Category: अपराध

  • तेईस दिन में पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 226 करोड़ रुपये के पार

    तेईस दिन में पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 226 करोड़ रुपये के पार

    जयपुर,। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर राजस्थान में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा एक मार्च, 2024 से अब तक पकड़ी गई नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि का आंकड़ा 226 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा जब्त की गई वस्तुओं की कीमत ही 129 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 12 करोड़ 82 लाख रुपये नकद, लगभग 63 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 11 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की शराब और 30 करोड़ 52 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 90 करोड़ 94 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा 75 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

    जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 31.47 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। अन्य जिलों में, लगभग 17.12 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती के साथ पाली दूसरे और 16.89 करोड़ रुपये की वस्तुएं पकड़ कर जयपुर तीसरे स्थान पर है. इसके साथ ही, उदयपुर में 12.91 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं पकड़ी गई हैं।

    गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 11 करोड़ 87 लाख रुपये नकद, लगभग 16 करोड़ 51 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 5 करोड़ 41 लाख रुपये कीमत की शराब और 22 करोड़ 64 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 54 करोड़ 67 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 55 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

    उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

  • प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

    प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

    प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी कस्बे में बृहस्पतिवार को दोपहर बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए फर्नीचर कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। बेटे के सामने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बाजार की दुकानें बंद हो गई हैं।

    पट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी बाईपास रोड पर सुबह फर्नीचर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। अज्ञात बदमाशों ने बाईपास रोड पर बेटे के सामने ही पिता को गोलियों से छलनी कर दिया। दुस्साहसिक तरीके से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर नाकेबंदी की, परिजन नागरिकों के साथ शव लेकर बैठ गए हैं।

    पट्टी कस्बे के चिकपट्टी रहने वाले मोहम्मद नईम इदरीसी (50) पुत्र मोहम्मद राजा की बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को पट्टी बाईपास पर अंजाम दिया गया। नईम अपने बेटे मोहम्मद सैफ को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से भारत सिंह इंटर कॉलेज जा रहे थे। बाईपास के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और बेटे के सामने ही मोहम्मद नईम को गोलियों से छलनी कर दिया। नईम की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले। आससपास के लोग तत्काल नईम को पट्टी सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    घटना के बाद बाजार में आक्रोश फैल गया और सभी दुकानें बंद हो गईं। व्यापारी सीएचसी पर डंटे हुए हैं और पुलिस को शव कब्जे में लेने से मना कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है। नईम को गोली सीने में मारी गई है।

  • कमीशन की हिस्सेदारी को लेकर दोस्तों ने ही युवक की हत्या की, भाड़े का हत्यारा समेत चार गिरफ्तार

    कमीशन की हिस्सेदारी को लेकर दोस्तों ने ही युवक की हत्या की, भाड़े का हत्यारा समेत चार गिरफ्तार

    बांदा। बैंक लोन पास कराने पर मिलने वाले कमीशन को लेकर हुए विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत एक भाड़े के हत्यारे के साथ मिलकर हत्या कर शव को देहात कोतवाली अंतर्गत जौरही गांव के जंगल में फेंक दिया था। शव की शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचाने के लिए कई दिनों तक हाथ पैर मरती रही। आखिरकार मोबाइल कॉल और सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल व आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

    घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि 7 मार्च 2024 को थाना कोतवाली देहात के जौरही में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे। सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए वारदात में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज कुमार उर्फ बबली, आसेन्द्र उर्फ पिन्टू चित्रकूट, राज पटेल मरका बांदा व रामेश्वर गर्ग निवासी चित्रकूट एक साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक छावनी व कृषि विश्वविद्यालय में केसीसी लोन दिलाने का काम करते थे। यह लोगों से बदले में 25 प्रतिशत कमीशन लेते थे। मिलने वाले कमीशन में आसेन्द्र उर्फ पिन्टू व राजपटेल ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थे। इसी बात को लेकर मनोज उर्फ बबली नाराज था, जो बराबर हिस्से की मांग करता था। इसको लेकर इनका आपस में काफी विवाद हुआ।

    इस पर पिन्टू व राज पटेल ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। चूंकि मृतक मनोज व रामेश्वर गर्ग काफी अच्छे मित्र थे, इसलिए पिन्टू व राज पटेल ने उसे ज्यादा कमीशन का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया और 6 मार्च की रात्रि को मनोज को उनके किराये के कमरे जरैली कोठी में लाने के लिए कहा। योजना के अनुसार समझौता का बहाना कर रामेश्वर, मनोज को लेकर पिन्टू व राज पटेल के कमरे जरैली कोठी पहुंचा। जहां पर उन दोनों ने पहले से ही हत्या के लिए 17000 रुपये देकर वीरेन्द्र उर्फ हलाले निवासी चित्रकूट को बुलाया था। जब मनोज कमरे पर पहुंचा तो सबने मिलकर पूर्वनियोजित तरीके से गमछा से गला कस कर व सिलौटी से सीने में हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को बोलेरो के माध्यम से जौरही के पास जंगल में फेंक दिया।

    पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा, सिलौटी तथा हत्या के बाद शव को फेंकने में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली है। वीरेंद्र उर्फ हलाले और राज पटेल शातिर अपराधी हैं जिनमें कई थानों में पहले से मुकदमे दर्ज है।

  • कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    कासगंज में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

      

    – छह तमंचे कारतूस और तैयार करने के उपकरण बरामद

    कासगंज। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जिले में अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम में लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात सहावर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचे कारतूस और शस्त्र तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गुरुवार को बताया कि थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर से नगला भम्मा व मौहम्मदपुर के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तगण रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढ़ी और नेमसिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से छह अदद तमंचे 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है। आरोपियों पर थाना सहावर पर मुअसं 82/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी एसआई विनय कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से बने, अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार ने सूचना पर नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्डे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त रंजीत उर्फ अजय पुत्र सतीश निवासी सब्जी मण्डी वाली पुलिया पीपल चौक के पास सैलई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस टीम ने मौके से 7 तमंचे 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अधबने तमंचे (कुल 09 तमंचा) मय तमन्चा बनाने की मशीन एवं तमंचा बनाने के उपकरण तथा 20 लोहे की नाल, 3 पेचकस, 2 कटर छोटे बडे, 4 विट छोटी बड़ी, 5 लकडी की मुट्ठीदार वरमा, 3 सुम्मी छोटी बडी, 3 छैनी छोटी बड़ी, 5 रेती छोटी बड़ी, 2 हथौड़ी छोटी बड़ी, 3 लोहा काटने वाली आरी के पत्ते, 1 फुटा ( पैमाना) स्टील, एक प्लास व 14 लकड़ी की चाप, 4 पत्ता रेगमाल, एक तेल की कुप्पी व हत्थेदार वरमा तथा चार्जिंग बल्ब मय होल्डर, 32 छोटे पेंच व 36 रिपिट, 8 स्प्रिंग व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि मैं जगह बदल-बदल कर तमंचे तैयार करता हूं एवं लोगों को बेच देता हूं। जो पैसा मिलता है उसी से घर का गुजारा करता हूं। अभी चुनाव का समय आ गया है तो तमंचों की मांग बढ़ जाती है। इसलिये मैं यहां पर तमंचे बना रहा था ताकि आगामी चुनाव में समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच सकूं।

  • एसटीएफ ने दियारा का कुख्यात नक्सली मनोज सादा को धड़ दबोचा

    एसटीएफ ने दियारा का कुख्यात नक्सली मनोज सादा को धड़ दबोचा

    सहरसा। कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के कुख्यात नक्सली मनोज सादा को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

    प्राप्त सूचना के मुताबिक एसटीएफ ने सलखुआ थाना क्षेत्र के फनगो हॉल्ट के समीप से गिरफ्तार कर चिड़ैया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार नक्सली मनोज सादा के खिलाफ सहरसा, खगड़िया जिले के विभिन्न थाना में करीब एक दर्जन मामला दर्ज है। कोसी दियारा फरकिया के कुख्यात रामानंद पहलवान को चिड़ैया थाना क्षेत्र में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। रामानंद यादव उर्फ पहलवान हत्याकांड में भी नक्सली शामिल था।

    रामानंद यादव हत्या के बाद कोसी दियारा में नक्सली मनोज सादा का अपराध की दुनिया पर राज करने लगा और तब से काफी सुर्खियों में आ गया। कोसी दियारा के कुख्यात नक्सली मनोज सादा ने कुख्यात रामानंद यादव उर्फ पहलवान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था।

    रामानंद यादव की हत्या करने के बाद उसका दियारा इलाके में वर्चस्व कायम कर अपराध की कमान संभालने लगा। दियारा के दुरूह इलाके में रहकर दियारा क्षेत्र में अपराध को आगे बढ़ा रहा था। इस बाबत चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि फनगो हॉल्ट के समीप से नक्सली मनोज सादा की गिरफ्तारी की गई है।

  • प्रयागराज में बुआ ने दो भतीजों को मौत के घाट उतारा

    प्रयागराज में बुआ ने दो भतीजों को मौत के घाट उतारा

    प्रयागराज। जनपद में बुधवार को एक बुआ ने अपने दो भतीजों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित महिला फरार है, जबकि घर वाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

