Category: देश

  • जीएसटी दरों में व्यापक सुधारों को मंजूरी, दैनिक इस्तेमाल के सामान पर दरें घटीं

    जीएसटी दरों में व्यापक सुधारों को मंजूरी, दैनिक इस्तेमाल के सामान पर दरें घटीं

    -तंबाकू उत्पादों और सिगरेट को छोड़कर जीएसटी दरें 22 सितंबर से होंगी प्रभावी

    प्रधानमंत्री ने कहा- जीएसटी में व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन में लाएंगे सुधार

    नई दिल्‍ली, 03 सितंबर । जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम सहमति से माल एवं सेवा कर जीएसटी में व्यापक सुधारों को मंजूरी दे दी है। इन सुधारों के तहत साबुन, साइकिल, टीवी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा जीवन बीमा पॉलिसी जैसे आम उपयोग के उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम की गई हैं। छेना, पनीर, रोटी और पराठा पर कोई जीएसटी नहीं देना होगा। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाओं पर भी जीएसटी शून्य होगा।

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी में पांच फीसदी और 18 फीसदी की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गई है। उन्‍होंने बताया कि गुटखा, तंबाकू और तंबाकू उत्पादों तथा सिगरेट को छोड़कर सभी उत्पादों पर नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।

    सीतारमण ने बताया कि जीएसटी में व्यापक सुधारों के तहत बाल में लगाने वाले तेल, साबुन, साइकिल आम और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12 फीसदी या 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि जीएसटी परिषद ने लोगों को राहत देते हुए रोजमर्रा के उपयोग वाले सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की है।

    उन्‍होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट मिलेगी। वित्‍त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा छोटी कारों और 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। तिपहिया वाहन पर भी अब 18 फीसदी कर लगेगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट पर जीएसटी 40 फीसदी की विशेष दर से लगेगा। सीतारमण ने कहा, ‘‘यह केवल जीएसटी में सुधार नहीं है, बल्कि संरचनात्मक सुधारों और लोगों की जीवन को सुगम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।’’

    वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा, “जहां तक जूतों का सवाल है, पहले दो दरें थीं। 1000 रुपये से कम कीमत वाले जूतों पर 12 फीसदी और 1000 रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले जूतों पर 18 फीसदी कर लगता था। लेकिन, अब 2500 रुपये से कम कीमत वाले जूतों पर 5 फीसदी और 2500 रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले जूतों पर 18 फीसदी टैक्‍स लगेगा।”

    उन्‍होंने बताया कि “छोटी कारों पर 18 फीसदी कर लगेगा और बाकी सभी कारों पर 40 फीसदी टैक्‍स लगेगा। श्रीवास्‍तव ने मीडिया को बताया कि पेट्रोल इंजन 1200 सीसी और डीजल इंजन 1500 सीसी का होता है और इसके साथ ही लंबाई की भी सीमा हो सकती है। नियमों के मुताबिक छोटी कारों पर 18 फीसदी कर लगेगा। उन्‍होंने कहा कि हम इसके लिए अलग से कोई नई परिभाषा नहीं बना रहे हैं।”

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा मंज़ूर किए गए व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। इससे कारोबार करना आसान करेंगे, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और उद्यमों के लिए आसानी होगी।

    प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रियागत सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

  • एसपी के निर्देश पर इलाके का जायजा लेने निकले सीओ और कोतवाल

    एसपी के निर्देश पर इलाके का जायजा लेने निकले सीओ और कोतवाल


    सरफराज अहमद
    मऊ। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डा0 इलामारन जी के निर्देश पर इलाके की कानून ब्यवस्था का जायजा लेने निकले क्षेत्राधिकारी मऊ के चक्रमण से इलाकाई बदमाशों मे दहशत का माहौल हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा इलामारn जी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवाल के द्वारा नगर मे मौजूद कानून ब्यवस्था का जायजा लिया गया।

    इस दौरान कोतवाल और क्षेत्राधिकारी इलाकाई बदमाशो पर नकेल डालने को लेकर चौकस दिखे।

    इलाके मे कही कोई बदमास, कानून ब्यवस्था मे कोई खलल म डाल पाए अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत किया। अधिकारी द्वारा ने नगर का भ्रमण किया।

  • नारी मित्रम का दहेज रहित शादी पर जोर, जल्द कई जोड़ें वधेंगे परिणय सूत्र में

    नारी मित्रम का दहेज रहित शादी पर जोर, जल्द कई जोड़ें वधेंगे परिणय सूत्र में

    👉 कई जोड़ो की जल्द ही शादी कराएगी सस्था
    👉 तेजी से बढ़ रहा हैं एक दूसरे का हाथ, समाज से दहेज को दूर भगाने में भागीदार बन रही महिलाये

