Category: अपराध

  • लोकसभा आम चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

    लोकसभा आम चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

    जयपुर,। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है। इसी तरह 1 मार्च से अब तक एजेंसियों ने 115 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। 1 मार्च 2024 से अब तक 2 करोड़ 41 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रुपये, शराब 6 करोड़ 71 लाख रुपये और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रुपये की जब्ती की गयी है, 46 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है। 18 करोड़ 70 लाख रुपए के साथ जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा सीजर हुआ है। दूसरे स्थान पर 11 करोड़ 5 लाख के साथ जयपुर, तीसरे स्थान पर गंगानगर ने 9 करोड़ 95 लाख, चौथे स्थान पर भीलवाड़ा 8 करोड़ 35 लाख और पांचवे स्थान पर टोंक ने 5 करोड़ 93 लाख रुपये की जब्ती की है।

    गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक 1 करोड़ 46 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 4.68 करोड़ रुपये, शराब 72 लाख रुपये और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 68 लाख रुपये की जब्ती की गयी है। 9 करोड़ 77 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है। आचार संहिता लगने के बाद भीलवाड़ा ने 1 करोड़ 73 लाख, उदयपुर एवं कोटा में 1 करोड़ 49 लाख, जयपुर 1 करोड़ 37 लाख एवं चित्तौड़गढ़ जिले ने 1 करोड़ 21 लाख रुपये की जब्ती की है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में इऩ विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

  • एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    बस्ती। उत्तर प्रदेश की एटीएस गोरखपुर इकाई, एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो युवकों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान कार से आठ किलो 290 ग्राम अफीम बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कम्पनी बाग चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी। एटीएस से सूचना मिली कि एक कार (बीआर एजे 6301) गोरखपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही थी। इसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में बैठे दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की बिहार राज्य का रहने वाला मुकेश कुमार कुशवाहा और दीपेंद्र प्रसाद ने अपना जुर्म स्वीकारा। उन्होंने बताया कि नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थों को खरीद कर लखनऊ तथा आसपास की जगहों पर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने माल को जब्त करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • खाकी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया राजफाश

    खाकी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया राजफाश

    महोबा,। लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा छेड़े गए अभियान में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शस्त्र के गोरखधंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

    पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, भयमुक्त माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा अपराध की रोकथाम हेतु जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्यवाही के क्रम में सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में गठित टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है।

    सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरात पहाड़ी में अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर दबिश दी गयी। पुलिस टीम को बरात पहाड़ी गांव में अभियुक्तगण गुलबदन राजपूत पुत्र रामसेवक और पप्पू कुशवाहा पुत्र परशु उम्र निवासी बरात पहाडी थाना कोतवाली नगर को पकड़ने में सफलता मिली है।दोनों अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे थे।

    अवैध शस्त्र बनाने के मामले में दोनों पूर्व में जा चुके हैं जेल

    लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक बडी सफलता हासिल हुई है। आरोपी जेल से छूटने के बाद दोबारा से तमंचा बनाने के अवैध कारोबार में फिर से जुट गये थे। दोनो अभियुक्त अवैध शस्त्र बनाने के लिये पूर्व में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण गुलबदन राजपूत व पप्पू कुशवाहा के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्रों के निर्माण, अवैध शराब, चोरी आदि अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही भी की गयी है अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना / साक्ष्य संकलन कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

    अभियुक्तों से बरामदगी

    -05 अदद देशी तमंचा 315 बोर

    – एक अदद तमंचा देशी 12 बोर

    – 02 अदद अधबने तमंचे 12 बोर

    – 02 अदद अधबने तमंचो का फ्रेंम

    – 02 अदद कारतूस 315 बोर मिस

    – एक अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा

    – एक बण्डल मे 01 अदद बन्दूक एकनाली अधबनी 12 बोर

    – भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण

    पूछताछ का विवरण

    गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं दोनों ने पूछताछ में बताया कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के कारण तमंचो की काफी मांग है जिस कारण हम लोग दिन व रात में सुनसान स्थान पर बनी झोपड़ी में चोरी छिपे अवैध शस्त्रो का निर्माण कर रहे थे, जिससे लोगो को हमारी आपराधिक गतिविधि का पता नहीं चलता था। शस्त्रों के निर्माण कर उनको चुनाव के दौरान अच्छे दामों में बेच कर मोटी रकम कमाने का इरादा था व क्षेत्र में भय व्याप्त करने के इरादे से अवैध शस्त्रों को बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए बनाकर बेचते है।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

    अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह , एसआई सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया , कांस्टेबल मुकेश सिंह ,प्रवीण कुमार यादव, भिषेक पटेरिया थाना कोतवाली नगर शामिल रहे हैं।

  • करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    कानपुर। सचेती थाने की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सचेती के बिलगवां निवासी संजय उर्फ लम्बू पुत्र हजारी है। जबकि हत्या मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    उल्लेखनीय है कि सचेती क्षेत्र में 13 मार्च को करन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में करन के परिवार की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सचेती प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह एवं उनकी टीम को सफलता मिल गई और मुख्य आरोपित पकड़ा गया।

  • सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा

    सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा

    रामपुर, । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय अदालत ने डूंगरपुर केस में सात साल की कैद और पांच लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

    न्यायालय ने आजम के अलावा तीन दोषियों रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन और बरकत अली को भी सजा और जुर्माना लगाया है। 16 मार्च को कोर्ट ने चारों को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को सीतापुर जेल से पूर्व मंत्री वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश हुए थे।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व की सपा सरकार में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे। इस स्थान पर पहले भी कुछ मकान बने थे। वर्ष 2016 में सरकारी जमीन बताते हुए मकानों को धवस्त कर दिया था। भाजपा की सरकार में साल 2019 में यहीं के रहने वाले एहतशाम खान ने कोतवाली में आजम खान समेत कई लोगों के खिलाफ गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था।

  • लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    बदायूं,। लोहे की आड़ में ट्रक द्वारा झारखंड से लाई गई करोड़ों रुपए के साथ पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क बरेली व बिनवार थाना पुलिस टीम ने सोमवार को पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नशा तस्कर झारखंड का तो कर नशा तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नशा तस्करों के पास से दोनों टीमों ने एक करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की 12 किलो अफीम,2 लाख 36 हजार 800 रूपए,तस्करी में इस्तेमाल एक ट्रक व कार बरामद की है।

    दोनों टीमों की पूछताछ में गिरफ्तार पांचो लोगों ने अपने नाम विकास राजपूत निवासी गांव गहार्रा थाना भमौरा बरेली, वीरेन्द्र पाल निवासी गांव बरसेर सिकन्दरपुर थाना सिरौली बरेली, साजिद हुसैन उर्फ सद्दाक निवासी गांव मझगवां थाना बिसारतगंज बरेली, समशुल हक निवासी गांव हररामपुर थाना भमौरा बरेली और मो. शमीम अंसारी निवासी गांव तरबाडी थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड बताया।

    पुलिस की पूछताछ में शमीम अंसारी ने बताया कि बरामद ट्रक का वह चालक व मालिक भी है। शमीम झारखण्ड में जमशेदपुर से ट्रक में लोहा भरकर गाजियाबाद फैक्ट्री मे पहुंचाता है। लोहे की आड में ही वह झारखण्ड आदिवासी क्षेत्र से अफीम लाकर बरेली/बदायूँ के लोगों को बेच देता था। आज भी 12 किलो अफीम लाया था, जिसमे से आठ किलो अफीम शमीम मैने मेरे साथ ही पकडे गए समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र को बेच दी थी। यह पैसा भी मुझे इनको अफीम बेचने के बाद मिला था। शेष पैसा यह लोगों खाते में भेजने वाले थे। डाल देते समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र के ने बताया कि वह आठ किलो अफीम शमीम से खरीदी थी। यह चारों लोग इस अफीम को हम मिलकर पंजाब में अलग-अलग क्षेत्रो मे महंगे दामों पर बेच देते हैं।

  • सीतापुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

    सीतापुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

    सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में सोमवार को खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