    हरगढ़ गांव में रहने वाला संजय मुम्बई में नौकरी करता है। उसकी पत्नी पार्वती अपने दो बच्चे लकी (05), अभी (03) और संजय की बहन पूजा जो मानसिक विक्षिप्त है, के साथ रहती है। परिवार के लोगों ने बुधवार को बताया कि ननद पूजा का अपनी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे गुस्साई ननद ने अपने दो भतीजों को लकड़ी के पटरे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    परिजन घायल बच्चों को लेकर प्रयागराज अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूजा घर से फरार हो गयी है। वहीं, संजय अपने दोनों बच्चों की हत्या की खबर सुनकर मुम्बई से घर लौट रहा है।

    इस संबंध में यमुनानगर डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में एक बुआ ने अपने दो बच्चों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से वह भागी हुई है। घरवाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

  •  बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

     बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

    बदायूं। उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की उस्तरे से हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने देर रात को मुठभेड़ में मार गिराया। इससे पहले हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए मृतकों के परिवार ने जमकर हंगामा किया था। आरोपित के परिवार से झगड़ा और सैलून को आग के हवाले कर दिया था। इलाके की तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए पुलिस कप्तान और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ इलाके में पहुंची। परिवार को शांत कराते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। एडीजी, आईजी और मंडला आयुक्त डीएम भी घटनास्थल पहुंचे थे।

    बाबा कालोनी में रहने वाला विनोद कुमार ठेकेदार है। उसके परिवार में पत्नी संगीता और तीन बेटे आयुष (13), अहान (06) और पीयूष है। संगीता घर के नीचे ब्यूटी पार्लर चलाती है। विनोद का घर के सामने ही जावेद उर्फ साजिद सैलून चलाता था। मंगलवार की शाम को किसी बात को लेकर विनोद और साजिद में झगड़ा हुआ था। हालांकि दोनों में पहले से ही विवाद है। देरशाम को विनोद किसी काम से घर के बाहर था और पत्नी संगीता पार्लर में थी। इसी दौरान साजिद ने घर में घुसकर दूसरे मंजिल की छत पर धारदार उस्तरे से आयुष और अहान की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, हमले में पीयूष घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पार्लर से कमरे में गयी संगीता ने देखा कि साजिद उनके बेटों की हत्या कर भाग रहा है। इसके बाद परिवार ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया। सैलून जलाते हुए मुरादाबाद फर्रूखाबाद हाईवे को जाम कर दिया।

    घटना की जानकारी पर एडीजी पीसी मीणा, आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह, एसएसपी आलोक पियदर्शी, डीएम मनोज कुमार और कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

  • नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास, 20 हजार अर्थदंड

    नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास, 20 हजार अर्थदंड

    पलामू। पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के अपर जिला और सत्र न्यायाधीश चतुर्थ व स्पेशल जज पोक्सो एक्ट के न्यायाधीश प्रेमनाथ पांडेय की अदालत ने नाबालिक से दुष्कर्म के दोषी बच्चन यादव को 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 20 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। इस मामले में हुसैनाबाद थाना अंतर्गत लंगरकोट निवासी सोनम देवी (बदला हुआ नाम) ने हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बंशीबीघा नहर मोड़ निवासी बच्चन यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई थी, जो हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 8 सन 2020 तिथि 9 जनवरी 2020 को भारतीय दंड विधान की धारा 363, 376, एवं 4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 3/(1) डब्लू (आर) (एस) अनुसूचित जाति और जनजाति निरसंसता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

    अभियुक्त पर आरोप था कि 8 जनवरी 2020 को पीड़िता को साइकिल से गांव के पोखरा तरफ ले गया और उसका अंडर गारमेंट्स खोलकर गलत काम किया। पीड़िता के साथ दुष्कर्म और प्रवेशन लैंगिक हमला किया। पीड़िता का इलाज हुसैनाबाद व सदर अस्पताल डालटनगंज में हुआ, जिस समय घटनाकारित हुई थी, पीड़िता 6 साल की थी।

  • अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

    अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ मेहसी ने पुलिस बल के साथ उसे महुअवा कनपटी चौक से गिरफ्तार किया।

    पकड़े गये अपराधी मेहसी थाना क्षेत्र के सुशील कुमार बताया गया है। जिसके विरुद्ध पिछले साल मेहसी थाने में मारपीट को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया गया था ।उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बाबत डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि उससे पुछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में मेहसी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार भट्ट,पीएसआई सुबोध कुमार,पवन कुमार आदि शामिल थे।