    मऊ। दहेज़ रहित और दिखावे से दूर वाला विवाह को लक्ष्य बनाकर समाज में सुधार का विगुल फूँक चुकी जिले की “नारी मित्रम” सस्था समाज में चर्चा की केंद्र बनी हुई हैं।

    एक महिला ने नाम नही छापने कि शर्त पर बताया कि बीते कई सालो से समाज के गरीब लड़कियो की निःशुल्क और दहेज़ रहित शादी करा रही सस्था इन दिनों समाज में उन गरीब परिवारों को जोड़ने में अपना पूरा समय दे रही हैं जिनका गरीबी के कारण शिक्षा और शादी जैसी बातें समस्या बनी हुई हैं

    एक मीटिंग के दौरान “नारी मित्रम” ने मंगलवार को कई महिलाओ को सस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक चुना हैं। नारी मित्रम के संचालक गुलशन जी के इस प्रयास को धार देने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को करीब दर्जन भर महिलाओ ने उनको अपना समर्थन दिया हैं।

    जिसमे मंजू, गीता, कुसुम, रीता, संगीता, विंद्रा दास रानी और पूनम ने मंगलवार को सस्था का समाजहित में साथी बनी हैं।

  • ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर मऊ में तिरंगा यात्रा

    ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर मऊ में तिरंगा यात्रा

    सरफराज अहमद

    मऊ ( khariduniya)। जीवन राम छात्रावास के मैदान से गाजीपुर तिराहे तक सेना के सम्मान में गुरुवार को मऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जीवनराम छात्रावास के मैदान से निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों के हाथ में तिरंगा और जुबां पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे थे।
    तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव तथा कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस तिरंगा यात्रा के गवाह बने। हाथों में तिरंगा व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर, डीजे पर बजते देशभक्ति के गीत, हर जुबां पर भारत माता के जयकारे सबकी जुबान पर थे।

    प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय देश के वीर सैनिकों को देने के साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और राष्ट्रवादी नीति के कारण ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ और आतंक की कमर टूटी। ये नया भारत है, जो किसी से डरने वाला नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को उसी भाषा में जवाब मिला है। सेना को खुली छूट दी गई और उन्होंने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराया। सीएम ने राफेल, मिसाइलों और भारतीय सेना की ताकत की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मनों को कहीं भी ढूंढ निकालता है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकियों के खिलाफ हर हमले का पलटवार ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर करेगा।

    कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया की भारत की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता घर घर गांव गांव शहर शहर तिरंगा लेकर जाएं और सेना के शौर्य की चर्चा करें। भारत का सशक्त नेतृत्व किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है।
    इस अवसर पर जिला प्रभारी रमेश सिंह विधायक रामविलास चौहान शकुंतला चौहान, मुन्ना दुबे सुनील कुमार गुप्त अखिलेश तिवारी प्रवीण गुप्ता सन्तोष सिंह आननदप्रताप सिंह राकेश मिश्रा राघवेंद्र शर्मा उमेश पांडेय संजय पांडेय संगीता द्विवेदी ज्योति सिंह प्रीतुलता पांडेय पूजा राय सुनील यादव अंजनी सिंह मुन्ना गुप्ता भारतभीम चौहान आदि उपस्थित रहे।

  • एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हिस्ट्रीशीटर बदरूद्दीन खान की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क  _

    एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हिस्ट्रीशीटर बदरूद्दीन खान की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क  _


    सरफराज अहमद
    मऊ।  पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/ बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर एनडीपीएस एक्ट संबंधित शातिर अभियुक्त बदरूद्दीन खान पुत्र मंसूर अली निवासी मुंशीपुरा नई बस्ती (भाई के ट्यूबवेल के पास) थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर मऊ में मु0अ0सं0 320/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है।

    उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से मौजा मुहल्ला मुंशीपुरा (भाई के ट्यूबवेल के पास) तहसील सदर जनपद मऊ में अवैध धन से पुस्तैनी मकान पर आलीशान भवन निर्मित/निर्माणाधीन है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 70 हजार रुपये है।