    थानगांव क्षेत्र स्थित बरा निवासी परशुराम (35) खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी प्रेमा देवी (32) और तीन बच्चे हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर किसान खेत से काम करके वापस जब घर लौटा तो पत्नी प्रेमादेवी से खाना मांगा। वो खाना बना रही थी। खाने में देरी होने पर दोनों में कहासुनी हो गयी। इसी बीच किसान ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करके खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खाने को लेकर हुए विवाद में किसान ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

  • मऊ मे तथ्यछुपा कर नौकरी कर रहे मुन्नी लाल चौहान के जिम्मे है ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतें

    मऊ मे तथ्यछुपा कर नौकरी कर रहे मुन्नी लाल चौहान के जिम्मे है ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतें


    मऊ। विकास खंड रतनपुरा मे मनरेगा के तहत वर्ष २००७ मे नियुक्त मुन्नी लाल चौहान को जिला समन्वयक मनरेगा के द्वारा ब्लॉक के २२ गांवो के कार्यो की जिम्मेदारी सौपी है। पूरे ब्लॉक मे कुल ७७ ग्राम पंचायते है। मजे की बात यह है की ग्राम पंचायतो मे अधिकांश सिविल के कार्य् होते है और मुन्नी लाल मकेनिकल डिग्री होल्डर रहते हुए तथ्यगोपन कर हथियाई हुई नौकरी को विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत से आज भी किया जा रहा है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रतनपुरा के ७७ ग्राम पंचायतो मे से २२ ग्राम पंचायतों मे सिविल नेचर के अधिकांश निर्माणो की सुपरवाइजरी की अबैध जिम्मेदारी संभाल रहे तकानिकी सहायक मुन्नी लाल चौहान पर उसकी नियुक्ति तिथि से ही विभागीय उच्चाधिकारियो के द्वारा लिफाफा लेकर काम लेते हुए संरक्षण दिया जाता रहा है।

    मुन्नी लाल के द्वारा सुपरवाइज ग्राम पंचायतो मे मनरेगा के तहत कराये गये अधिकांश कार्य या तो कागज़ पर है या फिर हुए ही नही है। ग्राम पंचायत देवदह की ही केवल इनकी नियुक्ति तिथि से मौके का सत्यापन करा लिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

    मगर भ्रष्टाचार मे डूबे इस विभाग के उच्छाधिकारियो पर अब तक जबकि मुन्नी लाल द्वारा ७ वर्ष तक एक ही पद पर रहते हुए दो जनपदो मे एक साथ नौकरी करने का खुलासा हो चुका है।

  • नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी

    नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी

    -पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नव विवाहिता ने ससुराल पक्ष की मांगों व प्रताड़ना से परेशान होकर मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी को अभी तीन माह ही बीते थे। आत्महत्या की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर व्याप्त है। रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    थाना क्षेत्र शेखूपुर गांव निवासी अवधेश दीक्षित ने अपनी पुत्री सुजाता का विवाह 9 दिसंबर 23 को अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर किया था साथ ही उसे खुशी-खुशी विदा किया था। लेकिन ससुरालीजनों की अत्यधिक दहेज की मांग व प्रताड़ना से आहत सुजाता ने मायके में ही घर के छप्पर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे स्वजनों में कोहराम मच गया गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई

    मृतक की मां रामश्री ने रविवार को बताया कि अभी एक सप्ताह पूर्व ससुराली जन मेरी पुत्री को हमीरपुर छोड़कर चले गए थे और वहां से भाई अनुराग उसे लेकर घर आया था। सुजाता को ससुरालीजन लगातार प्रताड़ित करते रहते थे जिससे वो ससुराल जाने से मना कर रही थी। आत्महत्या जैसा कदम उठाकर परिजनों को शोक संतृप्त कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे सदर सीओ व थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों का रो रोकर बुराहाल है। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मृतका के पति सचिन पुत्र दयाशंकर निवासी अमौली फतेहपुर व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

  • बरेली में 71 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

    बरेली में 71 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

    बरेली, । बरेली में 715 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का डिब्बा एक अदद मोबाइल फोन व एक ईको कार भी बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71लाख 50 हज़ार आंकी गई है।

    थाना फरीदपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास निवासी आरोपी जाकिर पुत्र मुन्ने को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ईको कार के साथ 715 ग्राम स्मैक व एक डिब्बा मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। वही पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 71 लाख 50 हज़ार आंकी गईं है।