थे।

    मेनका गांधी जी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले की सांसद है, और जिले के पिछड़ेपन को लगातार दूर करती जा रही हैं। जिले को हाइटेक बनाने का काम लगातार कर रही हैं। मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता प्यार से माँ कहकर भी बुलाती है, यह इनके करिश्माई कामों की वज़ह से ही हो सका है।

  • राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    जयपुर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार रविवार 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम अचानक पलट सकता है। राजस्थान के 15 जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। शेष भागों में बादल छाए रहने तथा मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

    राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह तेज हवा चली। बॉर्डर के आसपास के गांवों में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, नागौर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस सिस्टम का असर कल खत्म हो जाएगा। इससे आसमान एक बार फिर साफ होगा और तेज धूप निकलेगी।आज सुबह बीकानेर-श्रीगंगानगर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में तेज हवा चलने के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। नोखा में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हवा चलने और बादल छाने से तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। बीकानेर में कल दिन का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

    जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं और अलवर में आज बादल छाए हैं। यहां सुबह हल्की हवा चली। जयपुर में भी बादल हैं, लेकिन हल्की धूप भी है। जयपुर में आज दोपहर बाद आसमान साफ होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ये सिस्टम बहुत कमजोर है। इसका असर आज ही राजस्थान के हिस्सों में रहेगा। कल से आसमान फिर से साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलेगी। होली के बाद बाड़मेर-जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आने का अलर्ट है। यह पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 26 मार्च को पुनः बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तत्पश्चात 29-30 मार्च को एक ओर कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है। फिलहाल, राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।

  • लखनऊ में मिले चचेरे भाई-बहन के शव, जांच में जुटी पुलिस

    लखनऊ में मिले चचेरे भाई-बहन के शव, जांच में जुटी पुलिस

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और महिला की लाश मिली है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    डीसीपी उत्तरी ने बताया कि इंटौजा पुलिस को सूचना मिली कि चन्द्रपुर गांव में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर ही रही थी, तभी कुछ दूरी पर एक महिला के लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस वहां भी पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

    मृतक युवक की पहचान चन्द्रपुर गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है। वहीं, महिला के शव की शिनाख्त नरेश की पत्नी व रमेश की चचेरी बहन विमला के रूप में हुई है।

    डीसीपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में रमेश ने खुदकुशी की है। जबकि विमला के मौत का कारण अभी कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

  • 33,854 आरोपितों का चलान, 5400 लोग पर मुचलका पाबंद

    33,854 आरोपितों का चलान, 5400 लोग पर मुचलका पाबंद

    -लोस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुरादाबाद पुलिस-प्रशासन की निरोधात्मक कार्रवाई जारी

    मुरादाबाद,। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई करनी तेज कर दी है। इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं। अब तक जिले में कुल 33,854 आरोपित लोगों का पुलिस चलान कर चुकी है। इनमें से 5400 लोग मुचलका पाबंद भी किए जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि चुनाव की सुचिता बनाए रखने और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं, अभी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

    भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव की घोषणा के बाद से पुलिस जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने में जुट गई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है जो किसी भी रूप में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों का आईपीसी की धारा 107/16 और 151 के तहत चालानी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी को मुचलका पाबंद किया जाये।

    पुलिस चुनाव सेल के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि 23 मार्च की शाम तक जिले में कुल 34 हजार 854 लोगों का चालान किया जा चुका है। प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार लोगों का चालान हो रहा है। इनमें से कुल 5 हजार 400 लोगों को पुलिस की अलग-अलग टीमें मुचलका पाबंद भी करा चुकी हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ये लोग चुनाव को प्रभावित न कर सकें। चालानी और पाबंदी की कार्रवाई में 134 वह अपराधी भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।

  • लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने व विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्री गिरफ्तार

    लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने व विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्री गिरफ्तार

    लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने सोने और विदेशी सिगरेट के साथ 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया।

    कस्टम विभाग ने शनिवार को बताया कि होली के त्योहार के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को अबू धाबी और शारजाह से आए पांच यात्रियों के पास से 600 ग्राम सोना और 1320 सिगरेट जब्त किया गया। इसकी कीमत 71.03 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

  • लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    फतेहपुर। न्यायिक अभिरक्षा में लॉकअप से फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह गोली लगने से घायल है।

    पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर रोड स्थित बकंधा गांव के पास बाइक से बदमाश के आने की सूचना मिली। एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को आत्मसमपर्ण के लिए कहा। लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें वह घायल हो गया। पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान औंग थानाक्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शेरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ औंग थाना व बिंदकी कोतवाली के अलावा कानपुर नगर के थानों में हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 15 से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

    उन्होंने बताया कि बदमाश एक साल से जेल में बंद था। उसे बिंदकी कोतवाली में दर्ज हत्या के एक मामले में 11 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय पाक्सो कोर्ट में पेशी में लेकर आई थी। तारीख के दौरान पुलिस को चकमा देकर बदमाश लॉकअप से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की तीन टीमें उसकी सरगर्मी से तलाश में थी।

    एसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी से भागा हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।