    अभियुक्त बदरूद्दीन खान के पास आय का ऐसा कोई वैध स्रोत नही है जिससे उक्त बेशकीमती तीनमंजिला मकान बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा दिनांक 22.02.2025 को उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क करने की संस्तुति दी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी मऊ द्वारा दिनांक 08.04.2025 को धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 12.04.2025 को थाना दक्षिणटोला, कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किया गया।
    *अपराधिक इतिहास–*
    1. मु0अ0सं0 442/2006 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    2. मु0अ0सं0 163/2007 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    3. मु0अ0सं0 541/2010 8/21 NDPS ACT सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
    4. मु0अ0सं0 82/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    5. मु0अ0सं0 237/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    6. मु0अ0सं0 686/2016 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    7. मु0अ0सं0 462/2017 8/22 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    8. मु0अ0सं0 200/2022 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    9. मु0अ0सं0 517/2022 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    10. मु0अ0सं0 257/2023 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
    11. मु0अ0सं0 320/2023 3(1) उ0 प्र0 गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर जनपद मऊ

  • मऊ में शांति ब्यवस्था की नब्ज टटोलने पुलिस बल के साथ गस्त पर रहे एसपी समेत तीन अफसर

    मऊ में शांति ब्यवस्था की नब्ज टटोलने पुलिस बल के साथ गस्त पर रहे एसपी समेत तीन अफसर

    —- एसपी समेत तीन अफसरों के साथ नगर के थानो के थाना प्रभारी भी रहे मौजूद, इनके साथ रहा भारी पुलिस बल

    सरफराज अहमद
    मऊ। नगर की शांति ब्यवस्था इस दौरान आजमगढ मोड़ से में कही कोई अडचन तो नहीं अ रही? को जानने के लिए बुद्ध वार को पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी ने अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के साथ पुलिस बल को लेकर प्योर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस देरान सड़क की पटारियों पर अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये गए।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी ने नगर क्षेत्र से गाजीपुर तिराहा तक पैदल गस्त/रुट मार्च कर रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा अतिक्रमण करने वालों को हिदायतदी गई।

    साथ ही साथ समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च/पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

  • मऊ के एसपी डाक्टर इलामारन जी का लोगो ने माला पहना कर , उनके स्वस्थ सुखमय जीवन की की कामना

    मऊ के एसपी डाक्टर इलामारन जी का लोगो ने माला पहना कर , उनके स्वस्थ सुखमय जीवन की की कामना

    — स्वागत मे सैकड़ो की भीड़ अपने एसपी के स्वागत की बनी गवाह


    सरफराज अहमद


    मऊ। डाक्टर इलाज मारन जी को खुद के जिले मे बतौर एसपी पाकर फुले नहीं समा रहे हैं, हर कोई अपने एसपी डॉक्टर इला मारने जी का स्वागत करने को आतुर हैं। इसी कड़ी मे बुद्धवार को नगर के शीतला माता मंदिर की ब्यवस्था समिति ने अपने एसपी और उनके अधीनस्थ अफसरों आदि को मला पहना कर स्वागत किया। लोगो का मानना रहा हैं कि अब तक डॉक्टर इलाज मारन जी जैसा कोई जिले को एसपी नहीं मिला था जो अपनी कर्तब्य निष्ठां को लेकर लोगो की जुबान पर रहा हो। हर कोई अपने एसपी को अपने जिले मे ही लम्बे समय तक बने रहने की होने इष्ट से प्रार्थना कर रहे हैं

    बहरहाल एसपी के स्वागत को इच्छुक लोग उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना के साथ अपने इष्ट के समक्ष नतमस्तक हैं।

    एसपी के साथ लोगो ने क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी नि0 कोतवालीनगर श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी नि0 दक्षिणटोला श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस सेल श्री प्रमोद सिंह, उ0नि0 अनिल द्विवेदी, उ0नि0 ओमसिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 अश्वनी गोंड सर्विलांस सेल, हे0का0 सुशील यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनोद कुमार, का0 कमलेश ठाकुर, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अविवाश धर दूबे, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 रिषभ द्विवेदी स्वाट/एसओजी टीम को सम्मानित किया गया।

  • मऊ में हैपी होली की शुभकामनाओं के साथ , सुरक्षार्थ सड़क पर मौजूद रहे पुलिस अफसर

    मऊ में हैपी होली की शुभकामनाओं के साथ , सुरक्षार्थ सड़क पर मौजूद रहे पुलिस अफसर

    सरफराज अहमद
    मऊ। होली दौरान शरारती तत्वों को लेकर पुलिस की निगाहे अपना काम कर रही है । शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर डीएम प्रवीण कुमार मिश्र और एसपी डाक्टर इला मारन जी के द्वारा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश है। निर्देशानुसार चाहे कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हो या फिर सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह या फिर थाना सरायलखंसी के शैलेश कुमार सिंह या दक्षिणटोला के धर्मेंद्र जी नगर के संवेदनशील इलाकों और वहां शरारती तत्वों को लेकर जिले की पुलिस सतर्क है ।

    क्षेत्र में मौजूद अफसर सभी को सुरक्षित होने का एहसास करा रहे हैं तो शरारती तत्वों को उनके खिलाफ मिले सख्त निर्देश को अमल में लाने के लिए कटिबद्धता भी जाहिर कर रहे है।


    बहरहाल पूरे जिले में लोग होली खेल रहे है कोई कन्हैया की रासलीलाओं का मंचन कर रहा है तो कोई भगवान शंकर की। कोई गुलाल लिए अपने प्रिय को अपने रंग में रंगने के इंतजार में रंग को धार दे रहा है तो की रंग में ही नहा रहा है तो किसी को नहला भी रहा है. ।

    चहूं ओर रंग ही रंग है तो कोई ऐसा फ़ौहरा बना दिया है कि बस उससे रंग ही रंग बरस रहे है, लोग रंग और गुलाल लगाकर खुशी जता रहे है तो गुझिया और नमकीन में मठरी खाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दे रहे है। इनकी खुशियों में कोई शरारती तत्व न घुसे इसको लेकर जिले की पुलिस अपना काम कर रही है। फिलहाल चहूं ओर सौहार्दपूर्ण खुशी के माहौल को एक दूसरे को बधाईयां देते देखा जा रहा है। हैपी होली

    होली बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा हुई नमाज

    मऊ। होली के दौरान जुमे की नमाज में खलल डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश को अमल में लाने के लिए सुबह से ही पुलिस महकमा सड़क पर रहा । कोतवाल अनिल कुमार सिंह थाना सरायलखंसी प्रभारी शैलेश सिंह व थाना दक्षिण टोला प्रभारी धर्मेंद्र जी के बीच शरारती तत्वों को लेकर स्थापित समन्वय काबिले तारीफ रहा। आर ए एफ और पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी लोगो में प्रशंसनीय रही। जिले में कही से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं रही।

  • एसपी मऊ ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह को भी किया सम्मानित

    एसपी मऊ ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह को भी किया सम्मानित


    सरफराज अहमद
    मऊ। अपराधियों के दाँत खट्टे करने मे माहिर बताये जा रहे शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह को भी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने प्रशस्ति पत्र देकर मंगलवार को सम्मानित किया। शीतला माता मंदिर से लाखों रूपये के आभूषण चोरी के मामले के खुलासे के लिए एसपी द्वारा गठित टीम मे शामिल अनिल कुमार सिंह भी शामिल रहे है।


    पुलिस सूत्रों कि माने तो अपराधियों के हौशले पस्त करने मे माहिर बताये जा रहे कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को भी एसपी मऊ डाक्टर इलामारन जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

    एसपी की इस कार्यप्रणाली की चहु और प्रसंशा हो रही है तो वही पर एसपी के हाथो सम्मान पाए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ गदगद और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

  • एसपी मऊ ने सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को किया सम्मानित

    एसपी मऊ ने सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को किया सम्मानित


    सरफराज अहमद
    मऊ। पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी ने नगर के शीतला माता मंदिर से लाखो के आभूषण चोरी के मामले मे मंगलवार को टीम के एस ओ जी, सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तेज तर्रार अफसरों को सम्मान देने को लेकर एसपी की कार्यप्रणाली की चाहुर चर्चा हो रही है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी के द्वारा नगर के शीतला माता मंदिर से चोरो द्वारा की गई लाखों रूपये के आभूषण को न सिर्फ बरामद करने बल्कि चोरो तक पहुंचने मे एसपी द्वारा गठित टीम को सफलता दिलाने मे सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की मेहनत को देखते हुए मंगलवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    तेज तर्रार अफसरों को सम्मान देकर उन्हें उनके कर्तब्य पथ को न भुलाने के लिए संकल्पित करने के एसपी के इस कार्यप्रणाली की जिले मे चहु और प्रसंशा की जा रही है। उधर एसपी के हाथों प्रशस्ति पत्र से खुद को गौरवान्वित महसूसू कर रहे एस ओ जी व सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह फुले नहीं समा रहे है। बातचीत मे श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का शीर्ष अधिकारियो से मिला निर्देश उनके लिए कर्तब्य पथ पर अडिंग रहने की और प्रेरित करता है।